Ayushman Bharat Yojna 2019

Page 1

आयुष्मान भारत योजना आज हम आपको बताने जा रहे है आयुष्मान मान भारत योजना के बारे में । यह योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरें द्र मोदी जी के द्वारा २३ सितम्बर २०१८ को झारखण्ड की राजधानी रां ची के प्रभात तारा मैदान में लां च की गयी थी । जो की २५ सितम्बर २०१८ िे ही प्रभावी हो गयी थी । यह योजना पंसित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के सदन शुरू कर दी गयी थी। इि योजना में दे श के १० करोड़ पररवारों को तथा ५० करोड़ लोगो को लाभ समलेगा । इि योजना में


राज्य िरकारों की भी भागीदारी होगी। केंद्र िरकार द्वारा इिमें १२००० करोड़ रुपये की रासश दी जाएगी । राज्य िरकरर चाहे तो इिमें पररवारों की िंख्या बढ़ा िकती है । आयुष्मान भारत योजना के अंतगगत ५००००० रूपए तक का बीमा मुफ्त प्रदान सकया जायेगा। यह योजना सबलकुल मुफ्त है इिके सलए सकिी भी व्यक्ति को कोई भी पैिा दे ने की जरुरत नहीं है । आयुष्मान भारतयोजना के अंतगगत गंभीर बीमारी का इलाज भी मुफ़ी सकया जायेगा सजिमे पररवार के ५ िदस्यो का इलाज मुफ्त हो िकेगा । आयुष्मान भारत योजना में दे श के १. ५ लाख स्वास्थ केन्द्रो को हे ल्थ एं ि वैलनेि िेंटर के रूप में सवकसित सकया जायेगा। यह योजना अभी तक दे श के २८ राज्यों में आरम्भ कर दी गयी है । आइये योजना के महत्वपूर्ग सबंदु क्या है सकिको समलेगा लाभ ?


इि योजना का लाभ सकिको समलेगा यह जानना बहुत जरुरी है । दे श की जनगर्ना २०११ के अनुिार जो लोग गईबी रे खा िे नीचे आते है । इि योजना में १० करोड़ पररवारों को जो की सनधगन और अिुरसित पररवार है उनको लाभ समलेगा । इन पररवारों की सनयुक्ति २०११ की जनगर्ना के आसथगक आधार पे की की गयी है

कैिे जाने आपका रसजस्ट्र े शन हो गया है या नहीं ? ❖ आप अगर ये जानना चाहते है के आपका रसजस्ट्र े शन आयुष्मान भारत योजन के अंतगगत


हुआ है या नहीं तो उिके सलए आप ऑनलाइन वेबिाइट पर जा कर चेक कर िकते है इिके सलए आपको mera.pmjay.gov.in लॉसगन करना होगा उिके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को िाल कर OTP के द्वारा अपने नाम की तथा अपने पररवार वालो के नाम की जानकारी ले िकते है । ❖ इिके सलए एक हे ल्प लाइन नंबर भी जारी सकया गया है आप उि नंबर पर भी सनशुल्क कॉल कर के अपने नाम की जानकारी ले िकते है यह नंवर है 14555 ❖ आप नजदीक स्वास्थ केंद्र तथा नजदीकी अस्पताल में जेक भी पता कर िकते है । अस्पताल में कैिे समलेगा लाभ? आयुष्मान भारत योजना के तहत आपको इलाज तथा जां च िेवाएं मुफ्त में उप्लब्ध कराने का प्रयाि सकया गया है । कोई भी मरीज अस्पताल में भती होने िे ३ सदन पूवग तथा इलाज पूरा होने तक का खचग


िरकार दे गी। इि योजना में अस्पताल में भती होने के बाद अस्पताल में आपिे इ कािग की मां गेंगे जो की आप अस्पताल में पहले ही बनवा चुके होने उिके बाद वो दस्तवेज अस्पताल बीसमत कंपनी को भेजेंगे जो की पुसि होने के बाद आपका इलाज फ्री में शुरू कर दें गे । ❖ इि योजना के तहत आप िरकारी ही नहीं सनजी अस्पताल में भी इलाज सबना सकिी पैिे के करा िकेंगे। ❖ लगभग १३००० िे ज्यादा सनजी अस्पताल इि योजना िे जुड़ चुके है सजिक लाभ इि योजना के लाभाथी को समलेगा । ❖ िरकार इि योजना के तहत १. ५ लाख िे ज्यादा हे ल्थ एं ि वेलनेि िेंटर खोलेगी जोसक जरुरी इलाज ,दवाई के िाथ िाथ जांच भी मुफ्त में करें गे । कौन कौन िी बीमारी का होगा इलाज ? इि योजन के अंतगगत िरकार ने कहा है लगभग १३०० पैकेज है सजिमे कैंिर िजगरी ,कीमो थेरपी


,रे सिएशन ,बाई पाि िजगरी नुएरो िजगरी ,रीढ़ की िजगरी दां तो की िजगरी ,आँ खो की िजगरी जैिे इलाज और MRI और CT Scan जैिी िुसवधा उपलब्ध कराई जाएगी। इि योजना में बुजुगो का इलाज भी कराया जायेगा । आयुष्मान भारत योजना के लाभ ❖ आयुष्मान योजना के तहत चुने हुए पररवारों को प्रसत वर्ग ५ लाख रूपए तक का बीमा कवर समलेगा । ❖ दे श में १. ५ लाख िे ज्यादा हे ल्थ एं ि वैलनेि िेंटर खुलेंगे झा पर इलाज और जांच मुफ्त समलेगी । ❖ दे श के १० करोड़ िे ज्यादा पररवार तथा लगभग ५५ करोड़ लोगो को इि योजना का लाभ समलेगा । ❖ यह योजना रािरीय स्वास्थ बीमा योजना और िीसनयर सिटीजन इन्शुरन्स स्कीम का स्थान लेगी ।


❖ बीमा कवर के सलए उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी। अथाग त सकिी भी उम्र का व्यक्ति इिका लाभ ले िकता है । ❖ इि योजना में अगर कोई व्यक्ति पहले िे बीमार ह तो उिे भी इिका लाभ समलेगा । योजना में रसजस्ट्िग सकिी भी िरकारी या सनजी अस्पताल में इलाज मुफ्त समलेगा । ❖ सपछले १० िाल में मसिकल का खचग ३०० गुना बढ़ गया ह सजिका ८०% खचग लोग खुद उठाते है इलाज का बोझ आम आदमी पर न पड़े इिसलए इि योजन को शुरू सकया गया है । सकन सकन बातो का रखे ध्यान ❖ आयुष्मान भारत योजना सबल्कुल सनशुल्क है इिके सलए आपको सकिी को कोई भी पैिा नहीं दे ना है । ❖ इि योजना के सलए आपको कही पर भी कोई आवेदन नहीं दे ना है और न ही रसजस्ट्र े शन करवाना है ।


❖ इि योजना के सलए पररवारों का चयन २०११ की जनगर्ना के अनुिार पहले ही हो चुका है इिके सलए बि आपको अपना नाम िूची में चेक करना है । ❖ आयुष्मान योजना के सलए आपको प्रसतवर्ग ५ लाख तक का कवर पुरे पररवार के सलए सबल्कुल मुफ्त सदया जायेगा इिके सलए आपको कोई प्रीसमयम नहीं दे ना है यह सनशुल्क िेवा है । ❖ सजन लोगो को इि िेवा का लाभ समलना है उिके पते पर इि​िे िम्बंसधत पत्र भेज कर उिे िूसचत कर सदया जायेगा ।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.