Download UPSC (IAS) Pre Solved Paper Free- Safalta.com

Page 1

UPSC प्रारंभिक परीक्षा, 2016

7 अगस्त, 2016 को आयोजित

पेपर- I सामान्य अध्ययन 1.

2.

'अटल पेंशन योजना' के संबंध में ननम्ननलनित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं? 1. यह एक सयूनतम गारंटित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगटित िेि के मजदूरों को लक्ष्य बनाती है। 2. पटरवार का केवल एक ही व्यटतत इस योजना में शाटमल हो सकता है। 3. अटिदाता (सससिाइबर) की मृत्यु के पवचात जीवन-साथी को आजीवन पेंशन की समान राटश गारंटित रहती है। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (c) केवल 1 और 3 व्याख्याः अिल पेंशन योजना (एपीवाई) को केंिीय मंटिमंडल ने 6 मई, 2016 को िधानमंिी नरेंि मोदी की अध्यिता में हुई बैिक में मंजूरी िदान की थी। केंि सरकार और रायय के मुख्यमंटियों ने एक साथ 9 मई को अिल पेंशन योजना एवं असय बीमा योजनाओं की शुरुआत की। िारत के िधानमंिी नरेंि मोदी ने कोलकाता में इस योजना का टवटधवत लोकापपण टकया। इस योजना का उद्देवयn असंगटित िेि के लोगों को पेंशन फायदों के दायरे में लाना है। इससे उसहें हर महीने सयूनतम िागीदारी के साथ सामाटजक सुरिा का लाि उिाने की अनुमटत टमलेगी। टनजी िेि में या ऐसे पेशों से जुड़े लोग टजसहें पेंशन लाि नहीं टमलते, वे िी इस योजना में पेंशन के टलए आवेदन दे सकते हैं। n अिल पेंशन योजना में शाटमल होने के टलए सयूनतम आयु 18 वषप और अटधकतम आयु 40 वषप होगी। सरकार सयूनतम टनयत पेंशन लाि की गारंिी िदान करेगी। n आवेदक 60 वषप की आयु पूरी करने पर 1,000 या 2,000 या 3,000 या 4,000 या 5,000 रुपए की थथायी पेंशन का टवककप चुन सकते हैं। अंशदान की राटश और व्यटतत की उम्र के आधार पर ही पेंशन तय होगी। n अंशदाता की मौत होने पर, अंशदाता का जीवनसाथी पेंशन का दावा कर सकता है और जीवनसाथी की मौत के बाद नॉटमनी को अटजपत राटश लौिा दी जाएगी। 'रीजनल कॉनम्िहेनससव इकॉनॉनमक पाटटनरनशप (Regional Comprehensive Economic Partnership)' पद िायः समाचारों में देशों के एक समूह के मामलों के संदभभ में आता है। देशों के उस समूह को तया कहा जाता है? (a) G20 (b) ASEAN (c) SCO (d) SAARC

3.

जवाबः (b) ASEAN व्याख्याः रीजनल कॉटमिहेटससव इकॉनॉटमक पािटनरटशप (Regional Comprehensive Economic Partnership)' पद िायः समाचारों में देशों के एक समूह ASEAN के मामलों के संदिप में आता है। आटसयान (ASEAN) अथापत् ‘एसोटसएशन ऑफ साउथ-ईथि एटशयन नेशंस’ (Association of Southeast Asian Nations) 10 दटिण-पूवप एटशयाई राटिों (इंडोनेटशया, मलेटशया, टफलीपींस, टवयतनाम, टसंगापुर, कंबोटडया, मयांमार, थाईलैंड, िुनेई एवं लाओस) का िेिीय संगिन है। टववव के अनेक िेिीय संगिनों जैसे टक यूरोपीय संघ, अिीकन यूटनयन, शंघाई सहयोग संगिन एवं एपेक की िांटत आटसयान िी एक महत्त्वपूणप िेिीय संगिन है। आटसयान के संबंध न केवल िारत, रूस, चीन, जापान, दटिण कोटरया, अमेटरका, ऑथिेटलया एवं सयूजीलैंड जैसे राटिों के साथ मजबूत हैं बटकक टववव के असय अनेक राटिीय एवं अंतरराटिीय संगिनों एवं गैर-सरकारी संगिनों ने िी आटसयान के साथ संबंध थथाटपत टकए हैं। टववव के लगिग 44 गैर-आटसयान राटिों/संगिनों ने जकाताप टथथत आटसयान के सटचवालय में अपने राजदूतों की टनयुटतत की है। ननम्ननलनित में से नकसमें आप ऊजाभ दिता धयूरो (Bureau of Energy Efficiency) का थटार लेबल पाते हैं? 1. छत के पंखे 2. टवद्युत गीजर 3. नटलकारूप िटतदीटतत (ट्यूबुलर फ्लूओरेसेंि) लैंप नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (d) 1, 2 और 3 व्याख्याः ऊजाप दिता सयूरो (बीईई) टवद्युत मंिालय के अंतगपत सांटवटधक टनकाय है जो थव-टनयमन और बाजार के टसिांतों के आधार पर नीटतयों और कायपनीटतयों के टवकास में सहायता िदान करता है। िारत सरकार ने, ऊजाप संरिण अटधटनयम, 2001 के उपबंधों के अंतगपत 1 माचप, 2002 को ऊजाप दिता सयूरो (बीईई) की थथापना की थी। ऊजाप दिता सयूरो का टमशन, ऊजाप संरिण अटधटनयम, 2001 के समि ढांचे के असदर थव-टवटनयम और बाजार टसिांतों पर महत्व देते हुए ऐसी नीटतयों और रणनीटतयों का टवकास करने में सहायता देना है टजनका िमुख उद्देवय िारतीय अथपव्यवथथा में ऊजाप की गहनता को कम करना है। सयूरो ने वषप 2006 से उपकरण और उपकरणों के टलए मानक और लेबटलंग कायपिम की शुरूआत की। ऊजाप दिता सयूरो का थिार लेबल एयर कंडीशनर, ट्यूबलर फ्लोरोसेंि ट्यूब लाइनस, िॉथि िी रेटिजरेिर, टवतरण िांसफामपर, िेरण मोिसप, डायरेति कूल टिज, टबजली िंडारण िकार गीजर, छत के पंखे, रंगीन िीवी, कृटष पमप सेि, रसोई गैस के टलए लाया जाता है। लेबल उत्पादों की सूची में अिी हाल ही चर िमता एसी और एलईडी लैंप को शाटमल टकया गया है।


4.

भारत

'अंतरराटिीय

ताप-नानभकीय

ियोनिक

नरएतटर

(International Thermonuclear Experimental Reactor)' का महत्वपूणभ सदथय है। यनद यह ियोि सफल हो

5.

1. 2. 3.

6.

जाता है तो भारत का तात्कानलक लाभ तया है? (a) यह टवद्युत उत्पादन के टलए यूरेटनयम की जगह थाटरयम ियुतत कर सकता है। (b) यह उपिह मागपदशपन (सैिलाइि नेवीगेशन) में एक वैटववक िूटमका िातत कर सकता है (c) यह टवद्युत उत्पादन में अपने टवखंडन (टफशन) टरएतिरों की दिता में तेजी से सुधार ला सकता है (d) यह टवद्युत उत्पादन के टलए संलयन टरएतिरों का टनमापण कर सकता है जवाबः (d) यह टवद्युत उत्पादन के टलए संलयन टरएतिरों का टनमापण कर सकता है व्याख्याः अंतरराटिीय ताप-नाटिकीय िायोटगक टरएतिर ऊजाप की कमी की समथया से टनबिने के टलए िारत सटहत टववव के कई राटिों िारा अंतरराटिीय परमाणु ऊजाप एजेंसी के सहयोग से टमलकर बनाया जा रहा है। नाटिकीय संलयन िटिया पर आधाटरत यह एक ऐसा टवशाल टरएतिर है, जो कम ईंधन की सहायता से ही अपार ऊजाप उत्पसन करेगा। सथती, िदूषणटवहीन और असीटमत ऊजाप पैदा करने की टदशा में हाइिोजन बम के टसिांत पर इस नाटिकीय महापटरयोजना को ियोग के तौर पर शुरू टकया गया है। इसमें संलयन से उसी िकार से ऊजाप टमलेगी जैसे पृथ्वी को सूयप या असय तारों से टमलती है। भारत के इनतहास के संदभभ में ननम्ननलनित युग्मों पर नवचार कीनजएः शधद नववरण एटरपटि िूटम, टजससे टमलने वाला राजथव अलग से िाम जलाशय के रख-रखाव के टलए तटनयूर एक अकेले िाह्मण अथवा एक िाह्मण-समूह को दान में टदए गए िाम घटिका िायः मंटदरों के साथ संबि टवद्यालय उपययुक्त में से कौन-सा/से ययग्म सही सयमेलित है/हैं? (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) 2 और 3 (d) 1 और 3 जवाबः (b) केवल 3 व्याख्याः एटरपटि जलाशय के पुनटनपमाण के टलए लगाया हुआ एक िकार का कर है। तटनयूर एक िकार का दजाप है जो िाह्मणों को टदए जाते थे। िाह्मणों को टदए िाम िह्मदेय कहलाते थे व इनमें से जो िह्मदेय अटधक महत्त्वपूणप होते थे, माि उसहीं को तटनयूर का दजाप टमलता था। अतः एक अकेले िाह्मण अथवा एक िाह्मण-समूह को दान में टदए गए िाम सुमेटलत नहीं है। घटिका िायः मंटदरों के साथ संबि टवद्यालय को कहा जाता है। ननम्ननलनित कथनों पर नवचार कीनजएः 1. अंतरराटिीय सौर गिबंधन को 2015 के संयुतत राटि जलवायु पटरवतपन सममेलन में िारंि टकया गया था। 2. इस गिबंधन में संयुतत राटि के सिी सदथय देश सटममटलत हैं। उपयुपतत कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (a) केवल 1 व्याख्याः अंतरराटिीय सौर गिबंधन को 2015 के संयुतत राटि जलवायु

7.

8.

9.

पटरवतपन सममेलन (सीओपी 21) में िारत एवं िांस ने संयुतत रुप से 30 नवंबर, 2016 को िारंि टकया था। यह िारत का पहला आंतटरक एवं अंतरराटिीय संगिन है टजसमें 121 देश सटममटलत हैं। इस गिबंधन का मुख्यालय गुड़गांव, िारत में टथथत है। 25 जनवरी, 2016 काे िधानमंिी नरेंि मोदी व िांस के राटिपटत िांथवा ओलांद ने गुड़गांव में अंतरराटिीय सौर एलायंस मुख्यालय का उद्घािन टकया था। समाचारों में कभी-कभी देिे जाने वाला 'यूरोपीय नथथरता तंि' तया है? (a) मध्य-पूवप से लाखों शरणटथपयों के आने के ि​िाव से टनपिने के टलए EU िारा बनाई गई एक एजेंसी (b) EU की एक एजेंसी, जो यूरोिेि (यूरोजोन) के देशों को टविीय सहायता उपलसध कराती है (c) सिी टिपिीय व्यापार समझौतों को सुलझाने के टलए EU की एक एजेंसी (d) सदथय राटिों के बीच मतिेद सुलझाने के टलए EU की एक एजेंसी जवाबः (b) EU की एक एजेंसी, जो यूरोिेि (यूरोजोन) के देशों को टविीय सहायता उपलसध कराती है। व्याख्याः यूरोपीय टथथरता तंि याटन ईएसएम यूरोटपयन यूटनयन के सदथय देशों के बीच एक टविीय एकीकरण समझौता (टफथकल यूटनटफकेशन पैति) है। इसके तहत यूरोपीय संघ के सदथय देशों का बजि िसेकस के टनयंिण में है। ईएसएम के पटरषद की पहली सिा 8 अतिूबर, 2012 को यूरोपीय देश लतज़मबगप में आयोटजत हुई । यह सिा यूरोपीय टथथरता तंि के टलए है। ईएसएम के टनदेशक मंडल में यूरोजोन के 19 देशों के टवि मंिी शाटमल हैं। िीए में आई टविीय संकि के समय ईएसएम ने िीस के टलए टविीय सहायता सुटवधा उपलसध करवाई थी, टजसके तहत ईएसएम ने तीन साल के टलए िीस को 86 अरब यूरो की टविीय सहायता उपलसध करवाई थी। ननम्ननलनित में से कौन-सा/से िप्स (निप) नसंचाई पिनत के ियोि का/के लाभ है/हैं? 1. खर-पतवार में कमी 2. मृदा लवणता में कमी 3. मृदा अपरदन में कमी नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 1 और 3 (d) उपयुपतत में से कोई िी टिप टसंचांई पिटत का लाि नहीं है जवाबः (c) केवल 1 और 3 व्याख्याः खर-पतवार में कमी अौर मृदा अपरदन में कमी ितस (टिप) टसंचाई पिटत के ियोग के लाि हैं। टिप िणाली टसंचाई की उसनत टवटध है, टजसके ियोग से टसंचाई जल की पयापतत बचत की जा सकती है। यह टवटध मृदा के िकार, खेत के ढाल, जल के थिोत और टकसान की दिता के अनुसार अटधकतर फसलों के टलए अपनाई जा सकती हैं। टिप टवटध की टसंचाई दिता लगिग 80-90 िटतशत होती है। फसलों की पैदावार बढ़ने के साथ-सथ इस टवटध से उपज की उच्च गुणविा, रसायन एवं उवपरकों का दि उपयोग, जल के टविालन एवं अिवाह में कमी, खरपतवारों में कमी और जल की बचत सुटनटवचत की जा सकती है। कभी-कभी समाचारों में नदिने वाले 'निनजलॉकर' के संबंध में ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? 1. यह टडटजिल इंटडया िोिाम के अंतगपत सरकार िारा टदया जाने वाला एक टडटजिल लॉकर टसथिम है। 2. यह आपके ई- दथतावेजों तक आपकी पहुंच को संिव बनाता है, चाहे


िौटतक रूप से आपकी उपटथथटत कहीं िी हो। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (c) 1 और 2 व्याख्याः टडटजिल लॉकर, टडटजिल िारत कायपिम के अंतगपत सरकार िारा टदया जाने वाला एक टडटजिल लॉकर टसथिम है। इसका उद्देवय िौटतक दथतावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंटसयों के बीच में ई-दथतावेजों के आदान-िदान को सिम करना है। इस पोिटल की मदद से ई-दथतावेजों का आदान-िदान पंजीकृत कोष के माध्यम से टकया जाएगा, टजससे ऑनलाइन दथतावेजों की िामाटणकता सुटनटवचत होगी। आवेदक अपने इलेतिॉटनक दथतावेजों को अपलोड कर सकते हैं और टडटजिल ई-साइन सुटवधा का उपयोग कर उन पर हथतािर कर सकते हैं। इन टडटजिली हथतािटरत दथतावेजों को सरकारी संगिनों या असय संथथाओं के साथ साझा टकया जा सकता है। 10. हाल ही में ननम्ननलनित ननदयों में से नकनको जोड़ने का कायभ नकया िया था? (a) कावेरी और तुंगि​िा (b) गोदावरी और कृटणा (c) महानदी और सोन (d) नमपदा और तातती जवाबः (b) गोदावरी और कृटणा व्याख्याः 16 टसतंबर, 2015 को ‘गोदावरी तथा कृटणा नदी’ को आपस में जोड़ने का कायप पूरा हुआ था। वषप 2002 में राजग सरकार के समय में ‘नदी जोड़ो पटरयोजना’ की रूपरेखा तैयार की गई थी। लेटकन बाद के वषो​ों में (संिग सरकार के समय में) इस पटरयोजना के टियासवयन में टशटथलता आ गई थी। 27 फरवरी, 2012 को सवोपच्च सयायालय के मुख्य सयायाधीश एस.एच. कपाटड़या की खंडपीि ने केंि एवं रायय सरकारों से ‘नदी जोड़ो पटरयोजना’ को समयबि तरीके से लागू करने का टनददेश टदया। वतपमान में राजग सरकार के गिन से पुनः इस पटरयोजना के टियासवयन में तेजी आई व दोनों नटदयों को जोड़ने का कायप पूरा हुआ। इस पटरयोजना को ‘इिाटहम पनिनम’ नामक थथान पर अंटतम रूप टदया गया। इस थथान को मुख्यमंिी चंिबाबू नायडू ने पयपिक थथल के रूप में टवकटसत करने की घोषणा की है। 11. हमारे देश के वायु िुणता सूचकांक का पनरकलन करने में साधारणतया ननम्ननलनित वायुमंिलीय िैसों में से नकनको नवचार में नलया जाता है? 1. काबपन डाईऑतसाइड 2. काबपन मोनोऑतसाइड 3. नाइिोजन डाइऑतसाइड 4. मेथेन नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए (a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2, 3 और 4 (c) केवल 1, 4 और 5 (d) 1, 2, 3, 4 और 5 जवाबः (b) केवल 2, 3 और 4 व्याख्याः हमारे देश के वायु गुणता सूचकांक का पटरकलन करने में वायुमंडलीय गैसों में से साधारणतया काबपन मोनोऑतसाइड, नाइिोजन डाइऑतसाइड व मेथेन गैस वायुमंडलीय गैसों में से टकनको टवचार में टलया जाता है। िधानमंिी नरेंि मोदी ने 10 शहरों में िदूषण थतर की टनगरानी करने के टलए राटिीय वायु गुणविा सूचकांक की शुरुआत 6 अिैल, 2015 को की थी। राटिीय वायु गुणविा सूचकांक के अंतगपत PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और Pb जैसे कुल 8 गैसों को िदूषक की िेणी में रखा गया है। 12. भारत िारा िमोनचत ि​िोलीय वेधशाला, 'ऐथिोसैट' के संदभभ में

ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? 1. यूएसए और रूस के अलावा केवल िारत एकमाि ऐसा देश है टजसने अंतटरि में उसी िकार की वेधशाला िमोटचत की है। 2. ऐथिोसैि 2000 टकलोिाम का एक उपिह है, जो पृथ्वी की सतह के ऊपर 1650 टकलोमीिर पर एक किा में थथाटपत है। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही का उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (d) ना तो 1 ना ही 2 व्याख्याः ऐथिोसैि के सफल ि​िेपण के साथ ही िारत अमेटरका, जापान, रूस और यूरोपीय संघ के बाद अंतटरि में अपनी वेधशाला थथाटपत करने वाला पांचवां राटि बन गया है। मकिी वेबलेंनथ िमता वाली िारतीय वेधशाला अंतटरि में शोध तथा िह्मांड की समझ बढ़ाने में सहायक है। 13. मध्यकालीन भारत के आनथभक इनतहास के संदभभ में शधद 'अरघनटा' नकसे ननरूनपत करता है? (a) बंधुआ मजदूर (b) सैसय अटधकाटरयों को टदए गए िूटम अनुदान (c) िूटम की टसंचाई के टलए ियुतत जलचि (d) कृटष िूटम में बदली गई बंजर िूटम जवाबः (c) िूटम की टसंचाई के टलए ियुतत जलचि व्याख्याः मध्यकालीन िारत के आटथपक इटतहास के संदिप में शसद 'अरघनिा' िूटम की टसंचाई के टलए ियुतत जलचि को टनरूटपत करता है। मध्य एटशया के शकवंश के लोगों ने वापी तथा अरघनिा या रहि का टनमापण टकया था। 14. भारत के सांथकृनतक इनतहास के संदभभ में इनतवृिों, राजवंशीय इनतहासों तथा वीरिाथाओं को कंठथथ करना ननम्ननलनित में से नकसका व्यवसाय था? (a) िमण (b) पटरव्राजक (c) अिहाटरक (d) मागध जवाबः (d) मागध व्याख्याः जैन और बौि परंपरा के ससयाटसयों को िमण कहा जाता था। पटरव्राजक ससयाटसयों को कहा जाता था। अिहाटरक वे िाह्मण थे टजनको राजा के िारा अिहार अथापत् लगान मुतत िाम दान टकया जाता था तथा मागध िाचीन और मध्यकाल में िारत के राजाओं के दरबार में वह व्यटतत होता था जो राजा की वीरगाथा का गान टकया करते थे। 15. हाल ही में हमारे देश में पहली बार, ननम्ननलनित राज्यों में से नकसने नवशेष नततली को 'राज्य नततली' के रूप में घोनषत नकया है? (a) अरुणाचल िदेश (b) टहमाचल िदेश (c) कनापिक (d) महाराटि जवाबः (d) महाराटि व्याख्याः हाल ही में हमारे देश में पहली बार, महाराटि रायय ने टवशेष टततली “सलू मॉरमॉन” को 'रायय टततली' के रूप में घोटषत टकया है। ऐसा करके महाराटि देश का पहला रायय िी बन गया है टजसके पास अपनी रायय टततली है। अब तक राययों के “रायय पशु”, “रायय फल” या “रायय पेड़” जैसे संज्ञा थे पर पहली बार टकसी रायय ने अपनी “रायय टततली” घोटषत की है। महाराटि का रायय पशु शेखरु है तो आम यहां का रायय पेड़ है। उकलेखनीय है टक महाराटि 225 िकार की टततटलयों का घर है। सलू मॉरमॉन आकार में दूसरी सबसे बड़ी टततली होती है। सलू


मॉरमॉन टसफफ िीलंका, महाराटि के पटवचमी घाि और दटिण िारत के कुछ इलाकों में पाई जाती है। 16. ननम्ननलनित कथनों पर नवचार कीनजएः 'ISRO' िारा िमोटचत मंगलयान 1. को मासप ऑटबपिर टमशन िी कहा जाता है 2. ने िारत को यू. एस. ए. के बाद मंगल के चारों ओर बना टदया है 3. ने िारत को एकमाि ऐसा देश बना टदया है, टजसने अपने अंतटरि यान को मंगल के चारों ओर चिमण कराने में पहली बार में ही सफलता िातत कर ली। उपयुपतत में से कौन-सा/ से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (c) केवल 1 और 3 व्याख्याः 5 नवंबर, 2013 को िीहटरकोिा के सतीश धवन अंतटरि केंि से ि​िेटपत उपिह मंगलयान 24 टसतंबर, 2014 को मंगल िह की अंडाकार किा में सफलतापूवपक िवेश कर गया। इस अटियान की कामयाबी से िारत ऐसा देश बन गया है टजसने एक ही ियास में अपना अटियान पूरा कर टलया। मंगलयान अटियान ने िारत को एकमाि ऐसा देश बना टदया है, टजसने अपने अंतटरि यान को मंगल के चारों ओर चिमण कराने में पहली बार में ही सफलता िातत कर ली। 17. वषभ 1907 में सूरत में भारतीय राटिीय कांिेस के नवभाजन का मुख्य कारण तया था? (a) लॉडट टमंिों िारा िारतीय राजटनटत में सांिदाटयकता का िवेश कराना (b) अंिेजी सरकार के साथ नरमपंटथयों की वाताप करने की िमता के बारे में चरमपंटथयों में टवववास का अिाव (c) मुटथलम लीग की थथापना (d) िारतीय राटिीय कांिेस का अध्यि टनवापटचत हो सकने में अरटवंद घोष की असमथपता जवाबः (b) अंिेजी सरकार के साथ नरमपंटथयों व्याख्याः वषप 1907 में सूरत में िारतीय राटिीय कांिेस के टविाजन का मुख्य कारण अंिेजी सरकार के साथ नरमपंटथयों की वाताप करने की िमता के बारे में चरमपंटथयों में टवववास का अिाव था। नरमपंथी अपनी मांगों को मनवाने के टलए टवचार-टवमशप करके सरकार के साथ छोिे मुद्दों के टनपिारे की नीटत में टवववास करते थे, वहीं दूसरी तरफ चरमपंटथयों का टवववास आंदोलन, हड़ताल और बटहटकार में था। चरमपंटथयों के नेता लोकमासय बाल गंगाधर टतलक नरमपंटथयों के इस नरम व्यवहार से खुश नहीं थे। दोनों गुिों के बीच इसी असंतुटिता के कारण 1907 में िारतीय राटिीय कांिेस का टविाजन हो गया था। 18. सर थटैफिट निप्स की योजना में यह पनरकल्पना थी नक नितीय नववव युि के बाद (a) िारत को पूणप थवतंिता िदान की जानी चाटहए (b) थवतंिता िदान करने के पहले िारत को दो िागों में टविाटजत कर देना चाटहए (c) िारत को इस शतप के साथ गणतंि बना देना चाटहए टक वह राटिमंडल मे शाटमल होगा (d) िारत को डोमेटनयन थिेिस दे देना चटहए जवाबः (d) िारत को डोमेटनयन थिेिस दे देना चटहए व्याख्याः सर थिैफडट टितस योजना काे 30 माचप, 1942 ई. को िथतुत टकया गया था। 1942 ई. में जापान की फौजों के रंगून (अब यांगून) पर कसजा करने के पवचात िारत के सीमांत िेिों पर खतरा उत्पसन हो गया

था टजसके बाद टि​िेन ने युि में िारत का सटिय सहयोग िातत करने के टलए युिकालीन मंटिमंडल के सदथय थिैफोडट टितस को िारत िेजा था। िथताव की टसफाटरशें इस िकार थींn युि के बाद एक ऐसे िारतीय संघ के टनमापण का ियत्न टकया जाए, टजसे पूणप उपटनवेश का दजाप िातत हो। साथ ही उसे राटिकुल से िी अलग होने का अटधकार हो। n युि के बाद िांतीय व्यवथथाटपकाओं के टनचले सदनों िारा आनुपाटतक िटतटनटधत्व के आधार पर एक संटवधान टनमापिी पटरषद का गिन टकया जाए, जो देश के टलए संटवधान का टनमापण करेगी। इस संटवधान सिा में देशी टरयासतों के िी िटतटनटध शाटमल हो सकते हैं। n संटवधान सिा िारा टनटमपत टकए गए संटवधान को सरकार दो शतो​ों पर ही लागू कर सकेगी। n नए िारतीय संटवधान का टनमापण होने तक िारतीयों की रिा का उिरदाटयत्व टिटिश सरकार पर होगा। n जो िांत इससे सहमत नहीं हैं, वे इसे अथवीकार कर पूवपवत टथथटत में रह सकते हैं या टफर वे पूणपतः थवतंि रहना चाहते हैं, तब िी टिटिश सरकार को कोई आपटि नहीं होगी। n िारतीय संटवधान सिा तथा टिटिश सरकार के मध्य अकपसंख्यकों के टहतों को लेकर एक समझौता होगा। 19. ननम्ननलनित युग्मों पर नवचार कीनजएः िनसि थथान िेि 1. बोधगया बघेलखंड 2. खजुराहो बुंदेलखंड 3. टशरडी टवदिप 4. नाटसक मालवा 5. टतरुपटत रायलसीमा उपयुपतत युनमों में कौन-से सही सुमेटलत हैं? (a) 1, 2 और 4 (b) 2, 3, 4 और 5 (c) केवल 2 और 5 (d) 1, 3, 4 और 5 जवाबः (c) केवल 2 और 5 20. राटि नहत में भारत की संसद राज्य सूची के नकसी भी नवषय पर नवनधक शनतत िाप्त कर लेती है यनद इसके नलए एक संकल्प (a) लोक सिा िारा अपनी संपूणप सदथयता के साधारण बहुमत से पाटरत कर टलया जाए (b) लोक सिा िारा अपनी संपूणप सदथय संख्या के कम-से-कम दोटतहाई बहुमत से पाटरत कर टलया जाए (c) राययसिा िारा अपनी संपूणप सदथयता के साधारण बहुमत से पाटरत कर टलया जाए (d) राययसिा िारा अपने उपटथथत एवं मत देने वाले सदथयों के कमसे-कम दो-टतहाई बहुमत से पाटरत कर टलया जाए जवाबः (d) राययसिा िारा अपने उपटथथत एवं मत देने वाले सदथयों के कम-से-कम दो-टतहाई बहुमत से पाटरत कर टलया जाए व्याख्याः राटि टहत में िारत की संसद रायय सूची के टकसी िी टवषय पर टवटधक शटतत िातत कर लेती है यटद इसके टलए एक संककप राययसिा िारा अपने उपटथथत एवं मत देने वाले सदथयों के कम-से-कम दो-टतहाई बहुमत से पाटरत कर टलया जाए। िारतीय संटवधान की अनुसूची में कुल 12 अनुसूटचयां में से सातवीं अनुसूची में केंि एवं राययों के बीच शटततयों के बंिवारे के बारे में बताया गया है टजसके अंतगपत तीन सूटचयां हैं- संघ सूची, रायय सूची एवं समवतीप सूची। संघ सूची में टदए गए टवषय पर केंि सरकार कानून बनाती है। रायय सूची में


टदए गए टवषय पर रायय सरकार कानून बनाती है। राटिीय टहत से संबंटधत होने पर केंि सरकार िी कानून बना सकती है। समवतीप सूची के अंतगपत टदए गए टवषय पर केंि एवं रायय दोनों सरकारें कानून बना सकती हैं, परंतु कानून के टवषय समान होने पर केंि सरकार िारा बनाया गया कानून ही मासय होता है। 21. हाल ही में ननम्ननलनित राज्यों में से नकसने एक लंबे नौसंचालन चैनल िारा समुि से जोड़े जाने के नलए एक कृनिम अंतददेशीय बंदरिाह के ननमाभण की संभावना का पता लिाया है? (a) आंध्रिदेश (b) छिीसगढ़ (c) कनापिक (d) राजथथान जवाबः (d) राजथथान व्याख्याः हाल ही में राजथथान रायय ने एक लंबे नौसंचालन चैनल िारा समुि से जोड़े जाने के टलए एक कृटिम अंतददेशीय बंदरगाह के टनमापण की संिावना का पता लगाया है। 22. वषभ 2015 में पेनरस में UNFCCC बैठक में हुए समझौते के संदभभ में ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? 1. इस समझौते पर UN के सिी सदथय देशों ने हथतािर टकए और यह वषप 2017 से लागू होगा। 2. यह समझौता िीनहाउस गैस के उत्सजपन को सीटमत करने का लक्ष्य रखता है टजससे इस सदी के अंत तक औसत वैटववक तापमान की वृटि उद्यौग-पूवप 2 टडिी सेटकसयस या कोटशश करें टक 1.5 टडिी से िी अटधक न होने पाए 3. टवकटसत देशों ने वैटववक तापमान में अपनी एेटतहाटसक टजममेदारी थवीकार और जलवायु पटरवतपन का सामना करने के टलए टवकासशील देशों की सहायता के टलए 2020 से िटतवषप 1000 अरब डॉलर देने की िटतबिता जताई। नीचे टदए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए । (a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (b) केवल 2 व्याख्याः िांस का राजधानी पेटरस में संयुतत राटि के तत्वाधान में जलवायु पटरवतपन पर महासममेलन के 21वें दौर की वाताप का आयोजन 30 नवंबर से 11 टदसंबर, 2015 के बीच टकया गया। इस सममेलन में 165 देशों िारा ऐटतहाटसक पेटरस समझौते पर सहमटत व्यतत की गई थी। इस समझौते पर UN के सिी सदथय देशों ने हथतािर टकए और यह वषप 2017 से लागू होगा। यह समझौता िीनहाउस गैस के उत्सजपन को सीटमत करने का लक्ष्य रखता है टजससे इस सदी के अंत तक औसत वैटववक तापमान की वृटि उद्योग-पूवप 2 टडिी सेटकसयस या कोटशश करें टक 1.5 टडिी से िी अटधक न होने पाए, साथ ही टवकटसत देशों ने वैटववक तापमान में अपनी एेटतहाटसक टजममेदारी थवीकार और जलवायु पटरवतपन का सामना करने के टलए टवकासशील देशों की सहायता के टलए वषप 2020 तक 100 टबटलयन की जलवायु टनटध हेतु एक रोडमैप बनाने पर िी अपनी सहमटत जताई थी। 23. ननम्ननलनित कथनों पर नवचार कीनजएः 1. धारणीय टवकास लक्ष्य पहली बार 1972 में एक वैटववक टवचार मंडल (टथंक िैंक) ने, टजसे 'तलब ऑफ रोम' कहा जाता था, िथताटवत टकया था। 2. धारणीय टवकास लक्ष्य 2030 तक िातत टकए जाने हैं। उपयुपतत कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) केवल 1 और 2 (d) ना तो 1 और ना ही 2

जवाबः (b) केवल 2 व्याख्याः धारणीय टवकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) की अवधारणा का िारंि वषप 1962 में वैज्ञाटनक रॉकल कारसन की पुथतक ‘दी साइलेंि टथिंग’ तथा वषप 1968 में जीव टवज्ञानी पॉल इरटलच की पुथतक ‘पॉपुलेशन बम’ से हुआ था। लेटकन इस शसद का वाथतटवक रूप से टवकास वषप 1987 में ‘िुिलैंड आयोग’ की टरपोिट ‘हमारा साझा िटवटय’ के िकाशन के साथ हुआ। धारणीय टवकास लक्ष्य का उद्देवय है-वतपमान और िटवटय की पीटढ़यों के टलए िाकृटतक संसाधनों को सुरटित रखते हुए इस िकार ियोग करना ताटक िाकृटतक संसाधनों का सयूनतम िरण हो। 4 अगथत, 2015 को संयुतत राटि में महत्त्वाकांिी ‘धारणीय टवकास लक्ष्य’ िथतुत टकया टजसमें ‘सतत टवकास एवं युवा रोजगार’ पर टवशेष बल टदया गया है। 25-27 टसतंबर, 2015 को सयूयॉकफ टथथत संयुतत राटि के मुख्यालय में आयोटजत टशखर बैिक में पूवप टनधापटरत घोषणा के अनुरूप संयुतत राटि महासिा के 193 देशों िारा ‘धारणीय टवकास लक्ष्य’ एजेंडा-2030 को थवीकार कर टलया गया। ‘धारणीय टवकास लक्ष्य’ को नाम टदया गया है-‘हमारी दुटनया का रूपांतरण : सतत टवकास के टलए 2030 का एजेंडा’ ‘सतत टवकास लक्ष्य’- एजेंडा-2030, 1 जनवरी, 2016 से ि​िावी हो गया है। 24. हाल ही में बना द मैन हू सयू इननफट शीषभक वाला चलनचि नकसके जीवनचनरत पर आधानरत है? (a) एस. रामानुजन (b) एस. चंिशेखर (c) एस. एन. बोस (d) सी.वी.रमन जवाबः (a) एस. रामानुजन व्याख्याः द मैन हू सयू इनटफटनिी' टफकम एक बॉयोटपक है जो जाने माने गटणतज्ञ िीटनवास रामानुजन की टजंदगी पर आधाटरत है। टफकम के लीड कलाकार देव पिेल, रामानुजन की िूटमका में हैं। पहले टवववयुि के समय पर बनी, टफकम रॉबिट कटनगेल की टकताब पर आधाटरत है। टफकम की कहानी ऐसी दोथती पर आधाटरत है टजसने हमेशा के टलए गटणत की दुटनया को बदलकर रख टदया। रामानुजन एक गरीब थवयं पढ़ने वाले िारतीय गटणतज्ञ थे। टफकम की कहानी उनके टिटनिी कॉलेज मिास से कैंटिज जाने की है। टफकम की कहानी लेखन और टनददेशन मैथ्यू िाउन ने टकया है। 25. ननम्ननलनित कथनों पर नवचार कीनजएः 1. टकसी िी व्यटतत के टलए पंचायत का सदथय बनने के टलए सयूनतम टनधापटरत आयु 25 वषप है। 2. पंचायत के समयपूवप िंग होने के पवचात पुनपगटित पंचायत केवल अवटशटि समय के टलए ही जारी रहती है। उपयुपतत कथनों में से कौन-सा /से सही है/ हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (b) केवल 2 व्याख्याः सिी थतर के पंचायतों के सदथयों का टनवापचन वयथक मतदाताओं िारा ित्येक पांचवें वषप टकया जाता है। यह चुनाव रायय टनवापचन आयोग के िारा कराए जाते हैं। िाम पंचायत के ित्येक पद हेतु चुनाव लड़ने की सयूनतम आयु 21 वषप है तथा ऐसा व्यटतत सरकार के अधीन टकसी लाि के पद पर नहीं होना चाटहए। िाम पंचायतों के टनवापचन का अटधकार 73वें संटवधान संशोधन अटधटनयम, 1992 के तहत ित्येक रायय/संघ रायय िेिों में गटित रायय टनवापचन आयोग को िातत हैं। यह आयोग िारत टनवापचन आयोग से थवतंि है। सिी थतर की


पंचायतों का कायपकाल पांच वषप है, लेटकन इनका टवघिन पांच वषप के पहले िी टकया जा सकता है, परंतु टवघिन की दशा में 6 मास के अंतगपत चुनाव कराना आववयक होगा। पंचायत के समयपूवप िंग होने के पवचात पुनपगटित पंचायत केवल अवटशटि समय के टलए ही जारी रहती है। 26. ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? 1. लोक सिा में लंटबत कोई टवधेयक उसके सिावसान पर व्यपगत (लैतस) हो जाता है। 2. रायय सिा में लंटबत कोई टवधेयक, टजसे लोक सिा ने पाटरत नहीं टकया है, लोक सिा के टवघिन पर व्यपगत नहीं होगा। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (b) केवल 2 व्याख्याः संटवधान में अनुछछेद 107 व अनुछछेद 108 में टबल/टवधेयक िथतुत करने और पाटरत करने का िावधान है। लोक सिा में लंटबत कोई टवधेयक उसके सिावसान पर व्यपगत (लैतस) नहीं होता। अनुछछेद 107 (3) के अनुसार, रायय सिा में लंटबत कोई टवधेयक, टजसे लोक सिा ने पाटरत नहीं टकया है, लोक सिा के टवघिन पर व्यपगत नहीं होगा। 27. ननम्नलनित में से कौन-सा/से वह /वे सूचक है/ हैं, नजसका/ नजनका IFPRI िारा वैनववक भुिमरी सूचाकांक (ग्लोबल हंिर इंिेतस) नरपोटट बनाने में उपयोि नकया िया है? 1. अकप-पोषण 2. टशशु वृटिरोधन 3. टशशु मृत्यु-दर नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) 1, 2 और 3 (d) केवल 1 और 3 जवाबः (c) 1, 2 और 3 व्याख्याः अंतरराटिीय खाद्य नीटत अनुसंधान संथथान’ (IFPRI International Food Policy Research Institute) िारा वैटववक िुखमरी सूचकांक (नलोबल हंगर इंडेतस) टरपोिट जारी टकया जाता है। इस टरपोिट को चार संकेतकों- ‘अकपपोषण’, ‘लंबाई के अनुपात में कम वजन’, ‘आयु के अनुपात में कम लंबाई, तथा बाल मृत्युदर के आधार पर तैयार टकया जाता है। सूचकांक 100 आधार टबंदुओं के पैमाने पर तैयार टकया जाता है टजसमें शूसय सबसे अछछा थकोर तथा 100 सबसे खराब थकोर माना जाता है। वैटववक िुखमरी सूचकांक-2015 में िारत 29 थकोर के साथ 80वें थथान पर है जबटक वषप 2014 में 55वें थथान पर था। 28. साल-दर-साल लिातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के नलए सरकार िारा ननम्ननलनित में से कौन-सी कारभवाई/ कारभवाईयां की जा सकती है/ हैं? 1. राजथव व्यय घिाना 2. नवीन ककयाणकारी योजनाओं को िारंि करना 3. सहाटयकी (सटससडी) को युटततसंगत बनाना 4. आयात-शुकक को कम करना नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर का चुटनए (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 जवाबः (c) केवल 1 और 3 व्याख्याः साल-दर-साल लगातार घािे का बजि रहा है। घािे को कम करने के टलए सरकार िारा राजथव व्यय घिाना व सहाटयकी (सटससडी)

को युटततसंगत बनाना जैसी कारपवाई की जा सकती है। राजकोषीय घािे से मुिाथफीटत बढ़ती है और इसका सवापटधक असर सबसे कम आय और वेतन लेने वाले वगप पर पड़ता है। सरकार के टलए बजि घािे को सीटमत रखना िी आववयक है तयोंटक ऐसा करने से टनजी ऋण को कम करने में मदद टमलती है। िारत सरकार को यह सुटनटवचत करना चाटहए टक सटससडी सबसे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। घरेलू और अंतरराटिीय थतर पर सहजता के टलए यह आववयक है टक नकद सटससडी जरूरी लोगों तक ही पहुंच सके। 29. भारत में नविीय समावेशन को िोत्सानहत करने की दृनटट से 'भुितान बैंक (पेमेंट बैंक)' की थथापना की जा रही है। इस दृनटट से ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/ से सही है / हैं? 1. टजन मोबाइल िेलीफोन कंपटनयों और सुपर-बाजार शृंखलाओं का थवटमत्व एवं टनयंिण िारतीय व्यटततयों के पास है, वे िुगतान बैंकों के िवतपक होने के योनय हैं। 2. िुगतान बैंक िेटडि काडट एवं डेटबि काडट दोनों जारी कर सकते हैं 3. िुगतान बैंक ऋण देने के कायपकलाप नहीं कर सकते हैं। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 3 (c) केवल 2 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (b) केवल 1 और 3 व्याख्याः िारत में टविीय समावेशन को िोत्साटहत करने की दृटटि से 'िुगतान बैंक (पेमेंि बैंक)' की थथापना की जा रही है। टसतंबर 2017 तक देश में 650 िुगतान बैंक के शाखाओं की थथापना की जाएगी। िुगतान बैंक में टवटिसन सरकारी टविागों का िी िटतटनटधत्व होगा टजसमें डाक टविाग, आटथपक सेवा टविाग आटद शाटमल हैं। टजन मोबाइल िेलीफोन कंपटनयों और सुपर-बाजार शृंखलाओं का थवटमत्व एवं टनयंिण िारतीय व्यटततयों के पास है, वे िुगतान बैंकों के िवतपक होने के योनय हैं। िुगतान बैंक सिी बैंटकंग सुटवधाएं िदान करेगा परंतु वह ऋण देने का कायपकलाप नहीं कर सकता है। 30. हाल ही में समाचारों में आने वाले 'LiFi' के संदभभ में ननम्नलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं? 1. यह उच्च गटत डेिा संचरण के टलए िकाश को माध्यम के रूप में ियुतत करता है। 2. यह एक बेतार िोद्योटगकी है और 'WiFi' से कई गुना तीव्रतर है। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (c) 1 और 2 दोनों व्याख्याः LiFi का पूरा नाम लाइि टफडेटलिी है। LiFi एक टिटदश, उच्च गटत और पूरी तरह से नेिवकफ बेतार संचार िौद्योटगकी वाई-फाई के समान है। यह ऑटतिकल वायरलेस संचार का एक सबसेि है। LiFi िेतनोलॉजी WiFi की अपेिा 100 तेज है। नेिवकफ के बीच का डािा एलईडी लाइि के जटरए िेजा जाता है। इस तकनीक की खोज डॉ. हैराकड हॉस ने की है जो की एटडनबगप टवववटवद्यालय के िोफेसर हैं। 31. 'अभीटट राटिीय ननधाभनरत अंशदान (Intended National Determind Contribution)' पद कभी-कभी समाचारों में नकस संदभभ में देिा जाता है? (a) युि-ि​िाटवत मध्य-पू्वप के शरणाटथपयों के पुनवापस के टलए यूरोपीय देशों िारा टदए गए वचन (b) जलवायु पटरवतपन का सामना करने के टलए टववव के देशों िारा बनाई गई कायप योजना


(c) एटशयाई अवसंरचना टनवेश बैंक (एटशयन इंिाथितचर इंवेथिमेंि बैंक) की थथापना करने में सदथय राटिों िारा टकया गया पूंजी योगदान (d) ध्ा​ारणीय टवकास लक्ष्यों के बारे में टववव के देशों िारा बनाई गई कायप योजना जवाबः (b) जलवायु पटरवतपन का सामना करने के टलए टववव के देशों िारा बनाई गई कायप योजना व्याख्याः िारत एक टनमन काबपन उत्सजपन मागप की ओर कायपरत होने का ियास करने के साथ-साथ आज हमारे देश के समि खड़ी सिी टवकासात्मक चुनौटतयों का सामना करने का ियास करने का इछछुक है। आईएनडीसी िथताव टनमनटलटखत से संबंटधत हैं- सतत जीवनशैली, - थवछछतर आटथपक टवकास, - सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की उत्सजपन सघनता में कमी लाना, - गैर जीवावम ईंधन पर आधाटरत टवद्युत के िाग में वृटि करना, - काबपन टसंक (वन) में अटिवृटि, - अंगीकरण, - टवि िबंधन, - िौद्योटगकी हथतांतरण और िमता टनमापण 32. ननम्ननलनित में से कौन-सा, सरकार की योजना 'UDAY' का एक ियोजन है? (a) ऊजाप नवीकरणीय थिोतों के िेि में नव-ियासी (थिािट-अप) उद्यटमयों को तकनीकी एवं टविीय सहायता िदान करना (b) 2018 तक देश में हर घर में टबजली उपलसध करना (c) एक संमयावटध के अंदर कोयला-आधाटरत शटतत संयिों के थथान पर िाकृटतक गैस, नाटिकीय, सौर, वायु एवं यवारीय शटतत संयंि थथाटपत करना (d) टवद्युत टवतरण कंपटनयों के टविीय कायापलि और पुनरुत्थान का िबंध करना जवाबः (d) टवद्युत टवतरण कंपटनयों के टविीय कायापलि और पुनरुत्थान का िबंध करना व्याख्याः टबजली मंिालय िारा नई योजना उयजवल टडथकॉम एवयोरेंस योजना या उदय नाम से िारंि की गई है। उदय योजना का लक्ष्य टबजली टवतरण कंपटनयों (टडथकॉम) का टवत्तीय सुधार एवं उनका पुनरूत्थान करना और समथया का एक टिकाऊ और थथायी समाधान िी सुटनटवचत करना है। झारखंड इस योजना में शाटमल होनेवाला पहला रायय है। उदय (उयजवल टडथकॉम एवयोरेंस योजना) योजना में शाटमल होने वाला गुजरात देश का दसवां रायय है। इससे पहले आंध्र िदेश, टहमाचल िदेश, मध्य िदेश, उिराखंड, छिीसगढ़, जममू-कवमीर, झारखंड, पंजाब और राजथथान उदय थकीम में शाटमल हो चुके हैं। 33. कभी-कभी समाचारों में नदिने वाले आई.एफ.सी. मसाला बांि (IFC Masala Bonds) के संदभभ में ननम्ननलनित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. अंतरराटिीय टवि टनगम (इंिरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन), जो इन बांडों को िथताटवत करता है, टववव बैंक की एक शाखा है। 2. ये रुपया अंटकत मूकय वाले बांड (Rupee denominated bonds) हैं और सावपजटनक एवं टनजी िेिक के ऋण टविीयन के थिोत हैं। नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (c) 1 और 2 दोनों व्याख्याः आई.एफ.सी. मसाला बांड, टववव बैंक समूह की एक कंपनी है। आईएफसी ने िारत में अपना पहला उटरदाशी मसाला बांड लांच टकया था टजसके जटरए उसने जापान के टनवेशकों से 30 करोड़ रुपये

34.

35.

36.

37.

(43 लाख डॉलर) जुिाने का लक्ष्य रखा था। बांड की पटरपतव ता अवटध तीन साल की थी। मसाला बांड रुपया मूकय वाले बांड का लोकटिय नाम है, टजसे टसफफ टवदेशी टनवेशकों को ही बेचा जाता है। वहीं, उटरदाशी बांड जापान में घरेलू टनवेशकों को बेचा जाता है। जेपी मोगपन इस बांड की एकमाि व्यवथथापक है, जबटक टहनोमारू टसतयोटरिीज कंपनी टलटमिेड टवतरक एजेंसी है। नवजयनिर के शासक कृटणदेव की कराधान व्यवथथा से संबंनधत ननम्ननलनित कथनों पर नवचार कीनजएः 1. िूटम की गुणविा के आधार पर िू-राजथव की दर टनयत होती थी। 2. कारखानों के टनजी थवामी एक औद्योटगक कर देते थे। उपयुपतत कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) ना तो 1 ना ही 2 जवाबः (c) 1 और 2 दोनों व्याख्याः टवजयनगर के शासक कृटणदेव की कराधान व्यवथथा में कारखानों के टनजी थवामी औद्योटगक कर देते थे टजनकी वसूली िेटणयों के माध्यम से होती थी। िूटम पर लगाया जाने वाला िू-राजथव िूटम की गुणविा के आधार पर तय होती थी। िाचीन भारत की ननम्ननलनित पुथतकों में से नकस एक में शुंि राजवंश के संथथापक के पुि की िेम कहानी है? (a) थवतनवासदिा (b) माटलटवकाटननटमि (c) मेघदूत (d) रत्नावली जवाबः (b) माटलटवकाटननटमि व्याख्याः माटलटवकाटननटमि पुथतक में िाचीन िारत के शुंग राजवंश के संथथापक के पुि की िेम कहानी है। इसके रचटयता काटलदास हैं। ननम्ननलनित में से नकसे संदभभ में कभी-कभी समाचारों में 'एंबर बातस, धलू बॉतस और िीन बॉतस' शधद देिने को नमलते हैं? (b) SAARC मामला (a) WTO मामला (c) UNFCCC मामला (d) FTA पर िारत -EU वाताप जवाबः (a) WTO मामला व्याख्याः एंबर बातस, सलू बॉतस और िीन बॉतस' शसद WTO (टववव व्यापार संगिन) से संबंटधत है। टववव व्यापार संगिन में इनका ियोग सटससडी के संदिप में होता है। एंबर बातस का संबंध उन देशों से है टजनमें सटससडी की िटिया धीमी की जानी है। सलू बॉतस का संबंध उन देशों से है टजनमें सटससडी की िटिया कुछ शतो​ों के साथ धीमी की जानी है तथा िीन का संबंध उन देशों से है टजनमें सटससडी की अनुमटत दी जानी है। लाल बॉतस का संबंध उन देशों से होता है टजनमें सटससडी की िटिया रोक दी जाती है। ननम्ननलनित में से नकसको/ नकनको भारत सरकार के पूंजी बजट में शानमल नकया जाता है? 1. सड़कों, इमारतों, मशीनरी आटद जैसी पटरसंपटियों के अटधिहण पर व्यय 2. टवदेशी सरकारों से िातत ऋण 3. राययों और संघ राययिेिों को अनुदान ऋण और अटिम नीचे टदए गए कूि का ियोग कर सही उिर चुटनए। (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 जवाबः (d) 1, 2 और 3 व्याख्याः िारत सरकार के पूंजी बजि में सड़कों, इमारतों, मशीनरी आटद जैसी पटरसंपटियों के अटधिहण पर व्यय, टवदेशी सरकारों से िातत


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.