जिद | March 2015 | अक्रम एक्सप्रेस"बालमित्रों,
“ज़िद” शब्द से क ौन अंजान है? जब हमें अपनी मनमानी करनी हो तब मम्मी-पापा से “ज़िद” पकड़कर बैठ जाते हैं, इसलिए काम हो जाता है, है न? यदि हमारी मनमानी हो जाए तो हम खुश, लेकिन उस समय हमें यह ख्याल नहीं रहता कि इसका कोई ऐसा भी परिणाम तो आता ही होगा न, जो हमें नुकसानदायक हो सकता है!
इस अंक में परम पूज्य दादाश्री ने ज़िद और उसके परिणामों को बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया है।
तो आइए, इस अंक को पढ़कर हम भी ज़िद से दूर रहें और सभी के साथ प्रेम से रहें।
"