Babur kon tha | बाबर का जीवन परिचय बाबर कौन था ?
Babur kon tha : बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 में उज्बेकिस्तान में हुआ था। बाबर का परू ा नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था। उनके बारे में सबसे खास बात यह है कि वह अमीर तैमरू और चंगेज खान के वंशज थे जहीरूद्दीन बाबर को अमीर तैमरू और चंगेज खान की बहादरु ी विरासत में मिली थी अमीर तैमरू की बहुत बड़ी सल्तनत थी लेकिन जब अमीर तैमरू का इंतकाल हुआ तो उसके बेटों ने अमीर तैमरू की सल्तनत को टुकड़ों में बांट लिया उन्हीं बटी हुई सल्तनत में से एक सल्तनत उज़्बेकिस्तान के इलाके में थी यह सल्तनत अमीर तैमरू के पांच वंशजों के बाद आकर जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर के बाप के हिस्से मै आई थी और फिर बाबर के वालिद के मर जाने के बाद यह सल्तनत बाबर के हिस्से में आई थी। Read more…...