sulabhswachhbharat.com
06
10
20
28
स्वतंत्रता दिवस
आयोजन
व्यक्तित्व
खेल
स्वाधीन भारत की पहली सरकार
‘होप’ एक स्वास्थ्य आंदोलन
लेखकों की रोल मॉडल
देशभक्ति का गोल डाक पंजीयन नंबर-DL(W)10/2241/2017-19
आरएनआई नंबर-DELHIN/2016/71597
बदलते भारत का साप्ताहिक
वर्ष-2 | अंक-35 | 13 - 19 अगस्त 2018
अहिंसा की सीख, समानता की लीक चाहे भारत हो या अमेरिका, मानवता का दर्शन हर जगह समान है
सै
स्वास्तिका
कड़ों वर्षों से, मिशनरीज सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने में प्रभावशाली रही हैं। वे इसके निर्धारक कारक रही हैं। सेवा करने की इच्छा, किसी के भी रूपांतरण, योग्यता और तैयारी का एक प्राकृतिक परिणाम है। मिशनरी केवल वह नहीं है, जो किसी चर्च से जुड़ा हो, बल्कि हर वह इंसान है, जो भगवान और मानव जाति की पूर्णकालिक सेवा करने के लिए खुद को समर्पित कर दे। भारत में भी ऐसी एक मिशनरी है, जो दशकों से स्वास्थ्य, स्वच्छता और सभी के लिए समानता को लेकर काम रही है। यहां यह समानता, सभी के
लिए सुरक्षित और स्वच्छ शौचालयों के माध्यम से है। और जब एक मिशनरी दुनिया के दूसरे हिस्सों की अन्य मिशनरियों के साथ मिलती है, तो विजन और मिशन स्पष्ट हो जाते हैं। पूरे विश्वव्यापी समाज के लिए बेहतर तरीके से काम करने के लिए साथ आकर काम करना, बेहतर परिणाम देता है। और यही हुआ, जब ‘द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंटस’ के प्रतिष्ठित अतिथिगण अमेरिका से सुलभ ग्राम का दौरा करने के लिए आए। ब्रैड हैनसेन (अध्यक्ष, भारत, द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंटस), डाना हैनसेन, एल्डर ग्रांट हर्स्ट और सिस्टर जेनेट हर्स्ट का सुलभ प्रणेता डॉ. विन्देश्वर पाठक ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके साथ सुलभ के वरिष्ठ
कार्यकर्ता, अलवर व टोंक की पूर्व स्कैवेंजर्स जिन्हें डाॅ. पाठक के अथक प्रयासों से ब्राह्मण बन गई हैं और वृंदावन की विधवा माताएं भी थीं। भारतीय और अमेरिकी कार्यकर्ता मंचों पर इकट्ठे हुए और समानता, शिक्षा, शांति, अहिंसा और अभिनव सुधार के संदेश को फैलाने के लिए अपनी बात कही।
सही तरीके से बेहतर काम करना ही सांसारिक समस्याओं का समाधान
इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष एस. पी. सिंह ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठित अतिथि, दुनिया के प्रति जागरूकता के प्रतिनिधि हैं। जब भी वे बोलते हैं या लोगों
खास बातें ब्रैड हैनसेन ने सुलभ ग्राम का दौरा किया डॉ. पाठक ने सुलभ के समानता सिद्धांत के बारे में बताया मानवता के लिए किया गया काम भगवान की सेवा है: ब्रैड हैनसेन