www.shukrawaar.com
वर्ष 4 अंक 39 n पृष्: 12 n 23 अगस्् - 29 अगस्् 2019 n नयी दिल्ली
गांधीवादी कुमार प््शांत के खिलाफ एफआईआर
नई दिल्ली . राष््ीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दो काय्यकर्ायओ् ने गांधी पीस फाउंडेशन के प््मुख कुमार प््शांर के खखलाफ ओखडशा के दो अलग-अलग पुखलस स्टेशन मे् एफआईआर दर्य करवाई है. एफआईआर मे् खवनायक दामोदर सावरकर के खखलाफ गलर प््चार करने और देश के खखलाफ षड््ंत् करने का आरोप लगाया गया है. द लीफलेट मे् छपी खबर के मुराखबक गांधी कथा काय्यक्म की मीखडया खरपोट्य के आधार पर एफआईआर दर्य की गई है. इस काय्यक्म को कुमार प््शांर ने भुवनेश्र मे् 16 से 18 अगस्् के बीच संबोखधर खकया था.एआईआर मे् गांधीवादी कुमार प््शांर के पर आरएसएस के खखलाफ गलर बयानबारी और रम्मू और कश्मीर की रनरा को भड्काने का आरोप लगाया गया है.पहली एफआईआर सांप्दाखयक रनाव झेल रहे कंधमाल खरला मुखय् ालय फुलबनी के आदश्य पुखलस स्टेशन मे् और दूसरा कटक के लालबाग पुखलस स्टेशन मे् दर्य करवाई गई है. महात्मा गांधी की 150वी् रयंरी के मौके पर ओखडशा सरकार की ओर से गखिर आयोरक सखमखर के खनमंतण ् पर गांधी कथा को संबोखधर करने के खलए कुमार प््शांर ओखडशा पहुंचे थे. बाकी पेज 2 पर
n~
5
घाटी में कैद हो गईं ख़बरें ? जलीस अंद्ाबी
श््ीनगर. बीरे शुक्वार को भारर के मुसस् लम बहुल कश्मीर मे् रुमम् े की नमार के कुछ देर बाद रफीक शगू के घर की खखड्की चकनाचूर कर अन्दर आए आंसू गैस ने एक कमरे को भर खदया खरससे उनकी पत्नी की मृतय् ु हो गई .अब रब भाररीय अखधकाखरयो् ने खहमालयी क््ेत् मे् दो हफ्रे से अखधक समय रक रालाबंदी करने के दौरान अपने सैखनको् द््ारा हुए खकसी भी नागखरक की मौर को खसरे से नकार खदया है, रफीक की अपनी पत्नी के मौर के खलए खरम्मदे ार लोगो् को सज्ा खदलाने की कोखशश एक खनरथ्क य हो गयी है. शगू ने कहा, वे (पुखलस) मौर की खरम्मेदारी लेने के खलए रैयार नही् है्. हम रवाब चाहरे है,् लेखकन परा ही नही् है खक न्याय कहां खमलेगा.एएफपी के साथ हुए एक साक््ात्कार मे,् शगू ने 9 अगस्् की दोपहर की भयावह घटनाओ् को याद कररे हुए कहा खक उनकी पत्नी फहमीदा श््ीनगर स्सथर अपने घर पर अपने दो बच््ो् को पढ्ा रही थी्.शगू ने कहा खक उनके घर के आस-पास सरकारी बलो् और प्द् श्नय काखरयो् के बीच छोटी-मोटी झड्पे् हुई् और खफर पुखलस ने खरहायशी घरो् मे् आंसू गैस और काली खमच्य के गोले फे्कने शुर् कर खदए. नरे्द् मोदी की सरकार ने कश्मीर की स्वायत््रा खत्म करने की घोषणा से पहले दखसयो् हरार अखरखरक्र सैखनको् को वहां रैनार खकया था राखक खनवाखसयो् को खवरोध
करने से रोका रा सके. खफर भी घोषणा के चार खदन बाद से यह झड्पे् शुर् हो गयी्. घटना को याद कररे हुए शगू बरारे है,् “कमरे मे् धुआ ं भर राने के कारण हम एक दूसरे को देख नही् पा रहे थे. गोलो् के फटने से 3 बार धमाके की आवाज् हुई.” हमने खकसी ररह बच््ो् को कमरे से बाहर खनकाला और रैसे ही उसने हड्बड्ी मे् बाहर भागने की कोखशश की, वह खगर गयी. रब रक हम उसे कमरे से बाहर खनकालरे रब रक वह बेहोश हो चुकी थी और उसके मुहं से झाग खनकल रही थी.उन्हो्ने कहा खक फहमीदा को मोटरसाइखकल पर अस्पराल ले राया गया पर डाक्टर उसे बचा नही् पाए. एएफपी ने फहमीदा की खचखकत्सा खरपोट्य देखी रहां यह उल्लेख खकया गया है खक उसने “आंसू गैस के गोले की रहरीली गैस को सांस के साथ अंदर खी्चा था.” और मौर का एक
संभाखवर कारण “फेफड्ो् मे् खवषाक्र घाव” थी. ‘कोई मौत नही् हुई’ भाररीय अखधकाखरयो् ने रालाबंदी लागू करने के बाद से कश्मीर से आने वाली हर खबर को रोकने की भरसक कोखशश की है.अखरखरक्र सैखनको् को रैनार करने के साथ-साथ उन्हो्ने टेलीफोन, मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है् – हालांखक खपछले खदनो् कुछ लैड् लाइनो् को बहाल कर खदया गया है.अखधकाखरयो् का कहना है खक इस बार का कोई पुखर् ा सबूर नही् है खक कश्मीर मे् रालाबंदी के पखरणामस्वर्प खकसी की मौर हुई है, उनके अनुसार केवल आि लोग घायल हुए है.् लेखकन अस्पराल के कई सूत्ो् ने एएफपी को बराया खक कम से कम 100 लोगो् को चोट पहुच ं ी है, खरन मे् से कुछ लोग बाकी पेज 2 पर
रो उस मामले की भी नही् हुई. हाईकोट्य का आदेश रब भी बहुर साफ था. मुझे भारपा सरकार को पी खचदंबरम या पूवय् गृहमंत्ी या सरकार के मौरूदा आलोचको् मे् सबसे प्म् ख ु को खगरफ्रार करने का श्य्े देने मे् कोई खहचक नही् है पर पूवय् गृहमंत्ी और मौरूदा गृहमंत्ी मे् अंरर होरा है. सरकारी की कार्यवाई बड्ी रब होरी रब वह मौरूदा गृहमंत्ी के मामले मे् भी इरनी ही खनष्पक्् नरर आरी. पी खचदंबरम के खखलाफ रांच रो पांच साल से भी ज्यादा समय से चल रही है और रैसा खक खगरफ्रारी से पहले उन्हो्ने प््ेस कांफस ्े कर कहा, आईएनएक्स मामले मे् मेरे
खखलाफ आरोप नही् है.् मै् कानून से भागा नही् हू.ं मै् न्याय की कोखशश कर रहा था. मै् अपना खसर ऊंचा करके रहूगं ा. रीवन और आरादी मे् बेखहचक आरादी चुनगूं ा और आरादी के खलए लड्ना पड्रा है. दूसरी ओर, सीबीआई को उनके घर की दीवार फांदनी पड्री है, कारण चाहे रो हो, मुझे रो रल्दबारी खदखाई देरी है. रो भी हो, सरकार का खवशेषाखधकार है खक वह खकस मामले मे् कार्यवाई करेगी और खकसमे् नही् और इसी ररह यह भी खक खकस मामले को पहले देखगे ी और खकसे बाद मे.् अगर खचदंबरम ने भागकर या रमानर की कोखशश करके गलरी की रो सीबीआई ने दीवार फांदकर कोई भारर रत्न
पाने का काम नही् खकया है. इंररार खकया रा सकरा था. वैसे मामला इरना ही नही् है. द ख््पटं ने खशवम खवर की एक खबर छापी है खरसका शीष्यक है, सार भ््ष्ाचारी रारनेरा खरनपर सीबीआई और ईडी छापा नही् मारेगी. काम करने वाली यह बहादुर सरकार रवाब नही् देरी है. इस मामले मे् भी नही् देगी. पर खबर पढ्ने और रानने लायक है. खशवम खवर की इस खबर के मुराखबक, नरेनद् ् मोदी सरकार 2014 से ही भ्ष ् ्ाचार के आरोपो् के खखलाफ कार्वय ाई कर रही है. बाकी पेज 2 पर
खिदंबरम तो खमल गए ,पर इन्हे् नही् देि पाती सीबीआई
संजय कुमार तसंह
नई दिल्ली . पी खचदंबरम की खगरफ्रारी को राकरवर लोगो् के खखलाफ भारपा सरकार की कार्वय ाई के र्प मे् पेश खकया गया है और बहुर सारे लोग इसे ऐसा ही मान भी रहे है्. खदल्ली हाईकोट्य की खटप्पणी के बाद खबरो् की शैली बरारी है खक खचदंबरम को खगरफ्रार खकया राना बहुर रायर है और इसके अलावा खक वे पूवय् खवत्् व गृहमंत्ी है,् उनकी खगरफ्रारी मे् कुछ भी खास नही् है. बेशक, भष््ाचार के मामले मे् खगरफ्रार खकए राने वाले पी खचदंबरम पहले ऐसे बड्े नेरा है् पर कई ऐसे मामले है् खरनकी रांच (खभन्न कारणो् से) नही् हुई और होरी रो कुछ मौरूदा शस्करशाली लोगो् रक आंच पहुच ं सकरी थी. इसमे् सबसे रारा मामला सीबीआई के पूव्य संयुक्र खनदेशक राकेश अस्थाना का ही है और यह सव्खय वखदर है खक राकेश अस्थाना को बचाने के खलए क्या खकया गया. मुझे नही् लगरा खक सीबीआई काय्ाल य य मे् आधी रार की कार्वय ाई खसफ्फ राकेश अस्थाना को बचाने के खलए की गई होगी पर सच यही है खक रांच
िौलते पानी का बंद भगौना! राजे्द् तिवारी
नई दिल्ली . अनुच्छेद 370 व 35ए हटाए राने के बाद रैस-े रैसे अघोखषर कफ्ययू् को हटाया रा रहा है, खवरोध के स्वर सामने आने लगे है्. 5 अगस्् के बाद पहली बार घाटी मे् अलगाव आवारे् उिनी शुर् हो गई् है्. अलगाववाखदयो् की ओर से कई रगह पोस्टर साटे गये है.् कुल खमलाकर रो स्सथखर खदखाई दे रही है, उससे लगरा है खक कश्मीर इस समय खौलरे पानी का बंद भगौना है. हालांखक केद् ् सरकार का दावा, कश्मीर मे् स्सथखरयां खनयंत्ण मे् होने का है लेखकन वास््खवकरा यह नही् है. खपछले खदनो् श््ीनगर के सोरा समेर कुछ इलाको् मे् रारो्रार पोस्टर साट खदये गये खरसमे् शुक्वार की नमार के बाद कश्मीर की स्वायत््रा छीने राने के खवरोध मे् श््ीनगर स्सथर यूएन काय्ायलय के खलए माच्य करने का आह््ान खकया गया है.इससे पहले भी कई प््दश्यन हुए लेखकन भारर सरकार इनसे इनकार कररी रही है. प्द् श्नय के रो वीखडयो सामने आए, उनको फेक (पुराने) करार देने की के्द् सरकार की ऱणनीखर से खनपटने के खलए लोगो् ने अब नया रास््ा खनकाला है. अब प््दश्यनो् मे् रो प्लेकाड्य इस््ेमाल खकये रा रहे है्, उनपर सबके ऊपर रारीख खलखी होरी है, खरससे प््दश्यनो् को पुराना न बराया रा सके. यूएनएमओरीआईपी रक माच्य के रखरये इस मसले को अंररराष््ीय स््र पर उिाने की कोखशश हो रही है. अब रक पाखकस््ान ने इस मसले को यूएन मे् ले राने व इस पर अंररराष््ीय मुद्ा बनाने की रो कोखशशे् की्, वे नाकामयाब रही है.् अमेखरकी राष्प् खर का इस संदभ्य मे् खपछला ट्वीट और अब फ््ांस के राष््पखर द््ारा इस मुद्े को ख््दपक््ीय बराने व इस मसले पर खकसी भी ररह की अंररराष््ीय मध्यस्थरा को खसरे से नकारने से पाखकस््ान की रणनीखर पूरी ररह रमी्दोर हो गई है्. प््धानमंत्ी नरे्द् मोदी फ््ांस के बाद अब सऊदी अरब की यात््ा पर पहुंचे्गे और उसके बाद दोबारा फ््ांस राएंगे, रहां व री-7 की बैिक मे् पाट्यनर देश के रौर पर भाग ले्गे. स्पष्् है खक प््धानमंत्ी मोदी वहां अमेखरकी राष््पखर, र्सी राष््पखर, ख््िटेन के प््धानमंत्ी, चीनी राष््पखर व रम्यन चांसलर से खमले्गे. चीनी राष्प् खर अक्टबू र मे् भारर आने वाले है् और वह वाराणसी मे् प््धानमंत्ी मोदी से खमले्गे. कुल खमलाकर, पाखकस््ान इस मुद्े के अंररराष््ीयकरण मे् कूटनीखरक र्प से भारर के सामने कही् नही् खटक पा रहा है. लेखकन अंररराष््ीय स््र पर भारर के ही सफल है. बाकी पेज 2 पर