अगस्त क्रान्ति की समाजवादी दिशा - बाइस में बाइसिकल
सम्मानित भाइयों, बहनों और नौजवान साथियों,
सन् 2022 में परिवर्तन के लिए खुद से ही हर समाजवादी कार्यकर्ता को पहल करनी होगी। 2022 में समाजवादी सरकार का काम जनता के नाम का उद्घोष रहेगा।
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक परिवर्तन के लिए युवाओं, किसानों, मेहनतकशों और समाज के विचारशील वर्गों की सहभागिता ही हमारी ताकत होगी। देश की विविधता को नष्ट करने की साज़िशों के दौर में संवैधानिक मूल्यों को बचाने तथा हर नागरिक का समृद्ध एवं सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। सन् 2022 के लिए अपनी तैयारियों में हमें कोई कसर नहीं रखनी है। लोकतंत्र को बचाने के सघन अभियान में आप सभी साथियों से एकजुटता और निष्ठा के साथ अनवरत सक्रियता की अपेक्षा करता हूँ ।