RSMSSB राजस्थान वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती 2022

Page 1

RSMSSB राजस्थान वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती 2022

RSMSSB ने राजस्थान वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा -2020 में संशोधन कर 11 मार्च 2022 को अधधसूर्ना जारी की थी। संशोधधर्त ववज्ञप्तर्त में वनपाल एवं वनरक्षकों के पदों को बढ़ा ददया गया है । पहले ननकाली गई ववज्ञप्तर्त में जहां वनपाल के 87 पद थे अब इन पदों में 12 पद और जोड़ ददए गए हैं और अब वनपाल के कुल 99 पद हो गए हैं इसमें नॉन टीएसपी के 79 और टीएसपी के 20 पद हैं। वहीं वनरक्षक के पहले 1041 पद थे इनमें अब 1259 नए पद जोड़े गए हैं और अब कुल 2300 पदों पर वनरक्षकों की भर्ती होगी, वनरक्षक में 1821 पद नॉन टीएसपी के और 479 पद टीएसपी के होंगे। प्जन्होंने इस भर्ती के ललए पहले से आवेदन कर रखा है उन्हें वापस आवेदन करने की आवश्यकर्ता नहीं है । शैक्षणिक योग्यर्तावनपाल के ललए सीननयर सेकेंडरी यानी 12वीं कक्षा पास होना र्ादहए वनरक्षक के ललए मान्यर्ता प्रातर्त बोडच से 10वीं कक्षा पास होना र्ादहए परीक्षा शल् ु कसामान्य वगच एवं क्रीमीलेयर श्रेिी के अन्य वपछड़ा वगच /अनर्त वपछड़ा वगच के आवेदक हे र्तु: 450 रुपए राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेिी के वपछड़ा वगच/ अनर्त वपछड़ा वगच और आधथचक रूप से कमजोर वगच के आवेदक हे र्तु: 350 रुपए समस्र्त ववशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूधर्र्त जानर्त /अनस ु ूधर्र्त जनजानर्त के आवेदन हेर्तु: 250 रुपए


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.