DAINIK BHASKAR For more visit Dainik Bhaskar’s Official website.
oHindi news paper Dainik bhaskar brings Hindi news online on the topics like Bollywood News, Movies Review In hindi , actress news in hindi . o Bhaskar.com is one of the online Hindi News Papers in India and also a news portal which brings live Hindi news online.
10 Weird Reasons Of Salman Khan For Jai Ho Failure At The Box Office
बीते सप्ताह शक्र ु वार को सलमान खान की िफिल्म ‘जय हो’ िरलीज हुई। शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और आमिमर की ‘धूम 3’ के बाद ऐसा माना जा रहा था िक सलमान की ‘जय हो’ भी बॉक्स ऑफिफिस पर जलवा िदखाएगी लेिकन िफिल्म की ओपिनंग काफिी फिीकी रही। िफिल्म अब तक 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चक ु ी है लेिकन सल्लू िमयां ने इस िफिल्म को नाकाम मान िलया है ।
मुंबई मे आमयोिजत एक समारोह मे सलमान से जब िफिल्म के बारे मे पछ ू ा गया तो उनकी बातों से ऐसा लग रहा था िक जैसे उन्होंने िफिल्म को असफिल मान िलया है । बॉक्स ऑफिफिस पर िफिल्म की नाकामी के िलए वो खद ु को िजम्मेदार मानते है। तभी तो उन्होंने इस िफिल्म की असफिलता को लेकर ऐसे कारण बताए, िजन्हे आमप सन ु ेगे तो खद ु को हं सने से नहीं रोक पाएंगे।
Salman Khan To Take Blame For Jai Ho's Failure
तो आमिखरकार ये बात सािबत हो ही गई िक आमिखर सलमान खान को दबंग क्यों कहा जाता है । सलमान की लेटेस्ट िफिल्म 'जय हो' को िरलीज हुए अभी िसफिर्फ तीन िदन ही बीते है और िफिल्म की ठं डी ओपिनंग की िजम्मेदारी सलमान खान ने ख ुद अपने िसर पर ले ली है । सलमान के भाई सोहे ल खान द्वारा डायरे क्ट की गई इस िफिल्म मे कई न्यूकमर स्टासर्फ है तो कई भुला िदए गए िसतारे भी है।
कुछ भी हो, िफिल्म को चलाने का पूरा भार सलमान के कंधे पर था, लेिकन कमाई के मामले मे 'जय हो' बॉक्स ऑफिफिस पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई। हाल ही मे एक टीवी चैनल को िदए इंटरव्यू मे सलमान ने कहा, 'अगर भगवान ने चाहा तो िफिल्म सोमवार से चलना श ुरू हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी प ूरी िजम्मेदारी मेरी है । ये मेरी फिॉल्ट है िक मै अपने फिैन्स को िसनेमाघरों तक नहीं ला पाया। '
How was the famous song 'Aye mere watan
लता मंगेशकर के गाए मशहूर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वणर्फ जयंती समारोह 27 जनवरी को मुंबई मे मनाने की तैयािरयां हो रही है. सबसे पहले लता मंगेशकर ने किव प्रदीप के िलखे इस गाने को गाया था 27 जनवरी 1963 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंिडत जवाहरलाल नेहरू के सामने. (किव प्रदीप के पिरवार को मोदी की मौजूदगी गवारा नहीं)
Sridevi And Sunny Leone At CCL 4 On Sunday
सेिलिब्रिटी िक्रकेट लीग (CCL) के चौथे सीजन मे रिववार के िदन दो मैच खेले गए। इनमे से पहला मैच केरल स्ट्राइकसर्फ और तेलुगू वॉिरयसर्फ के बीच खेला गया, वहीं दस ू रा मैच कनार्फटक बुलडोजसर्फ और बंगाल टाइगसर्फ के बीच खेला गया। सीसीएल के चौथे सीजन की खािसयत ये रही िक इस िदन लोगों को िजतना िक्रकेट दे खने को िमला , उससे कहीं ज्यादा िफिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर भी दे खने को िमला। बॉलीवुड और साउथ िफिल्म इंडस्ट्री की कई ऐक्ट्रे सेस इस मौके पर मैदान मे अपनीअपनी टीम को िचयसर्फ करने के िलए मौजूद थीं।
THANK YOU