वर्ष-1 | अंक-22 | 15-21 मई 2017
आरएनआई नंबर-DELHIN/2016/71597
sulabhswachhbharat.com
04 बातचीत
10 शिक्षा
भविष्य का बल
परदादा-परदादी स्कूल
सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह से बातचीत
बुलंदशहर के ‘अंकल सैम’ का अनोखा स्कूल
26 अनूठा गांव
बंद किवाड़ों का गांव
उत्तराखंड के मुसमोला गांव में अकेली रहती हैं लीला देवी
स्वच्छ भारत कोष के लिए करोड़ों का दान स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने में ‘स्वच्छ भारत कोष’ की स्थापना सार्थक सिद्ध हो रही है। कोष के लिए सरकारी उपक्रमों, निजी कंपनियों व संस्थाओं के अलावा सामान्य लोग भी बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं
प्र
एसएसबी ब्यूरो
सुविधाओं में सुधार करने और गंगा नदी के संरक्षण के राष्ट्रीय प्रयासों में जनसाधारण की भागीदारी को बढ़ाने के लिए अधिनियम की धारा 80 धानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘स्वच्छ भारत मिशन’ आज एक (6) में संशोधन का प्रस्ताव है। राष्ट्रीय आंदोलन का शक्ल ले चुका है। इसमें जहां एक तरफ कोष में अंशदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए यह कॉरपोरेट घराने, फिल्मी हस्तियां, प्रावधान भी किया गया है कि घरेलू दाताओं खिलाड़ी और अन्य क्षेत्रों की नामवर हस्तियां को दान की कुल राशि पर कोई कर नहीं एक नजर जुड़ रही हैं, तो वहीं आम लोग भी स्वत: स्फूर्त लगेगा। यह छूट ‘स्वच्छ गंगा निधि’ में दिए भाव से इसका हिस्सा बन रहे हैं। गौरतलब गए दान पर प्रभावी है। इसी तरह कंपनी ‘स्वच्छ भारत कोष’ की स्थापना है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा अधिनियम 2013 के तहत सामाजिक दायित्व 2015 में हुई थी में वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश करते के लिए खर्च की गई कोई भी राशि दाता की 2016-17 तक कोष में 245 करोड़ हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तथा विद्यालय कुल आय से कटौती के योग्य नहीं होगी। ये रुपए जमा परिसरों में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के माध्यम सारे प्रावधान एक अप्रैल 2015 से लागू हैं से स्वच्छता संबंधी सुविधाओं में सुधार के और इसके अच्छे नतीजे भी देखने में आए हैं। कॉरपोरेट घराने अलग से भी चला लिए ‘स्वच्छ भारत कोष’ की स्थापना की सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों रहे स्वच्छता अभियान घोषणा की थी। इसके तहत स्वच्छता संबंधी और जागरूक नागरिकों की तरफ से ‘स्वच्छ ...जारी पेज 2