Improving Health Outcomes

Page 1

फेहतय सेहत के लरए फेरय मनू नवलसिटी के शोधकलभिमों औय फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉस्स्ऩटर के फपस्जलशमन की एक अंतयववषमक टीभ ने लभरकय सांस्कृनतक तौय ऩय अनुकूर संसाधनों के साथ एक डामबफटीज भोफाइर हे ल्थ एऩ ववकलसत फकमा है । दीऩांजरी काकाती रोगों भें स्वास्​्म जागरूकता के लरए सा​ांस्कृततक तौय ऩय उचित स्वास्​्म लिऺा साभग्री का होना भहत्वऩर् ू ण घटक है । बायत भें स्वास्​्म दे खबार कलभणमों की स्भाटण पोन औय इांटयनेट कनेक्टटववटी तक अच्छी ऩहां ि है, रेककन ज्मादातय तकनीकी िैक्षऺक सांसाधन ऩक्चिभी दे िों भें ववकलसत ककए गए होते हैं औय वे बायतीम ऩरयवेि भें उतने प्रबावी तयीके से अनकूर नहीां फैठते। फेरय मतू नवलसणटी, टे टसस औय फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर (फीफीएि) के कपक्जलिमन की अांतयववषमक टीभ को इस िनौती से जूझने के लरए वषण 2018 भें अभेरयका-बायत 21वीां सदी ऻान ऩहर के तहत अनदान लभरा। टीभ ने जागरूकता फढाने औय इस फीभायी के जोखखभ के दामये भें आने वारों को लिक्षऺत कयने के लरए एक डामबफटीज भोफाइर हे ल्थ एऩ ववकलसत ककमा है । इस प्रोजेटट की टीभ रीडय िेल्फी गानणय फेरय मतू नवलसणटी रइस हे रयांगटन स्कूर ऑफ़ नलसिंग भें एसोलसएट प्रोफ़ेसय होने के साथ ही फ़रब्राइट-नेहरू स्कॉरय बी हैं। वह मतू नवलसणटी के ग्रेजएट प्रोग्राभ भें नेतत्ृ व कौिर ऩढाती हैं औय अांडयग्रेजएट प्रोग्राभ भें िोध। प्राथलभक तौय ऩय उनकी ऐसे िोध भें टदरिस्ऩी है क्जससे नई तकनीकों को अऩनाकय, उन्हें डडजाइन कय औय जा​ांि कय बायत भें नलसिंग औय स्वास्​्म तांत्र की ऺभता तैमाय की जाए, क्जससे कक स्वास्​्म लिऺा भें ऩरयवतणन हो औय योचगमों की दे खबार के काभ भें सधाय आए। उनके साथ इांटयव्मू के प्रभख अांि: आऩने बायत भें कई सार तक काभ फकमा है । कृऩमा हभें इन प्रोजेक्ट के फाये भें संक्षऺप्त भें कुछ फताएं। फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर औय फेरय मतू नवलसणटी भें अऩने साचथमों के साथ कछ प्रोजेटट ऩय गठजोड़ आांनददामक यहा। मे प्रोजेटट हैं: *मए ू सएड अभेरयकन स्कूल्स एांड हॉक्स्ऩटल्स एब्रॉड (आिा)" प्रोजेटट, क्जसके तहत नलसिंग भें उत्कृष्टता के लरए लसभरेिन, लिऺा औय िोध केंद्र फनाना था। इस प्रोजेटटकी अवचध वषण 2015 से 2019 तक के लरए थी।


*-फ़रब्राइट-नेहरू प्रोग्राभ द्वाया ववत्तऩोवषत प्रोजेटट, क्जसके तहत बायत भें नलसिंग लसभरेिन से लिऺर् औय सीखने ऩय ऩड़ने वारे प्रबाव का अध्ममन ककमा जाना था। इस प्रोजेटट की अवचध वषण 2016 से 2018 तक के लरए थी। *एक मए ू सएड आिा प्रोजेटट, क्जसके तहत फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर भें भटहराओां औय फच्िों के लरए स्वास्​्म दे खबार औय िोध केंद्र फनामा जाना है । इस प्रोजेटट की अवचध वषण 2017 से 2022 तक के लरए है । *एक मए ू सएड आिा प्रोजेटट, क्जसके तहत फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर भें स्भाटण टरासरूभ वारा नसों के यहने औय सीखने का केंद्र फनामा जाना है । इस प्रोजेटट की अवचध वषण 2018 से 2023 तक के लरए है । *मए ू सआईईएप का 21वीां सदी ऻान ऩहर प्रोजेटट, क्जसके तहत बायत भें स्वास्​्म दे खबार लसभरेिन औय भोफाइर हे ल्थ ऺभता को तैमाय कयना है । इस प्रोजेटटकी अवचध वषण 2018 से 2020 तक है । अभेरयका-बायत 21वीं सदी ऻान ऩहर अनद ु ान के प्रस्ताव के ऩीछे क्मा उद्दे श्म था? इस ऩय फकस तयह से अभर फकमा गमा है? जफ भैं फ़रब्राइट-नेहरू लसभनरेिन प्रोजेटट ऩय काभ कयने के लरए बायत भें थी, तो भझे फेंगररु फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर भें डडक्जटर स्वास्​्म ऩहर ऩय सांगोष्ठी के लरए आभांबत्रत ककमा गमा। सांगोष्ठी भें इस फात ऩय ि​िाण की गई कक बायत भें गैयसांक्राभक योगों जैसे उच्ि यटतिाऩ औय डामबफटीज , क्जनके कायर् फहत-से रोगों की भौत हो जाती है, के फाये भें जोखखभ वारे सभदामों को लिक्षऺत कयने के लरए सा​ांस्कृततक वातावयर् के भताबफक तैमाय डडक्जटर सांसाधनों की फेहद आवचमकता है । नसों औय डॉटटयों को योचगमों को लिक्षऺत कयने भें फहत सभम औय ऊजाण दे नी ऩड़ती है । फहत-से योगी दयू दयाज के इराकों भें यहते हैं औय चिककत्साकलभणमों से उनका रूफरू होकय सांवाद सीलभत यहता है । ऐसे भें डडक्जटर सांसाधन सऺभ ववकल्ऩ साबफत होते हैं। मद्मवऩ बायत डडक्जटर तौय ऩय सिटत है औय वामयरेस ऺभता बी फहत फटढमा है, रेककन स्वास्​्म लिऺा के फहत-से उऩरब्ध सांसाधन ऩक्चिभी दे िों भें तैमाय ककए गए हैं जहा​ां खानऩान औय जीवनिैरी बायत से लबन्न है । इसलरए मे सांसाधन बायत के भाहौर भें उतने सटीक नहीां फैठते। हभने 21वीां सदी ऻान ऩहर अनदान के लरए आवेदन दे ने का तनर्णम ककमा। हभाया प्रस्ताव इस आवचमकता को ऩयू ा कयने के लरए कोई भोफाइर हे ल्थ मा विअ ण र रयएलरटी लसभरेिन सांसाधन का था। अनदान भें साथ ही बायत से नसों औय कपक्जलिमन को अभेरयका जाकय लसभरेिन औय भोफाइर हे ल्थ उऩमोग के फाये भें प्रलिऺर् की फात बी जोड़ दी गई।


इस प्रोजेटट ऩय अभर के लरए साभाक्जक नवप्रवतणन गठफांधन ने भागणदिणन फ्रेभवकण के तौय ऩय काभ ककमा। इसके लरए ऐसी सभस्मा क्जसका एक ऩऺ सभाधान नहीां कय ऩाता, वहा​ां ऩाटण नयलिऩ औय फहववषमक दृक्ष्टकोर् की जरूयत होती है । हभ बायत भें डामबफटीज की योकथाभ औय इराज के लरए एक एऩ डडजाइन कयने को चिककत्सा ऺेत्र, नलसिंग, कायोफायी ऺेत्र, सि ू ना तकनीक, करा औय कांप्मट ू य साइांस ऺेत्र के सयकायी औय तनजी ऺेत्र के िोधकलभणमों को साथ राए। क्मा आऩ कृऩमा फता सकती हैं फक डामबफटीज भोफाइर एऩ बायत भें फकस तयह रोगों की भदद कये गा ओय इसकी भौजूदा स्स्थनत क्मा है? हभाये एऩ का नाभ है "आई फ़ीर ग्रेट इांडडमा।" इसे इस तयह से डडजाइन ककमा गमा है कक मह िैक्षऺक, भनोयां जक औय रोगों से जड़ने वारा हो औय साथ ही, बायत भें व्माऩक स्तय ऩय रोगों को मह रबा सके। इसभें दो से तीन लभनट के िाय 3डी एनीभेिन हैं जो इसका इस्तेभार कयने वारे को डामबफटीज की योकथाभ औय इराज के फाये भें लिक्षऺत कयते हैं। इसभें "डामबफटीज टमा है?," "भझे डामबफटीज होने ऩय टमा हो सकता है?," "भैं डामबफटीज की योकथाभ औय इसका प्रफांधन कैसे कय सकता हूां?," औय "भैं अफ टमा करूां" बाग िालभर हैं। प्रत्मेक सेटिन के फाद एक टि स्क्रीन गेभ मा सवार िालभर ककमा गमा है क्जससे कक प्रमोगकताण के साथ जड़ सकें औय उन्होंने जो कछ सीखा है, वे उसकी प्रैक्टटस कय ऩाएां। उदाहयर् के लरए "भैं डामबफटीज की योकथाभ औय इसका प्रफांधन कैसे कय सकता ह?ूां " सेटिन के फाद एक गेभ िरू होता है । इसभें प्रमोगकताण ववलबन्न खाद्म ऩदाथों औय उनकी तम भात्रा को प्रेट भें ड्रैग कयके ड्रॉऩ कयते हैं, क्जससे कक खानऩान की सेहतभांद आदत फने। मटद प्रमोगकताण गरत िमन कयता है तो एऩ गरती फताता है औय प्रमोगकताण को कपय से प्रमास कयने के लरए कहा जाता है । मह एऩ कन्नड, टहांदी औय अांग्रेजी भें उऩरब्ध है । सबी ऩाठ्म साभग्री का ऑडडमो रूऩा​ांतयर् बी है क्जससे कक मटद प्रमोगकताण अल्ऩलिक्षऺत मा अलिक्षऺत हो, तो बी इसका इस्तेभार कय ऩाए। हभने प्रमोगकताणओां के फीि इस एऩ का जामजा लरमा औय ऩामा कक डामबफटीज स्वास्​्म साऺयता भें सधाय के लरहाज से मह फेहद प्रबावी है । हभ इस सभम इस एऩ को अांततभ रूऩ दे यहे हैं औय 1 अटटूफय, 2020 के फाद मह उऩरब्ध होगा। कृऩमा फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉस्स्ऩटर के साथ इस प्रोजेक्ट के लरए गठफंधन के फाये भें फताएं। ज़भीनी स्तय ऩय इसने कैसे काभ फकमा औय इसकी खास फातें क्मा यहीं? इस प्रोजेटट की मोजना, कामाणन्वमन औय आकरन के काभ भें फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर सकक्रम यहा। वहा​ां के कपक्जलिमन औय नसों की जोखखभ के दामये भें आने वारे स्थानीम रोगों के साथ काभ कयने की वविेषऻता है ओय वे इन रोगों की स्वास्​्म सांफध ां ी जरूयतों को जानते हैं। उन्होंने 3डी एनीभेिन के लरए क्स्क्रप्ट लरखी औय फैंगरोय भें जभीनी िोध भें साथ टदमा। साभदातमक स्वास्​्म


ववबाग की तनदे िक डॉ. कैयोलरन एलरजाफेथ जॉजण ने फैंगरोय के कक्रस्टू जमांती कॉरेज भें हभायी टीभ औय सोिर वकण ववबाग के फीि ऩाटण नयलिऩ भें भदद की। भास्टय ऑफ़ सोिर वकण के ववद्माचथणमों औय लिऺकों ने हभायी टीभ को फैंगरोय के दे वयजीवनहल्री ऺेत्र के तनवालसमों के फीि एऩ की टे क्स्टां ग भें भदद की। क्मा आऩ बायत भें औय बी प्रोजेक्ट की मोजना फना यही हैं? भैंने हार ही भें फ़रब्राइट आईआईई (इांस्टीट्मट ू ऑफ़ इांटयनेिनर एजकेिन) सेंटेतनमर फ़ेरोलिऩ के लरए आवेदन ककमा है । उद्दे चम है "कोववड-19 सांकट के दौयान बायत भें नलसिंग कामणफर तैमाय कयना औय उसे फनाए यखना।" मटद अनदान हालसर हआ तो फैंगरोय फाऩटटस्ट हॉक्स्ऩटर भें भहाभायी के दौयान औय फाद भें नलसिंग प्रोग्राभ को जायी यखने के लरए ऩयू क ऑनराइन प्रेटफ़ॉभण के जरयमे भल् ू मवान सांसाधन उऩरब्ध हो ऩाएांगे औय नलसिंग कामणफर भें वद् ृ चध होगी। इसके अततरयटत भैं उस टीभ का टहस्सा हूां क्जसे फेरय मतू नवलसणटी डॉ. फेजालभन एफ़ ब्राउन ितथण अांतयववषमक औय गठजोड़ स्कॉरयलिऩ पांड हालसर हआ है । मह प्रोजेटट फीफीएि भें छोटे फच्िों औय नए जन्भे लि​िओां के लरए वविेष स्वास्​्म दे खबार ऩय ध्मान दे गा। इस प्रोजेटट का फड़ा उद्दे चम बायत भें फच्िों औय उनके ऩरयवायों के लरए व्माऩक, इांटयप्रोफ़ेिनर, सा​ांस्कृततक तौय ऩय उऩमटत औय साक्ष्म आधारयत स्वास्​्म दे खबार का ववकास, उस ऩय अभर औय उसके प्रबावी होने का आकरन कयना है । इस प्रोग्राभ की िरुआत मए ू सएड आिा द्वाया ववत्तऩोवषत फीफीएि क्स्थत भटहरा एवां फार स्वास्​्म दे खबार एवां िोध केंद्र के जरयमे होगी क्जसका िबायां ब वषण 2021 भें होगा। आऩके ववचाय से अभेरयकी औय बायतीम ववश्वववद्मारमों के फीच गठजोड़ से फकस तयह से दोनों दे शों को राब लभर सकता है? अभेरयकी औय बायतीम ववचवववद्मारमों के फीि गठजोड़ से दोनों दे िों को ऩयस्ऩय ककतना राब है, इस फाये भें क्जतना कहा जाए, कभ है । ऩहरी फात तो मह है कक गठजोड़ से हभायी टीभ के सबी सदस्मों भें सा​ांस्कृततक ववनम्रता आई है । सा​ांस्कृततक ववनम्रता भें अऩने तनजी औय प्रर्ारीगत ऩव ू ाणग्रहों को सभझने के लरए आत्भचिांतन िालभर है, क्जससे आखखय भें ववचवास के आधाय ऩय ऩयस्ऩय सम्भानजनक सांफध ां औय बागीदारयमा​ां फनती हैं। मह प्रकक्रमा इस फात को सभझाने भें भदद कयती है कक हभ दस ू यों की सांस्कृतत भें कबी बी उतने सऺभ नहीां हो सकते, फक्ल्क हभें एक-दस ू ये को सभझने के लरए लिऺाथी के तौय ऩय ववनम्र दृक्ष्ट यखनी िाटहए। दस ू यी फात मह है कक इस तयह के गठजोड़ों से टीभ के सबी सदस्मों को वैक्चवक भहत्व के भसरों से जूझने के लरए अनबव हालसर हो जाता है, हभ अऩने से फड़े, हभाये अऩने ववचवववद्मारमों से फड़े मा अऩने दे िों तक से फड़े प्रोजेटट ऩय काभ कय ऩाते हैं।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.