Hindi - Obadiah

Page 1

ओबद्याह अध्याय 1 1 ओबद्याह का दर्शन. प्रभु यहोवा एदोम के ववषय में यो​ों कहता है ; हम ने यहोवा की ओर से यह समाचार सुना है , और अन्यजावतयो​ोंके बीच एक दू त भेजा है , वक उठो, हम युद्ध में उसके ववरूद्ध चढाई करें । 2 दे ख, मैं ने तुझे अन्यजावतयो​ोंमें छोटा कर वदया है ; तू अत्यन्त तुच्छ समझा गया है । 3 हे चट्टान की दरारो​ोंमें रहनेवाले, और ऊोंचे ऊोंचे वनवास करनेवालो, तेरे मन के घमण्ड ने तुझे धोखा वदया है ; वह अपने मन में कहता है , कौन मुझे भूवम पर वगरा दे गा? 4 चाहे तू अपने आप को उकाब के समान महान करे , और अपना घो​ोंसला तारागण के बीच बनाए, तौभी मैं तुझे वहाों से नीचे ले आऊोंगा, यहोवा की यही वाणी है । 5 यवद रात को चोर वा डाकू तेरे पास आते, तो क्या वे तृप्त होने तक चोरी न करते? यवद अोंगूर तोड़नेवाले तेरे पास आएों , तो क्या वे कुछ अोंगूर न छोड़ जाएों गे? 6 एसाव की वस्तुओों का पता कैसे लगाया जाता है ! उसकी गुप्त बातें कैसे खोजी जाती हैं ! 7 तेरे सोंघ के सब पुरूष तुझे सीमा तक ले आए हैं ; जो पुरूष तुझ से मेल रखते थे, वे तुझे धोखा दे कर तुझ पर प्रबल हो गए हैं ; तेरे खानेवालो​ोंने तेरे नीचे घाव वकया है ; उस में कुछ भी समझ नही।ों 8 यहोवा की यह वाणी है , क्या उस समय मैं एदोम में से बुद्धद्धमानो​ोंको, और एसाव के पहाड़ी दे र् में से बुद्धद्धमानो​ोंको नार् न करू ों गा? 9 और हे तेमान, तेरे र्ूरवीर घबरा जाएों गे, यहाों तक वक एसाव के पहाड़ी दे र् के सब लोग घात करके नार् वकए जाएों गे। 10 तू अपने भाई याकूब के ववरूद्ध जो उपद्रव करे गा, उसके कारण तुझे लद्धित होना पड़े गा, और तू सवशदा के वलये नार् वकया जाएगा। 11 वजस वदन परदे र्ी लोग उसकी सेना को बन्धुवाई करके ले गए, और परदे वर्यो​ों ने उसके फाटको​ों से घुसकर यरूर्लेम पर वचट्ठी डाली, उस वदन तू भी उन में से एक था। 12 परन्तु वजस वदन तेरा भाई परदे र्ी हुआ, उस वदन तुझे उस पर दृवि न करनी चावहए थी; तुम्हें यहूदा के पुत्ो​ों के ववनार् के वदन उन पर आनन्द नही ों करना चावहए था; सोंकट के वदन तुझे घमण्ड से बोलना नही ों चावहए। 13 मेरी प्रजा की ववपवि के वदन तुझे उसके फाटक में प्रवेर् न करना चावहए था; हाों , तुझे उनके सों कट के वदन उनकी ओर दृवि न करनी चावहए थी, और न उनकी ववपवि के वदन उनकी सोंपवि पर हाथ उठाना चावहए था; 14 और तुझे उसके भागनेवालो​ोंको मार डालने के वलये चौराहे पर खड़ा न होना चावहए था; और तुझे उसके जो लोग सोंकट के वदन बचे रह गए थे, उनको भी पकड़ न लेना चावहए था। 15 क्यो​ोंवक यहोवा का वदन सब अन्यजावतयो​ोंपर वनकट है ; जैसा तू ने वकया है वैसा ही तुझ से भी वकया जाएगा; तेरा प्रवतफल तेरे ही वसर पर लौट आएगा। 16 क्यो​ोंवक जैसे तुम ने मेरे पववत् पवशत पर वपया है , वैसे ही सब अन्यजावतयाों वनरन्तर पीती रहें गी, हाों , वे पीएों गे, और वनगल जाएों गे, और ऐसे हो जाएों गे मानो कभी थे ही नही।ों 17 परन्तु वसय्योन पवशत पर छु टकारा होगा, और पववत्ता होगी; और याकूब का घराना उनकी सम्पवि का अवधकारी होगा। 18 और याकूब का घराना आग, और यूसुफ का घराना आग, और एसाव का घराना खूोंटी बन जाएगा, और वे उन में आग लगाकर उनको भस्म कर दें गे; और एसाव के घराने में से कोई भी न बचेगा; क्यो​ोंवक यहोवा ने यह कहा है । 19 और दद्धिनी लोग एसाव नाम पवशत के अवधक्कारनेी हो​ोंगे; और तराई के लोग पवलश्ती हो​ोंगे; और वे एप्रैम और सामररया के खेतो​ोंके अवधक्कारनेी हो​ोंगे; और वबन्यामीन वगलाद के अवधक्कारनेी हो​ोंगे। 20 और इस्राएवलयो​ोंकी यह सेना सारपत तक कनावनयो​ोंके अवधकार में हो जाएगी; और यरूर्लेम के बन्धुए जो सफाराद में हैं , दद्धिन दे र् के नगरो​ोंके अवधक्कारनेी हो​ोंगे। 21 और उद्धारकताश एसाव के पहाड़ का न्याय करने को वसय्योन पवशत पर चढें गे; और राज्य यहोवा का होगा।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.