वर्ष-1 | अंक-49 | 20 - 26 नवंबर 2017
आरएनआई नंबर-DELHIN/2016/71597
sulabhswachhbharat.com
06 विशेष
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
2025 तक रहने लायक जगहांे में दस फीसद की कमी
10 विचार
‘हिंद स्वराज’
पर्यावरण को लेकर गांधी विचार आज भी प्रासंगिक
28 गुड न्यूज
नई उड़ान
दो वर्ष में कपड़ा उद्योग 250 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा
नरेंद्र दामोदर दास मोदी - द मेकिंग ऑफ अ लीजेंड
‘झरनों से मधुर संगीत सुनाई नहीं देता गर राहों में उनके पत्थर ना होता’ - डॉ. पाठक पीएम मोदी के जीवन पर लिखी सुलभ प्रणेता डॉ. पाठक की पुस्तक ‘नरेंद्र दामोदर दास मोदी - द मेकिंग ऑफ अ लीजेंड’ को गुजरात में लोकार्पण
खास बातें मोदी सरकार नहीं, देश को लेकर चल रहे हैं – विजय रुपानी सुलभ ने पेश की जनभागीदारी की मिसाल– किरीटभाई सोलंकी गांधी और मोदी स्वच्छता के दो स्तंभ- डॉ. पाठक
गु
प्रियंका तिवारी
जरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि हमारी धरती के लाल मोदी जी की अगुवाई में आज भारत की आवाज पुरी दुनिया में
सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के पहले भी सरकारें थी लेकिन देश की इज्जत दुनिया में मोदी जी की सरकार ने बढ़ाई हैं। उनके नेतृत्व में आज देश विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने यह बात नरेंद्र दामोदर दास मोदी - द मेकिंग
ऑफ अ लीजेंड- पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहीं। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर यह पुस्तक सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक डॉ. विन्देश्वर पाठक ने लिखी है। इस कॉफी टेबल बुक में प्रधानमंत्री के
जीवन की कई घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इससे यह किताब बेहद आकर्षक बन गई है। बता दें कि इससे पहले इस पुस्तक का विमोचन सरसंघसंचालक मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथों दिल्ली में हो चुका है। देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉ. पाठक द्वारा लिखी पुस्तक नरेंद्र दामोदर दास मोदी - द मेकिंग ऑफ अ लीजेंड के विमोचन और स्वच्छता के समाजशास्त्र पर राष्ट्रीय सेिमनार कार्यशाला का आयोजन ठाकोर भाई देसाई हॉल, लॉ गार्डन, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में 17 नवंबर को किया गया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी, भावनगर विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. शैलेश झाला