अब घर बैठे करें राजस्थान CET की ऑनलाइन तैयारी
Coaching Wale के CET Online Course 2022 के द्वारा अब आप घर बैठे ही CET की तैयारी कर सकते हैं। Coaching Wale राजस्थान में होनी वाली प्रततयोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला राजस्थान का Fastest E learning platform है । बहुत से अभ्यर्थियों को CET के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है इसललए जानते हैं ककCET क्या है ?
राजस्थान सरकार ने राजस्थान में होने वाली गैर तकनीकी भती परीक्षाओं के ललए अब केवल एक ही एक्ज़ाम लेने की घोषणा की है । यह एक्जाम है Common Eligibility Test (CET) यातन जजसे हहंदी में समान पात्रता परीक्षा कहा जाता है ।
राजस्थान में गैर तकनीकी सरकारी पदों को इस परीक्षा के द्वारा भरा जाएगा। Common
Eligibility Test (CET) Syllabus 2022 राजस्थान की गैर तकनीकी परीक्षाओं के आधार पर ही होगा इसमें वे सभी ववषय शालमल होंगे जो गैर तकनीकी पदों पर होने वाली भती परीक्षाओं में होते हैं। गैर तकनीकी पदों में पटवारी, एलडीसी, लेखाकार, वनपाल, पयिवेक्षक, छात्रावास अधीक्षक, जमादार, कांस्टे बल जैसे पद शालमल होते हैं। अथाित ् अब इन पदों के ललए आपको हर बार अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा ना ही अलग-अलग परीक्षा दे नी होगी। इसललए राजस्थान ने समान पात्रता परीक्षा स्कीम लागू की है । हालांकक CET Exam Date 2022 की अभी आधाकाररक घोषणा नहीं की गई है लेककन यह परीक्षा RSMSSB कैलेंडर के अनुसार हदसंबर 2022 में होना प्रस्ताववत है ।
आइए जानते हैं कक CET से अभ्यर्थियों को ककस प्रकार फायदा होगा -
•
समान पात्रता परीक्षा स्कीम लागू होने से परीक्षार्थियों को अलग-अलग फॉमि नहीं भरने होंगे।
•
समान योग्यता वाली भततियों के ललए एक ही परीक्षा होगी और जजससे परीक्षार्थियों को अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। अभ्यथी एक ही परीक्षा पर पूरा ध्यान दे सकेंगे।