Hindi news

Page 1

सुविचार

सेंसेक्स

27057.41

निफ्टी

8094.10

सोना

27,350

चांदी

42,300

डॉलर

60.95

पिछला 27265.32

समाज में महिलाओं को मिले स्थान से सामाजिक प्रगति को मापा जा सकता है। -कार्ल मार्क्स

पिछला 8152.95 पिछला 27,303 पिछला 41,822

वीरवार न्यूज़ इनबॉक्स उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई घर से चोरी

वाराणसी| भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई उनके घर से चोरी हो गई है। बिस्मिल्लाह खान के छोटे बेटे नाजिम ने अपने बड़े भाई पर शहनाई चोरी का आरोप लगाया है। बिस्मिल्लाह खान इस शहनाई को सोते वक्त भी साथ रखते थे।

विकलांगों को मिलेंगे यूनिवर्सल पहचान पत्र

नई िदल्ली| 85 लाख विकलांग नागरिकों को यूनिवर्सल पहचान पत्र दिए जाएंगे। इससे उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में दिक्कत नहीं होगी। इसका ऑनलाइन डाटाबेस भी होगा।

पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान किया तो 20 हजार जुर्माना

नई िदल्ली| पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करने पर 20 हजार का जुर्माना लग सकता है। खुली सिगरेट की बिक्री बैन करने और तंबाकू सेवन की न्यूनतम आयु 25 साल करने का प्रस्ताव भी है।

26,500 घंटियों से बनी 25 फीट की हनुमान प्रतिमा

नई दिल्ली| मछली पकड़ने के जाल और 26,500 घंटियों से 25 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा तैयार की गई है। कलाकार चारुवी अग्रवाल (31) ने इसे बनाया है। प्रतिमा के खड़ाऊं में मोटर लगी है। खड़ाऊं छूने पर घंटिया बजने लगती हैं। इसे साकेत के सिटीवॉक मॉल में रखा गया है।

खूबसूरत लड़कियों से दूर रहें क्रिकेटर : न्यूजीलैंड

वेलिंगटन| आईसीसी वर्ल्डकप 2015 को सट्टेबाजी से दूर रखने के लिए मेजबान न्यूजीलैंड ने क्रिकेटरों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें खूबसूरत और अनजान महिलाओं से दूर रहने को कहा है ताकि वे सट्‌टेबाजों के जाल में न फंसें। -विस्तृत पेज 8 पर

232 कैरेट का दुर्लभ हीरा मिला, कीमत 100 करोड़

प्रिटोरिया| दक्षिणी अफ्रीका की कुल्लिनन खान से दुर्लभ श्रेणी का 232 कैरेट का एक हीरा निकाला गया है। पेट्रा डायमंड कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस हीरे की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है।

खुफिया एजेंसी ने केंद्र को सौंपा नक्शा; बाढ़ से पीओके में बहे कई आतंकी कैंप अमित मिश्रा| नई दिल्ली

खुफिया एजेंसी ने केंद्र को नक्शा सौंपा है। इसमें बताया गया है कि बाढ़ से पीओके में चल रहे कई आतंकी कैंप बह गए हैं। एजेंसी ने आशंका जताई कि ऐसे में आतंकी घुसपैठ में तेजी आ सकती है। नक्शों के मुताबिक पीओके के गुलतारी, सकार्दू, तरकुटी के सभी कैंप तबाह हो चुके हैं।

भास्कर लाइव बाढ़ से बड़ा दर्द...

बाढ़ में कई लोग गुम हो गए हैं। इन लोगों का 4 सितंबर से ही कोई अता पता नहीं है, ये कहां हैं किसी को जानकारी नहीं है। घाटी में बिखरे दर्द पर गोविंद चौहान की रिपोर्ट...

एक हजार सैनिकों के परिजन भी फंसे हुए हैं

सेना के जो जवान कश्मीर में लोगों को बचाने में लगे हुए है। उनके अपने परिजन भी खतरे में है। वह भी भूखे प्यासे हंै। इनकी संख्या करीब एक हजार है। लेकिन अपने परिजनों की परवाह किए बगैर जवान दिन रात लोगों को बचाने में लगे हुए है।

सैकड़ों लोग अभी भी कीचड़ वाला पानी पीकर जिंदा हैं सेना के लोग बता रहे हैं कि ऐसी सूचना मिली है कि गांवों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वहां पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है। उनके मकान बह गए। खाने को कुछ नहीं है। कीचड़वाला पानी पीकर जिंदा हैं लोग।

मौसम िवभाग ने कहा-48 घंटे पहले बता िदया था िक बड़ी तबाही आने वाली है पढि़ए पेज 10 पर

पूर्व डीआईजी कुलतार समे त चार को नोटिस परिवार को सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला परमिंदर बरियाणा| चंडीगढ़

अमृतसर के एक ही परिवार के पांच सदस्यांे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व डीआईजी कुलतार सिंह, डीएसपी हरदेव सिंह और अन्य दो को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा है। कुलतार सिंह के खिलाफ पंजाब ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता एडवोकेट सर्बजीत सिंह वेरका ने बीते दिनांे याचिका दायर की थी। इससे पहले कुलतार को अमृतसर के

रेप का भी आरोप

2004 में अमृतसर के हरदीप सिंह ने अपनी पत्नी, दो बेटों और मां के साथ सुसाइड किया था। हरदीप ने इसके िलए तब के एसएसपी कुलतार सिंह को घटना के लिए जिम्मेदार बताया था। उसने लिखा था कि कुलतार सिंह ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया और कत्ल के मामले में 13 लाख रुपए की मांग कर रहा था।

एडिश्नल सेशन जज मनीष अरोड़ा की अदालत ने बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को तय की गई है।

बस, फोटो लेकर दौड़ पड़ते हैं...

अंतर +478

रुपया 35 पैसे कमजोर

पिछला 78.10

रुपया 74 पैसे कमजोर

78.84

अश्विन कृष्ण पक्ष-3, 2071

अब अपनों की तलाश

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का पानी घटने लगा है लेिकन मुसीबतें बढ़ गई है। सेना अब तक एक लाख लोगों को बचा चुकी है। 5 से 6 लाख लोग अब भी फंसे हैं। कई तो ऐसी जगह फंसे हैं, जहां सेना भी नहीं पहुंच पा रही है। 2 सितंबर को शुरू हुई बारिश और बाढ़ से 240 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लाखों लोग भोजन-पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाढ़ पीड़ितों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। उधर, एनडीआरएफ की टीम बुधवार को जब श्रीनगर के एक इलाके में पहुंची तो जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की होड़ में लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे एक जवान घायल हुआ है।

अंतर +47

चंडीगढ़ }11 सितंबर, 2014

जम्मू-कश्मीर; 1 लाख जानें बचाईं, 5 लाख फंसे हैं; हजारों अब भी लापता

भास्कर न्यूज | श्रीनगर/नई दिल्ली

अंतर -58.85

पिछला 60.60

यूरो

कुल पृष्ठ 22 } मूल्य ‌~ 3.00

अंतर -207.91

जम्मू का तकनीकी एयरपोर्ट। बाहर हजारों लोगों की भीड़। हर हाथ में एक फोटो। अपनों के, जो बाढ़ में गुम हो गए हैं। श्रीनगर से जैसे ही एयरफोर्स का कोई जहाज किसी को बचाकर लाता है, सब की आंखें एयरपोर्ट के गेट की ओर ताकने लगती। दरवाजे से निकलकर जैसे ही लोग बसों में बैठते, बाहर खड़े लोगों की भीड़ बस में चढ़ जाती। सबके मुंह से एक ही सवाल निकलता है- भाई साहब! इन्हें कहीं देखा है? जरा गौर से देखिए, ये मेरा भाई है...ये मेरे पति हैं.. बहन है...चाचा हैं...। अगर कोई कह दे कि हां, मैने देखा है और ये सुरक्षित हैं, तो इनके चेहरे देखकर लगता है, मानो इन्हें भगवान मिल गया। ...और इंकार सुनते ही दिल बैठ जाता है। पर हताश नहीं होते। फिर इंतजार करने लगते हैं...।

चार दिन से भूखी हैं, इस आस में कि वो सुरक्षित आ जाएं, फिर साथ खाना खाएंगे

शारदा शर्मा। सुबह से शाम तक जम्मू एयरपोर्ट के बाहर बैठी रहती हैं। पति सुभाष पुलिस विभाग में है। जब बाढ़ आई, तब वे श्रीनगर में थे। तीन दिन पहले टीवी में देखा कि जिस होटल में वे थे, उसकी दो मंजिलें डूब गईं। शारदा ने चार दिन से कुछ नहीं खाया। कहती हैं-वो आ जाएं, फिर साथ खाएंगे।

खुद को कोस रहा था कि परिवार को लेकर क्यों आया कश्मीर घूमने, घर लौट मिली शांति

सुशील गर्ग| छह दिन बाढ़ में फंसे रहने के बाद पंचकूला के सुशील पत्नी कुसुम और 8 साल की पोती अरना के साथ बुधवार घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वहां हर तरफ तबाही थी। लग रहा था कि मौत के मुंह में आ गए हैं। खुद को कोस रहा था कि परिवार समेत घूमने क्यों आया। विस्तृत चंडीगढ़ भास्कर पेज 6 पर

भड़काऊ भाषण: भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ चार्जशीट

अमित शाह दोषी साबित हुए तो तीन साल की सजा संभव एजेंसी | मुजफ्फरनगर

इन धाराओं में केस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भड़काऊ भाषण के मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बुधवार को चार्जशीट दाखिल की है। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर वोट मांगने का आरोप है। अप्रैल में शाह ने मुजफ्फरनगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में सभा को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि यह अपमान का बदला लेने का चुनाव है। यह अन्याय करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है। पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चार अप्रैल को शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब जबकि 13 सितंबर

{आईपीसी की धारा-153ए : धर्म और जाति के आधार पर दो समुदायों के बीच द्वेष फैलाना {295ए: धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से किया कृत्य { 505 : गलत बयानी करने अफवाह फैलाने { जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 1233: धार्मिक आधार पर वोट मांगना शाह के खिलाफ यह तीसरी चार्जशीट है। सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति मुठभेड़ में भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

को राज्य की एक लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, तो चार्जशीट दाखिल हुई है। न्यूमंडी सर्कल के डीएसपी योगेंद्र सिंह ने बुधवार के बताया कि शाह के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो इसमें उनके खिलाफ लगाई गई धाराओं में अधिकतम तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।

आईजी सिद्धू के शेरवुड इस्टेट पर पीएनबी ने किया कब्जा

{लोन नहीं चुकाया, ट्रिब्यूनल के आदेश पर हुई कार्रवाई हरीश शर्मा | अमृतसर

शेरवुड इस्टेट पर आखिरकार बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कब्जा कर लिया। इस काॅलोनी को पुलिस और सिविल अफसरों ने मिलकर बनवाया था। नायब तहसीलदार आरके सलवान ने

बैंक के एजीएम अशोक कुमार गुप्ता को कुल 105 कनाल जमीन पर कब्जा दिलवाकर नोटिस लगा दिए हैं। आईजी परमपाल सिद्धू की कोठी पर कब्जा नहीं किया गया। सिद्धू के वकील ने दलील दी है कि उनकी कोठी में से केवल 12 मरले ही जगह है, जो बैंक के पास गिरवी पड़ी हुई है। इस पर कब्जे के लिए पहले कोर्ट से परमिशन लेनी होगी। विस्तृत पेज 2 पर

पूर्व होम सेक्रेटरी एसएस चन्नी बने पंजाब के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर

चंडीगढ़ | ढाई महीने से खाली चल रहे पंजाब के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर के पद पर बुधवार को नियुक्ति कर दी गई। राज्य सरकार ने होम सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए एसएस चन्नी को नया चीफ इन्फॉर्मेशन एसएस चन्नी कमिश्नर तैनात किया गया है। चन्नी इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। वे आरआई सिंह का स्थान लेंगे जो 28 जून को रिटायर हो गए थे। एसएस चन्नी पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के रिश्तेदार हैं। ज्ञानी जैल सिंह की दोहती के साथ चन्नी की शादी हुई है।

सरकार से पिंकी की िरहाई पर जवाब तलब

रिहाई को हाईकोर्ट में चुनौती, लुिधयाना में किया था युवक का कत्ल भास्कर न्यूज | चंडीगढ़

पंजाब पुलिस के कैट रहे गुरमीत सिंह पिंकी की प्रीमेच्योर रिलीज को चुनौती संबंधी याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार गुरमीत पिंकी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की

सुनवाई एक दिसंबर को होगी। मृतक अवतार सिंह के पिता अमरीक सिंह ने याचिका दायर कर कहा था कि पुलिस की मदद से पिंकी ने 7 साल की सजा पूरी कर रिहाई हासिल कर ली। जबकि आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कैदी के लिए कम से कम 10 साल की सजा पूरी करनी जरूरी है। ऐसे में पिंकी की प्रीमेच्योर रिहाई को खारिज किया जाए।

ये है मामला

पिंकी ने जनवरी 2001 को अवतार सिंह को गोली मार दी थी। इस केस में पिंकी को अक्टूबर 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जून 2014 में 7 साल 7 महीने के बाद उसे रिहा कर दिया गया। कोर्ट में कहा गया है कि पिंकी ने पेरोल का दुरुपयोग कर डेढ़ साल में 6 बार पेरोल का लाभ हासिल किया।

एप्पल रेवोल्यूशन

लापरवाही की हद

नई पहल

एजेंसी|न्यूयॉर्क

दांतारामगढ़| हनुमानजी के नाम से भी आधार कार्ड जारी हो चुका है। कार्ड पर उनकी तस्वीर छपी है। पिता के नाम के आगे ‘पवनजी ’ लिखा है। भगवान के नाम कार्ड बना सो बना, अब ज्यादा परेशानी डाकिए की है। मामला राजस्थान के सीकर जिले का है। दांतारामगढ़ कस्बे के पोस्ट ऑफिस में तीन दिन पहले यह आधार कार्ड पहुंचा। उस पर पता ‘वार्ड नंबर-छह दांतारामगढ़, जिला सीकर’ लिखा है। पता ठीक तरह से नहीं होने पर स्टाफ ने लिफाफा खोला तो सभी चौंक गए। उस पर हनुमानजी का फोटो लगा था। कार्ड धारक पर ‘हनुमानजी, सन ऑफ पवनजी’ लिखा था। डाकिए ने फिर भी सोचा कि शायद तस्वीर गलत छप हो गई। लिहाजा पता तलाशा लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति कस्बे में नहीं रहता।

एजेंसी | मंुबई

अब क्रेडिट कार्ड नहीं हनुमानजी के नाम से बिना कार्ड एटीएम से आईफोन से करें शॉपिंग बन गया आधार कार्ड निकाल सकेंगे पैसा एप्पल ने मंगलवार को आईफोन 6 की लॉन्चिंग के साथ ही पेमेंट करने का तरीका भी पूरी तरह बदल दिया। आईफोन यूजर्स को अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जरूरत आईफोन 6, आईफोन ही नहीं रहेगी। एप्पल ने 6 प्लस व एप्पल वॉच नया पेमेंट गेटवे एप्पल में मिलेगी सुविधा पे लॉन्च किया। इसके जरिए आप आईफोन से ही शॉपिंग कर पाएंगे। एप्पल पे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगी। यह सुविधा आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, एप्पल वॉच में उपलब्ध है। एप्पल वॉच से ये सुविधा आईफोन 5, आईफोन 5सी और आईफोन 5एस में भी मिल पाएगी। अमेरिका में अक्टूबर के बाद ही सुविधा शुरू होगी। एप्पल आईफोन-6, आईफोन-6 प्लस आईवॉच को 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी। 14 राज्य }58 संस्करण वर्ष 15 }अंक 127 }महानगर

आईसीआईसीआई बैंक ने "कार्डलेस कैश विदड्रॉल' नाम से ग्राहकों के लिए एक सुविधा लॉन्च की है। खाताधारक अब डेबिट कार्ड के बिना भी एटीएम से पैसे बैंक में रजिस्टर निकाल सकेंगे। अपने करवाना होगा नाम, अकाउंट से किसी भी मोबाइल व एड्रेस ऐसे आदमी को पैसे भेज सकते हैं, जिसके पास एक मोबाइल नंबर हो। स्कीम के तहत पैसा ट्रांसफर करने वाले को रकम प्राप्त करने वाले का नाम, मोबाइल नंबर तथा पता रजिस्टर्ड करवाना होगा। फिर भेजने वाले को चार अंकों का वेरीफिकेशन कोड और पैसा पाने वाले को छह अंकों का रेफरेंस कोड एसएमएस के जरिए दिया जाएगा। जिसके खाते में पैसा दिया है वह बैंक से किसी भी एटीएम से 48 घंटे में कैश ले सकेगा।

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.
Hindi news by divyabhaskargujrati - Issuu