गीता योग: जीवन का सार आप दे खेंगे कि भगवद गीता के मख् ु य पात्रों के साथ क्या हुआ और आप योगेश्वर श्री कृष्ण की सलाह को अपने जीवन में कैसे उपयोग कर सकते हैं। गीता हमारे जीवन में बहुत बड़ा रोल प्ले करती है । गीता हमें सिखाती है की वास्तव में जीवन कैसे जीना चाहिए, यहाँ मैं कुछ उपदे श शेयर कर रहा हु जो हमारे जीवन में काफी लाभकारी हो सकते हैं श्री कृष्ण ने महाभारत यद् ु ध में अर्जुन को कुछ उपदे श दिए थे, जिससे उस यद् ु ध को जीतना अर्जुन के लिए आसान हो गया
गीता योग एक ज्ञान है जो श्री कृष्णा द्वारा अर्जुन को दिया गया। मैं उस ज्ञान को कविता मक् ु तक के रूप में प्रस्तत ु करने का प्रयास किया है । गीता एक बहुत महान रचना है जिसमे हर एक श्लोक के कई अर्थ है , जो काफी गढ़ ू हैं, मैं एक बहुत ही नार्मल इंसान हु और उसकी गढ़ ू ता समझना मेरे लिए काफी कठिन है । जो कुछ मैंने समझा है उसे कविता के रूप में प्रस्तत ु करने का प्रयास किया है । सब कुछ आपके स्नेह और आशीर्वाद पर निर्भर करता है कि मैं गीता योग भाग -२ आपके समक्ष प्रस्तत ु कर पाउँ गा या नहीं