News in hindi

Page 1

24 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीता भारत

सेंसेक्स

27019.39

निफ्टी

8083.05

सोना

27,687

चांदी

41,185

डॉलर

60.68

पिछला 26867.55 पिछला 8027.70

अंतर +151.84 अंतर +55.35

पिछला 27,911

अंतर -224

पिछला 42,693

1990 में मो.अजहरुद्दीन की कप्तानी में जीते थे

{भारत ने 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। {इंग्लैंड में तीन बड़ी सफलताएं प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप(1983), नेटवेस्ट सीरीज(2002) और चैंपियंस ट्रॉफी(2013)। विस्तृत पेज 8 पर

न्यूज़ इनबॉक्स पूर्व अटॉर्नी जनरल वाहनवती का हार्टअटैक से निधन

नई दिल्ली | पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। वे भारत के 13वें अटॉर्नी जनरल थे। उनका कार्यकाल यूपीए-1 में 2004 से 2009 तक था। उसके बाद उन्हें दो साल की एक्सटेंशन भी दी गई।

गोवा के बीच पर पुरुषों के लिए हो ड्रेस कोड: एमएलए

पणजी | भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा बीच पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड की मांग की है। कहा कि बीच पर पुरुषों के अंडरगारमेंट पहनकर जाने पर रोक लगाई जाए।

वर्ल्ड रिकॉर्ड: 97 साल की महिला की एंजियो प्लास्टी

कोयंबटूर| 97 साल की बुजुर्ग महिला की कोयंबटूर के केजी अस्पताल में एंजियो प्लास्टी की गई है। अस्पताल का दावा है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

जेट 500, इंडिगो 999 रु. में कराएंगी हवाई सैर

नई िदल्ली| जेट और इंडिगो भी प्राइज वार में उतर आई हैं। जेट ने घरेलू उड़ानों में सीमित अवधि के लिए 500 और इंडिगो ने 999 रुपए का ऑफर दिया है।

मारुति की सियाज देगी 26.1 किमी का माइलेज

नई दिल्ली | मारुति अपनी नई कार सियाज पेश करेगी। यह एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी। इसकी कीमत 8 से 8.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

पढ़ाई के लिए छुट्ट‌ ी से पहले अफसरों को भरना होगा बाॅन्ड

नई दिल्ली | आईएएस, आईपीएस अफसरों को पढ़ाई के लिए छुट्टी पर जाने पहले अब बाॅन्ड भरना होगा। उन्हें सहमति देनी होगी कि वे ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उन पर हुए खर्च की भरपाई वे ही करेंगे।

भास्कर इंटरव्यू

पढ़िए पेज 8 पर।

चार साल से लंदन में रह रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से विशेष बातचीत

बुधवार

रुपया 15 पैसे कमजोर

पिछला 79.52

रुपया 05 पैसे कमजोर

भाद्रपद शुक्ल पक्ष-9, 2071

निजी हाथों में नहीं होगी माइनिंग, सरकार खुद रेत निकालकर घर तक पहुंचाएगी फोन करें, रेत पाएं

¢ÁæÕ ×ð´ ÚÔUÌ ·¤è

मंडी बोर्ड अलग-अलग शहरों के लिए फोन नंबर जारी करेगा। रेत के लिए लोगों को फोन करना होगा। सरकारी रेट पर रेत लोगों के बताए स्थान पर पहुंचा दी जाएगी। ट्रांस्पोर्टेशन का खर्च उपभोक्ता को देना होगा। उपभोक्ता यदि ट्रांस्पोर्टेशन का खर्च बचाना चाहता है तो वह खुद भी मंडी बोर्ड के यार्ड से रेत ले जा सकता है।

{सुखबीर का दावा- रेत, बजरी 50% सस्ती होगी भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ पंजाब में रेत की लूट रोकने और लोगों तक सस्ते दामों पर पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार अब माइनिंग साइट्स नीलाम नहीं करेगी, बल्कि खुद ही रेत निकालकर लोगों तक पहुंचाएगी। पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट काॅर्पोरेशन (पीएसआईईसी) और मंडी बोर्ड मिलकर ये काम करेंगे। शुरुआत 25 एकड़ से ज्यादा की उन 37 बड़ी साइट्स से होगी, जिन्हें हाल ही में एन्वायरनमेंट मिनिस्ट्री से क्लीयरेंस मिली है। डिप्टी सीएम सुखबीर बादल और इंडस्ट्री मिनिस्टर मदन मोहन मित्तल का दावा है रेत के दाम 50 फीसदी तक कम होंगे। खनन का काम अपने हाथ में लेने का फैसला मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में हुआ। इसके लिए माइनर मिनरल रूल्स2013 में संशोधन किए जाएंगे। जिन साइट्स की नीलामी हो चुकी है, वे पहले की तरह काम करती रहेंगी।

ये होगा मैकेनिज्म

माइनिंग पीएसआईईसी करेगा और घरों तक रेत पहुंचाने का काम मंडी बोर्ड करेगा। पॉलिसी सही तरीके से लागू हो, इसके लिए डायरेक्टर माइनिंग की पोस्ट क्रिएट की गई है। इंडस्ट्री मदन मोहन मित्तल व एग्रीकल्चर मिनिस्टर तोता सिंह पॉलिसी लागू करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करेंगे। हालांकि, बैठक के दौरान ये दोनों नेता िभड़ गए थे। ताेता सिंह चाहते थे कि बिक्री का पूरा काम मंडी बोर्ड को दिया जाए। जबकि मित्तल खिलाफ थे।

असर क्या: अभी 12 हजार में एक ट्रक रेत, तब 6 हजार में पड़ेगा रेत का एक ट्रक (400 क्यूबिक फीट) करीब 12 हजार रुपए में मिलता है। सरकार पर यकीन करें तो यह करीब 6 हजार रुपए में िमलने लगेगा।

दो महीने तक

फिलहाल फायदा नहीं। क्योंकि, दो महीने बाद खनन शुरू होगा और उसके बाद सरकार सभी खर्चों का आकलन कर रेत के रेट तय करेगी।

दो महीने बाद

37 नई साइट्स पर खनन के बाद रेत की सप्लाई डबल हो जाएगी। इससे ठेके पर दी गईं साइट्स से भी रेत के दाम कम होने लगेंगे।

दो साल बाद

100 से ज्यादा साइट्स का ठेका 2015-16 में खत्म हो रहा है। उसके बाद ये भी सरकार के पास आ जाएंगी। इससे खनन माफिया का नेक्सस टूटेगा।

चंडीगढ़ | कानून के रास्ते में आने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वारंट अफसर ने जिन पुलिस अफसरों के नाम बदसलूकी करने वालों में लिखे हैं, सभी को दो हफ्ते में सस्पेंड किया जाए। अमृतसर पुलिस द्वारा करनैल सिंह की अवैध हिरासत मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह तल्ख टिप्पणी की। जस्टिस टीपीएस मान ने कहा कि वारंट अफसर हाईकोर्ट का प्रतिनिधि था। उससे गलत रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर तरसेम राणा के बेटे के कत्ल के मामले में अमृतसर पुलिस ने करनैल को अवैध हिरासत में रखा था। हाईकोर्ट ने मामले में वारंट अफसर को नियुक्त किया था। पुिलस ने उनसे कोई सहयोग नहीं किया।

इनके िखलाफ की जाएगी कार्रवाई

मंगलवार को पंजाब सरकार ने कहा कि उन्होंने मामले में सभी अफसरों के खिलाफ जांच की योजना बनाई है। एसपी रूरल राजेश्वर सिंह सिद्धू, जंडियाला गुरू के एसएचओ इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, सीआईए स्टाफ के रशपाल सिंह व दो कां​ंस्टेबलों के खिलाफ जांच आईजी या डीआईजी स्तर के अफसर को सौंपी जाएगी। सीआईए स्टाफ में उस दिन मौजूद ड्यूटी अफसर एएसआई बलदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पंजाब सरकार ने 6 पुलिस वालों की तरफ से माफीनामे भी कोर्ट में पेश किए।

पिता ने रातभर सरेंडर करने को कहा, बेटा नहीं माना और सुबह मारा गया पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीनों आतंकी

भास्कर में छपी खबरें

पंचकूला-कालका-पिंजौर क्रशर बेल्ट कही जाती है। यहां से हर राेज रेत के तीन हजार ट्रक निकलते थे। ज्यादातर सप्लाई पंजाब में होती थी। लेकिन, 2010 से माइनिंग बंद है। पिछले साल दिसबर में यहां कुछ साइट्स नीलाम भी हुईं, लेकिन खनन नहीं शुरू हो पाया। खनन शुरू होता है तो कंपीटिशन बढ़ेगा, जिससे दोनों राज्यों में दाम कम होंगे।

एक प्रॉब्लम ये भी है...

एक दिक्कत यह भी है कि नई 37 खड्‌डों में खनन का अधिकार पर्यावरण मंत्रालय ने उद्योग विभाग को दिया है। इसे अब पीएसआईईसी के नाम करवाना होगा, जिसमें एक-दो महीने लग सकते हैं।

{ 450 खड्‌डें ठेकेदारों के पास हैं, जिनका एरिया 2250 एकड़ है। { 37 नई साइट्स का एरिया 2350 एकड़, जो सरकार के पास होगा। { यानी सरकार के पास ठेकेदारों से ज्यादा माइनिंग एिरया होगा, इससे मनोपली टूटेगी।

वारंट अफसर से बदसलूकी पर अदालत की तल्ख टिप्पणी

भास्कर उठाता रहा है मुद्दा

ट्राइसिटी में भी फायदा असली असर तभी, जब हरियाणा में खनन हो

मोहाली के साथ चंडीगढ़ व पंचकूला के लोगों को भी फायदा होगा। पंजाब हरियाणा में भी रेत देने को तैयार है। मोहाली में घघ्घर और सतलुज (रोपड़)से रेत आती है।

टूटेगा नेक्सस

एसपी समेत सभी आरोपी अफसरों को सस्पेंड किया जाए: हाईकोर्ट

79.57

चंडीगढ़ }3 सितंबर, 2014

पंजाब सरकार ने तैयार किया रेत की लूट रोकने का फॉर्मूला

श्रीनगर | सुरक्षाबलों ने सोमवार रात पुलवामा के हजान में जैशए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया। उन्हें हथियार डालने के लिए कहा गया। एक आतंकी शौकत के पिता को बुलाकर लाया गया। उन्होंने भी बेटे को सेना के सामने सरेंडर के

पिछला 60.53

यूरो

कुल पृष्ठ 22 } मूल्य ‌~ 3.00

बर्मिंघम | टीम इंडिया ने 24 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई है। धोनी के नेतृत्व में पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। चौथा मैच टीम ने नौ विकेट से जीता। 207 रन के लक्ष्य को टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहाणे ने 106 और शिखर धवन ने नाबाद 97 रन बनाए।

अंतर -1508

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे

पीएम मोदी ने जापान में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो देश में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 80% जनता हमसे खुश है। लेकिन कांग्रेस का दावा है कि सौ दिनों में सिर्फ प्रशासनिक आतंक फैला है। अच्छे दिन सिर्फ भाजपा के आए हैं।ं

100 दिन में​ं विकास दर बढ़ाई 80% लोग हमसे खुश: सरकार मोदी का दावा

जो विकास दर कभी 4.5-4.6 के बीच डोल रही थी। उसे हम 5.7 प्रतिशत पर ले आए। देश पॉलिसी पैरालिसिस से उबर चुका है। - जापान में दिया बयान

ड्रम बजाकर रंग जमाया

जापान यात्रा के चौथे दिन मंगलवार को मोदी के कई रंग दिखे। एक कार्यक्रम में उन्होंने ड्रम बजाया, तो दूसरी जगह छात्रों के साथ ‘वंदे मातरम...’ गुनगुनाया। एक जगह बच्चों के साथ सेल्फी भी खींची।

कांग्रेस का जवाब

िवकास दर अप्रैल-मई-जून की है। इन 90 दिनों में 55 दिन तो यूपीए की सरकार रही। मोदीजी को आए तो 35 दिन हुए थे। फिर ये तरक्की उनकी कैसे? -आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता एजेंसी | टोक्यो/ नई दिल्ली मोदी सरकार के सौ दिन मंगलवार को पूरे हो गए। जिक्र जापान से भारत तक हुआ। जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ दिन की सरकार का हवाला देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं। कहा- मात्र सौ दिन में हम देश को पटरी पर ले आए। अब सोच पॉजीटिव हो रही है। उधर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा- दावे सारे झूठे हैं। देश में कहीं सुकून नहीं है। न महंगाई घटी, न सुरक्षा का आभास है। सीमा भी अशांत है। इस बीच दो मंित्रयों-जावड़ेकर और जितेंद्र सिंह ने अपने मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड पेशकर उपलब्धि बताई।

अपनी डफली अपना राग

कांग्रेस के आरोप

भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आए तो विदेशों में जमा 85 लाख करोड़ सौ दिन में वापस लेकर आएंगे। 100 दिन बीत गए पर 85 रु. भी नहीं ला पाई। डीजल से लेकर हर चीज महंगी हो रही है। मोदी पहले मनमोहन पर निशाना साधते थे। क्या आज महंगाई नहीं दिखती?

भाजपा के जवाब

केंद्र का पहला फैसला ही कालेधन पर एसआईटी गठित करना रहा। सुप्रीम कोर्ट के बार-बार कहने पर भी यूपीए सरकार चार साल से फैसला अटकाए हुए थी। महंगाई की दर साढ़े चार साल में सबसे नीचे है। पेट्रोल सिर्फ अगस्त महीने में ही पांच रुपए तक सस्ता हो चुका है। -शेष पेज 11 पर

काला धन

महंगाई

मोदी सरकार के

िदन

कैसे काम करते हैं मोदी

पढ़ें

अिभव्यक्ति पेज पर

बाजार फिर नई ऊंचाई पर

सेंसेक्स पहली बार 27 हजार के पार सेंसेक्स 27019.39 पर बंद

निफ्टी 8083.05 पर बंद

मुंबई | भारतीय शेयर बाजार में एतिहासिक उड़ान जारी है। चालू खाते के घाटे में कमी तथा अपेक्षा से बेहतर वृद्धि दर के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 151 अंक चढ़कर पहली बार 27 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। निफ्टी भी 8,100 अंक के स्तर को छू गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 27,082.85 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 0.57% की तेजी के साथ 27,019.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स को 26 हजार से 27 हजार तक पहुंचने में मात्र 40 कारोबारी सत्र लगे। विस्तृत पेज 7 पर

लिए उसे समझाया लेकिन वह नहीं क्यों चढ़ रहे हैं शेयर बाजार माना। आखिरकार 18 घंटे तक { आर्थिक विकास दर के अप्रैल-जून चली मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे तिमाही में ढाई वर्षों के उच्चतम स्तर पर चं ने से उत्साहित विदेशी निवेशक कर गए। इनकी पहचान कमांडर अल्ताफ पहु रहे जोरदार लिवाली अहमद राथर, फारुक अहमद तथा { विदेशी बाजारों के मुकाबले भारतीय शौकत अहमद के रूप में हुई है। बाजार बेहतर, पहली तिमाही नतीजों में उनके कब्जे से एके तथा एसएलआर कंपनियों की अच्छी ग्रोथ, आर्थिक सुधार में तेजी जारी है। राइफलें बरामद हुई हैं।

11 साल से जिंदा रखा है शहीद बेटे को मां अौर बाप शहीद बेटे की प्रतिमा को 11 साल से खाना िखला रहे अौर दूध िपला रहे हैं परमिंदर बरियाणा |आरएसपुरा (जम्मू) मां को लगता है बेटा भूखा है... दर्द

बाॅर्डर पर एक जवान ही शहीद नहीं होता, उसके साथ कई और जिंदगियां भी खत्म हो जाती हैं। रह जाती हैं तो सिर्फ यादें और भावनाएं। इसी के सहारे शहीद के परिवार की बाकी जिंदगी कटती है। ऐसी ही मिसाल आरएसपुरा सेक्टर के गांव फतेहपुर ब्राह्मणा में देखने काे मिलती है। यहां एक मां-बाप 11 साल से रोजाना सुबह शाम अपने शहीद बेटे की प्रतिमा को खाना खिलाते और दूध पिलाते हैं। प्रतिमा के पास ही पानी भी रखते हैं। दविंदर शर्मा को शहीद हुए 11 साल हो चुके हैं, लेकिन वह अभी तक परिवार का हिस्सा बना हुआ है। वर्ष 15 }अंक 119 }महानगर

दविंदर शर्मा महज 21 साल का ही था, जब वह 2003 में पुंछ सेक्टर में शहीद हो गया था। दविंदर तीन भाइयों में सबसे छोटा और मां का लाड़ला था। पिता धर्म चंद और मां समित्री को बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा। इसके बाद गांव की मेन रोड पर उसकी एक प्रतिमा बनाई। मां बताती हैं कि जब सब खाना खाते थे तो लगता था दविंदर भी भूखा है। इसलिए 11 साल से रोज उसे खाना पानी दिया जा रहा है।

आसमान भी रोया |दविंदर के बड़े भाई चरणदास ने बताया कि

2003 में बहुत जबरदस्त बारिश थी। एक फौजी ने घर आकर दविंदर के बारे में पूछा और बिना कुछ कहे चला गया। उन्हें शक हुआ तो दविंदर का फोन मिलाया, जो बंद मिला। दूसरे दिन पता चला वह शहीद हो गया है। ऐसा लगा जैसे उसकी मौत पर आसमान भी रो रहा था।

...अब तो पूरा परिवार खिलाता है

दविंदर का एक बड़ा भाई अश्विनी जो दूध बेचने जाता है, जब भी गांव से निकलता है तो वो अपने भाई को पहले दूध पिलाता है फिर आगे निकलता है। अश्विनी से छोटा चरणदास भी गांव से निकलता है तो जाते वक्त जो भी घर में बना होता है वो अपने भाई को खिलाकर आगे निकलता है। यही नहीं, दविंदर के भतीजे कभी अपने चाचा के लिए बिस्किट लेकर जाते हैं तो कभी टाॅफियां ले जाते हैं। कभी उसे मिठाई भी खिलाते हैं।

14 राज्य }58 संस्करण

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.