Jaipur hindi samachar

Page 1

सूर्योदय कल 06:05 am

39.1 28.0

26 अगस्त

Weather next

38.0 27.0

3 days

°â°×°â ¥SÂÌæÜ ×ð´ ¥æÁ §Ù·¤è ¥ôÂèÇUè

सूर्यास्त कल 18Ñ:54 pm 27 अगस्त

38.0 28.0

मेडिसिन - डॉ. हेमंत मल्होत्रा कॉर्डियोलॉजी- डॉ. अनूप जैन न्यूरोलॉजी - डॉ. आरएस जैन न्यूरोसर्जरी - डॉ. विमल सरदाना जनरल सर्जरी - लक्ष्मण अग्रवाल

28 अगस्त

37.0 27.0

जयपुर

रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिन ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहता है।

2

मंगलवार 26 अगस्त, 2014

जनता ने िवद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1, 2, 3, 4 वार्ड से शुरू हुआ रूबरू मिलकर बनाया स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए लोगों ने अफसरों को समस्याएं बताईं और विकास के लिए अपने वार्ड का कई सुझाव दिए, क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण के साथ सुविधाएं उपलब्ध करवाने घोषणा पत्र के लिए वार्ड का घोषणा पत्र भी बताया

हमारे वार्ड से हो स्मार्ट सिटी की शुरुआत जनसुविधाओं से जुड़े विभाग हों इंटरकनेक्ट

जयपुर. रूबरू की शुरुआत हमारे वार्ड से हुई है तो स्मार्ट सिटी की शुरुआत भी हमारे वार्ड से हो। फिर इसके लिए हम खुद पहल करने के लिए तैयार हैं। ये कहना था वार्ड एक, दो, तीन और चार के लोगों का। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दैनिक भास्कर ने सोमवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड एक, दो, तीन और चार में रूबरू कार्यक्रम का आगाज किया। वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों व ब्यूरोक्रेट्स के समक्ष जनता ने अपने क्षेत्र के विकास की बात रखी। चारों वार्ड की जनता ने अपने वार्ड की परेशानियां और वार्ड के विकास का घोषणा पत्र बताया। महापौर और उप महापौर ने बात आगे बढ़ाई। कहा- कानून में वार्ड कमेटी का प्रावधान है। कमेटी जिस काम की सिफारिश करेगी वही होगा। ऐसे में वार्ड निवासी ठान लें तो हर वार्ड स्मार्ट और आदर्श हो सकता है। रूबरू कार्यक्रम मुरलीपुरा सामुदायिक केंद्र में दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चला। इसमें मेयर ज्योति खंडेलवाल, डिप्टी मेयर मनीष पारीक के साथ अफसर और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रूबरू कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची वार्डों की जनता ने अपने विचार साझा किए। ताकि आगामी निगम चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाए। वार्ड

01

भरत कुमार महेंद्रसिंह खेड़ी

पीएचईडी व बिजली कंपनी के इंजीनियर व अफसर इससे जुड़े रहें तो जिस विभाग के संबंधित समस्या होगी, वह अफसरों तक पहुंच जाएगी। -भरत कुमार, वार्ड 4

पहले अतिक्रमण करवाता है, फिर जब ^निगम रोजी रोटी शुरू होती है तो उन्हें हटाने पहुंच जाते

हैं। खुले मेनहोल की तरफ ध्यान नहीं है। -अकरम खान, वार्ड 3, मुरलीपुरा

वार्ड

02

शिकायत और सुझाव सीकर रोड पर अतिक्रमण से आए दिन जाम लगते हैं। इन्हे हटाया जाए। अफसर रोज यहां से गुजरते लेकिन कुछ नहीं करते। पार्षदों को न मेयर तवज्जो देती है और न अफसर। - सहदेव चारण

अफसर लोगों को भटकाते हैं

बीसलपुर का पानी आए, दूर जाएं पशु डेयरियां िडमांड एंड सप्लाई

हैल्थ एंड क्लीन वार्ड

वार्ड

04

ऑनलाइन व सिक्योरिटी

अफसर-पार्षद मौके पर ही समस्याएं निपटाएं

वार्ड हो वाई-फाई, बने सालाना प्लान

वार्ड में लगें सीसीटीवी कैमरे, बढ़े सुरक्षा

वार्ड में पानी की समस्या बड़ी है। इसके लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। आबादी के अनुसार सफाई कर्मी लगाए जाएं तो हालात सुधरें। - कमलेश तिवाड़ी, आईएस कॉलोनी।

अदालत की रोक के बावजूद आवारा पशुओं को पकड़ा नहीं जाता। मवेशी सड़कों पर गंदगी फैलाते हैं। इसे रोके जाने के लिए अवैध पशु डेयरियों को आबादी से हटाया जाए। - घनश्याम खत्री

निगम सफाई, ड्रेनेज, रोड लाइट, सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने का काम करें। सड़कों बनाने के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, ताकि 4-5 साल से पहले नहीं टूटे। - शैलेंद्र शर्मा, शिवनगर

वार्ड कमेटी व मोहल्ला कमेटियों का गठन हो। अफसर व पार्षद कमेटी मीटिंग में आकर मौके पर ही समस्याओं का निपटारा करें। नुक्कड़ पर शिकायत बॉक्स लगाए जाएं। - सीएम बिजाका

पॉश इलाके का यह वार्ड वाई-फाई होना चाहिए। सड़क निर्माण, सीवरेज लाइनों के विकास, केबल लाइन डाले जाने का सालाना प्लान तैयार किया जाना चाहिए। - दिनेश कांवट

सुरक्षा के लिए पूरे वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सफाई कर्मियों की मॉनिटरिंग विकास समितियों को दी जानी चाहिए। प्रमुख चौराहों व पब्लिक पैलेस पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। -स्नेहलता साबू, सेक्टर-6

मेट्रो हमारे वार्ड तक लाई जाए

घोषणा पत्र

कॉलोनियाें का नियमन हो, पेयजल व ड्रेनेज सिस्टम विकसित हो। कॉलोनियों में मुख्य मार्गों से बेहतर कनेक्टिविटी हो।

घोषणा पत्र

वार्ड कमेटियां बनें, सैटेलाइट हॉस्पिटल जल्द से जल्द बनाया जाए। पार्कों का विकास हो, रोड लाइट्स व बिजली संबंधी कंप्लेंस ऑनलाइन हों।

बाबूलाल शर्मा, राजेंद्र गौतम, श्यामराज शर्मा, भरत सिसोदिया, चन्द्रशेखर कौशिक, राजेश कुमावत, निरंजन चौहान।

NRI कॉलोनी में गड़बड़ी

राजआंगन सोसायटी ने की सर्विस टैक्स चोरी, छापा

जयपुर | प्रताप नगर स्थित एनआरआई कॉलोनी की राजआंगन सोसायटी तीन साल से सर्विस टैक्स की चोरी कर रही है। यह खुलासा सोसायटी कार्यालय पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय की एंटी-इवेजिन शाखा के छापे में हुआ। जांच में अब तक 27 लाख रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। आयुक्तालय में मंगलवार को उपस्थित होने के लिए सोसायटी अध्यक्ष को समन दिया गया है। एनआरआई कॉलोनी स्थित राजआंगन सोसायटी के कार्यालय पर एंटी-इवेजिन शाखा ने छापा मारा। अपर आयुक्त आरके मिश्रा के निर्देशन में उपायुक्त एचएन मीणा के नेततृ ्व में टीम ने कारव्र ाई की। इसमें सामने आया कि सोसायटी कॉलोनी की 280 कोठी मालिकों से मेंटिनेंस शुल्क ले रही है। इसके साथ सर्विस टैक्स भी वसूल किया जा रहा है। यह टैक्स सरकार को जमा नहीं कराया जा रहा था।

क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खुले

मेट्रो को सिटी से बाहर जयपुर शहर के चारों दिशाओं में 40 किमी के एरिया तक चलाया जाए जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतर विकल्प साबित होगी। वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र भवन बना है लेकिन चालू नहीं सका, इसे सेटेलाइट हॉस्पिटल के रूप में चलाया जाए। -सुशील शर्मा, पार्षद, निर्दलीय

वार्ड की कुछ कॉलोनियों का नियमन बाकी है। अंदरूनी सड़कें बिछाई जानी हैं। बीसलपुर का पानी लाया जाए और पानी सप्लाई की बड़ी टंकियां बने। वार्ड दो परिसीमन के बाद बना, तब न सड़कें थीं, न सीवर लाइन। दो मोक्ष द्वार थे, जिनकी बदतर -ज्ञानचंद सैनी, पार्षद, कांग्रेस हालत थी।

विद्याधर नगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल नहीं हैं। इसमें सरकारी महिला महाविद्यालय खोला जाना चाहिए। निगम प्रशासन ने कई बार अवगत करवाने के बावजूद अस्थाई व स्थाई अतिक्रमणों पर ध्यान नहीं दिया। अतिक्रमणों को नियमित रूप से हटाए जाने चाहिए। -कमलकिशोर गुप्ता, पार्षद, निर्दलीय

घोषणा पत्र

एसएमडी - अिभषेक दाधीच

वार्ड को पूरी तरह से वाई-फाई बनाया जाए। कॉलोनियों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगें। स्थानीय कमेटियों के प्लान के अनुसार हो वार्ड का विकास। ब्रांडिंग - अक्षत मित्तल

लोकायुक्त का सवाल

किराए का कंडक्टर

जयपुर| लोकायुक्त एसएस कोठारी ने नगर निगम सीईओ और पीएचईडी के मुख्य अभियंता (मुख्यालय) से पूछा है- जो पेयजल लाइनें सीवर लाइन के साथ गुजर रही हैं, उन्हें बदलने या अन्यत्र शिफ्ट करने के संबधं में क्या कार्यवाही की जा रही है? जयपुर शहर में 500 से ज्यादा ऐसे प्वाइंट हैं जहां सीवरेज और पेयजल लाइन एक साथ गुजर रही हैं। इसके कारण जहांजहां भी पेयजल की पाइपलाइन में लीकेज है, वहां सीवरेज और नालियों का गंदा पानी पेयजल में मिलकर घरों के नलों तक पहुच ं रहा है। जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार, घाटगेट बाजार, चौड़ा रास्ता व मोती डूगं री रोड की अंदरूनी गलियों में इस तरह की शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं। लोकायुक्त ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2014-15 में प्राप्त कुल शिकायतों एवं समाधान की कारव्र ाई का ब्यौरा भी मांगा है।

जयपुर | रोडवेज बस में असली की जगह नकली कंडक्टर को टिकट काटते सिंधीकैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी नागौर निवासी रामकिशोर सांगवा से पूछताछ कर रही है। बस नागौर जिले के डिडवाना डिपो की थी और बस का कंडक्टर हरिराम था। हरिराम ने रोजाना की मजदूरी पर रामकिशोर को बस में लगा दिया था। खुद ड्टयू ी से गायब था। जांच अधिकारी श्रवण लाल ने बताया कि बस डीडवाना से सिंधकैंप बस स्टैंड पहुच ं ी थी। यहां कार्यरत ड्टयू ी अफसर व प्रबंधक यातायात को सूचना मिली थी कि बस में नकली कंडक्टर है। बस सिंधी कैंप पहुच ं ी तो अधिकारियों ने बस की चेकिगं की। रामकिशोर टिकट काट रहा था, जबकि कंडक्टर हरिराम था। अधिकारियों ने रामकिशोर से टिकट मशीन और 8800 रुपए जब्त कर लिए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया।

महापड़ाव 2 तक टला, जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल भास्कर न्यूज | जयपुर

जयपुर

P 05

डॉक्टरों को अलॉट कमरों में दूसरे लोग रहते िमले, रद्द होगा आवंटन

न्यायपालिका में भ्रष्टाचार व न्यायिक अफसरों के ट्रांसफर सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर हाईकोर्ट की शिकायत निवारण कमेटी व वकीलों की संघर्ष समिति सदस्यों के बीच सोमवार पांच बजे से करीब ढाई घंटे तक हाईकोर्ट परिसर में वार्ता हुई। दोनों पक्षों के बीच सभी मांगों व मुद्दों को लेकर खुलकर व सकारात्मक माहौल में वार्ता हुई। शिकायत निवारण कमेटी की ओर से न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, न्यायाधीश आरएस राठौड़ व न्यायाधीश एम.एन.

ल पर कमेटी का ^वार्डसुझावलेवकाफी अच्छा है।

कमेटी के माध्यम से समस्याएं प्रतिनिधि तक पहुंचाई जाएं तो काफी आसानी रहेगी। निगम एक्ट में भी इसका जिक्र है। निगम में कई बार बोर्ड मीटिंग में यह मसला उठा था लेकिन आगे नहीं बढ़ सका। जो कॉलोनियां अप्रूव्ड नहीं हैं वहां जेडीए और निगम एक दूसरे पर काम टालते रहते हैं। -ज्योति खंडेलवाल, मेयर

समस्याएं लिखकर देंगे तो होगा समाधान

या डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए। स्मार्ट वार्ड बनेगा तभी स्मार्ट सिटी बन सकेगी। इसके लिए लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे। सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए इसे निजी हाथों में सौंपना ही बेहतर विकल्प होगा। समस्याएं अगर लिखकर दी जाएं तो समाधान का प्रयास करते हैं। -मनीष पारीक, डिप्टी मेयर

संसाधन मिलें तो तुरंत दूर हो सकेंगी समस्याएं के साइड में थड़ी, ^रोडअतिक्रमण, सीवर की

समस्या से हम हर रोज रूबरू होते हैं। संसाधनों की कमी और समस्याओं की अधिकता के कारण हम समय पर समाधान में असमर्थ रहते हैं। लेकिन हमारा प्रयास है कि संसाधनों की कमी दूर हो। - मुकेश मीणा, निगम जोन

कमिश्नर, विद्याधरनगर।

न्यूज इनबॉक्स

सीवर लाइन से सटी पानी रोडवेज में नकली कंडक्टर मेयर ने हैल्थ कमिश्नर को की लाइनें कब बदलोगे? दे रहा था टिकट, गिरफ्तार रिलीव करने के िलए लिखा

शिकायत निवारण कमेटी व वकीलों के बीच ढाई घंटे चली बैठक, 29 को फिर होगी वार्ता

अंदर िवशेष

वार्ड कमेटी बने और प्रॉब्लम मेयर तक पहुंचे

वार्ड बने हाईटेक, निगम चुनाव का भी ^ जाना ऑनलाइन हो मॉनिटरिंग चाहिए।घोषणामेट्रोपत्रकाबनाया विकास हो

सड़कें ऐसी बनें िक सालों तक नहीं टूटे

टीम

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक : सांगानेर में गंगा टावर, दुसाद नगर, आयकर नगर, सचिवालय नगर, भंवर कॉलोनी, दुल्हा बाबा का खेत एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र। कीरों की ढाणी, कनको की ढाणी, पार्श्व नाथ सिटी, केसर नगर, रामपुरा रोड, टैम्पो स्टैंड, गुलाब विहार व प्रभावित क्षेत्र। 9 से दोपहर 3 बजे तक : छोटा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, गढ़ गणेश मंदिर, ब्रह्म राम मंदिर के आसपास।

03

सैटेलाइट हॉस्पिटल बने तो सुधरे वार्ड की हेल्थ

अवैध पशु डेयरियों को आबादी से हटाया जाए

पानी सप्लाई के लिए बड़ी टंकिंयां बनें

ग्रामीण और अर्द्धविकसित कॉलोनियों के विकास का प्लान बने। सैटेलाइट अस्पताल व सामुदायिक केंद्र का निर्माण हो। ट्रांसपोर्ट कंपनियां यहां से शिफ्ट हों।

वार्ड

आबादी के अनुसार सफाई कर्मी लगाएं

वार्डों के परिसीमन में जेडीए व निगम के क्षेत्र को पृथक करना चाहिए। अनमैंड एरिया के नवगठित वार्ड में कोई भी समस्या के निवारण के लिए लोग यह तय नहीं कर पाते कि जेडीए काम करेगा या निगम। अफसर भी लोगों को इधर-उधर भटकाते -सीएम शर्मा, पार्षद कांग्रेस रहते हैं।

बिजली बंद

^

को वाई फाई बनाया जाए। वार्डों में सिस्टम ^शहर विकसित किए जाएं। नगर निगम, जेडीए,

निगम और जेडीए एक सीकर रोड से अितक्रमण दूसरे पर टालते हैं काम हटें, जाम से मुक्ति मिले

घोषणा पत्र

जाना चाहिए। ताकि सड़कों पर पानी नहीं भरे, डामर की सड़कें टूटे नहीं। निगम का इस पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है। रोड लाइट को टाइमर स्विच से जोड़ा जाए, जिससे लाइट की बरबादी नहीं हो। - महेंद्रसिंह खेड़ी, वार्ड 2 नगर निगम क्षेत्र में वार्ड समितियों को गठन किया जाना चाहिए। विकास कार्य में मोहल्ला विकास समितियों को शामिल किया जाए तो वे स्मार्ट वार्ड बनाने में सहयोगी साबित होंगी। -ममता शर्मा, वार्ड 3

ममता शर्मा

ग्रामीण वार्ड की इमेज टूटे, बने स्मार्ट वार्ड

वार्ड का अधिकतर एरिया ग्रामीण होने से इसमें सड़क, सफाई व रोड लाइट की सबसे ज्यादा परेशानी है। निगम और जेडीए इस वार्ड की समस्याओं को एक दूसरे पर टालते हैं। -निजामुद्दीन अंसारी

में ड्रेनेज सिस्टम नहीं हैं। निगम के चुनावी ^शहर घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से शामिल किया

अकरम खान

इनकी बात

भंडारी ने वकीलों की शिकायतें सुनीं। महाधिवक्ता एन.एम.लोढ़ा व बीसीआई के चेयरमैन बीरी सिंह सिनसिनवार भी वार्ता में मौजूद रहे। कमेटी ने वकीलों को आश्वस्त किया कि वे उनकी शिकायतों को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखकर उन्हें दूर करने का

प्रयास करेंग।े शिकायत निवारण कमेटी से वार्ता के बाद वकीलों ने मंगलवार से हाईकोर्ट परिसर में होने वाले महापड़ाव को 2 सितंबर तक स्थगित कर दिया। शिकायत निवारण कमेटी व वकीलों के बीच 29 अगस्त को पुन: वार्ता होगी। इससे पहले देशभर के वकील बीसीआई के आव्हान पर 28 अगस्त को प्रदेश के वकीलों की हड़ताल के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंग।े वकील 47 दिन से बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों पर अवमानना कारव्र ाई के विरोध और न्यायिक अफसरों के ट्रांसफर के मुद्दे सहित अन्य मांगों पर न्यायिक बहिष्कार कर रहे हैं।

जयपुर | मेयर ज्योति खंडल े वाल ने नगर निगम के हैल्थ कमिशनर सावंरमल मीणा पर सर्विस टैक्स विभाग के नियमों व तथ्यों के विपरीत जाकर गलत जानकारी देने और राजकोष को नुकसान पहुच ं ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार्यमुक्त करने के िलए सीईओ को लिखा है। मेयर ने नोटशीट में लिखा है कि संवदे क मैसर्स प्रहरी प्रोटेक्शन सिस्टम प्रा. लि. जयपुर द्वारा सर्विस टैक्स जमा नहीं कराने के प्रकरण में सर्विस टैक्स विभाग की संभावित कारव्र ाई से बचने के लिए आयुक्त मीणा ने गलत जानकारी को आधार बनाकर अधीनस्थ न्यायालय व हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत स्वीकार नहीं की गई।

मेडिकल कॉलेज छात्रसंघ के िलए 23 नामांकन आए

जयपुर| एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया के लिए सोमवार को विभिन्न पदों के लिए आवेदन भरे गए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदों के लिए कुल 23 आवेदन आए हैं। 27 अगस्त तक नाम वापिस लेने की तिथि घोषित की गई है। इसके बाद 30 अगस्त को चुनाव होंगे। गौरतलब है कि कॉलेज में 23 अगस्त को चुनाव होने थे लेकिन कई विवादों के चलते उन्हें खारिज कर दिया गया था।

जेडीए की पहली ई-नीलामी

जयपुर | जेडीए में ई-नीलामी की पहल सोमवार को आनंद विहार आवासीय योजना में कॉर्नर भूखंड संख्या270 को ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी में हुई। ई-ऑक्शन में 7 बोलीदाताओं ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 6 लोगों ने इस भूखंड की ऑनलाइन बोली लगाई। आखिरकार भूखंड 36.77 लाख रुपए में नीलाम हुआ।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.