Patna news in hindi

Page 1

सूर्योदय कल 05Ñ:37 am पटना

गया

35.5 27.0

36.7 26.0

िबहार फैक्ट

सूर्यास्त आज 06:Ñ23 pm भागलपुर

35.4 27.0

मौसम साफ रहेगा। बारिश होने के भी आसार हैं।

32.9 26.2

करोड़ रुपए नॉन जूडिशियल स्टांप से राजस्व मिला 2012-13 में

सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक हुई। दो घंटे की बैठक के दौरान डेढ़ घंटे तक पार्षदों ने जलजमाव के लिए निगम प्रशासन को िजम्मेदार माना और जमकर हंगामा किया।

गुड मॉिर्नंग राज्य सरकार 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षक के 600 पदों के सृजन की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद पहले ही सृजित किए जा चुके हैं। 1000 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा, जिसमें एसटीईटी उत्तीर्ण आवेदन देंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दो साल से नियुक्ति का इंतजार है। इनकी नियुक्ति प्लस टू स्कूलों में होगी। इससे पहले कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी।

2

मंगलवार, 26 अगस्त, 2014

पटना

1000 कंप्यूटर शिक्षक प्लस टू स्कूल में हाेंगे बहाल

दो घंटे की बैठक में डेढ़ घंटे तक हंगामा रात में पानी निकला दिन में सड़क फिर हो गई लबालब

न्यूज इनबॉक्स पीएमसीएच में एक और सिटी स्कैन व एक्स-रे मशीन आएगी

पटना¿ इमरजेंसी में एक और सिटी स्कैन मशीन और एक एक्स-रे मशीन लगेगी। फिलहाल सिटी स्कैन मशीन से जांच के लिए आउटडोर के मरीज भी इमरजेंसी में आते हैं। प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा ने अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद को निर्देश दिया है। सोमवार को सर्जरी, मेडिसिन, आर्थोपेडिक्स, न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड के साथ उन्होंने बैठक की। डॉ. सिन्हा ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात कुछ गार्ड बदले जाएंगे। एक महीने में इमरजेंसी में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

िबजली कट 8 से 10 बजे तक कटेगी बिजली

पटना¿ जक्कनपुर से मौर्या लोक पावर सब स्टेशन को जाने वाली (पेसू-9) नया 33 केवी भूमिगत केबल का कनेक्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस कारण एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, छज्जूबाग, स्टेशन रोड, गोरिया टोली, राजेन्द्र पथ सहित आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इस केबल को आरएपीडीआरपी के द्वारा बिछाया गया है।

मेरे शहर में आज नि:शुल्क शिविर

Á स्थान > प्री एग्जामिनेशन सेंटर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, साइंस कॉलेज मेंसमय >सुबह 10 बजे

सुंदरकांड पाठ

Á स्थान > श्री दादीजी सेवा समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ, शक्तिधाम अग्रसेन भवन में समय >छह बजे

मंचन

Á स्थान > बटोही का मंचन, कालिदास रंगालय में समय > शाम सात बजे

कार्यक्रम

Á स्थान > इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिक्स का कार्यक्रम, होटल चाणक्या समय >तीन बजे

दुआइया मजलिस

Á स्थान > पहली दुआइया मजलिस, हज भवन में समय > साढ़े सात बजे

खास खबरें

P 04

शिक्षा

पॉलिटेक्निक छात्रों ने मंत्रियों के पुतले जलाए

P 05

पटना

बोरिंग रोड में लड़कियों की हुड़दंग

िशक्षा की खबरें पेज-04 शासन-प्रशासन की खबरें पेज-08

सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद गुलफिशां जबीं ने जोरदार तरीके से अपने वार्ड की समस्याएं उठाईं। इस दौरान मेयर अफजल इमाम गंभीरता से सबकी बातें सुनते दिखे। भास्कर न्यूज| पटना सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। बैठक तो बुलाई गई थी एलईडी लाइट व बस स्टैंड पर विचार-विमर्श करने को पर सारी बातें, सारा ड्रामा और हंगामा जलजमाव पर हुआ। कई इलाकों से अब तक जलनिकासी नहीं होने पर पार्षदों ने निगम प्रशासन को घेरा। करीब डेढ़ घंटे तक जलजमाव पार्षद अपनी बातें रखते रहे। निगम पर सवाल उठा और इसके लिए सीधे नगर आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच निगम के अफसरों ने सफाई भी दी पर पार्षदों के सवालों के आगे उनके जवाब नाकाफी रहे।

शहर में जलजमाव, विपक्ष गायब

निगम बोर्ड की बैठक में 30 पार्षद उपस्थित हुए। इनमें 14 महिला पार्षद थीं। विपक्ष के पार्षद नहीं आए। नगर आयुक्त कुलदीप नारायण भी अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, उन्हें हाईकोर्ट जाना था। नगर आयुक्त की जगह अपर नगर आयुक्त प्रभु राम थे। नगर सचिव, चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, ओएसडी और अन्य पदाधिकारी भी थे।

मेयर इस्तीफा दे दें : विनय पप्पू

डिप्टी मेयर आरएन मेहता और विपक्ष के पार्षद विनय कुमार पप्पू ने कहा है कि बैठक में साबित हो गया कि मेयर अल्पमत में हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

सभी वार्डों में लगेंगे एलईडी लाइट

मेयर अफजल इमाम ने कहा कि सभी वार्डों के गलीमोहल्लों में एलईडी लाइट लगाए जाएंगे। प्रस्ताव पर निगम बोर्ड की मंजूरी मिल गई। हर वार्ड में चार लाख रुपए से ये लाइट लगेंगे। एक अखबार द्वारा दस जगहों पर बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव पर भी बोर्ड की मुहर लग गई। निगम प्रशासन ने बैठक के लिए दो एजेंडा भेजा था। मेयर ने कहा कि नाला उड़ाही के लिए दो करोड़ 65 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई जबकि चारों अंचल में सिर्फ 46 लाख रुपए ही भेजे गए।

पार्षदाें ने रखीं समस्याएं, कहा- नगर आयुक्त इस्तीफा दे दें

मेयर-आयुक्त बताएं- लोगों की गाली सुनूं या इस्तीफा दूं

एसकेपुरी स्थित सामुदायिक भवन में निर्धारत समय डेढ़ बजे से आधे घंटे देर से दो बजे बैठक शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही वार्ड नंबर 47 की पार्षद अभिलाषा देवी जलजमाव की समस्या को लेकर खड़ी हो गईं। कहा-11 दिन बाद भी कई मोहल्लों में जलजमाव है। मैनहोल धंसा है। हर दिन दुर्घटना हो रही है। जनता की गाली सुननी पड़ रही है। नगर आयुक्त और मेयर बताएं कि मैं जनता को क्या जवाब दूं। गाली सुनने से तो अच्छा है कि इस्तीफा दे दूं । अगर नगर आयुक्त सक्षम नहीं हैं तो वो भी इस्तीफा दे दें। अन्य पार्षदों ने भी नगर आयुक्त के बैठक में नहीं आने पर नगर आयुक्त को विकास विरोधी बताया और उनके इस्तीफे की मांग की।

उन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है : संजीव

पार्षद संजीव कुमार ने कहा- शहर में जलजमाव है। जनता गंदे पानी के बीच रह रही है। विपक्ष मौन है। बैठक से नगर आयुक्त गायब हैं। विपक्षी पार्षदों व नगर आयुक्त का बैठक में नहीं आना साबित करता है कि उन्हें जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। जनता गंदगी में रहे या जलजमाव में, उन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है।

सिर्फ आश्वासन ही मिलता: आभालता

पार्षद आभा लता ने कहा कि हमारे घर के पास चार महीने से चैंबर खुला है। शिकायत करने पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। बोर्ड कॉलोनी, राजवंशीनगर आदि मोहल्लों में नाला उड़ाही नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी है।

पटना डूबा रहा पर विपक्ष को चिंता नहीं : कुरैशी वार्ड नंबर 64 के पार्षद महमूद कुरैशी ने कहा- विपक्ष के कुछ पार्षद निगम को नरक बनाने पर तुले हैं। नगर आयुक्त उनका साथ दे रहे हैं। उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए। पटना डूबा हुआ है, लेकिन इसकी चिंता विपक्ष को नहीं है।

सरकार की

विधि संवाददाता| पटना दीघा क्षेत्र की जमीन को केंद्रीय भूमि अधिग्रहण कानून के आलोक में अधिग्रहण मुक्त करने के लिए दायर पीआईएल को वापस ले लिया गया। सीनियर सिटीजन फोरम, राजीवनगर की ओर से यह याचिका की गई थी। न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा तथा आरके मिश्र की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो

भास्कर न्यूज|पटना

सूबे में पिछले तीन महीने की बारिश मात्र नौ दिनों में ही हो गई। 11 अगस्त तक जहां बारिश में 40 प्रतिशत की कमी थी, वहीं 19 अगस्त तक 4 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई। 20 अगस्त तक 600 एमएम की सामान्य बारिश में मात्र दस दिनों में ही 350 एमएम की बारिश हुई। ऐसे में पूरे तीन महीने की बारिश की कमी को नौ से दस दिनों की बारिश ने पूरा कर दिया। पिछले तीन महीने में 75 प्रतिशत बारिश दस दिनों में ही हुई। मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन बताते हैं कि राज्य में अबकी बार एक सामान्य बारिश नहीं हुई है, जिससे एक बार में ही अधिक बारिश मानसून की गड़बड़ी को दर्शाता है।

मानसून के चार महीनों में से अभी 35 दिन बाकी है। पूरे मानसूनी काल में राज्य की सामान्य बारिश 1027 एमएम बारिश होनी चाहिए, जिसमें अब तक 643.2 एमएम ही बारिश हुई है। कोटे को सामान्य होने के लिए राज्य में अभी 35 दिनों में 383.8 एमएम बारिश होना है। वहीं, अभी तक राज्य में 730.9 एमएम बारिश होनी थी, जिसमें अभी 90 एमएम की कमी बनी हुई है। 20 अगस्त के बाद राज्य में अभी तक छिटपुट बारिश ही हुई है, जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि आने वाले 35 दिनों में यदि दो से तीन बार अच्छी बारिश हो जाती है, तो राज्य में बारिश का कोटा सामान्य हो सकता है।

के कई प्रमुख कारण हैं। मौसम केन्द्र के निदेशक आशीष कुमार सेन बताते हैं कि एक समान बारिश नहीं होने से यह कृषि से लेकर कई मामलों में नुकसानदायक है। {पूरे देश में मानसून कमजोर होने से राज्य में कई जगह एक समान बारिश नहीं होती है। {समुद्र का तापमान कम होने से बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव नहीं बन पाता और समय पर बारिश नहीं होती है। {मानसूनी अक्ष रेखा राज्य में चार महीनों में ढ़ाई माह राज्य के ऊपर से गुजरना चाहिए, जबकि अभी तीन माह में मात्र 25 दिनों तक ही मानसूनी अक्ष रेखा राज्य के ऊपर रही है।

ये हाल है पोस्टल पार्क का

वार्ड नंबर तीन की पार्षद शकुंतला देवी ने कहा कि हमारे वार्ड में जलजमाव है। नाले की उड़ाही नहीं हुई है। वार्ड का जरा निरीक्षण कर लीजिए। वहीं, वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी ने निगम प्रशासन से पूछा कि कब तक जनहित की योजनाएं लागू करेंगे।

नगर निगम बोर्ड की बैठक एक ऐसा मंच है, जहां सभी पार्षद अपने वार्ड, गली-मोहल्ले की समस्या रखते हैं। उसके निदान के लिए योजना बनती और निगम के पदाधिकारी उन योजनाओं करते हैं। पक्ष-विपक्ष हर जगह होता है। विधानसभा से एक्सपर्ट व्यू परलेकअमल र लोकसभा तक में। लेकिन विपक्षी होने के नाते नकारात्मक संतोष मेहता, भूमिका अदा करना जनता के उम्मीदों के साथ खिलवाड़ करना है। पूर्व डिप्टी मेयर यह जनहित में नहीं है। विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए। लोग जलजमाव झेल रहे हैं और विपक्ष कुर्सी की लड़ाई में बैठक छोड़ बयानबाजी कर रहा है। यह ठीक नहीं है।

और 384 एमएम बारिश होने इस कब होती है ऐसी बारिश मानसून का कोटा हो जाएगा {राज्य में एक सामान्य बारिश नहीं होने

संदलपुर, पंचवटी, कस्तूरबा कॉलोनी, साकेतपुरी, वाचस्पति नगर, अलका कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, रामकृष्णा कॉलोनी, रामलखन पथ, भोजपुरी कॉलोनी, संजय नगर, पूर्वी इंदिरा नगर,खेमनी चक, जक्कनपुर, रामनगर आदि।

नाला उड़ाही नहीं हुई : शकुंतला

बैठक में विपक्ष का नहीं आना जनता को धोखा

अधिवक्ता बिंध्याचल सिंह ने पीआईएल वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। दीघा अर्जित भूमि बंदोबस्ती अधिनियम 2010 को राज्य सरकार ने 26 अप्रैल 2010 को अधिसूचित किया था। पिछले साल 27 नवंबर को अधिनियम लागू हुआ। कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता द्विवेदी सुरेंद्र ने एक पीआईएल दायर की। कोर्ट ने दो महीने में कानून को लागू करने का निर्देश सरकार को दिया। फोरम ने याचिका दायर कर कहा था कि केंद्रीय भूमि अधिग्रहण कानून 2013 आने से दीघा बंदोबस्ती कानून का औचित्य नहीं है। कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया था।

इन मोहल्लों में अब भी जलजमाव

वार्ड नंबर 18 के पार्षद बालेश्वर सिंह ने कहा- जलजमाव के के लिए जिम्मेदार नगर आयुक्त हैं। नगर सचिव आरती जलजमाव देखने गई थी। सड़क से घूम कर चली गई। फुर्र से गाड़ी पर चढ़िए और उतरिएगा तो पानी नहीं निकलेगाω। पानी निकालने के लिए मेहनत करनी होगी। विधायक और सांसद सिर्फ बयानबाजी करते हैं।

विधि संवाददाता|पटना पटना हाईकोर्ट ने राजेंद्र पुल की जर्जर हालत को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि आखिर कब तक पूरा होगा पुल मरम्मत का काम? न्यायमूर्ति विजयेश्वर नारायण सिन्हा तथा राजेंद्र कुमार मिश्र की खंडपीठ ने पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की पीआईएल पर सुनवाई के बाद सरकार से जवाब तलब किया। कोर्ट ने

... ऐसी बारिश से नुकसान

मौसम विभाग के अनुसार चार माह की बारिश 10 दिनों में हो जाने पर कई नुकसान होता है। एक साथ की बारिश शहर में जलजमाव होने वाली प्रमुख समस्या है। वहीं, राज्य के प्रमुख कृ़षि वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि पहले तो देर से आने से मानसून ने खरीफ फसलों के बीज को नुकसान पहुंचाया है। धान की फसल के बीजों की रोपनी नहीं हो पाई है। वहीं एक बार में ही अधिक बारिश होने पर भी रोपनी एवं फसल को नुकसान ही होगा। कुल मिलाकर मानसून की गड़बड़ी के कारण अबकी बार धान के उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी रहेगी। वहीं देर से फसल काटने के कारण रबी के उत्पादन पर भी असर होगा।

पोस्टल पार्क की सड़कों पर अब भी जलजमाव है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

कुर्सी की लड़ाई में अपनी जिम्मेवारी से भागना उिचत नहीं पार्षद जनता की उम्मीदों पर तभी खरा उतरेंगे, जब वे उनकी हक की बात करेंगे। जनता की समस्याओं को सदन में रखेंगे और उसके निदान के लिए योजनाओं पर बात करेंगे। बोर्ड की बैठक से बाहर रह सिर्फ आरोप लगाना जनता के साथ अन्याय है। कुर्सी की लड़ाई में अपनी भास्कर व्यू कर जिम्मेवारियों से भागना उचित नहीं। अविश्वास प्रस्ताव काे मुद्दा बनाकर बार-बार बोर्ड की बैठक में नहीं आना ठीक नहीं। जब वे अपने मोहल्लों की समस्याओं को उठाएंगे ही नहीं तो किस मुंह से दोबारा वोट मांगने जाएंगे। सभी पार्षदों को जनहित के मुद्दे पर एक होकर निगम प्रशासन पर योजनाओं को लागू करने का दवाब बनाना चाहिए। यह शहर के लोगों के हित में होगा और सभी वार्ड के पार्षदों के हित में भी।

दीघा की जमीन अधिग्रहणमुक्त कोर्ट ने सरकार से पूछा- राजेंद्र करने वाली याचिका वापस ली पुल की मरम्मत कब पूरी होगी दीघा का

पटना। रामलखन पथ मुख्य सड़क से पानी निकल ही नहीं रहा है। यहां से पानी निकलने के बाद भी सड़क पर पानी भर जा रहा है। रविवार की रात यहां से काफी हद तक सड़क से पानी निकल गया था, लेकिन सोमवार की सुबह में फिर वही हाल हो गया। भोजपुरी कॉलोनी और रामलखन पथ की सड़क पर पानी भर गया है। कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने बताया कि रामलखन पथ से पानी निकासी होने के बाद संजय नगर और अन्य मोहल्लों का पानी यहां आने लगा है। इससे दोबारा पानी भर गया है। मंगलवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। जलजमाव के खिलाफ पार्षद करेंगे अनशन : वार्ड नंबर 32 के पार्षद तोता चौधरी ने कहा कि सम्राट कॉलोनी, चांगर और आरएमएस कॉलोनी में अभी भी जलजमाव है। पानी सड़ रहा है। लोगों को बीमारी हो रही है। निगम प्रशासन द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है। जल जमाव के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ 28 और 29 अगस्त को अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि अनशन स्थल पर अन्य पार्षद भी बैठेंगे।

फुर्र से चढ़ने-उतरने से जलजमाव नहीं हटेगा : बालेश्वर

जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए दो सप्ताह का समय सरकार को दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि हाथीदह स्थित राजेंद्र पुल की हालत जर्जर हो गई है। पुल मरम्मत का काम काफी दिनों से चल रहा है। इसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। केंद्र से जवाब नहीं आने पर कोर्ट नाराज लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा 25 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपए किए जाने के मामले में केंद्र की ओर से जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया गया। कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर केंद्र को दो सप्ताह का समय दिया है। इस बीच हर हाल में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

नौ दिन में ही तीन महीने की बारिश का कोटा फु ल पूरे मानसून में सामान्य बारिश 1027 एमएम बारिश होनी चाहिए, अब तक 643.2 एमएम बारिश हो चुकी मौसम

वर्ष 2011-12 में मुद्रित नॉन जूडिशियल स्टांप से 356 करोड़ का राजस्व मिला था। जबकि 2013-14 में सितंबर तक 166 करोड़ का राजस्व के रूप में मिला।

369

पूर्णिया

पटना में अगस्त में 88 प्रतिशत अधिक बारिश

वहीं पटना जिले में जून में 16 प्रतिशत की कमी थी। जुलाई में 48 प्रतिशत की कमी थी। अगस्त में 88 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। कुल मिलाकर पटना जिला में अब तक तीन प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

27 अगस्त फिर बदलेगा मौसम

27 अगस्त से राज्य में फिर से मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौराना भी राज्य के कुछ एक हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी में भी अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इसके लिए बंगाल की खाड़ी मानसूनी सिस्टम बनने लगा है।

मीटर ठीक हैं, फिर भी बदल रहा है पे स ू टारगेट पूरा करने के लिए किया जा रहा ऐसा भास्कर न्यूज| पटना

चार वर्ष पहले लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक मीटर को चालू हालत में ही पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम (आरएपीडीआरपी) के तहत बदला जा रहा है, जिसका विरोध जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा लगातार जारी है। नाम नहीं छापने की शर्त पर आशियान नगर निवासी ने बताया कि मीटर बदलने के लिए घर आने वाले मिस्त्री से जब मैंने लिखित आदेश दिखाने को कहा, जिसमें लिखा गया है कि चालू इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलना है। आदेश दिखाए बिना मिस्त्री वापस चले गए। इसी तहत जगदेव पथ में जब लोगों ने मीटर बदलने का विरोध किया तो वहां मीटर नहीं बदला गया। इसी तरह पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग (पेसू) क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों उपभोक्ताओं के विरोध करने के कारण मीटर लगाने का काम धीमा हो गया है, लेकिन वरीय अधिकारियों के दबाव में आकर काम करने वाली एंजेसियों टारगेट पूरा करने के लिए अच्छे मीटर को भी बदलने का काम शुरू कर दिया है।

40% काला मीटर

2007 में काला मीटर को बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का टारगेट पेसू को दिया गया था। राजधानी के 30 से 40 प्रतिशत घरों में आज भी काला मीटर लगा है। तीन माह में बदलना था 2 लाख मीटर : पेसू क्षेत्र में लगे 2 लाख काला मीटर को बदलने के लिए पोली कैब व वीवीजी कंपनी को तीन माह का टारगेट दिया गया। काम अप्रैल से शुरू हुआ था। टारगेट पूरा नहीं होने के कारण सितंबर तक का समय बढ़ाया गया है, लेकिन 5 माह बीतने के बावजूद मात्र अभी तक लगभग 50 हजार ही मीटर लग पाया है।

उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

काला मीटर को बदलकर चार वर्ष पहले ही करोड़ों की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया गया। अब इस मीटर को चालू हालत में ही बदलकर डिजिटल मीटर लगाने की कवायद चल रही है। यदि आधुनिक मीटर लगान ही है तो प्रीपेड मीटर लगाया जाए। इसके लगने के बाद बिजली बिल वसूलने का झंझट समाप्त हो जाएगा। बीएल यादव, पेसा संरक्षक व प्रवक्ता

्टिव मीटर को बदलने का लक्ष्य दिया गया है। वह इलेक्ट्रो ^केमैकवलेनिकलडिफेकमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मीटर हो या डिजिटल मीटर। अच्छे मीटर को नहीं बदलना है। मीटर नहीं होने के कारण रफ्तार धीमी थी। एसएसपी श्रीवास्तव, जीएम, पेसू

कोई भी खबर या सूचना हम तक पहुचं ाने के लिए फोन करें ०६१२३९२२००० पर या इस नंबर पर फैक्स करें ०६१२२२५२४२४। आप ईमेल भी कर सकते हैं। bhaskarpatna@dbcorp.in


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.