Jaipur news in hindi

Page 1

सेंसेक्स 25,519.24 पिछला 25,329.14 अंतर +190.10 निफ्टी 7,625.95 पिछला 7,568.55 अंतर +57.40 सोना (स्टैंडर्ड) 28,650 पिछला 28,750 अंतर -100.00 सोना (जेवराती) 27,200 पिछला 27,300 अंतर -100.00 चांदी (999) 44,000 पिछला 44,100 अंतर-100.00 डॉलर ६1.१7 पिछला ६1.15 अंतर +०.02 यूरो ८1.92

सुविचार

किसी व्यक्तिगत और स्थानीय धर्म को राष्ट्रीय धर्म से ऊंचा स्थान नहीं देना चाहिए। इन्हें ठीक अनुपात में रखना ही सुख, समृद्धि लाता है। - स्वामी रामतीर्थ

राजस्थान

कुल पृष्ठ 20 } मू​ूल्य 3.00

जयपुर, 12 अगस्त, 2014 भाद्रपद कृष्ण पक्ष- 2, 2071

मंगलवार न्यूज़ इनबॉक्स पूरे बजट सत्र से छुट‌्टी की अर्जी दी सचिन ने, हंगामा

नई दिल्ली| क्रिकेटर सचिन तेडुलकर ने पूरे बजट सत्र से छुट्‌टी का आवेदन दिया। इस पर राज्यसभा में सोमवार को हंगामा हुआ। उपसभापति पी. जे. कुरियन ने कहा कि सचिन को उनकी मांग पर संसद से गैर हाजिर रहने की अनुमति दी गई है।

‘गोवा के हर गांव में हैं एचआईवी संक्रमित रोगी’

पणजी| गोवा के हर गांव में एचआईवी संक्रमित रोगी हैं। यह दावा गोवा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने किया। उन्होंने बताया कि गोवा में 15,000 एचआईवी से संक्रमित रोगी हैं।

एसी अम्मा सिनेमा में देख सकेंगे 25 रुपए में फिल्म

चेन्नई| तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इस साल के अंत तक 15 एसी अम्मा सिनेमाघर खुलेंगे। इनमें 25 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी। मुख्यमंत्री जे जयललिता के निर्देश पर इन्हें चेन्नई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बना रहा है।

20 साल बाद दिखाई दिया सबसे चमकीला चंद्रमा

14% ज्या30 % दा चमकीला ज्यादा बड़ा

वॉशिंगटन | रविवार रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचा। यह सामान्य से 50 हजार किमी कम दूरी पर था। नासा के अनुसार पिछले 20 सालों में यह सुपरमून सबसे ज्यादा चमकीला था। { चंद्रमा करीब 4.06 लाख किमी की दूरी पर चक्कर लगाता है। { यह दूरी 10% तक कम होती है तो इसे सुपरमून कहते हैं। { 9 सितंबर को फिर सुपरमून।

नोकिया के नए फोन में 26 दिन का बैटरी बैकअप

नई दिल्ली| माइक्रोसॉफ्ट सस्ता फीचर फोन नोकिया 130 बाजार में उतार रहा है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 16 घंटों तक वीडियो और 46 घंटों तक म्यूजिक सुन सकते हैं। स्टैंडबाइ मोड में ये फोन करीब 26 दिनों का बैट्री बैकअप देगा।

सिटी फ्रंट पेज

छोटी चौपड़ पर आज से 6 माह के लिए ट्रैफिक डायवर्ट माराडोना ने पत्रकार को थप्पड़ मारा - पेज 14

ब्यावर में मानसून की रेल

04 घंटे में 8.5 इंच बारिश 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

प्रदेशभर में अलग-अलग हादसों में 20 लोगों की मौत

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से | राज्य में मानसून की तूफानी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा के बिजौलिया में सोमवार को 11 इंच बािरश भीलवाड़ा, हुई। प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग अजमेर, नागौर हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई। बारां में मकान गिरने से सात लोग दबकर और बारां में बाढ़ मर गए। उधर, ब्यावर में चार घंटे की के हालात मूसलाधार बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बारिश होनी थी हुई अंतर राजस्थान 323.4 359.0 +35.6 यहां 214 जयपुर 332.4 352.7 +20.3 मिमी (8.5 (बारिश मिमी में) इंच) पानी बरसा। जयपुर में देर शाम रिमझिम।

जैतपुरा बांध ओवरफ्लो

(कहां-कितनी मौतें - पढें़ पेज 6)

आज खोले जाएंगे बीसलपुर के गेट

बीसलपुर बांध संभवत: मंगलवार शाम तक भर जाएगा। बांध का जल स्तर 315 मीटर होते ही गेट खोल दिए जाएंगे। बहाव क्षेत्र के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार रात 10 बजे तक बांध का जल स्तर 314.50 मीटर तक पहुंच गया था।

िबजौलिया में 11 इंच बारिश बूंदी के बिजौलिया 278 मकराना 135 सेंदड़ा (पाली) 225 अजमेर 119 अभयपुरा बांध ब्यावर 214 दांतारामगढ़ 117 में सुराख बारिश मिमी में

दोपहर में सरकार ने राज्यसभा में वादा किया कि सदस्यों की

सुबह सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने

आपत्तियां दूर करने के लिए नया बिल लाएंगे

कॉलेजियम सिस्टम का बचाव किया

कॉलेजियम सिस्टम गलत तो मैं भी गलत : सीजेआई उठ रहे हर सवाल का इशारों में जवाब

जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सरकार आमने-सामने हैं। सोमवार सुबह एक याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने कहा कि मौजूदा कॉलेजियम सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं है। यह सिस्टम फेल नहीं हुआ है। और अगर यह सिस्टम गलत है तो मैं भी गलत हंू। क्योंकि मैं इसी कॉलेजियम प्रक्रिया से चुना गया हंू। दरअसल, न्यायपालिका को बदनाम करने के लिए इन दिनों भ्रामक अिभयान चल रहा है। शेष | पेज 6

सवाल नंबर 1 : जजों को चुनने का मौजूदा सिस्टम सही नहीं है।

जस्टिस लोढ़ा : जिस प्रक्रिया से जज चुने जाते हैं वो परफेक्ट ना हो, लेकिन काफी हद तक सही है। लोगों को चुनने में इस सिस्टम की सीमाएं हैं। मैं खुद कॉलेजियम से चुना गया हूं। ये सिस्टम सही नहीं है तो मैं भी सही नहीं हूं।

सवाल नंबर-2 : न्यायपालिका के कामकाज पर सवाल उठे हैं।

जस्टिस लोढ़ा : इन दिनों भ्रामक अिभयान चलाकर न्यायपालिका को बदनाम करने की साजिश चल रही है। गलत सूचना फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे ज्युडिशियरी को बचाने की जरूरत है। एेसे अिभयानों से लोकतंत्र ही कमजोर होगा।

सवाल नंबर-3: ज्युडिशियरी पर भ्रष्टाचार के आरोप बढ़ रहे हैं।

जस्टिस लोढ़ा : कोई पूर्ण नहीं है। समाज भी पूरी तरह सही नहीं है। हम भी उसी समाज से आते हैं। भगवान के लिए न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश न चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा करें। लोगों को इस पर बहुत भरोसा है, इस भरोसे को न डिगाया जाए।

आरएएस पर्चा लीक मामला

हमारा भाई हमारी गोद एसओजी ने गौराण को में नहीं तो क्या उनकी पूछताछ के लिए बुलाया गोद में बैठेगा : लालू भास्कर न्यूज | जयपुर आरएएस-प्री परीक्षा का पर्चा लीक करने के मामले में अहमदाबाद प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरपीएससी के चेयरमैन हबीब खां गौराण के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकंजा कस लिया है। एसओजी ने गौराण के खिलाफ गौराण की भूमिका सबूत जुटाना शुरू इसलिए संदिग्ध कर दिया है। एसओजी सिर्फ चेयरमैन को पता होता है कि पेपर किस प्रेस ने गौराण और में प्रिंट हो रहे हैं। फिर उप्र अहमदाबाद प्रिंटिंग के गैंग को कैसे पता चला प्रेस के मालिक कि पेपर अहमदाबाद की को बुधवार को पूछताछ के लिए प्रेस में प्रिंट हो रहे हैं। तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि आरएएस-प्री परीक्षा का पेपर एक कमेटी द्वारा तैयार किया जाता है। प्रश्न-पत्र की गोपनीयता बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी चेयरमैन की होती है। उनके अलावा किसी को पता नहीं होता है कि पेपर किस प्रेस में प्रिंट हुए हैं। शेष | पेज 6

अंतर +०.04

13 मुझे राजस्थान राज्यपाल पद की पेशकश : कल्याण सिंह

अब आफत बनी बारिश

भास्कर न्यूज नेटवर्क|नई दिल्ली

फोटो रियो डी जेनेरियो का

पिछला ८1.88

20 साल बाद नीतीश-लालू साथ

पटना | बीस साल बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव एक साथ नजर आए। सोमवार को दोनों हस्तियों ने कभी गले लग कर तो कभी हाथों में हाथ डाल कर जदयू, राजद और कांग्रेस महा गठबंधन की मजबूती का प्रदर्शन किया। साथ ही मुलायम सिंह और मायावती से भी यूपी में भाजपा के खिलाफ महा गठबंधन करने की अपील की। इस मौके पर लालू बोले- हमारा भाई हमारी गोद में नहीं तो क्या उनकी गोद में बैठेगा। हाल ही अमित शाह ने नीतीश और लालू के गठजोड़ पर हमला बोला था।

20 गांवों में अलर्ट

बूंदी के अभयपुरा बांध की मिट्टी की पाल में सोमवार सुबह आधा मीटर सूराख हो गया। मेघारावत की झाेंपड़ियां गांव को खाली करवा लिया गया। 20 अन्य गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

...और शाम को

लोकसभा में जजों की नियुक्ति संबंधी संशोधित विधेयक पेश

सपा, बसपा, डीएमके, अन्नाद्रमुक सहित कई दल जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार के सरकार के प्रयास के समर्थन में

सरकार ने जजों की नियुक्ति संबंधी नया विधेयक सोमवार शाम लोकसभा में पेश कर दिया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसमें विपक्ष की आपत्तियों को भी जगह दी गई है। हालांकि इससे पहले दोपहर को सरकार ने कांग्रेस विरोध की अनदेखी करते हुए यूपीए के समय का विधेयक राज्यसभा से वापस ले लिया था। विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे थे। सपा, बसपा, डीएमके, एआईएडीएमके सहित कई दलों ने प्रक्रिया में सुधार के सरकार के प्रयास का समर्थन किया है। जबकि राज्यसभा में कांग्रेस पुराने विधेयक में ही संशोधन चाहती थी।अब लोकसभा और राज्यसभा

से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर नया कानून लागू हो जाएगा। जजों के खिलाफ शिकायतों से निपटने के लिए कोई तंत्र नहीं है। शिकायतों से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट आंतरिक तौर पर ही निपटती है।’ - रविशंकर, केंद्रीय कानून मंत्री (भाजपा के कीर्ति आजाद के सवाल पर लोकसभा में)

ओवरफ्लो जैतपुरा बांध (भीलवाड़ा) की वजह से पास के छह गांवों को खाली कराया गया है।

सीईओ असवाल पर भ्रष्टाचार का के स दर्ज एसीबी की कार्रवाई : निगम कार्यालय में चार घंटे जांच, 100 फाइलें और एक सीपीयू जब्त भास्कर न्यूज | जयपुर

निगम में सिविल कार्यों के टेंडर जारी करने के एवज में ठेकेदारों से 15 लाख रुपए कमीशन लेने के मामले में एसीबी ने सोमवार को नगर निगम सीईओ लालचंद असवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को एक्सईएन पुरुषोत्तम जेसवानी की गिरफ्तारी के बाद एसीबी सोमवार को निगम कार्यालय पहुंची। चार घंटे तक लेखा शाखा में फाइलों को खंगाला। जांच के लिए करीब 100 फाइलें और एक सीपीयू को जब्त किया गया है। उधर, जेसवानी को कोर्ट में पेश कर एसीबी ने चार

असवाल ने बना दिए खुद की मर्जी से नियम

फरवरी 2014 में असवाल ने निगम के सीईओ पद पर ज्वॉइन किया था। जांच में पता चला है कि ज्वॉइन करने के बाद असवाल ने खुद कई नियम बना रखे थे। फाइल को अप्रूव कराने या उस पर हस्ताक्षर कराने के लिए संबंधित अफसर को असवाल के घर जाना पड़ता था। दिन के रिमांड पर लिया है। एसीबी ने असवाल के खिलाफ धारा 120बी और पीसी एक्ट (भ्रष्टाचार निरोधक निवारण अधिनियम) की धारा 8, 13(1बी), 13(1ई),13(2) और 13(1डी) सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। (पेज 3 भी पढें़) शेष | पेज 6

शिक्षक भर्ती घोटाला

जेएनवीयू कुलपति के खिलाफ केस दर्ज भास्कर न्यूज | जोधपुर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में दो साल पहले हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कुलपति प्रो. भंवरसिंह राजपुरोहित सहित 17 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें कुलपति सहित 10 शिक्षक व 7 लाभार्थी शामिल हैं। एसीबी मामलात की विशेष अदालत ने पिछले साल एसीबी को पीई (प्राथमिक जांच) दर्ज करने के निर्देश दिए थे। एसीबी ने डेढ़ साल तक मामले की पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज की है। मामले में नियमों को ताक पर रखकर सात अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी गईं थीं। इनमें से अधिकांश विवि शिक्षकों के रिश्तेदार हैं। मामले को लेकर 12 सितंबर 2013 को भास्कर ने एसीबी की पीई की रिपोर्ट का खुलासा किया था।

10 शिक्षकों सहित 17 के खिलाफ मामला

विपक्ष हाथ जोड़ता रहा, राजनाथ 2 घंटे बोलते रहे राज्यसभा में रोचक दृश्य: परेशान सत्यव्रत बोले-अब नहीं मांगेंगे गृहमंत्री से कोई जवाब भास्कर न्यूज| नई दिल्ली

राज्यसभा में सोमवार को गृह मंत्रालय के कामकाज पर आठ घंटे बहस हुई। जवाब देने राजनाथ सिंह खड़े हुए तो दो घंटे तक बोलते रहे। सब हैरान-परेशान। उपसभापति के कई बार अनुरोध करने और विपक्ष के नेताओं के हाथ जोड़ने पर भी राजनाथ नहीं थमे। बोलते रहे। उपसभापति पीजे कुरियन ने राजनाथ से कई बार कहा कि अपना जवाब जल्दी पूरा करें। लेकिन राजनाथ हर सांसद के उठाए मुद्दे का जवाब देने का मानो प्रण लेकर आए थे। कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने तो यहां तक कह दिया कि अब कभी राजनाथ से प्रश्न वर्ष 18 }अंक 234 } महानगर

हम इंसानियत के दायरे में कश्मीर पर बातचीत करेंगे

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम संवैधानिक ढांचे के तहत किसी भी तरह की बातचीत करने को तैयार हैं... जरूरी हुआ तो इंसानियत के दायरे में हम बातचीत शुरू करने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि कांग्रेस किसी भी तरह से मदद कर सकती है तो उसे करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से अच्छे रिश्ता चाहता है। वह घुसपैठ की समस्या को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने को तैयार है। 14 राज्य }58 संस्करण

सोमवार को संसद के बाहर राजनाथ

नहीं पूछेंगे। उनके सहयोगी आनंद शर्मा भी हाथ जोड़ते नजर आए। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने चुटकी ली कि सरकार की विपक्ष से निपटने की यह अच्छी रणनीति है। गृहमंत्री ने हमारे धैर्य की परीक्षा ले ली। विपक्ष के कई सदस्य तो थक-हारकर सदन से बाहर चले गए। जो स्पष्टीकरण चाहते थे, उन्होंने चुप रहने में ही गनीमत समझी। राजनाथ का जवाब खत्म होने पर कुरियन ने उन्हें बधाई दी। वहीं सभी सदस्य एक-दूसरे को बधाई देते दिखे। राजनाथ ने कहा कि हम दाऊद को गिरफ्तार करने की कोशिशें कर रहे हैं। कानून से भाग रहे अपराधी को पकड़ने की कोशिशें पिछली सरकार कर रही थी। और हम भी कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर }बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.