डॉ स्यूस (Theodor Seuss Geisel) की हाज़िरजवाबी से जुड़ा एक वाकया सुनने में आता है। जैसा कि आप जानते हैं डॉ स्यूस बच्चों के प्रिय लेखक थे। ऐसा कुछ सचमुच ही डॉ स्यूस के साथ घटा था या यह महज़ अफवाह है, कहा नहीं जा सकता, लेकिन वाकया है मज़ेदार। हुआ यूँ कि डॉ स्यूस को एक मशहूर न्युरो सर्जन किसी पार्टी में मिले। डॉ साहब ने उनसे कहा कि वे भी शौकिया तौर पर खाली समय में बच्चों के लिए किताबें लिखते हैं। डॉ स्यूस ने छूटते ही क