Hindi news

Page 1

सुविचार

निफ्टी

8027.70

पिछला 7954.35

सोना

पिछला 27,874

न्यूज़ इनबॉक्स टि्वटर पर एक करोड़ से​े ज्यादा बिग बी के फॉलोअर्स

बर्मिंघम | टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम वनडे में बेहतर खेल रही है। चौथा वनडे मंगलवार को है। इसे जीत ले​ेते हैं तो सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। विस्तृत पेज 8 पर

स्पाइसजेट का ऑफर, 499 रु. में हवाई सफर

नई िदल्ली | स्पाइसजेट 499 रुपए में हवाई सफर कराएगी। एक से तीन सितंबर तक टिकट बुक होंगे। 18 जनवरी 2015 से 24 जनवरी 2015 तक यात्रा की जा सकेगी।

तसलीमा नसरीन को एक साल का भारतीय वीजा

नई िदल्ली | सरकार ने बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन को एक साल का वीजा दे दिया है। अब वे 2015 तक भारत में रह सकती हैं।

फॉर्म की बिक्री शुरू होते ही डीडीए वेबसाइट क्रैश

नई िदल्ली | डीडीए की हाउसिंग स्कीम के फॉर्म की बिक्री शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी वेबसाइट क्रैश हो गई। सोमवार से ही फॉर्म मिलना शुरू हुए थे।

वाॅट्सएप पर अब वॉइस कॉलिंग की फ्री सुविधा

न्यूयॉर्क | वाॅट्सएप जल्द ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे सकती है। इसका इंटरफेस बदलने के साथ ही ट्रांसलेशन का फीचर भी जोड़ सकता है। विस्तृत पेज 12 पर

िदन

कैसे हैं मोदी के मंत्री

पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर

जीने की राह | पढ़े प्रदेश पेज पर

बाजार नई ऊंचाई पर

राहगीरों ने बस के नीचे से निकालकर युवकों को अस्पताल पहुंचाया।

पाकिस्तान में शरीफ के खिलाफ सेक्रेटेरिएट पर धावा, सेना ने खदेड़ा पीएम से मिले आर्मी चीफ, इस्तीफा देने को कहने की अटकलें

अरेस्ट हो सकते हैं इमरान-कादरी

एजेंसी | इस्लामाबाद पाकिस्तान के हालात सोमवार को और बिगड़ गए। पीएम नवाज शरीफ को हटाने के लिए हो रहा प्रदर्शन फिर हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारी सरकारी चैनल पीटीवी के दफ्तर व सेक्रेटेरिएट में घुस गए और तोड़फोड़ की। पीटीवी का टेलीकास्ट भी बंद करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागीं। सोमवार को पीएम नवाज शरीफ ने अार्मी चीफ से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्मी चीफ ने पीएम को पद छोड़ने की सलाह दी, हालांकि सरकार ने इसका खंडन कर दिया। वैसे, इमरान ने शरीफ से 30 दिन के लिए इस्तीफा देने को कहा है, ताकि चुनावों की धांधली की निष्पक्ष जांच हो सके।

तख्तापलट की आग...पेज 10 पर

इस्लामाबाद में सोमवार को सरकारी टीवी चैनल में घुसे प्रदर्शनकारी।

गहराते संकट के पीछे सेना का हाथ भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान के गहराते राजनीतिक संकट के पीछे सेना ही है। हालांकि, वह खुलकर सामने नहीं आती। इमरान और कादरी को सेना का समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर, इस संकट का हल निकालने के लिए भी सेना ही आगे आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन कादरी और इमरान ने उसे ठुकरा दिया।

सरकारी वेबसाइट्स हैक, बैंक रिकॉर्ड्स लीक पाकिस्तान में हैकर्स ने सोमवार को कई सरकारी वेबसाइटें हैक कर लीं। इनमें सेना की वेबसाइट भी शामिल है। सरकार विरोधी आंदोलन का समर्थन करते हुए इन्होंने 23,000 बैंक रिकॉर्ड्स भी लीक कर दिए।

अंतर -37

डॉलर

60.53

अंतर -111

पिछला 60.50

रुपया 03 पैसे कमजोर

पिछला 79.78

रुपया 26 पैसे मजबूत

79.52

भाद्रपद शुक्ल पक्ष-8, 2071

पुणे। एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो कॉलेज स्टूडेंट्स को रौंद दिया। दोनों बस के नीचे फंस गए। करीब 50 लोगों ने बस को एक तरफ पलट दिया और युवकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दोनों खतरे से बाहर हैं। ऐसा ही एक मामला पर्थ में हुआ था जब युवक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था। लोगों ने डिब्बे को धकेलकर उसकी जान बचाई थी।

इंग्लैंड से चौथा वनडे मैच आज, जीते तो सीरीज हमारी

27,911

चंडीगढ़ }2 सितंबर, 2014

पर्थ के बाद पुणे: वहां जान बचाने के लिए ट्रेन हिलाई थी, हमने बस उठाई

मुंबई | ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के फाॅलोअर्स की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। शहरुख के 87 लाख, आमिर खान के 81 लाख, सलमान के 80 लाख फॉलोअर्स हैं।

अंतर +73.35

42,693

यूरो

मंगलवार

अंतर +229.44

चांदी

पिछला 42,804

कुल पृष्ठ 26 } मूल्य ~‌ 4.00

भाग-3

26867.55

पिछला 26638.11

जो वर्णाश्रम से ऊपर उठ जाता है, वह सदगुरु कहलाता है और वहीं मानव को हित कर सकता है। -जातक

मोदी सरकार के

सेंसेक्स

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और मौलाना ताहिर उल-कादरी पर आतंक-विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। उन पर पाकिस्तान की संसद पर हमला करने की कोशिश का आरोप है। उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) की इमारत पर हमले को लेकर इमरान और कादरी समर्थकों पर एक और मामला दर्ज हो सकता है। यह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लूटपाट करने से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया जाएगा।

निफ्टी पहली बार 8,000 के पार निफ्टी 8027.70 पर बंद

सेंसेक्स 26867.55 पर बंद

अमृतसर से भगोड़ा विंग कमांडर बॉर्डर पर अरेस्ट जासूसी का शक: पासपोर्ट, आईकार्ड व चेक बरामद {राजस्थान के अनूपगढ़ क्षेत्र टेट्रा केस में ले. जनरल में बॉर्डर पर झाडि़याें में छिपा तेजिंदर सिंह गिरफ्तार

मुंबई | आर्थिक वृद्धि दर उत्साहजनक रहने से सोमवार को मुंबई शेयर बाजार में लगातार 7वें सत्र में तेजी था, 2011 से था लापता रही। निफ्टी 8000 अंक को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स भी 26867.55 श्रीगंगानगर/अनूपगढ़| 2011 में अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक अमृतसर एयरफोर्स से लापता हुए एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार विंग कमांडर 8000 अंक को पार कर गया। शशांक शेखर कारोबार खत्म होने पर निफ्टी 73.35 सोमवार को अंक यानी 0.92% की बढ़त के राजस्थान के साथ 8027.70 अंक पर बंद हुआ। अनूपगढ़ इलाके इससे पहले, निफ्टी का उच्चतम स्तर में बॉर्डर से पकड़े 7954.35 अंक था। विस्तृत पेज 7 पर गए। वह कैलाश पोस्ट के पास झाड़ियों में छिपे हुए थे। उसके जूतों सरकार सभी 218 कोयला व जुराबों में से पासपोर्ट, आईकार्ड कार्ड, कैंटीन कार्ड व अन्य ब्लॉक की नीलामी को तैयार, क्रेडिट कागजात बरामद हुए हैं। 16 हजार से पर 46 को छोड़ने की अर्जी ज्यादा रुपए की मिले हैं। बीएसएफ नई दिल्ली | केंद्र सरकार अवैध व खुफिया एजेंसियाें को उसके द्वारा ठहराए गए सभी 218 कोयला ब्लॉक पाक के लिए जासूसी करने का भी आवंटन रद्द करने को तैयार है, ताकि संदेह है। 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ इनकी नीलामी की जा सके। साथ ही की गई लेकिन खास जानकरी नहीं सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की मिल सकी। इसके बाद उन्हें पुलिस है कि वह इनमें 46 खदानों को छोड़ काे सौंप दिया गया। दे। सरकार की दलील है कि इन 46 शशांक का 2011 में चंडीगढ़ खदानों में या तो कोयला खुदाई शुरू से अमृतसर ट्रांसफर हुआ था। तभी हो गई है। या थोड़े ही दिनों में होने से वह ड्यूटी से लापता थे। कोर्ट वाली है। अगर इनके आवंटन रद्द कर ऑफ इन्क्वायरी के बाद 2012 में दिए गए तो देश का कारोबारी माहौल उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। बिगड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस ने उनके के फैसले में 1993 के बाद से सभी खिलाफ डीडीआर भी दर्ज की थी। कोयला ब्लॉक आवंटनों को अवैध लापता बेटे की सुरक्षा को लेकर मां करार दिया था। इस मामले में सोमवार विमलेश ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सुनवाई हुई। विस्तृत पेज 10 पर में उन्हें ढूंढने की अपील की थी।

नई दिल्ली | टेट्रा ट्रक खरीद मामले में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि रिश्वत की पेशकश के मामले में दया नहीं दिखाई जा सकती। आरोप है कि सौदे की फाइल आगे बढ़ाने के लिए सितंबर 2010 में तेजिंदर ने तब के सेनाध्यक्ष वीके सिंह को रिश्वत की पेशकश की। उन्होंने ही 14 करोड़ की पेशकश के आरोप लगाए थे।

कोर्ट ने दिखाई सख्ती कोर्ट में 64 वर्षीय तेजिंदर ने दलील दी कि सीबीआई ने जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। लिहाजा उन्हें जमानत दी जाए। लेकिन जज ने कहा, ‘इस देश का कानून सभी के लिए समान है। एक हजार रुपए की चोरी करने वाले को भी जेल भेज दिया जाता है। सेना प्रमुख को रिश्वत की पेशकश करने के आरोपी लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के व्यक्ति पर कोर्ट दया नहीं दिखा सकती।’

5 साल में 2.10 लाख करोड़ निवेश करेगा जापान भारत-जापान में पांच अहम समझौते, परमाणु डील अटकी माेदी की शहनाई टोक्यो | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को वहां उद्यमियों और कारोबारियों से मिले। सबको भारत आने का न्योता दिया। साथ ही अपने हुनर का भरोसा दिलाया। कहा, ‘मैं गुजराती हूं और कारोबार मेरी रगों में है।’ मोदी ने जापानी उद्योगपतियों को गुजरात के मुख्यमंत्री रहते जापान के साथ अपने कामकाज की याद भी दिलाई। बोले, ‘यदि गुजरात का अनुभव पैमाना है तो भारत में भी उन्हें वही प्रतिक्रिया और गति

मिलेगी।’ इसके साथ ही भारत और जापान ने पांच बड़े करारों पर हस्ताक्षर भी किए। जापान ने भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। जापान ने भारत को गंगा सफाई, रक्षा और बुलेट ट्रेन सहित कई अहम क्षेत्र में निवेश के लिए पेशकश की है। अगले पांच साल में 2.10 लाख करोड़ रुपए निवेश का भरोसा दिलाया है। इसके मद्देनजर जापानी निवेशकों को सहूलियतें देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में ‘जापान एक स्कूल में बच्चे ने कहा प्लस’ कमेटी बनाई जाएगी। शेष पेज 10 पर तो मोदी ने शहनाई बजाई।

माल्या-किंगफिशर नोटिस जारी होने से डिफॉल्टर घोषित, पहले दलीलें नहीं रख अब होगी कार्रवाई सकते वीरभद्र: कोर्ट नई दिल्ली | युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइंस और इसके प्रमोटर विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। बैंक ने कर्ज की किस्त ना चुकाए जाने पर कंपनी और माल्या के खिलाफ यह कदम उठाया है। कंपनी के तीन बैंक के ईडी डायरेक्टर भी ने सोमवार को यह जानकारी डिफॉल्टर दी। कंपनी के तीन अन्य डायरेक्टरों को भी बैंक ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है। सेबी के नियमों के मुताबिक, विलफुल डिफॉल्टर कंपनी या व्यक्ति बाजार से और पैसे नहीं ले सकता।

नई दिल्ली | करीब पांच करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति के मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र को पहले नोटिस जारी होगा। इसके बाद वे कोर्ट में दलीलें रख पाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को वीरभद्र के वकील को यह पांच करोड़ की साफ ताकीद की बेहिसाब संपत्ति है। वीरभद्र के वकील ने कहा था का मामला कि मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किए बिना दलीलें रखने की इजाजत दी जाए। लेकिन कोर्ट ने यह आग्रह ठुकरा दिया। वीरभद्र के खिलाफ गैरसरकारी संगठन कॉमन कॉज ने याचिका दायर की है।

हाईकोर्ट में पेश ओसिफिकेशन टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा

सिंगर ज्योति नूरां नाबालिग, उम्र साढ़े 16 या 17 साल

चंडीगढ़ | सूफी सिंगर ज्योति नूरां की उम्र साढ़े 16 से 17 साल के बीच है। उम्र का पता लगाने के लिए किए गए ओसिफिकेशन टेस्ट की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। यह रिपोर्ट सोमवार को हाईकोर्ट में पेश की गई। हालांकि इसमें दो साल की छूट की बात भी कही गई है। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट को रिकाॅर्ड पर लेने के बाद ज्योति और उनके पति कुणाल पासी को 18 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए। माता-पिता ने बेटी को नाबालिग बताया था जबकि ज्याेति का दावा था कि वह बालिग है। ज्योति के वकील मो. सलीम ने कहा कि टेस्ट में बताई गई उम्र में दो साल जोड़ने से वह बालिग हो जाती हैं। वर्ष 15 }अंक 118 }महानगर

क्या है मामला

ज्योति ने घरवालों की इच्छा के बिना दो अगस्त को कुणाल पासी के साथ मंदिर में शादी की थी। इसके बाद आरोप लगाए कि माता-पिता और बहन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कमाई के लालच में उसके दस्तावेजों से छेड़छाड़ की। ज्याेति ने अपनी जन्म तिथि 24 फरवरी 1994 बताई थी। कहा था कि घरवालों के लिए वह कमाई का जरिया है। इसलिए वे नहीं चाहते कि वह उनसे दूर जाए। 14 राज्य }58 संस्करण

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.