CET के लिए Best Online Course कहाां लििेगा?
साथियों यदि आप राजस्िान में होने वाली CET 2022 के ललए ऐसा CET Online Course 2022 सर्च कर रहे हैं जो कक पूरी तरह CET Syllabus 2022 पर आधाररत हो तो Coaching Wale E learning Platform आपकी इस तलाश को खत्म कर िे गा। राजस्िान में गैर तकनीकी पिों पर
होने वाली भर्तचयों के ललए अब केवल एक ही परीक्षा का अयोजन होगा। कुछ दिनों पहले ही राजस्िान सरकार ने इसकी घोषणा की िी, गैर तकनीकी पिों पर होने वाली भर्तचयाां जजनमें स्नातक स्तर और उच्र् माध्यलमक स्तर की योग्यता माांगी जाती है , ऐसी भर्तचयाां अब CET (Common Eligibility Test) के माध्यम से आयोजजत होंगी। RSMSSB द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनस ु ार राजस्थान CET की स्नातक स्तर की भती परीक्षा (CET for Graduation Level) इस वर्ष दिसंबर में होना प्रस्ताववत है । वहीं उच्च माध्यममक स्तर की CET (CET for Senior Secondary Level) फरवरी 2023 में आयोजजत की जाएगी।
CET से अभ्यर्थियों को क्या फायदे लििेंगे?
1. समान पात्रता परीक्षा स्कीम लागू होने से परीक्षार्थषयों को अलग-अलग फॉमष नहीं भरने होंगे। 2. समान योग्यता वाली भर्तषयों के मलए एक ही परीक्षा होगी और जजससे परीक्षार्थषयों को अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। अभ्यथी एक ही परीक्षा पर परू ा ध्यान िे सकेंगे।
3. समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजजत की जाएगी। 4. समान पात्रता परीक्षा का स्कोर पररणाम की तारीख से एक वर्ष के मलए मान्य होगा 5. समान पात्रता परीक्षा में उपजस्थत होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई समय सीमा नहीं होगी।