सुविचार
राजनीतिज्ञ वह व्यक्ति है, जो हिलोरे उठाता है और उसके बाद आपको यह सोचने पर मजबूर करता है कि वही आपके हालात में सुधार कर सकता है। - आइवर्न बाल
पेज-10
कुल पृष्ठ 12 } मूल्य ~ 3.00
जम्मू न्यूज़ इनबॉक्स
मोबाइल से इंटरनेट के बिना होगा बैंकिंग लेनदेन
नई दिल्ली| बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से सिर्फ एसएमएस भेजकर फंड ट्रांसफर, बैंलेस,पिन बदलना,मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक का आवेदन कर सकेंगे। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बुधवार से इसकी शुरूआत की है।
कुछ ही मिनट में क्रैश हुई एयर इंडिया की वेबसाइट
नई दिल्ली| एयर इंडिया की साइट बुधवार को टिकट बुक करने के कुछ मिनिटों में ही क्रैश हो गई। ऐसा कंपनी की 100 रुपए में टिकट बुक करने की विशेष स्कीम के लिए ज्यादा हिट होने की वजह से हुआ।
शाहरुख बने इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर
देश के लिए दागियों को मंत्री न बनाएं : सुप्रीम कोर्ट >संविधान बेंच का फैसला, कहा- कैबिनेट में किसे रखें यह पीएम का अधिकार >लोगों की उम्मीदों का ध्यान रखें फैसला प्रधानमंत्री के विवेक पर छोड़ते हैं...
एजेंसी | नई दिल्ली राजनीति का अपराधीकरण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ी नसीहत दी। उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों से कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में दागी नेताओं को शामिल नहीं करना चाहिए। उनको तो कतई नहीं जिनके खिलाफ आरोप तय हो चुके हों। हालांकि कोर्ट ने कोई निर्देश नहीं दिए। पर कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के लिए ऐसे लोगों को मंत्री बनाने से बचें। नौ साल पुराने इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच कर रही थी। चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा बेंच के अध्यक्ष थे। साल 2004 में मनोज नरूला ने जनहित याचिका लगाई थी। उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार के मंत्री लालू प्रसाद यादव, मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, अली अशरफ फातमी और जयप्रकाश यादव को हटाने की मांग की थी। अदालत ने इसे खारिज कर दिया था।
1 2
अदालत ने खुद कोई फैसला नहीं दिया
संविधान के अनुच्छेद 75 (1) और अनुच्छेद-164 में अयोग्यता का विषय जोड़ने से भी इनकार कर दिया। अनुच्छेद-75 प्रधानमंत्री और अनुच्छेद-164 मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल की नियुक्ति से जुड़ा है।
इंडिया ने बनाए 304 रन बारिश के कारण इंग्लैंड को 45 ओवर में बनाने होंगे 295 रन
कार्डिफ | सुरेश रैना के आतिशी 100 रन और ओपनर रोहित शर्मा व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 52-52 रन के सहारे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। रैना ने महज 75 गेंदों में शतक बनाया। विदेशी धरती पर यह उनका चौथा शतक है। रैना ने धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.5 ओवर में 144 रन की धुंआधार साझेदारी की। दोनों पिछले एक दशक में किसी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन जोड़े जाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक 63 मैचों में 3244 रन जोड़े हैं। {पढ़ें|स्पोर्ट्स पेज
हैदराबाद| भगवान वेंकटेश्वरैया के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पास 9800 करोड़ की जमीन है। यह जानकारी आंध्रप्रदेश सरकार ने दी।
सड़कों के साथ बनेंगे साइकिल ट्रैक : हर्षवर्धन
नई दिल्ली| बेहतर स्वास्थ्य के लिए देश में सड़कों के साथ ही साइिकल ट्रैक भी बनाए जाएंगे। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही। इसके लिए परिवहन और शहरी भूतल विकास मंत्रालय की मदद ली जाएगी।
अब डॉट भारत में भी बनाएं वेबसाइट
पहली पत्नी से बच्चा नहीं, तो कर सकते दूसरी शादी
नई दिल्ली | साईं को भगवान न मानने का फरमान जारी करने वाले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने एक और भड़काऊ बयान दिया है। शंकराचार्य का कहना है कि अगर किसी हिंदू पुरुष के पहली पत्नी से बच्चा नहीं हो शंकराचार्य के रहा है तो वो बयान का कई एक से ज्यादा संतों ने किया शादियां कर सकता है। है समर्थन शंकराचार्य के बयान का कई संतों ने समर्थन किया है। धर्म शास्त्रों का हवाला देते हुए मातृ सदन आश्रम के स्वामी शिवानंद ने कहा कि शास्त्रों में व्यवस्था है कि वंश चलाने के लिए व्यक्ति एक से ज्यादा शादियां कर सकता है। वर्ष 5 }अंक 31 }महानगर
सांसद ने की जांच की मांग
बीजेपी सांसद आदित्यनाथ के नए वीडियो से हंगामा
नई दिल्ली | भाजपा नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है। पांच साल पुराने इस वीडियो में वे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग एक हिन्दू लड़की को ले जाएंगे, तो हम उनकी कमसे-कम 100 लड़कियों को ले आएंगे। वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं देना चाहते। यह मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे
वीडियो दिखाने से पहले उनकी जांच कर ले। उधर, आदित्यनाथ के मीडिया प्रभारी रवींद्र प्रताप ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सांसद के 7-8 कार्यक्रमों के भाषण को संपादित करके तैयार किया गया है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, 'उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश ने मुझे चिंता में डाल दिया। हाई कोर्ट ने पूछा था कि हिन्दू लड़कियां मुस्लिम युवकों से शादी क्यों कर रही है।
कभी भी लें सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर
नई दिल्ली | अब आप साल में कभी भी सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर ले सकेंगे। सरकार ने एक माह में ऐसे सिर्फ एक सिलेंडर लेने की बाध्यता खत्म कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 28 फरवरी को निर्णय लिया था कि साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर लिए जा सकते हैं। लेकिन शर्त भी लगा दी थी कि एक महीने में एक ही सिलेंडर लिया जा सकता है।
इधर, नंदकुमार बोले-
तो अब सरकार क्या कर सकती है...
3
कोर्ट ने कहा कि अयोग्यता का आदेश जारी करना न्यायिक समीक्षा की सीमाओं को लांघने जैसा होगा।
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का लहजा आदेश नहीं, परामर्श की तरह है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर अमल करना सरकार के लिए जरूरी नहीं है। कोर्ट ने दागी मंत्रियों को अयोग्य नहीं ठहराया है।
लोकायुक्त में केस दर्ज होने से मंत्री दोषी नहीं हो जाते विसं | भोपाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि किसी शिकायत पर सिर्फ लोकायुक्त में मामला दर्ज हो जाने भर से यह नहीं कहा जा सकता है कि मंत्री दागी हैं। जब तक कोर्ट से सजा न मिले, तब तक किसी को दागी कहना गलत होगा। चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से जुड़े सवाल पर बुधवार को मीडिया से यह बात कही। प्रदेश में एक दर्जन मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों पर मामले दर्ज हैं।
मोदी को पत्ते खोलने दो, खुद जाकर उन्हें वायसराय मत बनाओ: मुशर्रफ
विदेशी धरती पर रैना का फ्लैग मीटिंग में चौथा धुआंधार शतक फायरिंग पर जताया कड़ा एतराज भारत-इंग्लैंड
तिरुपति ट्रस्ट के पास 9800 करोड़ की जमीन
मुंबई | शाहिद कपूर की बहन सना भी अब बॉलीवुड में इंट्री करने वाली हैं। न्यूयॉर्क के ली स्ट्रॉसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से स्टडी करने वाली सना डायरेक्टर विकास बहल की अगली फिल्म शानदार में नजर आएंगी।
इस मामले में तीन टिप्पणियां आईं। एक संविधान बेंच ने बहुमत के आधार पर दी। इसके अलावा दो जजों ने अलग-अलग...। 1. जस्टिस मदन बी. लोकुर ने कहा, ‘आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग मंत्री न बनें। इसके लिए विधायिका को कानून बनाना होगा।’ 2. जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा, ‘किसी धर्मगुरु की तरह इस अदालत का भी कर्तव्य (प्रोफेटिक ड्यूटी) है कि अहम पदों पर आसीन लोगों को संविधान के भीतर उनकी भूमिका याद दिलाई जाए। जनप्रतिनिधि कानून के तहत आपराधिक लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करना गलत होगा।’
कोर्ट ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को मंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित नहीं किया।
लेयान |भारतीय अभिनेता शाहरुख खान इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। उन्होंने इंटरपोल को अपनी सहमति दे दी है। वे इंटर पोल के अपराध के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान का प्रचार करेंगे।
शाहिद कपूर की बहन सना करेंगी एक्टिंग
दो जजों की अलग-अलग टिप्पणियां
‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर लोगों का संवैधानिक विश्वास टिका होता है। न हम इससे ज्यादा और न ही इससे कुछ कम कहना चाहते हैं। जो कुछ है उस पर फैसला हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विवेक पर छोड़ रहे हैं। लोकतंत्र में जनता यह नहीं चाहती उन पर आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोेग शासन करें।’ - सुप्रीम कोर्ट, फैसले में टिप्पणी करते हुए
दूसरा वनडे
नई दिल्ली| भारतीय भाषाओं में इंटरनेट डोमेन की बुधवार से शुरूआत हो गई। इसका शुभारंभ संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। इसके तहत डॉट भारत डोमेन से वेबसाइट पंजीयन कराया जा सकता है।
6 जन भागीदारी बनाएगी शहरों को स्मार्ट
वीरवार 28 अगस्त, 2014
भास्कर न्यूज | जम्मू
अखनूर के परगवाल सेक्टर में बुधवार को भारत-पाकिस्तान के सैन्य अफसरों की फ्लैग मीटिंग हुई। बीएसएफ की 33 बटालियन के कमांडेंट बीके सिंह ने पाकिस्तान की 19 रेंजर्स के कमांडेंट मोहम्मद वकार के साथ बातचीत की। मीटिंग में दोनों तरफ से सीनियर अफसर मौजूद थे। बीएसएफ ने पिछले डेढ़ महीने से हो रही फायरिंग पर कड़ा एतराज 45 दिन तक जताया है। फायरिंग के गोलीबारी में कारण खेती जान-माल का नहीं कर पाए भारी नुकसान किसान हुआ है। सरहदी इलाके में रह रहे हजारों लोग पलायन करने पर मजबूर हुए हैं। गोलाबारी के कारण किसान खेती नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि 45 दिन की गोलीबारी के बाद भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल पीआर कुमार ने मंगलवार को पाकिस्तान के मेजर जनरल आमिर रियाज से हॉटलाइन पर बात की थी। दोनों ने फायरिंग रोकने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाने पर सहमति जताई थी।
चेतावनी भरे लहजे में कहा, हम भी न्यूक्लियर पावर हैं एजेंसी|इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत के साथ अपने देश के शासकों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने पाकिस्तानी हुक्मरानों से कहा, ‘पहले मोदी (पीएम) को पत्ते खोलने दो। खुद जाकर उन्हें वायसराय मत बनाओ। उनसे मिन्नतें करने न चले जाओ।’ मुशर्रफ ने साथ ही जोड़ा, ‘भारत और मोदी को किसी तरह का शक नहीं होना चाहिए। आखिर यह 20 करोड़ लोगों का देश है। हम भी न्यूक्लियर पावर हैं। मोदी किसी भी तरह की गलती न करें।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमान और पाकिस्तान विरोधी भी बताया। मुशर्रफ ने यह बयान मंगलवार देर रात प्रसारित एक टीवी इंटरव्यू में दिया। दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मई में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण
सरकार विरोधी आंदोलन का भी समर्थन किया मुशर्रफ ने पाकिस्तान में चल रहे सरकार विरोधी आंदोलन का भी समर्थन किया। इस्लामाबाद में शरीफ के इस्तीफे की मांग के साथ इमरान खान और ताहिर उल-कादरी के समर्थक 14 दिन से डेरा डाले हुए हैं।
मुशर्रफ के बयान के मायने
पक्के देशभक्त हैं मोदी : शाहनवाज
{मुशर्रफ पर देशद्रोह और बेनजीर भुट्टो व अकबर बुग्ती के हत्या के मुकदमे चल रहे हैं। शरीफ सरकार उनका साथ नहीं दे रही है। अागे देगी, इसकी भी उम्मीद नहीं है। {ऐसे में वे सरकार विरोधियों और सेना का समर्थन कर रहे हैं। भारत से बातचीत की कोशिश करने वालों को निशाने पर ले रहे हैं। ताकि अपने लिए समर्थन जुटा सकें।
मुशर्रफ की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रया जाहिर की है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नई दिल्ली में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पक्के राष्ट्रभक्त हैं। वह भारत विरोधी कोई हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेकिन अगर पाकिस्तान हमारे मामलों में दखल बंद कर दे। सीमा पर शांति रखे तो हम भी उसका विरोध नहीं करेंगे।’
समारोह में आए थे। दोनों के बीच बातचीत भी हुई। यह सिलसिला कुछ बढ़ा भी। लेकिन फिर पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी। इस पर मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘पाकिस्तान में सीधी लड़ाई की हिम्मत नहीं है। इसलिए वह ऐसी
हरकतें कर रहा है।’ मुशर्रफ इन्हीं घटनाओं और बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मोदी अब प्रधानमंत्री हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक पाकिस्तान और मुस्लिमों को लेकर अपनी रणनीति जाहिर नहीं की है। वह क्या करते हैं इस पर हमारी नजर होगी।’
केलांग में फट्टों के सहारे पुल किया पार
कोखसर (केलांग)| केलांग के फवण नाले पर बने पुल के ऊपर लगी प्लेटें टूट चुकी हैं। सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस को पार कराने के लिए फट्टों का सहारा लिया गया। आए दिन हादसे होते हैं, जांच भी होती है लेकिन चीजें दुरुस्त नहीं होतीं। विकास के दावे करने वाली सरकार की आंखें क्यों बंद हैं। क्या हादसों के बाद ही नींद टूटनी जरूरी है।
कुछ दिन पहले चायल-जुन्गा मार्ग पर खस्ताहाल पुल टूट गया था। इसमें तीन लोग घायल हुए थे।
किशोर कुमार का पुश्तैनी घर बेचने की तैयारी सरकार ने पेप्सी से कहामोटापे ने बढ़ाई चिंता
सुरीली यादों का सौदा भास्कर न्यूज | खंडवा
हरफनमौला किशोर कुमार का पैतृक मकान जल्द ही बिक जाएगा। मंगलवार को किशोर कुमार के छोटे बेटे सुमित और अनूप कुमार के बेटे अर्जुन खंडवा में बांबे बाजार स्थित अपने पैतृक मकान पर पहुंचे। दोनों भाइयों ने लीगल एडवाइजर एवं प्रॉपर्टी ब्रोकर के साथ मकान का जायजा लिया। चप्पा-चप्पा देखने के बाद कुमार भाइयों ने प्राॅपर्टी ब्रोकर से सौदे के संबंध में एक घंटे चर्चा की। स्थानीय खरीदारों के साथ ही इंदौर के प्राॅपर्टी तक ब्रोकर से भी 14 राज्य } 58 संस्करण
कोल्ड ड्रिंक्स से घटाओ चीनी
अनूप कुमार का बेटा अर्जुन और किशोर कुमार का छोटा बेटा सुमित पहुंचे खंडवा
मकान बेचने और कीमत पर सलाहमशविरा लिया। किशोर कुमार का पैतृक निवास अब अनूप कुमार के बेटे अर्जुन कुमार के नाम पर है। 7600 वर्गफीट में बने मकान और दुकान की कीमत लगभग (सरकारी दर से) 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसका बाजार मूल्य 15 से 16 करोड़ रुपए माना जा रहा है। कुमार भाइयों के खंडवा पहुंचने के बाद मकान का सौदा 6 करोड़ में होने की अफवाह भी चली। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए अर्जुन ने मकान बेचने की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा- बेचने या किसी
अन्य प्रकार की योजना फिलहाल नहीं है। सुमित ने इसे नहीं देखा था। वह देखने आया था। प्राॅपर्टी ब्रोकर एवं लीगल एडवाइजर के साथ आने के सवाल को हालांकि वे टाल गए। वहीं सुमित ने कहा- यह मेरे बाबा की निशानी है। इसे देखने के बाद उनकी यादें फिर ताजा हो गई। मकान को संवारने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा किशोर दा के मकान को स्मारक घोषित करने के सवाल पर अर्जुन ने कहा- इस बारे में किसी सरकारी नुमाइंदे ने अब तक तो संपर्क किया नहीं है।
नई दिल्ली | बढ़ते मोटापे और डायबिटीज की बीमारी से चिंतित भारत सरकार ने कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली अमेरिकी कंपनी पेप्सी से कहा है कि वह अपने कोल्ड ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा घटाए। मंगलवार को पेप्सिको कंपनी की अध्यक्ष इंद्रा नूयी ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमत कौर बादल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पेप्सी से चीनी की मात्रा कम करने का अनुरोध किया गया है, ताकि ऐसे उत्पादों के सेहत से जुड़े मामलों का भी ध्यान रखा जाए। हालांकि पेप्सी कंपनी ने इस
खंडवा में अपने घर को देखते अिमत और अर्जुन।
मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }िहमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर }बिहार
गुजरात }महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा है। उल्लेखनीय है कि पेप्सी अपनी कुछ ड्रिंक्स में चीनी की जगह स्टीविया का इस्तेमाल कर रही है। यह एक कुदरती मीठा है और यूरोप व एशिया के कुछ हिस्सों में काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन भारत में इसने ऐसा नहीं किया है, क्योंकि भारत में स्टीविया को खाने के लिए इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। पेप्सी को भारत में आए दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं। यहां उसके 38 बॉटलिंग और तीन फूड प्लांट्स हैं। पेप्सी की प्रमुख इंद्रा नूयी कह चुकी हैं कि कंपनी भारत में अपना निवेश दोगुना करना चाहती है।
मुंबई }बेंगलुरु }पुणे }अहमदाबाद }जयपुर }इंदौर
7 राज्य }17 स्टेशन