âð´âð€Sæ w7019.39 ÂéÚUæÙæw6,867.55 ¥¢ÌÚ 151.8y çÙÅUè }®83.®5 ÂéÚUæÙæ8027.70 ¥¢ÌÚ 55.35 âôÙæ (wy ·ñ¤Ú ðUÅU, Ùæ»ÂéÚU) 28,150 ÂéÚUæÙæ28,250 ¥¢ÌÚ 100 (€·¤è, Ùæ»Âé Ú U ) 43,1®® ¿æ¢Îè ÂéÚUæÙæy3,40® ¥¢ÌÚ 300 ØêÚUô 79.56 ÂéÚUæÙæ79.39 ¥¢ÌÚ 0.17 ÇUæòÜÚU 60.61
कुल पृष्ठ 12+8+8=28 मूल्य G3.50 (मधुरिमा आज)
ÂéÚUæÙæ60.47
नागपुर
www.bhaskarhindi.com बर्मिंघम | टीमइंडिया ने 24 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई। महेंद्र सिंह धोनी के नेततृ ्व में उसने पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक 3-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का चौथा वनडे मैच उसने नौ विकेट से आसानी से जीता। भारत अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 5 सितंबर को लीड्स में खेलगे ा। संक्षिप्त स्कोर { इंग्लैंड : 206(49.3 आेवर) { भारत : 212/1(30.3 आेवर) (विस्तृत खेल पेज पर)
न्यूज़ इनबॉक्स पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का िनधन
मुंबई। देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया। मंगलवार शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाया गया। वाहनवती, यूपीए-1 एवं यूपीए2 के दौरान देश के अटॉर्नी जनरल थे।
मारुति की सियाज देगी 26.1 किमी का माइलेज
नई दिल्ली| मारुति सुजुकी अपनी नई कार सियाज पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी। इसकी कीमत 8 से 8.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। नागपुर तापमान ¥çŠæ·¤Ì×
‹ØêÙÌ×
+1
सामान्य
29.90C 23.30C
मोदी सरकार के 100 दिन पूरे
बुधवार, 3 सितंबर 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष 9, 2071
10 सेरेना, अराजेंका और...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो देश में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 80% जनता हमसे खुश है। मार्केट भी सरकार के सुर से सुुर मिला रहा है। लेकिन कांग्रेस का दावा है कि सौ दिनों में सिर्फ प्रशासनिक आतंक फैला है। संस्थाओं की गरिमा गिराई गई है। अच्छे दिन सिर्फ भाजपा के आए हैं। बहरहाल, भाजपा ने कहा है कि जनता को तुलना करने दीजिए..
100 दिन मेंं विकास दर बढ़ाई 80% लोग हमसे खुश : सरकार कांग्रेस ने कहा-िसर्फ भाजपा के अच्छे दिन आए कांग्रेस बनाम भाजपा | अपनी ढपली अपना राग
मोदी का दावा
जो विकास दर कभी 4.5-4.6 के बीच डोल रही थी। उसे हम 5.7 प्रतिशत पर ले आए। देश पॉलिसी पैरालिसिस से उबर चुका है। जापान में दिया बयान
कांग्रेस का जवाब
िवकास दर अप्रैल-मई-जून की है। इन 90 दिनों में 55 दिन तो यूपीए की सरकार रही। मोदीजी को आए तो 35 दिन हुए थे। फिर ये तरक्की उनकी कैसे? -आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता एजेंसी | टोक्यो/ नई दिल्ली मोदी सरकार के सौ दिन मंगलवार को पूरे हो गए। जिक्र जापान से भारत तक हुआ। जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ दिन की सरकार का हवाला देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं। कहा- मात्र सौ दिन में हम देश को पटरी पर ले आए। अब सोच पॉजीटिव हो रही है। उधर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहादावे सारे झूठे हैं। देश में कहीं सुकून नहीं है। न महंगाई घटी, न सुरक्षा का आभास है। सीमा भी अशांत है। इस बीच दो मंित्रयों-जावड़ेकर और जितेंद्र सिंह ने अपने मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड पेशकर उपलब्धि बताई।
भाजपा के जवाब
कांग्रेस के आरोप
जापान यात्रा के चौथे दिन मंगलवार को मोदी के कई रंग दिखे। एक कार्यक्रम में उन्होंने ड्रम बजाया, तो दूसरी जगह छात्रों के साथ ‘वंदे मातरम...’ गुनगुनाया। एक जगह बच्चों के साथ सेल्फी भी खींची।
Áचुनाव में भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आए तो विदेशों में जमा 85 लाख करोड़ सौ दिन में वापस लेकर आएंगे। 100 दिन बीत गए पर 85 रु. भी नहीं ला पाई।
काला धन
Áकेंद्र का पहला फैसला ही कालेधन पर एसआईटी गठित करना रहा। सुप्रीम कोर्ट के बार-बार कहने पर भी यूपीए सरकार चार साल से फैसला अटकाए हुए थी।
{डीजल से लेकर हर चीज महंगी हो रही है। मोदी पहले मनमोहन पर निशाना साधते थे। क्या आज महंगाई नहीं दिखती?
महंगाई
{महंगाई की दर साढ़े चार साल में सबसे नीचे है। पेट्रोल सिर्फ अगस्त महीने में ही पांच रुपए तक सस्ता हो चुका है।
{‘बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार’ नारे का क्या हुआ? महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं। रोज कोई न कोई घटना उजागर हो रही है।
महिला सुरक्षा
{महिला सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है। खुद प्रधानमंत्री लाल किले से गंभीरता बता चुके हैं। जल्द ही और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Áपाकिस्तान 1971 के बाद सबसे बड़ा Áपाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है। सीजफायर उल्लंघन करता है। सीमा पर चीन को भी देंगे। भूटान, नेपाल जैसे अशांति है। चीनी घुसपैठ हो ही रही है। दक्षेस देशों से रिश्ते सुधर रहे हैं। ब्राजील लेकिन मोदी एक शब्द तक नहीं कहते। और जापान दौरा अत्यधिक कामयाब रहा। जापान में कहा- जब मैं जापानी राजा से मिला तो मैंने उन्हें गीता दी। मेरे पास यही कीमती उधर मोदी थी। हो सकता है मेरे देश में धर्मनिरपेक्ष लोगों को यह बात पसंद नहीं आएगी। इस पर ने सेक्युलरों चीज डिबेट हो जाएगी। मोदी के बयान पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं तो उन्होंने आगे पर साधा कहा, ‘कोई बात नहीं, उनकी भी रोजी-रोटी चलनी चाहिए। यदि वहां मैं नहीं रहूंगा तो वे निशाना अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे?’
विदेश नीति
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की नकल करते हैं मोदी ः कांग्रेस
मोदी सरकार के
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता अमरिंदर सिंह ने दो उदाहरण दिए-
पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर
और अर्थव्यवस्था: 100 दिन में 2302 अंक चढ़ा सेंसेक्स Áपहली बार 27 हजार के पार पहुंचा Áनिफ्टी भी 8 हजार के पार
सेंसेक्स पहली बार २७, ००० और निफ्टी ८000 के पार पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स १५१.८४ अंकों की बढ़त के साथ २७,०१९.३९ पर और निफ्टी ५५.३५ अंक बढ़कर ८०८३.०५ पर बंद हुआ। २६ मई को मोदी के शपथ के दिन से सेंसेक्स अब तक २३०२.५१ अंक यानी ९.३१ फीसदी और निफ्टी ७२४ अंक यानी ९.८३ फीसदी उछल चुका है।
काेयला व इस्पात संबंधी समिति के अध्यक्ष बने अहीर
लाई डिटेक्टर टेस्ट से पारसकर ने किया इनकार
कोयला घोटाले का पर्दाफाश कर संप्रग सरकार की नाक में दम करने वाले भाजपा सांसद हंसराज अहीर को संसद की कोयला व इस्पात संंबंधी स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस के एम. वीरप्पा मोइली वित्त संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। कांग्रेस के ही शशि थरूर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश मामलों की समिति में बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक शिवसेना के आनंदराव अडसूल रसायन व उर्वरक संबधं ी स्थायी समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। शेष | पेज 7 पर
मॉडल से दुष्कर्म के आरोपी निलंबित डीआईजी सुनील पारसकर ने एक बार फिर लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार कर दिया है। पारसकर ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस टेस्ट से इनकार किया है। मामले की जांच कर रही अपराध शाखा झूठ बोलने वाली मशीन के जरिए पारसकर से सच उगलवाना चाहती थी लेकिन पारसकर ने इससे साफ इनकार कर दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी नहीं होती। पारसकर के इनकार के बाद फिलहाल इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है कि उन्हें इस टेस्ट के लिए मजबूर किया जाएगा या नहीं।
ब्यूरो | नई दिल्ली
िदन
कैसे काम करते हैं मोदी
Áजैसे ओबामा के पास सारी शक्तियां होती हैं, वैसे ही मोदी भी यही कर रहे हैं। इसीलिए विदेश मामलों से लेकर गृह तक के फैसले मोदी की पसंद से होते हैं। Á जैसे ओबामा ने 2009 में छात्रों को भाषण दिया था, अब मोदी टीचर्स डे पर यही करने वाले हैं।
¥¢ÌÚ 0.14
मोदी सरकार की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। भ्रष्टाचार दूर करने और टैक्स नियमों को सरल बनाने की पहल से निवेशकों में भरोसा लौटा है। -एसोचैम
समीक्षा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नई व्यवस्था
मौत की सजा, अब खुली अदालत में होगी सुनवाई भास्कर न्यूज नेटवर्क|नई दिल्ली
मौत की सजा के मामलों में दोषियों की समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह व्यवस्था दी है। अब तक ऐसी अधिकतर अर्जियों पर जजों के बंद चेंबर में ही सुनवाई हुआ करती थी। इस दौरान विभिन्न पक्षों को वहां मौजूद रहने की इजाजत नहीं होती थी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान बेंच ने बहुमत से यह फैसला सुनाया। बेंच ने कहा, ‘न्यायिक प्रक्रिया के दौरान जेल में लंबा वक्त गुजार लेने मतलब ये नहीं हैं कि सजा उम्र कैद में बदल दी जाए।’ जस्टिस आरएफ नरीमन ने कहा, ‘अगर जीने के अधिकार का प्रश्न है तो निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया पर गौर करना चाहिए। शेष | पेज 7 पर
छह दोषियों ने दी थी अर्जी
सुप्रीम कोर्ट ने खुली कोर्ट में सुनवाई की व्यवस्था उन छह दोषियों की याचिकाओं पर दी जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। इनमें दिल्ली के लाल किला हमला मामले का दोषी मोहम्मद आरिफ शामिल है। साथ ही मुंबई में 1993 के बम धमाकों का दोषी याकूब अब्दुल रजाक मेमन भी। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की थी कि उनकी याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई के बाद फैसला किया जाए।
खुली अदालत के मायने
ओपन कोर्ट के ये मायने हैं कि सुनवाई के दौरान विभिन्न पक्षकार और उनके वकील मौजूद रह सकेंगे। वे जिरह भी कर सकेंगे। समलैंगिकता मामले में अदालती फैसले के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट खुली अदालत में सुनवाई को राजी हुई थी।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस्तीफा देने से इनकार
प्रदर्शनकारियों को शरीफ सरकार ने आतंकी बताया एजेंसी|इस्लामाबाद
जनआंदोलन से घबराई पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनों को देश के खिलाफ बगावत और संसद पर हमला बता दिया है। मंगलवार को नवाज शरीफ सरकार ने हालात पर विचार के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाया। इसमें गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा, ‘देश में हुए विद्रोह और आक्रमण के खिलाफ पूरी संसद एकजुट है। ये प्रदर्शनकारी क्रांतिकारी नहीं हैं। बल्कि ये घुसपैठिए और आतंकी हैं।’ संयुक्त सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक सुर में कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। सेना
सेनाध्यक्ष ने दी थी पद छोड़ने की सलाह !
इससे पहले नवाज शरीफ सेना अध्यक्ष रहील शरीफ से तीन बार मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सेनाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पद छोड़ने या कुछ दिनों की छुट्टी पर जाने की सलाह दी थी। लेकिन नवाज ने संसद से समर्थन मिलने के बाद दो टूक कहा कि न वे इस्तीफा देंगे और न छुट्टी पर जाएंगे।
और सुप्रीम कोर्ट का दबाव झेल रहे शरीफ को इससे राहत मिली है। शरीफ से इस्तीफा मांगते हुए आंदोलन कर रहे इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ संसद में तीसरी बड़ी पार्टी थी। लेकिन उसके सभी 34 सदस्यों ने इस्तीफे दे दिए। इसलिए अब बाकी बचा विपक्ष भी शरीफ के साथ है।
ब्यूरो | मुंबई
नहीं मानी पिता की बात मारा गया आतंकी बेटा {पुलवामा में जैश-एमोहम्मद के 3 आतंकी ढेर भास्कर न्यूज नेटवर्क|श्रीनगर
सुरक्षाबलों ने सोमवार रात पुलवामा के हजान में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया। उन्हें हथियार डालने के लिए कहा गया। एक आतंकी शौकत के पिता को बुलाकर लाया गया। उन्होंने भी बेटे को सरेंडर करने के लिए कहा- लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। इनकी पहचान कमांडर अल्ताफ अहमद राथर, फारुक अहमद तथा शौकत अहमद के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एके तथा एसएलआर वर्ष 12 }अंक 264 }महानगर
14 राज्य }68 संस्करण
शौकत।
शौकत के पिता।
राइफलें बरामद हुई हैं। आतंकी जिस मकान में छिपे हुए थे, वह घनी आबादी वाला है। सुरक्षाबलों ने रात को ही आतंकी शौकत के पिता को मौके पर बुलाया। उसने बेटे को सरेंडर करने के लिए कहा। सुरक्षाबलों ने कहा कि अगर वह हथियार डाल देगा तो उसकी जान बच जाएगी। पिता रातभर अपील करते रहे कि बेटा सरेंडर कर दे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सुबह होते ही मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।
महाराष्ट्र } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार
गुजरात
महाराष्ट्र
मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर
७ राज्य } 17 स्टेशन