Jalandhar news in hindi

Page 1

सुविचार

किसी व्यक्तिगत और स्थानीय धर्म को राष्ट्रीय धर्म से ऊंचा स्थान नहीं देना चाहिए। इन्हें ठीक अनुपात में रखना ही सुख, समृद्धि लाता है। - स्वामी रामतीर्थ

पंजाब

कुल पृष्ठ 12+8=20 } मूल्य ~ 2.00

अिभव्यक्ति

जालंधर न्यूज़ इनबॉक्स जालंधर के गुरमेल को मेजर ध्यानचंद अवाॅर्ड

पटियाला के गोगी को द्रोणाचार्य

नशे के खिलाफ फर्जी अिभयान: तस्करी के केस बढ़ाने के िलए मालेरकोटला पुलिस ने दर्ज की झूठी एफआईआर, फैक्ट्स कुछ और ही

कैमरे में कैद सच्चाई: टीचर को घर से उठाया, गिरफ्तारी कहीं और दिखाई सुखबीर सिंह बाजवा | मालेरकोटला

गुरमेल सिंह

गुरचरण गोगी

जालंधर/चंडीगढ़| जालंधर के खुसरोपुर में रहने वाले ओलंपियन गुरमेल सिंह राय को मेजर ध्यानचंद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड दिया जाएगा। हॉकी प्लेयर गुरमेल 1980 में मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य हैं। वहीं, पटियाला में जन्मे साई के जूडो कोच गुरचरण सिंह गोगी को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामाकित किया गया है।

20 साल बाद दिखाई दिया सबसे चमकीला चंद्रमा

नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लेती दिखना चाह रही पंजाब पुिलस का शिकार इस बार एक ऐसा परिवार बना, जिसके सभी तीनों बड़े मेंबर टीचर हैं। मालेरकोटला पुलिस ने मैथ्स टीचर संदीप मटकन को उनके घर से अरेस्ट किया और फिर एफआईआर में लिख दिया कि गिरफ्तारी एक नाके के दौरान हुई। नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा फेंसीड्रिल की 19 बोतलों की संदीप मटकन बरामदगी भी दिखा दी। लेकिन, पुिलस जिस जगह से संदीप को अरेस्ट करने की बात कह रही है, वहां पूरे दिन नाका ही नहीं लगा। ये खुलासा हुआ सीसीटीवी फुटेज से। अब पुिलस ये भी मान रही है कि संदीप के शरीर में नशा जांचने के लिए मेडिकल जांच नहीं कराई गई, जो उन्हें नशेड़ी साबित करने के लिए जरूरी था। घटना पांच अगस्त की है और उसके बाद से संदीप संगरूर जेल में है। मां देवरानी और पत्नी सुमनदीप भी टीचर हैं। संदीप के पिता हरमेश भी टीचर थे।

संदीप की पत्नी बोलीं-पुराना केस वापस लेने का दबाव है

यहां गिरफ्तारी दिखाई: गुरुद्वारा "हाअ दा नारा' के सामने शाम 4.30 बजे

14% 30%

बिग बॉस सीजन-8 में भाग लेंगी संगीता बिजलानी

मुंबई| संगीता बिजलानी बिग बॉस सीजन 8 का हिस्सा हो सकती हैं। शो की प्रोडक्शन टीम ने उनको अप्रोच करना किया है। संगीता बिजलानी के अलावा इन्दर कुमार और ब्रिटिश एक्टर और मॉडल एमी जैक्सन से भी बात की गई है।

पहली लोकसभा सदस्य रेशमलाल जांगड़े नहीं रहे

रायपुर| देश की पहली लोकसभा के सदस्य रेशमलाल जांगड़े का निधन हो गया। वे 90 साल के थे। वे 1952 में पहली लोकसभा के लिए बिलासपुर से सांसद बने थे। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में डिप्टी मिनिस्टर, विपक्ष के नेता भी रहे।

यहां िहरासत में लिया: संदीप के घर 2:29 बजे पुिलस पहुंची, 2:45 पर साथ ले गई

विलियम जैजी, डीएसपी, मालेरकोटला

{संदीप को अरेस्ट क्यों किया? - वह नशा बेचता है। उसकी कार से नशा पकड़ा गया । {आप झूठ बोल रहे हैं। संदीप को उसके घर से उठाया गया। मेरे पास इसकी सीसीटीवी फुटेज है। - (कुछ सेकंड चुप रहे) आप एसएचओ से बात कर लें।

हरिंदर सिंह, एसएचओ, मालेरकोटला

पूरे दिन की सीसीटीवी फुटेज में नाका नहीं दिखा।

संदीप की पत्नी ने कहा, "मेरे ससुर हरमेश ने डेढ़ साल पहले कुदकुशी कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में कुछ रसूखदार लोगों के नाम लिखे थे। उनके खिलाफ केस चल रहा है। हम पर केस वापस लेने का दबाव है। इसीलिए संदीप को फंसाया गया है। दूसरी ओर, डीएसपी विलियम जैजी का कहना है कि ये आरोप गलत हैं।'

फुटेज भास्कर के पास है। इसमें पुलिस कहीं भी नजर नहीं आ रही। न ही यहां से संदीप की कार गुजरती दिखी। लेकिन, ये एफआईआर... "खबरी ने सूचना दी कि मोहल्ला पेलियां वाला का मोहम्मद नसीम नशा बेचता है। उसने संदीप को नशे का लिफाफा दिया। जिसे संदीप ने सफेद रंग की कार में रखा। पुलिस ने शाम 4.30 बजे गुरुद्वारा हाअ दा नारा के सामने नाके पर उसकी कार रोक तलाशी ली। अगली सीट से नशे की 19 शीशियां मिलीं।'

दो कैमरों में दिखा कि पुिलस संदीप को घर आई और गई।

संदीप की कार दोपहर 2.29 बजे पहुंची। एक मिनट बाद पुिलस भी पहुंची। आते ही कार की डिग्गी खोलने को कहा। 2:45 पर पुिलस की गाड़ी वापस चल पड़ी। एक सिपाही संदीप की कार लेकर पीछे चल पड़ा। इसकी फुटेज संदीप के सामने वाले मकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। दूसरी फुटेज संदीप के पड़ोसी के घर में लगे कैमरे में कैद हुई। (संदीप की पत्नी ने कहा, हमने कैमरे निकाल लिए। हम इन्हें डीजीपी को दिखाएंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

{संदीप को घर से उठाया या कहीं और से? -परमात्मा का बंदा हूं। झूठा नहीं। उसे नाके पर ही पकड़ा। {ये झूठ है। सीसीटीवी फुटेज में तो कुछ और ही है। -अच्छा! कैमरे कहां लगे थे। {गुरुद्वारे के सामने नाका ही नहीं था। इसकी फुटेज है। -सर जी! वेख्यो ऐदा न करेयो। एनडीपीएस एक्ट के तहत पूरी जांच के बाद ही केस दर्ज होना चािहए। देखना होगा कि पुिलस ने कार्रवाई कैसे की है। -शिवकुमार, डीआईजी पटियाला रेंज

नशे ड़ ी पुलिसवाले ने कॉले जिय म गलत तो मैं भी: सीजे आ ई दोपहर में सरकार ने राज्यसभा में वादा किया कि सुबह ...और शाम को छात्रों पर चढ़ाई कार सदस्यों की आपत्तियां दूर करने के लिए नया बिल लाएंगे भास्कर न्यूज नेटवर्क|नई दिल्ली

ज्यादा चमकीला ज्यादा बड़ा वॉशिंगटन | रविवार रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचा। यह सामान्य से 50 हजार किमी कम दूरी पर था। नासा के अनुसार पिछले 20 सालों में यह सबसे ज्यादा चमकीला था। - पढ़े पेज|8

सीधी बात: अफसरों से

ये रहे पुिलस की झूठी कहानी के सबूत

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कॉलेजियम सिस्टम का बचाव किया

फोटो रियो डि जेनेरियो का

6 नटवर की किताब िसर्फ कच्चा मसौदा

मंगलवार 12 अगस्त, 2014

जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सरकार आमने-सामने हैं। सोमवार सुबह एक याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने कहा कि मौजूदा कॉलेजियम सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं है। यह सिस्टम फेल नहीं हुआ है। और अगर यह सिस्टम गलत है तो मैं भी गलत हंू। क्योंकि मैं इसी कॉलेजियम प्रक्रिया से चुना गया हंू। दरअसल, न्यायपालिका को बदनाम करने के लिए इन दिनों भ्रामक अिभयान चल रहा है। याचिका में मांग की गई थी कि कॉलेजियम के जरिये जिन जजों की नियुक्ति होती है, उसे वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाए। याचिका वकील राम शंकर ने लगाई थी। उनका कहना था कि कॉलेजियम ने जस्टिस केएल मंजूनाथ को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस भेजने की सिफारिश की है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए। इस पर चीफ जस्टिस लोढ़ा ने कहामैं कॉलेजियम का प्रमुख हूं। हमारे कॉलेजियम से ऐसी कोई सिफारिश नहीं हुई है। आपको कहां से पता चलाω? इसी के साथ उन्होंने अर्जी खारिज कर दी। चीफ जस्टिस के तेवरों के पीछे पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू द्व‌ारा लगाए जा रहे आरोप भी हैं। काटजू ने ब्लॉग के जरिये सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व चीफ जस्टिस-एसएच कपाड़िया और केजी बालकृष्णन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। काटजू के आरोप: पढ़िए पेज 8 पर

सैलजा के घर से नौकरानी के पति की लाश बरामद

नई दिल्ली| पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के सर्वेंट क्वार्टर से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी पहचान संजय के रूप में हुई है। वह सैलजा के घर काम करने वाली नौकरानी मंजू का पति था, जो धरने पर बैठे सेना भवन में मृतक के काम करता था। परिवार वाले संजय यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, यह कत्ल का मामला हो सकता है। लाश को देखने के बाद लग रहा है कि संजय की मौत प्राकृतिक तौर पर नहीं हुई। लाश पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस नौकरानी से पूछताछ कर रही है। वहीं, मृतक के परिवारवालों ने धरना-प्रदर्शन कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है।

जजों की नियुक्ति संबंधी िरहर्सल के दौरान पानी पीने जा रहे थे बच्चे भास्कर न्यूज|होशियारपुर संशोधित विधेयक पेश

उठ रहे हर सवाल का इशारों में जवाब सवाल 1 : जजों को चुनने का

चीफ जस्टिस लोढ़ा

मौजूदा सिस्टम सही नहीं है। जस्टिस लोढ़ा : जिस प्रक्रिया से जज चुने जाते हैं वो काफी हद तक सही है। एक संस्था के रूप में लोगों को चुनने की सीमाएं हैं। मैं खुद कॉलेजियम से चुना गया हूं। ये सिस्टम सही नहीं है तो मैं भी सही नहीं हूं।

सरकार ने जजों की नियुक्ति संबंधी नया विधेयक सोमवार शाम लोकसभा में पेश कर दिया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसमें विपक्ष की आपत्तियों को भी जगह दी गई है। हालांकि इससे पहले दोपहर को सरकार ने कांग्रेस विरोध की अनदेखी करते हुए यूपीए के समय का विधेयक राज्यसभा से वापस ले लिया था। विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे थे। सपा, बसपा, डीएमके, एआईएडीएमके सहित कई दलों ने जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार के सरकार के प्रयास का समर्थन किया है। जबकि राज्यसभा में 69 सदस्यों वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पुराने विधेयक में ही संशोधन चाहती थी। लेकिन वह अलग-थलग पड़ गई।

सवाल 2 : ज्युडिशियरी

के कामकाज पर सवाल उठे हैं। जस्टिस लोढ़ा : इन दिनों भ्रामक अिभयान चलाकर न्यायपालिका को बदनाम करने की साजिश चल रही है। गलत सूचना फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे ज्युडिशियरी को बचाने की जरूरत है।

सवाल नंबर-3: ज्युडिशियरी पर भ्रष्टाचार के आरोप बढ़ रहे हैं।

जस्टिस लोढ़ा : कोई पूर्ण नहीं है। समाज भी पूरी तरह सही नहीं है। हम भी उसी समाज से आते

हैं। भगवान के लिए ज्युडिशियरी को बदनाम करने की कोशिश न करें। लोगों को बहुत भरोसा है।

सीजेआई: मौजूदा सिस्टम रहे

Áसुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों के पद खाली होने पर सुप्रीम कोर्ट का कॉलेजियम ही नाम बुलवाता है। Á सरकार किसी नाम पर पुनर्विचार को कह सकती है। Áसुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की पूरी प्रक्रिया गोपनीय है। पांच जज करते फैसला।

सरकार: नया सिस्टम बने

Á छह मेंबरी नेशनल ज्युडिशियल अपॉइंटमेंट कमीशन होगा। Áइसमें चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के दो जज, कानून मंत्री और प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता द्व‌ारा चुने गए दो प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे। दो सदस्य को आपत्ति है तो उस जज की सिफारिश नहीं होगी।

अब लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर नया कानून लागू हो जाएगा।

ही प्रापर्टी पर पाक की फायरिंग में दो एक म्युटेशन फीस लेगा जवानों समेत चार जख्मी रेवेन्यू डिपार्टमेंट लद्दाख और कारगिल में आज जाएंगे पीएम भास्कर न्यूज|जम्मू

प्रधानमंत्री के लद्दाख, कारगिल दौरे से दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने आरएसपुरा के अरनिया सबसेक्टर में रविवार रात भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। करीब 10 चौकियों पर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान, एक महिला और एक लड़का जख्मी हो गया। रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। सीमाई इलाकों के तीन मकानों और एक हाॅल को इससे नुकसान हुआ है। पीएम के दौरे को फायरिंग की बड़ी वजह मानी जा रही है। पिछली बार मोदी जुलाई में जम्मू-कश्मीर आए थे। तब भी पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर इसी तरह फायरिंग की गई थी।

पाक ने तलब किया डिप्टी हाई कमिश्नर इस्लामाबाद. भारत की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया है। सोमवार को पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गोपाल बागले को तलब कर कहा कि भारतीय जवानों की फायरिंग में सियालकोट सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए।

पुलिस लाइंस में 15 अगस्त की परेड की रिहर्सल कर रहे छात्रों को नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने कुचल दिया। टक्कर से पांच छात्र जख्मी हो गए। पुलिसवाले ने इसी दौरान एक युवती को भी टक्कर मारी, जिससे वह भी जख्मी हो गई है। पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बच्चे सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल होशियारपुर घंटाघर के हैं। सोमवार सुबह पुलिस लाइंस ग्राउंड में सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चे आजादी का जश्न मनाने के लिए रिर्हसल कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे पानी पीने के लिए सड़क पार करने लगे तो तेज रफ्तार आ रही कार ने पहले एक्टिवा सवार युवती को टक्कर मारी फिर बच्चों पर कार चढ़ा दी। इससे पांच बच्चे और युवती जख्मी हो गए। कार को हेड कांस्टेबल सुरेंदर सिंह चला रहा था और उसने शराब पी

जतिन को अस्पताल पहुंचाते लोग। रखी थी। सभी बच्चे सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल होशियारपुर घंटाघर के हैं। राहुल, जतिन, पीटर, राजन और अमृतपाल शामिल हैं। इस हादसे में एक अन्य युवती वीना निवासी पुलिस लाइंस भी घायल हो गई। डीएसपी सिटी सतीश कुमार ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय हैड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह शराब के नशे में था व काफी स्पीड पर था। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

चंडीगढ़| पंजाब का रेवेन्यू डिपार्टमेंट अब केवल एक ही प्रापर्टी पर म्युटेशन फीस लेगा बेशक लोन के लिए दो या इससे अधिक प्रापर्टीज गिरवी क्यों न रखीं हों। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने इस संबंधी सभी बैंकों को क्लेरीफिकेशन जारी कर दी है। यह फैसला बैंकों से लोन स्टेट लेवल बैंकर्स लेने वालों को सब कमेटी की मिलेगी राहत पिछले दिनों हुई मीटिंग में ही लिया गया था और रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे 13 अगस्त को कमेटी की होने वाली बैठक के एजेंडे में भी शामिल किया गया है। अभी तक बैंकों से कोई व्यक्ति कोई लोन लेता था और उसके लिए एक से अधिक प्रापर्टीज रखता था तो उसे हर प्रापर्टी की म्युटेशन फीस रेवेन्यू डिपार्टमेंट को देनी होती थी।

इराक में बं ध क भारतीयों का कत्ल: बलविं द र बंधक बनाए गए कमलजीत के भाई है बलविंदर| बोले, बंधकों के फोन हैं आईएसआईएस आतंकियों के पास परमिंदर बरियाणा|होशियारपुर

इराक में करीब दो महीने पहले बंधक बनाए गए 40 भारतीयों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। होशियारपुर के रहने वाले और इराक में बंधक बनाए गए कमलजीत के भाई परविंदर सिंह ने दावा किया है कि सभी बंधकों को आतंकियों ने मार दिया है। तीन साल तक इराक में रहे परविंदर का कहना है कि उनकी इस्लामिक कट्टरपंथी आईएसआईएस के लोगों से फोन पर बात हुई है, जिस पर उन्होंने कहा कि आपके लोगों को हमने मार दिया है क्योंकि वे मुस्लिम नहीं थे। अगर आप भी यहां पर आओगे तो आपको मार दिया जाएगा। परविंदर सिंह का कहना है वर्ष 8 }अंक 306 }महानगर

ऐसी मिलता है दावे को दम

इन पंजाबियों का हुआ है अपहरण

{14 और 15 जून को कुछ लोगाें ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के 40 लाेगाें का किडनैप कर लिया था। 17 जून की रात को कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि उनको बंधक बना लिया है। 18 की सुबह तक फोन उनके पास रहा लेकिन तब से उनका काेई अता पता नहीं चला। {बलविंदर सिंह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मंत्रालय के कई

अधिकारियों के साथ संपर्क में है लेकिन न तो बंधकों का कोई सुराग मिला है और न ही उनके मोबाइलों के बारे में उनको बता रहा है। {कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अगवा भारतीयों को मार दिया गया है। उनकी लाशें मूसर के पास देखी गई हैं, जहां आतंकियों ने 2000 लोगों को मारा था। लेकिन इस बात पर सरकार ने पुष्टि नहीं की थी।

परविंदर ने बताया कि अपहरण होने वाले वर्कर उसकी कंपनी के हैं जहां वह काम करता था। परविंदर ने बताया कि अपहरण होने वालों में कुलविंदर सिंह खानके करतारपुर, धरमेंद्र बटाला, गुरविंदर सिंह कपूरथला, हरीष बटाला, हरजीत मसीह बटाला, हरसिमरजीत देवोवाल अमृतसर, जतिंदर सलखां अमृतसर, कुलवंतजीत रुपोवाल गुरदासपुर, मलकीत सिंह बटाला, मनजिंदर सिंह देवोवाल अमृतसर, निशान सिंह अजनाला, रणजीत सिंह अजनाला, सोनू चिवंडा देवी अमृतसर, कमलजीत छावनी, गुरदीप जैतपुर, बलवंत सिंह ढाढा कलां, बलवीर टांडा, रूपलाल बाठां नकोदर, नंदलाल नूरमहल जालंधर, दविंदर सिंह गोराया, प्रितपाल सिंह धूरी, परमिंदर सिंह बलाचौर, संदीप कुमार नूरमहल। बिहार का संतोष कुमार व विद्या भूषण तिवारी, कोलकाता के सुमर व कोकन भी शामिल हैं।

कि हमें तो यकीन हो चुका है कि अब हमारे लोग जिंदा नहीं हैं। केंद्र सरकार ने भी हमें उनके जिंदा होने का कोई भी सबूत नहीं दिया। मैं पिछले काफी समय से इराक में अलग-अलग लोगों

के संपर्क में था, जिन भारतीय को आईएसआईएस के लोगों ने अगवा किया था उनके मोबाइल आतंकियों के पास हैं और वे फोन उठाते हैं और हमें कह रहे हैं कि आपके लोगों को

मार दिया गया है। मैंने जालंधर के रहने वाले बलवंत राय के फोन पर बात करता हूं तो आगे से आतंकी ही फोन उठाते हैं। मैंने इसकी जानकारी सरकार को भी दी थी कि

14 राज्य } 58 संस्करण

इन मोबाइलों का पता लगाएं कि ये फोन कहां पर हैं पर सरकार ने कुछ नहीं किया। हमें सिर्फ आश्वासन ही देती आई है कि भारतीय लोग इराक में सुरक्षित हैं।

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }िहमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर }बिहार

गुजरात }महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु }पुणे }अहमदाबाद }जयपुर }इंदौर

7 राज्य }17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.