18
विकास बिहार के सभी गांवों तक पहुंची बिजली
17
प्रेरक
टूटी जिंदगी को दिया काव्यमय अर्थ
28
30
कही अनकही
बाल साहित्य बंटी की आइसक्रीम
हरि काका बन गए संजीव
sulabhswachhbharat.com
बाघ संरक्षण की बड़ी पहल
आरएनआई नंबर-DELHIN/2016/71597
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में यूपी का पहला टाइगर रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने का निर्णय
वर्ष-2 | अंक-04 | 08 - 14 जनवरी 2018
उ
श्रवण शुक्ला
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राज्य का पहला टाइगर रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है, ताकि शिकारी जानवरों से मनुष्यों को होने वाली समस्याओं को खत्म किया जा सके। बता दें कि पिछले एक साल में पीलीभीत के लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों में बाघ और तेंदुए के हमलों से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें पिछले चार महीनों की तो इस दौरान एेसे हमलों के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बारे में मुख्य वन्यजीव संरक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि यह क्षेत्र तीन जिलों में 703 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। इसमें पीलीभीत बाघ अभ्यारण्य के नीचे आने वाले क्षेत्रों में एक बड़ी समस्या यह है कि यहां पैच हैं, जो 3 से 5 किमी चौड़ाई में हैं, यही भोजन की तलाश में भटकने वाले बाघों और तेंदुए को आदिम आबादी के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए मार्ग प्रदान करता है।
खास बातें रेस्क्यू सेंटर से इंसानों पर बाघतेंदुए के हमले पर लगेगी रोक बीते चार महीने में हमले की एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं पीलीभीत का यह पूरी क्षेत्र गन्ने की खेती के लिए मशहूर