बनना है सरकारी अफसर तो अपना लो ये मूल मंत्र

Page 1

बनना है सरकारी अफसर तो अपना लो ये मल मंत्र साथियों हाल ही में राजस्िान लोक सेवा आयोग ने EO and RO Recruitment Notification 2022 जारी ककया है। राजस्िान सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की िैयारी कर रहे सभी अभ्यथिियों के ललए एक बड़ी सौगाि है। क्योंकक EO और RO दोनों ही ऑकिसर रैंक की जॉब है। EO यातन एक्सयटिव ऑकिसर या अथिशाषी अथिकारी और RO यातन रवन्य ऑकिसर बनकर आप राजस्िान सरकार के स्वायत्त शासन ववभाग से जड़कर अपनी सेवाएं देंगे। EO and RO Recruitment Notification 24 अगस्ि को जारी ककया गया िा और 31 अगस्ि से इसके िॉमि भरना शरू हो गए िे और 27 लसिंबर आवेदन करने की अंतिम टदनांक है। यटद बाि करें EO and RO Syllabus की िो, राजस्िान लोक सेवा आयोग ने इसका ववस्िि लसलेबस भी जारी कर टदया है। इसका ववस्िि लसलेबस जानने के ललए आप नीचे टदए गए ललंक पर क्क्लक करें https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/A6635AB6 5B45 403F 88BA-C099D5774498.pdf

िोिल पोस्ि की बाि की जाए िो दोनों के कल लमलाकर 77 पद हैं। क्जसमें से 63 पद EO के हैं और RO के 14 पद हैं। दोनों पदों के ललए एक ही परीक्षा होगी और उम्मीदवार की प्रािलमकिा और मेररि के आिार पर पद आवंटिि ककये जाएंगे। यटद आप असमंजस में हैं कक िॉमि भरिे समय ककस पद को प्रािलमकिा दें और साि ही आप जानने चाहिे हैं कक दोनों में से कौन सा पद बेहिर है िो आप नीचे टदए गए ललंक पर क्क्लक करें। इस आटििकल में आप इन दोनों पदों पर आसीन व्यक्क्ि को लमलने वाले अथिकारों, शक्क्ियों और पदोन्नति आटद के बारे में जान पाएंगे। RPSC ने हाल ही में जारी ककये गए परीक्षा कैलेंडर में बिाया है कक EO and RO Exam Date मई के दसर सप्िाह में हो सकिी है। लगभग 8 महीने बाद इस परीक्षा का आयोजन ककया जा सकिा है। इसललए साथियों यटद आपको एक सरकारी अिसर बन अपने मािा वपिा का नाम गवि से ऊँचा करना है िो कमर कस लीक्जए और 8 महीने िक जी जान से जि जाइए। हम आपको 8 महीने बाद होने वाली इस परीक्षा में सिलिा प्राप्ि करने की रणनीति के बारे में बिा रहे हैं। यटद आप इस रणनीति के आिार पर चलिे हैं िो आप अवश्य सिल होंगे बशेिे आपकी मेहनि में कोई कमी नहीं होनी चाटहए। िो आइए जानिे हैं इस परीक्षा में सिल होने के ललए कछ महत्वपण टिप्स एंड टिक्स • िाइम िेबल िैयार करें साथियों ककसी भी परीक्षा में सिल होने का सबसे पहला तनयम है कक आपको िाइम िेबल बनाकर उसी के अनसार िैयारी करनी चाटहए। प्रतियोगी परीक्षाओं में सिल होने वाले अभ्यिी भी मानिे हैं कक िाइम िेबल होना बहि जरूरी है। क्योंकक इससे आप अनशालसि रहिे हैं और पढ़ाई पर िोकस कर पािे हैं। िो जब िक आपको सिलिा नहीं लमलिी िब िक िाइम िेबल का सख्िी से पालन करिे हए पढ़ाई कीक्जए। आपके उठने सोने, खाने पीने और पढ़ाई का समय िय होना चाटहए और कोलशश कीक्जए की परा िोकस पढ़ाई पर ही हो। चकक यह एक ऑकिसर पद की परीक्षा है िो इसमें आपको गहन अध्ययन की आवश्यकिा होगी। इसललए कोलशश कीक्जए रोज 8 से 9 घंिे पढ़ाई को दें।

• लसलेबस के अनसार िैयारी करेंEO and RO Exam Syllabus को अच्छे से जांचें और परखें। कहीं ऐसा ना हो कक आप ककसी िॉवपक को कवर करने से रह जाएं। लसलेबस के अनसार ही ववषयों को पढ़ने में समय दें। इस परीक्षा में आपको राजस्िान का सामान्य ज्ञान और नगर पाललका अथितनयम ही पढ़ना है। टहंदी, अंग्रेजी, ववज्ञान और रीजतनंग जैसे अन्य कोई भी ववषय इसके लसलेबस में नहीं है। लेककन किर भी इसका लसलेबस कािी ववस्िि है इसललए सभी िॉवपक्स को अच्छे से कंठस्ि करें। • ऑनलाइन कोथचंग है बेहिर ववकल्पसाथियों यटद आप कहीं दर गांव में रहिे हैं या कोथचंग संस्िानों की भारी भरकम िीस और बाहर रहने का खचि नहीं उठा सकिे िो आप ऑनलाइन भी इस परीक्षा की िैयारी कर सकिे हैं। बक्ल्क आप ऑनलाइन कोथचंग से जड़कर ककसी भी परीक्षा की िैयारी कर सकिे हैं। राजस्िान में इस समय Coaching Wale Best E learning App है, जो राजस्िान से जड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की िैयारी ऑनलाइन करवािा है। जो अभ्यिी ऑनलाइन िैयारी करना चाहिे हैं उनके ललए Coaching Wale पेश कर रहे हैं “अिसर” बैच। िो आइए जानिे हैं Coaching Wale और “अिसर” बैच के बारे में • Coaching Wale के पास अनभवी लशक्षकों और ववषय ववशेषज्ञों की िीम हैं क्जसने लमलकर RO and EO Online Course को िैयार ककया है। • इस कोसि को राजस्व अथिकारी एवं अथिशाषी अथिकारी के ललए जारी ककए गए सपण पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर िैयार ककया गया है।

• इस परीक्षा के 'भाग-ब' क्जसमें राजस्िान नगरपाललका अथितनयम2009 एवं नगरीय तनकायों से संबंथिि ववववि तनयम एवं योजनाऐं शालमल है, को भी हमारे ऑनलाइन कोसि में ववस्िार पवक समझाया गया है। EO and RO Exam के ललए हमारे द्वारा लॉन्च ककए गए अिसर बैच और अन्य परीक्षाओं से जड़ ऑनलाइन कोसि से जड़ी सभी जानकाररयों के ललए आप हमारी वेबसाइि - www.coachingwale.com देख सकिे हैं। Coaching Wale App डाउनलोड कर Coaching Wale के ववलभन्न ऑनलाइन कोसि से जड़ सकिे हैं। इन सभी बािों के अलावा आपको में सिलिा पाने के ललए तनम्नललखखि बािों का भी ध्यान रखना है • योग एवं प्राणायाम को अपनी टदनचयाि में शालमल करें • सोशल मीडडया से दरी बनाएं िो बेहिर होगा • सिललि व पौक्टिक आहार ही लें। • अध्ययन करिे समय िोन को बंद कर दें। • इंिरनेि का इस्िेमाल केवल और केवल पढ़ाई के ललए करें। • EO and RO Test Series को हल करें

यटद आप उपरोक्ि सभी बािों का ध्यान रखिे हए रणनीति िैयार करिे हैं िो आपको EO and RO Exam में सिल होने से कोई नहीं रोक सकिा।

Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.