लंदन। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिल लादेन अब भी जिंदा है। वह ब्रिटेन और यूरोप में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। आतंकी संगठन अल कायदा पर करीबी से अध्ययन करने वाले एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है।
इस्लामिक आतंकवाद के विशेषज्ञ डॉक्टर रोहन गुनारत्ना ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते अल कायदा की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया विद्रोही संदेश ओसामा बिन लादेन ने ही किया था। गुनारत्ना के मुताबिक गत शुक्रवार को अरबी भाषा में एक बयान अरब की वेबसाइट अलनेदा डॉट कॉम पर पोस्ट किया गया था।
- See more at: http://www.patrika.com/news/osama-bin-laden-alive-and-recruiting-claims-expert/1005826#sthash.ZQved8Sw.dpuf