यीशु पुकारते हैं फरवरी पत्रिका 2021 की कापी को इस लिंक के द्वारा डाउनलोड करें। इस महीने के लिए आपके लिए अद्भुत प्रतिज्ञाएं रखी हुई हैं। यह पत्रिका आत्मिक लेखों और गवाहियों से भरी पडी हैं जिससे परमेश्वर से बडी बडी आशीषों को पाने में आपको उत्तेजित करेगा। आप अपनी कापी को हथिया लें और अपने मित्रों और परिवार के साथ बांटें जिससे कि वे भी आशीष पाएं।