क्या ऑनलाइन पढ़ाई कर बन सकते हैं Informatics Assistant?
साथियों राजस्िान में बहुत ही जल्द Informatics Assistant Vacancy 2022 आने वाली है । इस वर्ष राजस्िान
का बजट पेश करते हुए जब मख् ु यमंत्री अशोक गहलोत भार्ण दे रहे िे तब उन्होंने Informatics Assistant
Recruitment 2022 की घोर्णा की िी। इसके बाद अभ्यिी अब Informatics Assistant Notification 2022
जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के ललए बता दें की सच ू ना सहायक नोटटफिकेशन 2022 बहुत जल्द ही जारी हो जाएगा और ऐसे में यटद आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तो बहुत अच्छा है और यटद आपने अभी तक तैयारी शुरू नहीं की है तो तैयारी में आज से ही जुट जाइए।
हालांफक बहुत से अभ्यिी IA Syllabus 2022 का भी इंतजार कर रहे होंगे। लेफकन लसलेबस का इंतजार करने से
बेहतर है तैयारी में जुटना, इसके ललए आप सूचना सहायक की पपछली परीक्षाओं का लसलेबस दे ख सकते हैं क्योंफक परीक्षा का लसलेबस इस बार भी वैसा ही रहने वाला है । िोड़े-बहुत टॉपपक बदल सकते हैं लेफकन कोई बड़ा बदलाव लसलेबस में नहीं फकया जाएगा। क्योंफक इस परीक्षा में कंप्यट ू र से संबंथित डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यिी ही योग्य होते हैं।
इस परीक्षा में बैठने के ललए अभ्यिी के पास कंप्यूटर पवज्ञान / कंप्यूटर प्रौद्योथगकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर पवज्ञान या प्रौद्योथगकी या इलेक्रॉननक्स और सूचना प्रौद्योथगकी में डिग्री होनी चाटहए। स्नातक स्तर के साि कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर चुके अभ्यिी भी इस पद के ललए आवेदन कर सकते हैं।