"बालमित्रों,
इम्प्रेशन डालने का शौक किसे नहीं होता? सभी को होता है। अरे, मुझे भी था न। कुछ भी अच्छा काम किया हो तो सभी को बताकर अपनी समझदारी का रौब दिखा ही देता।
तब तो पता नहीं था कि इम्प्रेशन डालने में मैं अपना कितना नुकसान कर रहा हूँ। यह तो जब मैंने दादा की बात सुनी, तब समझ में आया कि इसमें क्या जोखिम है।
मेरी भावना है कि आप सभी इसके जोखिम को समझकर इसमें से बाहर निकल सको। यह अंक आपको इम्प्रेशन डालने की बुरी आदत से बाहर निकालने में ज़रूर मदद करेगा।
"