महाखजाने की महाकवरे ज: यहां पहले भी िमलता रहा है सोना! कानपुर /फतेह पुर /उनाव . सपने में सोना देखने वाले एक साधु के दावे की असिलयत जानने के िलए उनाव िजले के डौंडिडया खेड़ा में खुदाई का काम शुरू हो गया है। उन्नाव के डीएम िवजय िकरण आनंद और एसपी सोिनया िसह ने खुदाई के िलए पहला फावड़ा चलाया। भारतीय पुरातत्व सवेक्षण (एएसआई) और भारतीय भूगभीय सवेक्षण (जीएसआई) के िवशेषज्ञों की िनगरानी में खुदाई का काम हो रहा है। डीएम ने कहा िक खुदाई कायर्य में करीब एक महीने लग जाएगा। वही, दैिनकभास्कर.कॉम से एक्सक्लूिसव बातचीत में सोने वाले बाबा शोभन सरकार ने दावा िकया है िक एएसआई खजाने नही खोज पाएगी। उसे महीनों लग जाएंगे। यिद खजाना जल्दी प्राप्त करना है तो सेना लगानी चािहए।
बताते चलें िक खुदाई का काम शुरू होने से पहले स्थानीय डीएम और एएसआई के अफसरों की बैठक हुई। डीएम ने कहा िक खुदाई की वीिडयो िरकॉिडग कराई जा रही है। डौंडिडया खेड़ा गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। खजाने के िलए खुदाई करने से पहले साधु शोभन सरकार ने पूजा-अचर्यना की है। इस घटना पर पूरे देश की िनगाहें िटकी हैं। खजाने की खोज का मामला सुप्रीम कोटर्य भी पहुंच गया है। एक वकील ने सुप्रीम कोटर्य में
For more News please visit http://www.bhaskar.com
पीआईएल दािखल कर खजाने की खुदाई सेना की िनगरानी में कराने की मांग की है। पीआईएल पर सुनवाई सोमवार को होगी।