"बालमित्रों,
पूरे दिन में हम औरोंं की कितनी शिकायतें करते होंगे? “ये लोग ऐसा करते हैं, उन लोगों को कुछ नहीं आता, ऐसा थोड़े ही करते हैं?”, ऐसा तो कितना ही! अपने को जो मिलता है, जितन चलो, हम शिकायत करने के बजाय उन संयोगों में एडजस्ट होने का प्रयत्न करेंगे। लेकिन किस तरह?
शिकायत करने से कैसे परिणाम आते हैं और साथ ही साथ एडजस्ट होने में कितना फ़ायदा है? इस अंक में इस विषय पर परम पूज्य दादाश्री की सुंदर समझ की बातें बताई गईं हैं।
तो आईए, हम भी इस समझ को पकड़कर हमेशा के लिए शिकायतें करने से बचें।
"
शिकायत?नही ऐडजस्ट! | September 2012 | अक्रम एक्सप्रेस