खिड़की आवाज़
10 मई 2017
अंक #3
12 पन्ने
मौसम
10 मई 2017
बगदाद, इराक
तस्वीरें:मालिनी कोचुपिल्लै
शहरी आवास का विशेषांक
हमारे उड़ने और रेंगने वाले पड़ोसियों के रेखाचित्र
खिड़की की एक ईमारत के 72 गुम्बद
3
सहयोगी संस्थान जहाजी परदादी की आगे की कहानी
पुर्तगाल की छतरियों वाली गली
4
11
नए दौर का नया
जामुन पार्क
तेज़ धूप
सालों तक नकारे जाने और कूड़ाघर बना दिए के बाद, जामुन पार्क में आये अचानक बदलाव से खिड़की और हौज़ रानी के लोग बहुत खुश है।
डेमेरारा, गुयाना
थोड़ी बारिश काबुल, अफ़ग़ानिस्तान
गर्म, बढ़ते हुए बादलों के साथ खारर्तूम,सूडान
धूप और थोड़े बादल मोगादिशु, सोमालिया
ज़्यादातर धूप नई दिल्ली, भारत
थोड़ी धूप पटना, भारत
रूक-रूक कर आं धी
जामुन पार्क 2015 में
स
मालिनी कोचुपिल्लै
लेक्ट सीटीवॉक मॉल के सामने प्रेस एन्क्लेव रोड से बिलकुल सटी हुई एक खुली जगह है जहाँ एक समय जामुन के हरे भरे पेड़ होते थे। लगभग 15 साल पहले इन पेड़ों को विकास के नाम पर काट दिया गया और इसे पार्किंग की जगह की तरह इस्तेमाल में लाया जाने लगा । अलग-अलग महकमे जो इसके स्वामित्व का दावा करती हैं, की खींच तान के कारण इस पर ध्यान नहीं गया, कई विवेकहीन बिल्डरों ने इसे कूड़ा ढोने की जगह बना दिया, जिसमें निर्माण का मलबा यहाँ ढोया जाने लगा। खिड़की और हौज़ रानी के बच्चे इस कूड़े में क्रि केट और गिल्ली डंडा खेलते, शाम होने पर जब युवाओं की भीड़ का इस जगह को जुआ खेलने और शराब पीने की जगह बना देने के कारण महिलाएं इस तरफ आने से डरती थीं। यह सब 11 मार्च 2017 को बदला जब नए जामुन पार्क के किवाड़ खिड़की और हौज़ रानी के हर्षोल्लास से भरे हुए लोगों के लिए खोल दिए गए।यह सामुदायिक परियोजना सलेक्ट सिटवाक मॉल द्वारा एक सी.एस.आर प्रोजेक्ट है, जिन्होंने एस.डी.एम.सी. के साथ मिलकर इस बहुत ही आवश्यक सार्वजनिक सुविधा का निर्माण खिड़की और हौज़ रानी के निवासियों के लिए किया। ये रोज़ सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक लोगों के लिए खुलता है और इसके भीतर ऐसे जोन हैं जिनमें दो सीमेंट की छतरियां टीलों के ऊपर हैं, जिनसे घुमावदार रास्तों का एक मनोरम दृश्य दिखता
जामुन पार्क 2017 में सलेक्ट सीटीवॉक द्वारा सी.एस.आर. के तहत बनाया गया है ।
है, वहॉं कोने में कसरत करने के चटकीले रंग के झूले हैं। शांति जी, एक कंधे की कसरत की मशीन पर कसरत कर रही हैं । वे कहती हैं, “मैं यहाँ दिन में दो बार आती
पु र ाने ज़माने के रोचक किस्से
हूँ, सुबह और शाम।मुझे अरथीरिट्स है और हाल ही में मेरा गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टर ने मुझे सलाह दी है कि लगातार कसरत करने से पाचन और जोड़ो के दर्द से आराम मिलेगा। इस
जगह के निर्माण से बहुत मदद मिली है ।” आलम और हरीश राजन खिड़की के नौजवान लड़के हैं, वे यहाँ एक-दो बार ही आये हैं। उनका मानना 2
तस्वीरें: महावीर सिंह बिष्ट
इतिहास में इस दिन 10 मई 1994 नेल्सन मंडेला को साउथ अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्त किया गया । पते की बात “मैंने अपनी आत्मा से पूछा कि दिल्ली क्या है ? तो उसे जवाब दिया कि दुनिया जिस्म है और दिल्ली ज़िन्दगी।” -मिर्ज़ा ग़ालिब
Khirkee_awwaz_Hindi_Pages.indd 1
राम सुधीर झा, अपनी चाय की दुकान में
प्रदीप सचदेवा, आया नगर के अपने दफ्तर में
“यह कहा जाता है कि खिड़की मस्जिद या सतपुला से एक सुरंग तुगलकाबाद किले तक जाती है। एक बार तुगलकाबाद में खोयी हुई एक बकरी यहाँ मिली, हो सकता सकता है भटकते हुए सुरंग के रास्ते यहाँ आ गई हो।”
“मैं लोगों को अक्सर कहता हूँ कि यही असली भारत है। यहाँ लोगों में विवधता है, गरीब हैं, लैंडलॉर्ड हैं, यहाँ कम इं फ्रास्ट्रक्चर है, इसलिए लोग शालीन हैं। यहाँ रहने की अपनी चुनौतियाँ हैं । अच्छी बातें भी हैं, हम जिस तरह की जगह यहाँ चलाते थे।”
झा जी, अपनी किराने कि दुकान पर
“मॉल आने के बाद प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। अस्पताल की वजह से भी किराया बढ़ा है । पहले ज़मीन 2,000 रुपये गज़ के हिसाब से बिकती थी, अब सवा लाख रुपये गज़ के हिसाब सी बिकती है। लेकिन यह बहुत बढ़िया जगह है, गरीब आदमी भी आसानी से एक अच्छी ज़िन्दगी जी सकता है ।”
मूलचंद महरा, नए जामुन पार्क में
“लगभग 20 साल पहले यहाँ जामुन के पेड़ होते थे, दूर तक घना जंगल और खेत। मीलों तक कुछ नहीं दिखता था। मुझे अब बढ़िया लगता है, लोग हैं, सामाजिक ज़िन्दगी है, ज़्यादा चहलपहल है, सुविधाएं हैं, ज़िन्दगी आसान है।”
03/08/17 10:42 PM