paise ka pair kaise lagaye

Page 1

पैसे का पेड़ कैसे लगाएं CA Ashish Gupta (Chartered Accountant & Cost Accountant)


पैसा जजिंदगी को एक लय , खूबसरू ती और जीने का अिंदाज़ दे ता है | पैसा प्रेम, ताकत, ख़श ु ी, ननयिंत्रण, ननर्भरता और आजादी दे ता है | पैसा ही वह साधन है जजसके जररए हम अपने सपनों को परू ा करते है | आज के जमाने में पैसे का मतलब ही सरु क्षा है और इस सरु क्षा कवच को हाससल करना ही हमारा लक्ष्य होता है | ककतने लोगों के सलए पैसा सबकुछ नहीिं होता है | लेककन ईश्वर न करें कक यदद कोई ककसी गिंर्ीर बीमारी का सशकार हो जाएिं और उसके पास पैसा न हो जजसकी वजह से उसे मौत को गले लगाना पड़ जाएिं | इससलए इतना तो पैसा होना ही चादहए कक मौके – बेमौके ककसी का मोहताज न होना पड़े | व्यवहाररक दृजटि से दे खें तो पैसा ही ऐसी चीज है जो परू ी दनु नया को चलाता है | यह आपको सरु क्षक्षत महसस ू कराता है | पैसा होता है तो आप अपने सलए, अपने बच्चों के सलए और अपनों के सलए ननवेश करते है | लेककन सवाल यह है कक पैसे को अपना बनाएिं कैसे ? तो मैं आप से यही कहना चाहू​ूँगा कक पैसा कमाने के र्ी कुछ ननयम होते है और जजन्हें यह ननयम मालम ू होगा वही पैसा कमा सकता है | बहुत से लोग पैसे को र्ाग्य से सम्बिंधधत मानते है और अपनी हस्तरे खाओिं को दे खते – ददखाते रहते है जब कक आज के इस वैज्ञाननक यग ु में पैसे का सीधा सिंबिंध पररश्रम, प्रयत्न और सझ ू बझ ू से होता है | आज मैं आपको असल धन प्राप्त करने के पािंच चरणों के बारें में बताऊिंगा लेककन ख्याल रहे कक पैसा कमाने के सलए आपको हर चरण पर बराबर फोकस करना होगा –

1 – अच्छे विचारों की अहमियत – (1) संघर्ष करें - अमीर बनना उतना मजु श्कल नहीिं है जजतना मजु श्कल यह सोचना कक हम अमीर र्ी हो सकते है | मजु श्कलों और अपनी सिंघर्भ क्षमता दोनों को तौलने में हमेशा मजु श्कलें ही र्ारी लगती है , पर याद रखखए कक


जीत हमेशा सिंघर्भ करने वाले की ही होती है | इससलए सबसे पहले पैसा कमाने की सोच रखे और अपने सोच को परू ा करने के सलए सिंघर्भ करें क्योंकक मिंजजल उन्ही को समलती है जजनके हौसलों में जान होती है | (2) सपने दे खने का साहस तो करें – आमतौर पर आप उन सपनों की बात करते हैं जो सोते हुए दे खे गए होते है , लेककन उन सपनों के बारे में कर्ी नहीिं सोचते जो जागते हुए दे खे जाते हैं | यह सपना आपका India का प्रधानमिंत्री बनने का र्ी हो सकता है और ककसी school का teacher बनके ज्ञान बािने का र्ी | सपने मन की तस्वीर होते है जो हर सही व्यजक्त को वास्तव में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के सलए प्रेररत करते है चाहें वह शाहजहािं की तरह ताजमहल बनाने के सपने से लेकर पररवार बसाने का सपना हो या पढाई में उच्चतम स्थान पाने का | सपनों में हमें ऊपर उठाने की ऐसी असीसमत शजक्त होती है जो हमें प्रनतकूल पररजस्थनतयों में र्ी आगे बढने की शजक्त दे ती है | इससलए सबसे गरीब व्यजक्त वह नहीिं है जजसके पास धन दौलत नहीिं है बजकक वह है जजसके पास कोई सपना नहीिं है | अक्सर हम सोचते है कक हम र्ी ककसी तरह अमीर बन जाए पर उसके सलए हम कोई प्रयास नही करते है और न ही कोई सपना दे खते है | अगर सोचते र्ी है तो वो केवल ख्याली पल ु ाव होते जजनके सच होने की सम्र्ावना न के बराबर होती है

| सपने आपके अपने होते है इससलए इसे

जरुर दे खें | (3) जोखखि उठाए – जब र्ी कोई व्यजक्त नया काम करने का जोखखम उठाता है तो वह कर्ी र्ी परू ी तरह से असफल नहीिं होता है क्योकक यदद वह


असफल होता है तो र्ी वह कुछ न कुछ सीखता है | आपको अपने लक्ष्य के रास्ते में आने वाली समस्याओिं को सल ु झाना और इन्हें manage करना सीखना होगा | यह आवश्यक नहीिं कक हर समस्या का हल हो लेककन समस्या को सकारात्मक तरीके से manage ककया जा सकता है | अगर आपको ववश्वास हो कक आप सही काम कर रहे है और परू ी ननटठा से कर रहे है तो हमेशा सफल होंगे | (4) Energy का सदप ु योग – पैसा कमाने के सलए आपको सबसे पहले फालतू कामों में अपनी energy लगाने से बचना होगा और उस energy को सही कामों में लगाना होगा क्योंकक कमभ तो सब करते है पर सही ददशा में कमभ करने वालों को ही कामयाबी समलती है | इससलए आप वो काम करे जजसमें आपकी रूधच हो | इधर – उधर के कामों में िाइम बबाभद करने का कोई मतलब नहीिं | (5) संतुष्टि का सही अर्ष – सिंतुजटि र्ी एक प्रकार का धन है जो आपको धनवान से र्ी ज्यादा अमीर बनाता है | लेककन इसका अथभ यह र्ी नहीिं कक आप योग्यता से कम मेहनत करें और सोचे कक अब और करके क्या करना है ? (6) जरूरत – हमेशा पैसे को अपनी जरूरत के आधार पर दे खें न कक इच्छाओ से जोड़कर | जब तक आप अपनी इच्छाओिं को अपनी जरूरतों पर हावी होने दें गे तब तक पैसा कमाना मजु श्कल होगा | (7) सही शरु ु आत करें – पैसा कमाने के सलए ससफभ एक चीज करनी होती है और वो है शरु ु आत | सही समय पर सही शरु ु आत आपको शन् ू य से सशखर तक


पिंहुचा सकती है | इससलए कर्ी र्ी शरु ु आत करने से न घबराए , एक बार शरु ु आत कर दे तो कफर नए नए रास्ते अपने आप खल ु ते चले जाएगे | (8) आत्िविश्िास

बनाए

रखे

पैसा

कमाने

के

सलए

कर्ी

र्ी

अपने

आत्मववश्वास को कमज़ोर न पड़ने दे लेककन याद रखे आत्मववश्वास हमेशा सही होने से नहीिं बजकक गलत होने से न डरने और प्रबल आत्मववश्वास के साथ अपने वायदे ननर्ाने से आता है और इस ववश्वास से र्ी कक आपके पास दनु नया को दे ने के सलए कुछ है | (9) सेहत है तो नेित है – सबसे बड़ी सिंपवि आपकी सेहत है | अच्छी सेहत से ही हजारों idea आते है | अच्छे स्वास्​्य से ही धन कमा सकते है |

यदद आपका स्वास्​्य आपके साथ नहीिं है तो धन कमाना मजु श्कल ही नहीिं नामम िंू ी है ु ककन र्ी हो सकता है | इससलए सेहत ही आपकी सबसे बड़ी पज और इसे कर्ी नजरअिंदाज़ मत कररए | (10) अनश ु ासन – अनश ु ासन जीवन का आधार होता है | अनश ु ासन व्यजक्त की उजाभ को बबखरने से बचाता है | यदद आप जीवन सफल होना चाहते है तो अनश ु ासन को अपने जीवनशैली का दहस्सा जरुर बनाएिं क्योंकक अनश ु ासन नहीिं रहे गा तो जीवन की इमारत चरमरा जाएगी |


(2) काि को करने की योग्यता लाएं 1. Smart लक्ष्य बनाए – उपलजधध की शरु ु आत इस स्पटि ववचार से होती है

कक

आप क्या करना चाहते है | आप जो र्ी करना चाहते है उसमे स्पटिता

का होना बेहद जरुरी होता है और यह तर्ी सिंर्व है जब आपका लक्ष्य smart हो | आपका लक्ष्य स्पटि मापने योग्य, हाससल करने योग्य , यथाथभवादी और समय सीमा के अिंदर परू ा करने वाला हो | इसका अथभ यह है कक अगर कोई मैराथन दौड़ना चाहते है तो उसके पास दो पैर होना चादहए | अगर उसके दोनों पैर नहीिं है तो उसका लक्ष्य यथाथभवादी नहीिं है |

यदद आप अधधक से अधधक पैसा कमाना चाहते है तो अपने ववचारों पर दािंव लगाने, सनु नयोजजत जोखखम लेने और काम को करने की योग्यता का ववकास करें | जीवन में ख़श ु ी के रिं ग र्रने के सलए साहस की र्ी आवश्यकता होती है | 2. काि से करे प्यार – बद् ु धधमान व्यजक्त को जजतने अवसर समलते है , उससे

अधधक तो वह स्वयिं उत्पन्न करता है | धन नहीिं बजकक बद् ु धध मनटु य को धनवान बनाती है | वास्तव में सबसे धनवान वही है जो सबसे कम पाने की अपेक्षा रखता है | बद् ु धध के बबना धन तनाव उपजाता है | यदद आप बद् ु धधमान और समझदार नहीिं है तो आपकी समद् ृ धध आपको तनावग्रस्त कर


सकती है | अगर आप जीवन र्र के सलए प्रसन्नता जुिाना चाहते है तो अपने काम से प्यार करें | 3. अिसर का लाभ उठाए – अिंधरे के पीछे हमेशा उजाला होता है , बशते आप

समस्याओिं को बेहाल कर डाले और अवसरों का लार् उठाने से न चक ू े |

हर समस्या का कोई न कोई समाधान होता है और यह समाधान अवसरों की ओर इशारा कर रहे होते है | 4. िौका न गिाएं – अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है कक आप आने

वाले ककसी र्ी मौके को कर्ी र्ी गवाएिं नहीिं | जब तक आप ककसी र्ी आने वाले मौको को पकड़ने के सलए तैयार रहते है तो आपको सफल होने से कोई नहीिं रोक सकता है | 5. सही ददशा िें कदि रखें – पैसा कमाने के सलए आपको सही ददशा में काम

करना होगा | एक बार आप सही ददशा में काम करे गे तो ऊूँचाइयािं आपके कदम चम ू ेगी |


6. अपने आपको तराशे – यदद आप पैसे को अपनी आज़ादी का स्रोत मानते है

तो वह आपको कर्ी नहीिं समल सकती | पैसा सरु क्षा की र्ावना ज्ञान, अनर् ु व और योग्यता से प्राप्त होती है |

7. Network बनाए – लोगों से आपका जजतना बड़ा और अच्छा network

होगा, आप उतना जकदी अमीर बन सकते है क्योकक आज हर काम सिंपको से ही सिंर्व है | 8. अच्छे विचार लाए –

ववचारों पर ककसी का एकाधधकार नहीिं होता है | आपके

मजस्तटक में आने वाला हर अच्छा ववचार आपके जीवन के अिंनतम पररणाम में अपना योगदान दे ता है | इससलए यदद आपके मन में पैसा कमाने के सलए सफलता का बीज ववचार है तो उसे अपने पररश्रम से सीधचएूँ, उसमें अपनी सझ ू बझ ू का खाद दीजजए और तब धैयभ रखकर आप पाएिंगे कक वह बढ़ते – बढ़ते एक ददन एक फलदार वक्ष ृ बन जाएगा |


(3) रणनीतत के अनुसार हो काि 1. हिेशा खुश रहें

– खश ु रहकर ही खसु शयों को हाससल ककया जा सकता है

| हर लक्ष्य का अिंत तर्ी साथभक होता है जब आपको उससे

सिंतुजटि

समले और साथ ही उससे दस ू रो को र्ी आनिंद समले | जो काम आप कर रहे है उस काम को लेकर आपके मन में अपराधबोध र्ी नहीिं होना चादहए, अगर अपराधबोध होगा तो वह आपको कर्ी ख़ुशी नहीिं दे सकता है और जजस काम से खुशी न समले ऐसे काम में आगे बढ़ने की उम्मीद र्ी कम ही होती है |

इससलए काम ऐसा हो जजससे आप र्ी खश ु हो साथ ही आपके वप्रयजनों को र्ी इससे ख़श ु ी समलनी चादहए | इसके सलए आपका हर लक्ष्य ननजश्चत होना चादहए और उसकी समय सीमा र्ी ननजश्चत होनी चादहए क्योंकक खुशी तर्ी समलती है जब सही समय पर काम सम्पन्न होता है | 2. गलततयों से न हो परे शान – इिंसान है , हो जाती है गलती, लेककन इसका

कतई यह मतलब नहीिं कक हम हार मानकर बैठ जाए | कई लोगो को पता ही नहीिं होता कक गलनतयािं सीखने के सलए होती है और जो लोग गलनतयों से सीखते है उनके सलए पैसा कमाना मजु श्कल काम नहीिं है | कोई र्ी काम शरू िंू े अगर मैं ु करने से पहले आप खुद से यह सवाल पछ


गलत हो गया तो मेरे साथ सबसे बरु ा क्या हो सकता है ? अगर आप उसे सहन कर सकते है , तो साहस के साथ आगे बढ़ जाएिं क्योंकक मिंजजल उन्हीिं को समलती है जो रास्तों पर चलना शरू ु करते है उनको नहीिं जो अिंजाम के डर से ककनारे पर ही बैठे रह जाते है | 3. शॉिष कि नहीं सही रास्ता चन ु ें – शािभ कि से सफलता कुछ समय के सलए

तो पाई जा सकती है लेककन इससे होने वाले कुप्रर्ाव को र्ी हम नजरिं दाज नहीिं कर सकते है | इससलए स्वयिं को सशक्षक्षत करें | शॉिभ कि पर चलने से बचें और गिंर्ीर अध्ययन के सलए हमेशा तत्पर रहें | हो सकता है कक अध्ययन और प्रसशक्षण कटिकारी हों, लेककन जब तक परू ी सशक्षा नहीिं समलेगी तब तक सफल होना और पैसे कमाना मजु श्कल ही नहीिं नामम ु ककन है | 4. अकेले तनणषय की क्षिता रखे – जजस व्यजक्त में अकेले ननणभय लेने की

क्षमता होती है वो ही पैसा कमा सकते है | पैसा कमाने के सलए आप चाहें जजतने लोगों की राय और सझ ु ाव लें लेककन ननणभय स्यविं अकेले ही लें | 5. कभी भी हार न िानें – कर्ी र्ी हार न माने | पैसे वाला वो नहीिं होता

जो सबसे ज्यादा होसशयार हो, वह होता है जजसमें हार मानें बबना एक ही काम के सलए बार – बार प्रयास करने की धीरज और क्षमता होती है | 6. रुके जरुर पर और जोश के सार् आगे बढ़ने के मलए – अकसर लोग एक

लक्ष्य को तय करते है और जब वहा तक पहुिंच जाते है तो आराम से बैठ जाते हैं | आराम से बैठने में कोई बरु ाई नहीिं लेककन यह आराम


आपके अन्दर और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के सलए होना चादहए | अगर आप को सही मायनों में अमीर बनना है तो हमेशा अपने काम में बेहतरी की गिंज ु ाइश को दे खें और ननरिं तर प्रयत्न करते रहें | 7. लक्ष्य तनर्ाषररत होने चादहए – आपका लक्ष्य ननधाभररत होना चादहए और

लक्ष्य तक पहुूँचने के सलए ननजश्चत समयावधध र्ी तय करें | ककसी र्ी लक्ष्य को प्राप्त करने की एक ननजश्चत कायभ - योजना तय की जानी चादहए और उसे परू ा करने की तारीख र्ी सनु नजश्चत की जाए | 8. फिजूलखची से बचें - हर इिंसान अपनी जजिंदगी का एक मोिा दहस्सा

कफजूलखची और लापरवाही से खचभ कर दे ता है | मसलन बबजली , पानी और अन्य छोिी – छोिी चीजों पर | अगर इसपर थोडा ध्यान केजन्ित ककया जाए तो आप अपनी कमाई का खचभ 25 प्रनतशत बचा सकते है और अन्य जगह ननवेश कर सकते है | कड़ी मेहनत और अपने पैसे के प्रनत सावधानी बरतने वाले व्यजक्त को कर्ी नक ु सान नहीिं होता | 9. दृढ़ तनश्चय के सार् करें

– पैसे कमाने के सलए अपने र्ीतर दृढ़ ननश्चय

की आवश्यकता होती है | कोई र्ी कुछ र्ी बन सकता है बशते वह खुद में और खुद की योग्यताओिं में दृढ़ता से ववश्वास करता हो | यदद आप स्वयिं से यह कह सकते है कक , “मैं सफल होने में सक्षम हूिं” मझ ु मे सफल होने की क्षमता है तो आपको अमीर

बनने से कोई नहीिं रोक

सकता | एक बार ननश्चय करने के बाद उस काम में जुि जाइए | अपने कायभ से सम्बिंधधत सर्ी कियाओिं को परू ा कीजजए | छोिी – छोिी बातों से आपकी दृढ़ता खिंडडत नहीिं होनी चादहए |


(4)

बचत को न करें नजरं दाज –

1- बरु ा नहीं तनिेश करने की आदत

– कोई सामान रखकर र्ल ू जाने की

आदत, tab बिंद न करने की आदत बरु ी होती है लेककन मैं एक आदत आपको डालने के सलए जरुर कहू​ूँगा और वह आदत है ननवेश | जजस ददन आप का वेतन आपकी अकाउिं ि में आए उसी ददन उसमें से कुछ दहस्सा अपने आप ननवेश में चलें जाना चादहए | कुछ इस तरह कक आप को यह लगे कक आपका वेतन, ननवेश के बाद बचा पैसा ही है | यदद यह प्रकिया आपकी आदत में शासमल हो गई तो आपको पैसे वाला बनने से कोई नहीिं रोक सकता | 2- सिझदारी से करें खरीदारी – सब चीजों के online हो जाने से सामानों के बारे में सही जानकारी हाससल करना बहुत आसान हो गया है | आप चाहे दक ु ान से सामान खरीदे या कफर मॉल से, जो सामान आप खरीदने जा रहे हैं, बेहतर होगा कक उसके बारे में अपने पररधचतों से जानकारी हाससल कर लें | वपछले कुछ ददनों के अखबारों या इिंिरनेि को खिंगाल कर आप ववसर्न्न किंपननयों के उस प्रोडक्ि की जानकारी हाससल कर सकते हैं | इनका तल ु नात्मक अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला लें |


3- बबना जानकारी कभी भी तनिेश न करें – कर्ी र्ी ककसी अपररधचत किंपनी में ननवेश न करें | यदद ऐसा करते है तो इनमे अधधक पैसा लगाने से बचें साथ ही इससे जुड़े सर्ी खतरों को जान लें | यह सलाह इससलए र्ी जरुरी है कक नया ननवेश आपको र्ारी नक ु सान पहुिंचा सकता है | 4- योजना बना कर ही काि करें

– जजस तरह बबना प्रैजक्िस के कोई

परफेक्ि प्लेयर नहीिं बन सकता वैसे ही बबना योजना के ककसी काम में सफलता नहीिं समल सकती है | जब र्ी गाड़ी को शहर में घम ू ने के सलए ननकाले तो उसकी पहले से ही योजना बना लें | उन सर्ी काम की list तैयार कर लें जो उस जगह जाने के रास्ते में पड़ने वाले हो ताकक बार – बार जाने का खचभ बच सके | साथ ही अपनी गाडी के रखरखाव का ख्याल रखें , ताकक वह आप को र्ारी नक ु सान न पहुिंचाए | 5- Offer या sale के चक्कर िें न पड़े – ककसी र्ी खरीदारी से पहले अपने आप यह सवाल जरुर करें , क्या मझ ु े इसकी जरुरत हैं ? क्या यह बहुत जरुरी है | यदद इसका जबाब हािं में है , तो उसे खरीदें और यदद आपके


अनत आवश्यक चीजों की सच ू ी में नहीिं आती तो ध्यान रखें कक आप स्वयिं से सच बोलें | 6- ऋण लेने से पहले – मान लीजजए यदद आप home loan ले रहे हैं क्योंकक वह आप को कम व्याज दर पर समल जा रहा है तो इस बात पर र्ी गौर कर लें कक अगर यह दर बढ़ गई तो र्ी क्या आप इस ऋण को चक ु ा पाएिंगे | यदद आपको कदठनाई महसस ू हो रही हो तो कफर ऋण न लें या कफर ऋण की रासश कम कर दें | 7- Tax बचाने के तरीके जानें – वैधाननक तरीकों को अपनाते हुए र्ी अगर आप योजनाबद्ध तरीके से काम लें तो िै क्स की अच्छी खासी बचत कर सकते है | Tax कानन ू ों में कई तरह के ननवेश और खचो पर िै क्स छूि दी जाती है जजनकी जानकारी आप को होनी चादहए | 8- जल्दबाजी न ददखाएं – बाजार हमेशा लर् ु ावने offer दे ता है कक जकदी करो कही मौका छूि न जाए , लेककन आपको परू ी तरह से तसकली करने के बाद ही कोई सामान खरीदने का फैसला करना चादहए | Festival season में किंपननया कई घरे लू सामानों पर कई तरह के ऑफर दे ती हैं लेककन आप पहले ववसर्न्न किंपननयों की ओर से पेश की गई योजनाओिं को जानें और उनकी तुलना करने के बाद ही कोई फैसला करें |


(5)

भविटय को ध्यान िें रखें –

1. अपनी आदतों पर रखे नज़र – इिंसान की कुछ आदतें होती है जजसमें उसे पता र्ी नहीिं चलता है और पैसे खचभ हो जाते है | इससलए यह बहुत जरुरी है की आप अपने पैसे कहा खचभ कर रहें हैं इस पर नजर रखें | मान लीजजए बच्चे की जजद करने पर आप रोज उसे 5 रूपयें धचप्स खरीदनें के सलए दे दे ते है | यह खचभ दे खने में तो बहुत छोिा लगता है लेककन आप महीने के अिंत में पैसे को जोड़ करके दे खें तो 150 रुपए जेब से चले गए और आपको खबर ही नहीिं | तीन हफ्ते अपने पसभ में एक पें ससल और छोिी डायरी रखें | जब र्ी आप पैसे खचभ करें डायरी में नोि करें कक पैसे कहािं और ककससलए खचभ ककए | तीन हफ्ते बाद आप खचों पर गौर करें गे आप समझ जाएूँगे कक आप को ककन कहािं तक मनी लीक से प्रर्ाववत है | यह ससद्धािंत बड़े से बड़े उद्योगों में र्ी वैसे ही चलता है जैसे ककसी गदृ हणी के ककचन में |

2. जो व्यजक्त वतभमान में जीता है और र्ववटय के सलए ननवेश करता है वही अिंत में धनी व्यजक्त बनता है | याद रखे कक आपके द्वारा बचाया गया एक रुपया र्ी आपकी income है |


Life एक कैनवस की तरह है | इसे रिं गने का हक़ र्ी ससफभ आपका है | आप चाहे तो इसे अच्छा बना सकते है लेककन अगर आप एक ही जगह पर बैठे रहें गे तो यह सफल नहीिं बजकक तकलीफ का सबब बन जायेगा | जजिंदगी में सफल बनने के सलए खुद पर ववश्वास होना बेहद जरुरी होता है | खुद पर ववश्वास होगा तो ददमाग र्ी आप का साथ दे गा | खुद पर र्रोसा रख कर वक्त की तरह आगे बढ़ते रहना चादहए | जजिंदगी में रुकने या पीछे मुड़कर दे खने से कुछ हाससल नहीिं होता है | अगर आप उपयुक् भ त बातों को ध्यान में रख लें तो आप को आगे बढ़ने और अमीर बनने से कोई नहीिं रोक सकता है |


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.