EO और RO में से किसे दें प्राथममिता और क्यों?
साथियों राजस्िान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में EO और RO पदों के ललए वैकेंसी की घोषणा की है , जजसके ललए 24 अगस्त को EO and RO Notification जारी ककया गया िा। इसके फॉमम भरना शरू ु हो चुके हैं और 29 लसतंबर तक इसके फॉमम भरे जाएंगे। प्रततयोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यथिमयों के बीच यह भती चचाम का ववषय है। क्योंकक यह EO और RO का पद ऑकफसर का पद है , अिामत ् इस परीक्षा में सफल होते ही आप सीधे सरकारी अफसर बन जाएंगे। सबसे अच्छी बात है कक इसमें केवल ललखित परीक्षा होगी इसके बाद ककसी प्रकार का कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
यदद आप भी इस परीक्षा के ललए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप नीचे ददए ललंक पर जक्लक करके इस भती से जुड़ी समस्त जानकाररयां जैसे EO and RO Syllabus, EO and RO salary, EO and RO Total Post, EO and RO आदद प्राप्त कर सकते हैं –
EO और RO की भती में कुल 77 पद सजृ जत ककए गए हैं। जजसमें से 63 पद EO के हैं और 14 पद RO के हैं। हालांकक पदों की संख्या कम है लेककन सरकारी अफसर बनने का सपना