बािरश के साथ 35 िकमी/घंटे की रफ्तार से चली हवा भोपाल
2
भोपाल . गुरुवार 7 अगस्त, 2014
तेज हवाओं ने शुरू नहीं होने दी नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप भोपाल| शहर में चली तेज हवाओं के कारण पहली 29 ईआर इनलैंड नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप बुधवार को शुरू नहीं हो सकी। देशभर से आए सेलर बड़े तालाब में अपना करतब दिखाने को बेताब थे, लेकिन मौसम ने साथ नहीं िदया। कुछ सेलर्स ने तालाब में सेलिंग की प्रैक्टिस की कोेशिश की, लेकिन बोट्स करीब 35 किमी प्रतिघंटे से चली हवाओं का सामना नहीं कर सकी। अब गुरुवार सुबह 11 बजे से प्रतियाेगी अपनी बोटों के साथ तालाब में जाएंगे। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके लिए कुल नौ पदक दांव पर है। यह प्रतियोगिता अगले माह इंचियाेन (दक्षिण कोरिया) में आयोजित होने वाले एिशयन गेम्स की तैयारी के मद्देनजर हो रही है।
फोटो :शान बहादुर
तीन इंच झुकी चार मंजिला इमारत, विस्फोट से ढहाने की तैयारी
24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बािरश
नसं,भोपाल| कमला पार्क स्थित कल्लो बुआ की मस्जिद के पास बुधवार को चार मंजिला मकान धंस गया। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। नगर निगम और पुलिस ने इस मकान में किराए से रह रहे पांच परिवारों के 25 सदस्यों को बाहर निकाल कर इसे खाली करा लिया। आसपास के पांच अन्य मकान भी खाली कराए गए हैं। दोपहर डेढ़ बजे अचानक ही इमारत 3 इंच आगे की ओर झुक गई। यह मकान मुन्ने पेंटर उर्फ मुजफ्फर अली का बताया जा रहा है। इमारत को गिराने के लिए विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे ने देर रात बारूद लगाने की कार्रवाई शुरू की।
तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ िगरे, कई इलाकों में दो घंटे तक गुल रही बिजली नगर संवाददाता | भोपाल
बुधवार सुबह गुफा मंदिर के पास िगरे पेड़ को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।
तेज बारिश और 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने बुधवार को शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब 12 इलाकों मेें पेड़ गिर गए और कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार दोपहर तक चला। इसके बाद बारिश थम गई। सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में 5.1 सेमी (करीब दो इंच) पानी बरस चुका था। इसके बाद शाम को साढ़े पांच बजे तक 0.65 सेमी पानी गिरा। मौसम केंद्र के मुताबिक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मंगलवारबुधवार की दरम्यानी रात तेज बारिश
हुई। साथ ही सुबह हवाओं की रफ्तार 5 किमी प्रतिघंटे से बढ़कर 35 तक पहुंच गई। सुबह नौ बजे के बाद इसमें कमी आना शुरू हुई, लेकिन तब तक अयोध्या बायपास स्थित छत्रसाल नगर, हबीबगंज अंडरब्रिज, प्रशासन अकादमी के सामने दो से तीन फुट तक पानी जमा हो चुका था। हाइटेंशन लाइन में फाल्ट: बारिश के कारण बुधवार को कई इलाकों में बिजली गुल रही। पुराने शहर में हाइटेंशन लाइन में फाल्ट से दोपहर 12 से दो बजे तक बिजली गुल रही। इससे रेतघाट, बुधवारा, छावनी, सेंट्रल लाइब्रेरी, नादरा बस स्टैंड, छोला समेत कई इलाके प्रभावित रहे। बिजली गुल रहने से कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी प्रभािवत रही।
कार्रवाई बेअसर... क्योंिक खाद्य अधिकारी कर रहे खानापूर्ति
मल्टीलेवल पार्किंग के रेट 12 फीसदी ज्यादा, परिषद बैठक में होगा हंगामा
भोपाल|एमपी नगर और न्यूमार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया है। दोनों के लिए नगर निगम ने जो टेंडर बुलाए हैं, उसमें रेट ज्यादा मंजूर करने की गड़बड़ी सामने आई है। इन रेट्स को महापौर परिषद ने मंजूर भी कर दिया है। अब गुरुवार को होने वाली निगम परिषद की बैठक में कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी। बुधवार को निगम परिषद की बैठक की तैयारियों के लिए कांग्रेस पार्षदों ने इस बारे में चर्चा की। मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण में ठेकेदार के ज्यादा रेट को मंजूर करने पर पार्षदों ने आपत्ति जताई हैं। इस प्रस्ताव को उन्होंने खारिज कराने की रणनीति बनाई है। उधर, भाजपा पार्षदों ने भी महापौर कृष्णा गौर के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है।
7 से 10 अगस्त तक राखी स्पेशल ट्रेन
भोपाल|रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन ने रीवा से हबीबगंज तक राखी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज से 7, 8 और 9 अगस्त को और गाड़ी संख्या 02186 वापसी में 8, 9 और 10 अगस्त को रीवा से रवाना होगी। हबीबगंज से यह ट्रेन रात को 11:30 मिनट पर और रीवा से रात 8:30 पर रवाना होगी।
अफसर दिन में चैक करते हैं, पर शाम को खुलते हैं हुक्का लाउंज नगर संवाददाता | भोपाल
प्रशासन के तमाम आदेशों के बाद भी शहर में हुक्का लाउंज का संचालन नहीं रुक रहा है। इसका कारण खाद्य अमले द्वारा छापे की कार्रवाई दिन में किया जाना है। इसी का फायदा लाउंज संचालक उठा रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने खाद्य अमले की कार्रवाई से बचने के लिए हुक्का लाउंज शुरू करने का समय भी बदल दिया है। जो हुक्का लाउंज कभी 12 बजे खुलते थे, वह अब शाम चार बजे शुरू हो रहे हैं। बुधवार को जब भास्कर संवाददाता ने चूनाभट्टी के फायर एंड आइस और भेल क्षेत्र के क्राउड 11 रेस्टोरेंट का जायजा लिया तो पता चला कि दोनों ही शाम चार बजे के बाद खुलते हैं। वहीं, लाउंज संचालकों ने हुक्का की मांग करने वालों से सवाल-जवाब भी करना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए भी उनके यहां पहुंचा व्यक्ति कहीं खाद्य अमले से संबंधित न हो। इसके चलते खाद्य अधिकारी रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का लाउंज बंद नहीं करा पा रहे हैं।
ड्यूटी ऑवर में ही कार्रवाई
खाद्य अधिकारी भी आला अफसरों को ड्यूटी ऑवर में ही निरीक्षण करने की बात कहकर कार्रवाई से बच रहे हैं। उनका कहना है कि शाम पांच बजे के बाद वे हुक्का लाउंज का निरीक्षण नहीं कर सकते। इसके चलते खाद्य अधिकारियों की हुक्का लाउंज का संचालन रोकने की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।
शाम को खुल रहे हैं ये लाउंज
एल्ड्रिच (ब्लू भदभदा) विंड्स (दस नंबर) धुआं (चूना भट्टी) नशा (होशंगाबाद रोड) ब्लैक जैक (त्रिलंगा) जश्न कैफे लाउंज (हबीबगंज स्टेशन के सामने) अग्रवाह (बंसल हॉस्पिटल के सामने)
खाद्य अमले काे बंद मिले थे हुक्का लाउंज
खाद्य अमले ने बीते हफ्ते भदभदा, कोलार, हबीबगंज, शाहपुरा व एमपी नगर के 7 हुक्का लाउंज का निरीक्षण दोपहर में किया था। लाउंज संचालकों तक खाद्य अमले के निरीक्षण की जानकारी कार्रवाई से पहले मिल गई थी। इसके चलते खाद्य अमले को खाली हाथ लौटना पड़ा था।
सीएमएचओ के निर्देश भी नहीं माने
सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला ने दो दिन पहले सभी खाद्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हुक्का लाउंज काे बंद कराने के निर्देश दिए थे। यह मियाद बुधवार को खत्म होने के बाद भी खाद्य अधिकारियों ने न तो शहर के एक भी हुक्का लाउंज का निरीक्षण किया और न ही सीएमएचओ काे लिखित में क्षेत्र में हुक्का लाउंज बंद होने की रिपोर्ट दी। सीएमएचओ डॉ. शुक्ला का कहना है कि जिन रेस्टोरेंट में हुक्का लाउंज का संचालन हो रहा है, उनका निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके लिए खाद्य अमले की कार्रवाई की नियमित समीक्षा भी होगी। अब गुरुवार को सभी खाद्य अधिकारियों को हुक्का लाउंज पर कार्रवाई करने का दोबारा नोटिस जारी करेंगे।
रिटर्न न भरने वालों की होगी सख्त मॉनिटरिंग
भोपाल|आयकर विभाग इस बार उन करदाताओं पर विशेष ध्यान रखने जा रहा है, जिन्होंने टैक्स डिमांड होते हुए भी तय अवधि 31 जुलाई 2014 तक रिटर्न नहीं भरा। विभाग पुरानी व्यवस्था के हिसाब से हर माह टैक्स की राशि पर एक फीसदी ब्याज तो जोड़ता ही है, लेकिन इस बार ऐसे करदाताओं की सख्त मॉनिटरिंग भी होगी। साथ ही रिटर्न को स्क्रूटनी में भी लिया जा सकता है। मॉनिटरिंग में वेतन भोगियों को भी शामिल किया गया है, जिनकी वेतन के अलावा अलग से (एफडी पर ब्याज, किराया या अन्य कोई व्यवसाय) आय है। विभाग ने निगरानी के लिए आईटीओ को अधिकृत किया है।
नींव का कॉलम चटकने (इनसेट) से इमारत करीब तीन इंच आगे की ओर झुक गई है।
बर्रई अफोर्डेबल स्कीम में 150 से ज्यादा लोगों को मिले फ्लैट
भोपाल|भोपाल विकास प्राधिकरण की बर्रई में प्रस्तावित अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में बुधवार को लॉटरी से फ्लैट का अावंटन हुआ। टू बीएचके फ्लैट के लिए सामान्य वर्ग में 112 लोगों को आवंटन हुआ। इसके लिए 216 आवेदन आए थे। वन बीएचके फ्लैट के लिए 293 में से 41 लोगों को फ्लैट आवंटित किए गए।
संस्कृत सप्ताह आज से, होंगे वेदपाठ
भोपाल| राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में गुरुवार से संस्कृत सप्ताह महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान पूरे सप्ताह संस्कृत भाषा, वादविवाद, वेदपाठ, कविता पाठ, एकलगान, नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर संवाददाता |भोपाल
नसं,भोपाल | महानगरों की तर्ज पर भोपाल में भी दो रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस होंगे। इसके लिए शहर को दो भागों में बांटते हुए दोनों आरटीओ में रजिस्टर्ड होने वाली गाडिय़ों को अलग-अलग सीरीज में नंबर मिलेंगे। एक कार्यालय से एमपी 04 और दूसरे कार्यालय से एमपी 70 सीरीज में वाहन रजिस्टर्ड होंगे। इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी भी मिल चुकी है। यह व्यवस्था प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी लागू होगी। परिवहन विभाग की हाल ही में हुई एक बैठक में इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है। नई व्यवस्था के तहत शहर को दो हिस्सों में बांटते हुए दोनों क्षेत्रों में एकएक कार्यालय बनाया जाना प्रस्तावित है।
चमक बढ़ेगी। इस समय शनि करीब 29 अंश के अंतर पर रहेगा। शनि की नीली और मंगल की लाल आभा सूर्यास्त के बाद आकाश में अद्भुत नजारा बिखेरेगी। पं. शर्मा के अनुसार 79 साल बाद मंगल सबसे अधिक चमकीला दिख सकता है। मंगल व शनि एक लाइन में रहने से यह स्थिति बनेगी। मंगल व शनि की युति का योग तुला राशि में गत 3 मई 1984 को बना था, जो 3 अगस्त 1984 तक रहा था। आगे ऐसा संयोग अक्टूबर 2042 में बनेगा। वर्तमान में भी मंगल व शनि तुला राशि में है, पर उक्त दोनों तिथियों में मंगल के निकट रहने पर वह चमकीला दिखाई देगा।
दो दफ्तर होने से कम होगी भीड़ इसमें शहर को नार्थ और साउथ जोन में बांट दिया जाएगा। पुराने शहर और नए शहर के लिए अलग-अलग आरटीओ होंगे। इससे लोगों को गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाने में सुविधा होगी। लोगों को अपेक्षाकृत कम दूरी तय करनी होगी। दो दफ्तर होने से भीड़ भी कम होगी।
इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दो ^भोपाल, आरटीओ स्थापित करने पर प्राथमिक स्तर पर सहमति बन गई है। इस संबंध में शासन को विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं। संजय चौधरी, परिवहन आयुक्त
पैसा देकर सिपाही बने 6 गिरफ्तार एसटीएफ के मुताबिक- िसपाही भर्ती परीक्षा 2012 में की थी गड़बड़ी नगर संवाददाता |भोपाल एसटीएफ ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा2012 में छह आरोपियों के खिलाफ एक अलग प्रकरण दर्ज किया है। उन पर दलाल को पैसा देकर परीक्षा में अपने स्थान पर किसी और को बिठाने का आरोप है। सभी आरोपी मप्र पुलिस की अलग-अलग ईकाइयों में पदस्थ थे। एसटीएफ ने सभी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुरैना निवासी जितेंद्र कटारे, कपिल रावत, मलखान सिंह गुर्जर, शिवपुरी निवासी रुस्तम धाकड़, फिरोजाबाद निवासी मानपाल सिंह
और ग्वालियर निवासी विवेक शर्मा शामिल हैं। एसटीएफ के मुताबिक पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 पास कर भर्ती हुए 12 सिपाहियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच के बाद सभी 12 सिपाहियों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया। इस दौरान आरोपी बनाए गए छह सिपाहियों के दस्तावेज गलत मिले। गुरुवार दोपहर में आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। एसटीएफ के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपने स्थान पर स्कोरर बिठाने के एवज में अलग-अलग दलालों को दो से चार लाख रुपए तक दिए हैं। फिलहाल उन दलालों के बारे में पता नहीं चल सका है।
धरती के करीब आने के कारण ज्यादा बिखरेगी मंगल की लाल आभा, शनि से युति पेश करेगी अनोखा नजारा चूंकि पृथ्वी के सबसे करीब है, ऐसे में इसलिए होता है यह स्पाइका तारा के भी पास होने से मंगल की इतना चमकीला रहेगा मंगल
अंतरिक्ष में होने वाली अनोखी घटनाओं में एक और कड़ी आगामी 25, 26 और 27 अगस्त को तब जुड़ जाएगी जब 79 साल बाद लाल ग्रह मंगल अपनी पूर्ण आभा बिखेरेगा। ज्योतिषियों का मत है कि दोनों दिन मंगल पृथ्वी के काफी निकट रहने के साथ ही शनि की इस पर सीधी दृष्टि होने से यह चमकीला दिखाई देगा। पं. भंवरलाल शर्मा ने बताया कि वैसे तो मंगल हर 26 माह बाद पृथ्वी के निकट आता है, लेकिन इस बार 30 साल बाद शनि की मंगल से युति भी एक खास संयोग बना रही है। वह यह कि इन दिनों कन्या राशि में चमकीला तारा स्पाइका भी मंगल के आसपास है। मंगल
मकानों की श्रेणी में शामिल किया है। गुरुवार अलसुबह इसे ढहाया जाएगा। जीपी माली, अपर आयुक्त, नगर निगम
भोपाल में होंगे दो आरटीओ, एमपी 70 सीरिज से भी होगा रजिस्ट्रेशन
25 से 27 अगस्त तक आसमान पर रहेंगी िनगाहें खगोलीय घटना
परमिशन की जांच की ^बिल्डिंग जा रही है। फिलहाल इसे जर्जर
पृथ्वी और मंगल दोनों ग्रह सूर्य का परिभ्रमण करते हैं। जब मंगल और पृथ्वी दोनों का परिभ्रमण वृत्त करीब आता है, तब ये दोनों सबसे अधिक नजदीक होते हैं।
ये रहेगा प्रभाव >मंगल +0.5 मैग्नीट्यूट चमकीला रहेगा > वर्ष 2015 तक मंगल +0.5, +0.6 और +0.4 मैग्नीट्यूट की चमक बिखेरेगा > मंगल 12 सितंबर को पृथ्वी से सबसे दूर 206.6 मिलियन किलोमीटर पर रहेगा।
पंडितों के अनुसार मंगल व शनि की यह युति मौसम व राज व्यवस्था पर विशेष प्रभाव डालेगी। कुछ प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं। इसके बावजूद जनता में जागरूकता आएगी। कन्या, तुला व वृश्चिक वालों को थोड़ा कष्ट हो सकता है, जबकि अन्य राशि वालों के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा।
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की जमानत अर्जी खारिज
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की ओर से भोपाल जिला अदालत में लगाई गई जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। उनकी ओर से मंगलवार को पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 मामले में जमानत देने की मांग की गई थी। अदालत ने अपने आदेश में लिखा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए अपने ओएसडी के जरिए व्यापमं के अफसरों से कुछ उम्मीदवारों को पास करने की सिफारिश की थी।
गोधा बंधुओं की जमानत पर कल होगा फैसला नगर संवाददाता | भोपाल
सिंडीकेट बैंक के सीएमडी के लिए रिश्वत की रकम 50 लाख रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए विनीत गोधा और पुनीत गोधा को शुक्रवार को सीबीआई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। गोधा बंधुओं के वकील सुभाष भट्टाचार्य ने बताया कि शुक्रवार को ही वे कोर्ट में जमानत अर्जी लगाएंगे। इसी मामले में फरार पुरूषोत्तम तोतलानी को सीबीआई बुधवार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों से पूछताछ चल रही है। भूषण स्टील के सीएमडी नीरज सिंघल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक दिन पहले सीबीआई टीम सिंघल को गिरफ्तार करने दिल्ली स्थित उनके घर पहुंची थी लेकिन समन देकर लौट आई। बुधवार को ही सिंघल की अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी।