Delhi city news in hindi

Page 1

न्यूज़ इनबॉक्स

केंद्रीय कर प्रणाली में सुधार के प्रति मध्यप्रदेश का रुख सकारात्मक

नेशनल ब्यूरो.नई िदल्ली |केंद्रीय कर प्रणाली में सुधार के प्रति मध्यप्रदेश का रुख सकारात्मक है। मध्यप्रदेश शासन केंद्रीय सेवाकर (सीएसटी) के स्थान पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने का पूर्ण समर्थन करती है। बुधवार को मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार जीएसटी कर प्रणाली को राज्यों की सहमति अर्जित कर लागू करने की दिशा में सकारात्मक प्रक्रिया अपना रही है। देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली के निर्देश में जीएसटी की पूर्व प्रस्तावित रूपरेखा में सुधारात्मक परिवर्तन कर संशोधित प्रारूप सामने लाया गया है। इस दिशा में जम्मू-कश्मीर राज्य के वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली विशेष समिति 20 अगस्त को होने वाली बैठक में मंत्रणा करेगी। साथ ही इस दिशा में होने वाली सतत बैठकों में जीएसटी कार्य प्रणाली के प्रभावी अमल की प्रक्रियाएं भी निर्धारित हो सकेंगी। पूर्व में मध्यप्रदेश द्वारा इस संबंध में ली जाने वाली आपत्तियों बावत पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री मलैया ने बताया कि राज्यों को 32 प्रतिशत राशि मिलती थी। यूपीए द्वारा इस प्रणाली को लागू करने के साथ राज्यों को राजस्व में होने वाली कमी की प्रतिपूर्ति के निरंतर आश्वासनों के बावजूद मध्यप्रदेश राज्य को ऐसे 465 करोड़ रुपए अब तक अप्राप्त हैं।

बालिका से आईपीएस के दुष्कर्म के आरोपी हत्यारे को उम्रकैद को उम्रकैद के लिए याचिका धरमपुरी/धामनोद | चार साल की बालिका से दुष्कर्म करने वाले युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आरोपी पर 20 हजार रु. जुर्माना भी किया गया है। घटना 20 फरवरी की है। सुबह 5.30 बजे लघुशंका के लिए निकली गुलझरा निवासी बालिका को आरोपी सुनील बाबू भील (32) निवासी नरसिंहपुरा मांडू बहला फुसलाकर साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पथराव व चक्काजाम भी किया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाकर पेश कर दिया। जब उसने सफाई पेश की तो पुलिस के होश उड़ गए।

इंदौर | आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार के हत्यारे को उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए उनके पिता ने हाई कोर्ट में अपील दायर की। सीबीआई मामलों की अदालत ने मनोज गुर्जर को गैर इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए 12 साल की सजा सुनाई। कुमार को 2 साल पहले मुरनै ा जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर मार दिया गया था। नरेंद्र कुमार के पिता केशव सिंह ने एडवोकेट मनीष यादव के जरिए याचिका दायर की। इसमें उल्लेख किया कि बेटे की हत्या गैर इरादतन नहीं है। आरोपी को पता था नरेंद्र उसे रुकने के लिए इशारा कर रहा है। इसके बावजूद वह गाड़ी चलाता गया।

बकरी चराकर लौट रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला, मौत

जोबट (अलीराजपुर) | बकरी चराकर लौट रहे एक बालक को तेंदुआ जंगल में खींच ले गया। जब ग्रामीण वन विभाग के अमले के साथ बालक को खोजने निकले तो झाड़ियों के बीच उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना मंगलवार देर शाम जोबट रेंज के ग्राम सेवरिया की है। गांव के हथेली फलिया निवासी दूलेसिंह मावड़ा का बेटा प्रकाश (12) अपने भाई व साथी के साथ जंगल में बकरियां चराकर लौट रहा था। तभी पीछे से तेंदुए ने हमला कर उसकी गर्दन दबोच ली और उसे जंगल में खींच ले गया। उसके भाई व साथी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण वन विभाग के अमले के साथ खोजबीन करने निकले तो प्रकाश का शव झाड़ियों में मिला। उसकी गर्दन पर तेंदुए के दांतों के निशान थे।

बह गई पुलिया, जान जोखिम में

बारिश ने बंद किए रास्ते

मध्यप्रदेश.छत्तीसगढ़

उफनती नदी से ऐसे िनकाली अर्थी

भास्कर न्यूज | भोपाल

उत्तर और पश्चिमी मप्र में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कटनी में सबसे ज्यादा 21 सेमी बारिश दर्ज की गई। भोपाल में 5.1 सेमी बारिश दर्ज की गई।तेज बारिश के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। गुना के पास आवन नदी पर बने अस्थाई पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से एबी रोड पर करीब 100 किमी लंबा जाम लग गया। पटरी लटकी हवा में, ट्रेनें अटकीं : ग्वालियर. भारी बारिश के कारण मंगलवार रात पनिहार-घाटीगांव के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह जाने से पटरी हवा में लटक गई। इससे सात ट्रेनें सात घंटे तक लेट हो गईं।

ये रास्ते भी बंद

{रायसेन जिले में भोपाल-सागर एनएच। {गुना-आरोन-सिरोंज स्टेट हाइवे। {कागपुर के पास विदिशा-अशोकनगर स्टेट हाइवे। {पार्वती नदी में पानी बढ़ने से श्योपुर-कोटा मार्ग।

ये नदियां उफान पर

बेतवा, बीना, नर्मदा, आवन, दूधी, नेवज

मप्र में बारिश

गुना 10.7 राजगढ़ 10.7 विदिशा 9.4 अशोकनगर 7.8 रायसेन 5.7 भोपाल 5.1 होशंगाबाद 3.8 सीहोर 2.2 (बािरश सेमी में)

फोटो : असगर खान यह तस्वीर है विदिशा जिले के गांव मुरवास में निकल रही एक शवयात्रा की। गांव के रामप्रसाद कुशवाह का मंगलवार दोपहर में निधन हुआ, लेकिन उनका अंतिम संस्कार 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर में हो सका। एक किमी दूर बने श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए पलको नदी पार करनी पड़ती है। तस्वीर में अर्थी के साथ चल रहे लोग अंत्येष्टि का सामान लिए दिखाई दे रहे हैं। बरसते पानी में लोगों ने उफनती नदी रस्सी पकड़कर पार की। नदी के दूसरी ओर युवक रस्सी को थामे खड़े हैं।

बांधवगढ़ की कनकटी बाघिन की मौत

उमरिया| बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की चर्चित कनकटी बाघिन की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। तीन नन्हे शावकों की मां की बुधवार को मौत हो गई। ताला रेंज अंतर्गत चरणगंगा नदी के तट पर दोपहर को बाघिन का शव मिला। पार्क संचालक सीएच मुरलीकृष्णन के अनुसार आशंका है कि चरणगंगा नदी में मंगलवार को आई बाढ़ में बहकर कनकटी बाघिन की मौत हुई हो कान्हा किसली में भी बाघिन मरी : राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली के अंतर्गत किसली रेंज के राजाकच्छार एरिया में डेढ़ माह से बीमार चल रही 13 वर्ष की एक बाघिन की मृत्यु बुधवार को हो गई। कान्हा प्रबंधन का कहना है कि बाघिन की मौत वृद्धावस्था की वजह से हुई है।।

सीएम, मंत्री व अफसरों के विदेश दौरों पर केंद्र की निगरानी मनीष दीक्षित|भोपाल

सरकारी दौरे पर विदेश जाने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों पर केंद्र सरकार की निगरानी होगी। विदेश यात्रा पर जाने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को बताना होगा कि पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने क्या सीखा और उस पर कितना अमल किया। इसके बाद ही यात्रा को हरी झंडी मिल पाएगी। यह व्यवस्था केंद्रीय मंत्री,राज्य मंत्रियों के अलावा सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के अफसरों पर भी लागू होगी। यदि मुख्यमंत्री अथवा मंत्री निजी यात्रा पर विदेश जा रहे हैं तो इसकी सूचना भी पीएमओ को देना होगी। कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने हाल ही में अफसरों की विदेश यात्रा के नियमों में व्यापक बदलाव कर एक नोट सभी राज्यों को भेजा है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों को विदेश यात्रा से पहले यह ब्यौरा देना होगा कि प्रस्तावित यात्रा से क्या फायदा होगा और वे वहां क्या करेंगे। यात्रा से लौटने के बाद इन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी। केंद्र सरकार में सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के अफसरों के विदेश प्रवास पर जाने की सूचना सचिवों की स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष देना अनिवार्य होगा। सरकारी महकमे में केंद्र सरकार के इस कदम को

इधर, राज्य में भी फिजूलखर्ची पर रोक

विसं, भोपाल| शिवराज सरकार ने भी विदेश यात्रा के दौरान होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगा दी है। अब विदेश यात्रा के दौरान अफसर मनमर्जी से होटल में नहीं ठहर पाएंगे। विदेश में टैक्सी किराए पर लेने के मामले में भी कटौती की गई है। अब सरकार सिर्फ एयरपोर्ट से होटल और कार्यस्थल तक आने-जाने के लिए ही टैक्सी का किराया वहन करेगी। अफसरों को भारतीय दूतावास द्वारा अधिकृत होटल में ही रुकना पड़ेगा। ऐसे होटलों की श्रेणी अलग-अलग हैं तो 10 हजार ग्रेड वेतन और इससे अधिक वेतन पाने वाले अफसर ही उच्च श्रेणी के होटल में सिंगल बेड रूम में ही ठहर सकते हैं। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। यूपीए सरकार में मंत्री- अफसर विदेश यात्रा से पहले सिर्फ टूर रिपोर्ट और पिछली यात्रा के खर्च का ब्योरा देते थे। लेकिन अब विदेश मंत्रालय की मंजूरी के बाद पीएमओ ही विदेश यात्रा को हरी झंडी देगा। इसके लिए 15 दिन पहले विदेश मंत्रालय और 10 दिन पहले पीएमओ को यात्रा से जुड़ी सूचना देनी होगी।

भास्कर न्यूज| रायपुर

दसवीं-12वीं के पुराने अंकसूची व सर्टिफिकेट अब मध्यप्रदेश बोर्ड की मदद से बनेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल बरसों से लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की मदद लेने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि इसके तहत छग माशिमं का पत्र मप्र माशिमं के चेयरमेन को जाएगा। साथ ही यहां के अधिकारी भी मप्र जाकर बोर्ड के अन्य सदस्यों से मिलेंगे। माशिमं में बरसों से ऐसे 208 मामले पड़े हैं, जिनका निराकरण अब तक नहीं हो पाया है। छात्रों के लगातार माशिमं अधिकारियों से संपर्क साधने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसी बीच जीरो पेंडेंसी को लेकर माशिमं ने सभी पुराने मामलों की लिस्टिंग की तो पता चला कि यहां 208 ऐसे मामले हैं जो मध्यप्रदेश के समय के हैं। कागजों को खंगाला

गया तो बात सामने आई कि इन मामलों में तकनीकी खामियां हैं, इनका निपटारा मध्यप्रदेश बोर्ड की मदद से ही संभव होगा। इसे देखते हुए माशिमं अब नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में है। अधिकारियों ने बताया कि 208 मामलों में डुप्लीकेट अंकसूची के 186 और सर्टिफिकेट 22 मामले हैं। इनमें दिक्कत यह थी कि अंकसूची व सर्टिफिकेट से संबंधित फार्मेट यहां नहीं है। मध्यप्रदेश से इसी मामले में सहायता ली जाएगी, जिससे पुराने छात्रों को पुराने तरीके से ही सर्टिफिकेट व अंकसूची मिल सके। डुप्लीकेट अंकसूची के मामले में चक्कर काट रहे कुछ छात्रों ने बताया कि दसवीं अंकसूची में नाम में लगती थी, इसके लिए आवेदन दिया गया लेकिन मामला नहीं सुधार। इस बीच स्नातक की पढ़ाई पूरी हो गई , लेकिन दसवीं के सर्टिफिकेट की वजह से कहीं आवेदन भी नहीं कर पाते। माशिमं इस मामले में जल्द से जल्द राहत देगी तो अच्छा होगा। गौरतलब है कि माशिमं में पुराने 1173 मामलों के निपटारे के लिए आज से आंतरिक शिविर शुरू हो गई है। यह पांच दिनों तक चलेगी। इसमें छह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

अब कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इससे बारिश की मात्रा में कमी आएगी, लेकिन इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। भोपाल में अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक बारिश होती रहेगी।

भास्कर न्यूज | नागदा

संस्कार करने की जद्दोजहद में ही परेशान हो जाता है। गांव की ऐसी स्थिति कई वर्षों से है। ग्राम पंचायत के पास निधि भी है और जमीन भी, लेकिन अब तक एक शवदाह शेड का निर्माण यहां की पंचायत नहीं करा पाई है। आर्क थि रूप से संपन्न परिवार तो फिर भी वाहनों की व्यवस्था

जुटा लेते है, लेकिन गरीब के घर मौत हो और बारिश की झड़ी लग जाए तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि उसे कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण रोहित सोनी, शैलेंद्रसिंह डोडिया ने बताया शेड निर्माण के लिए गांव में चंबल

साथ दो िगरफ्तार

भास्कर न्यूज |भोपाल

एमपी नगर पुलिस ने मंगलवार की रात होटल रोशन प्लाजा में ठहरे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) आैर व्यापमं से जुडे गोपनीय दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने मुख्य आरोपी को आठ अगस्त तक रिमांड पर लिया है, जबकि उसके साथी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। मंगलवार को होटल चैकिगं के दौरान पुलिस को रोशन प्लाजा में इंदौर निवासी प्रशांत पांडे आैर सोनू कुमार के सामान की तलाशी ली थी। तलाशी में प्रशांत के पास सीडीआर आैर व्यापमं से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मिले थे। उसका कहना था कि वह एसटीएफ के लिए डाटा रिट्रीव करने का काम करता था। सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी ने अदालत में मौजूद एसटीएफ इंस्पेक्टर हरीश दुबे को बुला कर आरोपी युवक का सामना कराया। सीजेएम ने इंस्पेक्टर दुबे से पूछा कि वह आरोपी प्रशांत को जानते है क्या, और क्या आरोपी एसटीएफ के लिए काम करता है। इस पर दुबे ने बताया वह आरोपी प्रशांत को जानते हैं, वह उनका फेसबुक फ्डरें है।

ह्मयू न ट्रैफिकिगं के मामले में पुलिस जिस आरोपी को तलाश रही थी, वह जिला जेल में मिला। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया। छेड़छाड़ के मामले में आरोपी कुछ दिन पहले ही गुपचुप कोर्ट में पेश हुआ था। वहां से उसे जेल भेज दिया था। उसके पास से उसके नाम का फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी मिला। महिला थाना पुलिस के अनुसार, शहडोल की 20 वर्षीय युवती ने उसे इंदौर में डेढ़ लाख रुपए में बेचने और अनैतिक काम करवाए जाने की शिकायत 21 जुलाई को की थी। इस मामले में रोशनी कौल, रानी व जितेंद्र शर्मा पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज किया था। तब से आरोपियों की तलाश थी। टीआई ज्योति शर्मा ने बताया जितेंद्र का असली नाम जितेंद्र सेन है और वह रुक्मिणी नगर में रहता है। तुकोगंज थाने में दर्ज छेड़छाड़ के मामले में वह कोर्ट में पेश हो गया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया। सूचना मिली कि जितेंद्र जिला जेल में है। जेल में तस्दीक की तो पता चला जितेंद्र वही आरोपी है, जिसकी तलाश कर रहे थे। उसे तुरंत कोर्ट में पेश किया।

पैसा देकर सिपाही बने थे, 6 गिरफ्तार

{एसटीएफ के मुताबिक- पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा िसपाही भर्ती परीक्षा की जमानत अर्जी खारिज 2012 में की थी गड़बड़ी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की ओर से भास्कर न्यूज |भोपाल

एसटीएफ ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 में छह आरोपियों के खिलाफ एक अलग प्रकरण दर्ज किया है। उन पर दलाल को पैसा देकर परीक्षा में अपने स्थान पर किसी और को बिठाने का आरोप है। सभी आरोपी मप्र पुलिस की अलग-अलग ईकाइयों में पदस्थ थे। एसटीएफ ने सभी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुरैना निवासी जितेंद्र कटारे, कपिल रावत, मलखान सिंह गुर्जर, शिवपुरी निवासी रुस्तम धाकड़, फिरोजाबाद निवासी मानपाल सिंह और ग्वालियर निवासी विवेक शर्मा शामिल हैं। एसटीएफ के मुताबिक पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 पास कर भर्ती हुए 12 सिपाहियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच के बाद सभी 12 सिपाहियों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया

भोपाल जिला अदालत में लगाई गई जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। उनकी ओर से मंगलवार को पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 मामले में जमानत देने की मांग की गई थी। अदालत ने अपने आदेश में लिखा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए अपने ओएसडी के जरिए व्यापमं के अफसरों से कुछ उम्मीदवारों को पास करने की सिफारिश की थी। गया। इस दौरान आरोपी बनाए गए छह सिपाहियों के दस्तावेज गलत मिले। गुरुवार दोपहर में आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। एसटीएफ के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपने स्थान पर स्कोरर बिठाने के एवज में अलग-अलग दलालों को दो से चार लाख रुपए तक दिए हैं। फिलहाल उन दलालों के बारे में पता नहीं चल सका है।

शिवपुरी|आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-3 पर बुधवार को वाहनों के पहिए थम गए। गुना के आगे आवन पर टूटे पुल के डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव आने से भारी वाहनों को रोकना पड़ा। इससे एबी रोड पर आवन से शिवपुरी के सेसईपुल तक करीब सौ किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस पुल पर बनाए गए डायवर्सन पर चौपनी नदी का पानी आ गया। कार व एंबुलेंस को राधौगढ़ के पास रामनगर के रास्ते से निकाला गया।

ग्राम पिपलौदा बागला की कड़वी हकीकत, शवदाह के लिए ग्रामीणों को सूखी जमीन भी नहीं नसीब

घटिया विधानसभा के ग्राम पिपलौदा-बागला में आबादी 5 हजार है, लेकिन गांव भर में ऐसा कोई स्थान नहीं जहां मौत होने पर शव की अंत्येष्टि सम्मानपूर्वक की जा सकें। हालत यह है कि मृत्यु होने पर शव को संस्कार के लिए 23 किमी दूर नागदा लाना पड़ता है। मंगलवार देर रात गांव के 60 वर्षीय बुजर्गु पं.गेंदालाल मेहता की मौत होने पर शव को गांव से मीलों दूर नागदा के चंबल तट स्थित मुक्तिधाम में लाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। बुधवार सुबह ट्रेक्टरों व अन्य साधनों से यहां पहुच ं े मेहता परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में गांव में किसी की मौत हो जाए तो शोक संतप्त परिवार दाह

जिसे पुलिस बाहर ढूंढ रही थी, वह जेल में मिला

एबी रोड पर लगा सौ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

अंतिम संस्कार के लिए 23 किमी का सफर िवडंबना

रुक रुक बारिश की संभावना

व व्यापमं के व्यवस्था|पीएमओ को बताना होगा, विदेश में क्या सीखा सीडीआर गोपनीय दस्तावेजों के

{208 पेंडिंग मामलों के निपटारे के लिए मप्र माशिमं को भेजा जाएगा पत्र

6

भास्कर न्यूज| इंदौर

छत्तीसगढ़ में मार्कशीट बनेगी मध्यप्रदेश बोर्ड की मदद से कांकेर की झूरानाला नदी पर बनी पुलिया दो दिन की बारिश में बह गई। मासुलपानी-राजपुर मार्ग पर बनी इस पुलिया के टूटने से कई गांव मुख्य सड़क से कट गए हैं। अब यहां के लोगों को तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय कर मुख्य सड़क तक आना पड़ रहा है। पुलिया 5 साल पहले ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 28 लाख में बनी थी। कार्यपालन अभियंता एसके राठौर का कहना है कि टो वॉल नहीं होने से पुलिया बह गई।

राष्ट्रीय संस्करण नई दिल्ली . गुरुवार, 7 अगस्त, 2014

किनारे जमीन उपलब्ध है। सीमांकन भी हो चुका है। पूर्व विधायक रामलाल मालवीय विधायक निधि से 75 हजार रुपए स्वीकृत हुए है। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी जनसहयोग से 15 हजार रुपए जुटाए है। बावजूद यह राशि पंचायत के खाते में जमा होकर ब्याज जुटाने के काम ही आ रही है। सरकारी जमीन नहीं, कैसे करे निर्माण : सरपंच बलबहादुर डोडिया ने बताया शवदाह स्थल के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के पास बजट तो उपलब्ध है। मगर मामला अब सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने से अटक गया है। गांव के पूर्व सरपंच बालूसिंह डोडिया ने निजी जमीन देने की स्वीकृति दी है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही शवदाह शेड निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

छग कांग्रेस की नई टीम को काम करने के लिए केवल डेढ़ साल

राऊत-बैजेंद्र कुमार के पदोन्नत होते ही होगा एक और फेरबदल

कांग्रेस की नई टीम को काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस में नए सिरे से सदस्यता अभियान और चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसलिए नई पीसीसी और नए जिलाध्यक्षों का कार्यकाल दिसंबर 2015 तक होगा। इसी तरह नए ब्लाक अध्यक्षों को भी लगभग डेढ़ साल ही काम करने के लिए मिलेंगे। इसके बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को पांच साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर ब्लाक अध्यक्ष तक के चुनाव के लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अफसर एम के राऊत और एन. बैजेन्द्र कुमार के एसीएस (अपर मुख्य सचिव) के पद पर पदोन्नत होते ही मंत्रालय में एक और फेरबदल होगा। शासन स्तर पर जिसकी तैयारी इन दिनों तेजी से चल रही है। इन दौरान जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) की जिम्मेदारी किसी एसीएस रैंक के अफसर को देने की भी बात चल रही है। इसके अलावा मंत्रालय में कुछ नए अफसरों को भी इंट्री देने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल इस फेरबदल को दोनों ही अफसरों की पदोन्नति का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो मंत्रालय में इस

भास्कर न्यूज | रायपुर

भास्कर न्यूज | रायपुर

फेरबदल को लेकर यह तैयारी उसी समय शुरू हो गई थी जब केंद्र ने राज्य में एसीएस के दो नए पदों को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब जल्द से जल्द डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक बुलाने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि डीपीसी की यह बैठक इसी हफ्ते में कभी भी हो सकती है। इसके साथ दोनों ही अफसरों को नई जिम्मेदारी देने के साथ कुछ नए अफसरों को भी मौका दिया जाएगा। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो मंत्रालय में यह फेरबदल इसलिए जरूरी हो गया है, क्योंकि मौजूदा जीएडी सचिव विकासशील एक साल के लिए अध्ययन अवकाश पर विदेश जा रहे हैं।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.