आराधना- विराधना | Octobe"बालमित्रों,
आपको आराधना-विराधना शब्द बहुत बड़ा और मुश्किल लग रहा होगा, ठीक है न? लेकिन यदि सरल भाषा में बात करें तो, किसी के गुणगान गाना “आराधना” कहलाता है और जिस व्यक्ति कीआराधना करते हैं उसके बारे में ही खराब बोलना “विराधना” कहलाता है। हर एक व्यक्ति में भगवान बैठे हैं इसलिए किसी की भी विराधना करना बहुत बड़ा जोखिम है।
इस अंक में परम पूज्य दादाश्री ने आराधना-विराधना के परिणामों का सुंदर वर्णन किया है। तो आओ, हम भी इन परिणामों को समझें और अभी तक की गई विराधनाओं को धोकर आराधना की आाढ़ें, और निश्चय करें कि आराधना नहीं कर पाएँ तो कोई बात नहीं, लेकिन विराधना तो करनी ही नहीं है।
"
r 2015 | अक्रम एक्सप्रेस