News in hindi

Page 1

सुविचार

26867.55

निफ्टी

8027.70

पिछला 26638.11

जो वर्णाश्रम से ऊपर उठ जाता है, वह सदगुरु कहलाता है और वही मानव का हित कर सकता है।

पिछला 7954.35

अंतर +73.35

28,20०.00

चांदी

४3,5००.00

पिछला ४3,5००.00

-जातक

अंतर +229.44

सोना

पिछला 28,20०.00

अंतर 0० अंतर ००

डॉलर

६०.53

यूरो

79.52

पिछला ६०.50

कुल पृष्ठ १8+12 = 30 } मू​ूल्य 4.00 (िन:शुल्क डीबी स्टार सहित)

न्यूज़ इनबॉक्स सेंसेक्स ने छुई 26,900 अंक की नई ऊंचाई निफ्टी पहली बार 8,000 पार

मुंबई|अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते सोमवार को सेंसेक्स ने 26,900.30 अंक की नई ऊंचाई छुई। वहीं, निफ्टी पहली बार 8,000 के स्तर को पार कर 8035 अंक पर पहुंच गया। सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 229.44 अंक की बढ़त के साथ 26867.55 पर बंद हुआ। पढ़ें | पेज 11

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे आज

बर्मिंघम| भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। फिलहाल वह 2-0 से आगे है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स-1 पर दोपहर 3.00 से होगा।

मंगलवार, 2 सितंबर, 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष-8, 2071

अंतर -०.26

13 कभी भी िगरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

राज्यपाल के हाथों मिली पीएचडी की डिग्री सरकार ने की अमान्य भोज मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी डिग्रियों को लेकर यूनिवर्सिटी और राज्य सरकार में टकराव, डिग्रीधारियों को नौकरी का संकट नगर संवाददाता | भोपाल

भोज मुक्त विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति रामनरेश यादव द्वारा बांटी गईं पीएचडी की 91 डिग्रियों को राज्य सरकार ने ही अमान्य कर दिया है। इस फैसले के बाद इन डिग्रियों को एमपी पीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए भी मान्य नहीं किया जा रहा है। इस फैसले के दायरे में लगभग 300 वो उम्मीदवार भी आ गए हैं, जिन्हें इससे पहले वर्ष 2009 आैर 2010 में हुए भोज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएचडी दी गई है। 27 अगस्त को ही भोज यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह था।

भारतीय शोधकर्ता वीना को ऑस्ट्रेलियाई फेलोशिप

मेलबर्न| भारतीय महिला शोधकर्ता वीना सहजवाला को 16 वैज्ञानिकों के साथ ई-कचरे के माइक्रो रीसाइक्लिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लॉरेट फेलोशिप से सम्मानित किया गया। वे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के सेंटर फॉर सस्टेनेबल मैटेरियल्स रिसर्च एंड टेक्नॉलॉजी की निदेशक हैं।

वाट्सएप पर अब फ्री वॉइस कॉलिंग भी

न्यूयॉर्क | वाट्सएप जल्द ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे सकती है। इसका इंटरफेस बदलने के साथ ही ट्रांसलेशन का फीचर भी जोड़ सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। भारत में 5 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

राजगढ़ में सिविल सर्जन 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

माली को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए मांगे थे 50 हजार रु. पढ़ें पेज 4

भेिजए वीडियो और फोटो अगर आपने किसी घटना का वीडियो बनाया है या उसकी फोटो ली है, तो भेजिए हमें वाट्सएप नंबर 9893506975 पर। आपके नाम के साथ Dainikbhaskar.com पर प्रकाशित किया जाएगा।

मोदी सरकार के

अंतर +०.०3

पिछला 79.78

भोपाल

भाग-3

सेंसेक्स

इसी में िडग्रियां दी गईं थीं। इसमें मप्र के राज्यपाल के साथ ही उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी भी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा विभाग ने समारोह के दो दिन पहले आदेश जारी किया था कि 11 जुलाई 2009 के बाद की पीएचडी को सहायक प्रध्यापक के पदों के लिए मान्य नहीं किया जाएगा। इस मामले में अब िडग्रीधारी प्रधानमंत्री के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं। समारोह के पहले रिसर्च स्काॅलर्स ने विवि के रजिस्ट्रार डॉ. बी. भारती को सरकार के फैसले की जानकारी दी थी। उम्मीदवारों के अनुसार रजिस्ट्रार ने इस संबंध में जल्द स्थिति साफ करने का आश्वासन दिया था। शेष | पेज 13 पर

विवि की सफाई : अध्यादेश के आधार पर ही दी डिग्री

इसी कार्यक्रम में दी गई थीं िडग्रियां। (फाइल फोटो)

चीन पर प्रधानमंत्री का कटाक्ष | जापान को बताया स्वाभािवक साझेदार

िवस्तारवाद नहीं, विकासवाद से बनेगी 21वीं सदी : मोदी मैं गुजराती हूं,कारोबार मेरी रगों में पांच बड़े करार

{भारत-जापान के बीच कई समझौते हुए, परमाणु करार अटका {पांच साल में 2.10 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा जापान

इसके साथ ही भारत और जापान ने पांच बड़े करारों पर हस्ताक्षर भी किए। इसके जवाब में जापान ने भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। जापान ने भारत को गंगा सफाई, रक्षा और बुलेट ट्रेन सहित कई अहम क्षेत्र में निवेश के लिए पेशकश की है। अगले पांच साल में 2.10 लाख करोड़ रुपए निवेश का भरोसा दिलाया है।

एजेंसी | टोक्यो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को वहां उद्यमियों और कारोबारियों से मिले। जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स में हिन्दी में दिए अपने भाषण में उन्होंने '21वीं सदी के एशिया' के लिए भारत और जापान को स्वाभाविक साझेदार बताकर इशारों-इशारों में अपनी मंशा भी जता दी। उन्होंने चीन का नाम लिए बिना कहा, ‘हमें चारों ओर 18वीं सदी की विस्तारवाद की स्थिति नजर आती है। कोई किसी के समुद्र में घुस रहा है। कोई सीमा का अतिक्रमण कर रहा है। इससे किसी का भला नहीं हो शेष | पेज 13 पर सकता।

इस मामले में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण जैन ने सफाई दी कि यूजीसी के नियम की जानकारी यूनिवर्सिटी को है, इसीलिए यहां कोर्स पत्राचार के माध्यम से संपन्न कराए जाते हैं, पर पीएचडी नहीं। भोज यूनिवर्सिटी का पीएचडी कोर्स पीएचडी अध्यादेश 12 के अंतर्गत संचालित है। यह अध्यादेश यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा अनुमोदित और यूजीसी के नियमानुसार है। कमेटी के अध्यक्ष स्वयं राज्यपाल थे। यूजीसी ने सितंबर 2009 के बाद डिस्टेंस एजुकेशन से पीएचडी और एमफिल बंद कर दी थी। इसके बाद भाेज यूनिवर्सिटी ने भी इसके आवेदन लेना बंद कर दिए थे। जिन्हें इस बार डिग्रियां दी गई हैं, उनके रजिस्ट्रेशन 2009 के पहले के हैं।

चीन की सधी प्रतिक्रिया दोस्ती का सुर : टोक्यो के स्कूल में बांसुरी बजाते मोदी।

मोदी ने जापान के उद्यमियों और कारोबारियों को अपने हुनर का भरोसा दिलाया। कहा, ‘मैं गुजराती हूं और कारोबार मेरी रगों में है।’ उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते जापान के साथ अपने कामकाज की याद भी दिलाई। बोले, ‘यदि गुजरात का अनुभव पैमाना है तो भारत में भी उन्हें वही प्रतिक्रिया और गति मिलेगी।’

बीजिंग | कुछ देशों में विस्तारवाद की प्रवृत्ति होने संबंधी मोदी की टिप्पणी पर चीन ने सावधान प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा कि हमें मोदी की जापान यात्रा के बारे में जानकारी है। आप जिस टिप्पणी का जिक्र कर रहे रहे हैं वह किस संदर्भ में है पता नहीं। लेकिन उन्होंने कहा था कि चीन और भारत समान विकास के लिए सामरिक साझीदार हैं।

पुणे में घायलों को बचाने के लिए लोगों ने पलट दी बस

सरकार 218 कोल ब्लॉक की नीलामी को तैयार, पर 46 को छोड़ने की अर्जी एजेंसी|नई दिल्ली

केंद्र अवैध ठहराए गए सभी 218 कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द करने को तैयार है। ताकि इनकी नीलामी {सरकार की हो सके। पर सरकार ने सुप्रीम से अपील की है कि वह दलील- 46 कोर्ट इनमें 46 खदानों को छोड़ दे। खदानों में या सरकार की दलील है कि इन तो उत्पादन शुरू 46 खदानों में या तो कोयला हाे चुका या होने खुदाई शुरू हो गई है। या थोड़े में होने वाली है। अगर वाला है दिनों इनके आवंटन रद्द कर दिए गए तो कारोबारी माहौल बिगड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त के फैसले में 1993 के बाद से कोयला ब्लॉक आवंटनों को अवैध करार दिया था। शेष | पेज 13 पर

यह है केंद्र का गणित

1. 1993-2008 के बीच आवंटित 218 में से 80 कोल ब्लॉक का आवंटन पहले ही रद्द हो चुका है। 2. शेष 138 में से 12 ब्लॉक अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के हैं। कोर्ट पहले ही उन्हें रद्द करने से छूट दे चुकी है। 3. 40 में उत्पादन शुरू हो गया है। छह अन्य में शुरू होने वाला है। इनका आवंटन रद्द न किया जाए। नुकसान की भरपाई के लिए इनसे प्रति टन 295 रु. वसूले जा सकते हैं। 4. कमेटी बनाने के बजाय जल्दी फैसला सुनाया जाए ताकि रद्द ब्लॉक की नीलामी हो सके।

शासन का तर्क अवधि तो तय करनी होगी उच्च शिक्षा विभाग भोज यूनिवर्सिटी की यह सफाई मानने के लिए तैयार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि उम्मीदवारों ने भले ही 11 जुलाई 2009 के पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया हो, लेकिन इसकी अवधि तो तय करनी ही पड़ेगी। इस मामले में मंगलवार को लीगल एक्सपर्ट से चर्चा की जाएगी।

छात्रों की पीड़ा

^विविपीएचडीद्वारनहींा डिस्टेंकरायीस एजुजातीकेशनहै।सेविवि

में उसी उसी नियम के तहत पीएचडी होती है जैसे अन्य विवि कराते हैं। लेकिन डिग्री पर भोज ओपन यूनिवर्सिटी लिखा होने के कारण वेरीफिकेशन करने वाले अधिकारी इसे मान्य नहीं कर रहे हैं। -अमित श्रीवास्तव (पीएचडी केमेस्ट्री), नरसिंहगढ़

विवि का पीएचडी आर्डिनेंस होता ^हरहै। यूनिवर्सिटी के पीएचडी आर्डिनेंस

में कहीं भी नहीं लिखा है कि इस विवि की पीएचडी ओपन एजुकेशन से करायी जाती है। -अंजली बादल, (पीएचडी इंग्लिश), छतरपुर

एमपीपीएससी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा

खुले हुए बंडल पहुंचे थे परीक्षा केंद्रों पर एटीएस के चालान में खुलासा

नगर संवाददाता | भोपाल मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (एएमओ) चयन परीक्षा-2014 के पेपर जब केंद्रों पर पहुंचे, तो बंडल खुले हुए थे। पर्चों पर लगी सील भी टूटी हुई थी। एएमओ परीक्षा के पर्चे 360 उम्मीदवारों को बेचे गए थे। प्रश्नपत्र के 120 में से 110 प्रश्न आरोपियों ने दस लाख रु. तक में बेचे थे। सोमवार को इस मामले में पेश पूरक चालान में एसटीएफ ने यह खुलासा किया है। एसटीएफ द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक 18 मई 2014 को हुई एएमओ परीक्षा के पर्चे महू और इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के आसपास परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाए गए थे। सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के स्टेट मेंबर रहे डॉ. सुरेंद्र पटेल और उसके साथियों ने उन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज भी अपने पास रख लिए थे, जिन्हें प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया गया था। शेष | पेज 13 पर

एसटीएफ के मुताबिक ऐसे की गड़बड़ी

नाम : राजीव प्रसाद यादव भूमिका : राजीव ने परीक्षा का पेपर विनय डिंडे, सुनील सिंह, वेदी राम, दिनेश कपिल और अखिलेश पांडे के साथ मिलकर उम्मीदवार डॉ. मनोहर मेनारिया और डॉ. महेश बरवाल को बेचा था। इसके एवज में उन्हें दोनों से 3.80 लाख रुपए मिले थे। इसमें से सुनील सिंह, वेदी राम और अखिलेश पांडे को एक-एक लाख रु. मिले, जबकि राजीव और विनय डिंडे के हिस्से में 40-40 हजार रु. आए थे। नाम : इलियास मोहम्मद कुरैशी भूमिका : महेश बरवाल को पास करवाने के लिए राहुल मेहरा ने इलियास से बात की थी। इलियास ने बिहार निवासी अपने दोस्त संजय कुमार से लीक पेपर मुहैया करवाने का सौदा आठ लाख में तय किया। राहुल और इलियास ने दो लाख रुपए कमीशन जोड़ते हुए महेश से दस लाख में सौदा कर लिया।

रिश्वत की पेशकश मामले में दया नहीं : कोर्ट टेट्रा ट्रक खरीद मामले में ले. जनरल तेिजंदर िसंह िगरफ्तार

िदन

कैसे हैं मोदी के मंत्री

एजेंसी|नई दिल्ली

पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर

जीने की राह | पढ़े मध्यप्रदेश पेज पर

पुणे। शहर के करीब 50 लोगों ने दो स्टूडेंट्स को बचाने के लिए बस को ही पलट दिया। पुणे में एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइिकल सवार दो कॉलेज स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी। दोनों बस के नीचे फंस गए। बस एक ट्रैफिक सिग्नल से टकराकर रुक गई। बस के रुकते ही भीड़ युवकों को बचाने में जुट गई। उन्होंने बस को धकेलकर घायल युवकों को बाहर निकाला।

टेट्रा ट्रक खरीद मामले में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि रिश्वत की पेशकश के मामले में दया नहीं दिखाई जा सकती। सेना के लिए 1,676 हैवी मोबिलिटी टेट्रा ट्रक खरीदे जाने थे। आरोप है कि सौदे की फाइल आगे बढ़ाने के लिए सितंबर 2010 में तेजिंदर ने तत्कालीन सेनाध्यक्ष को रिश्वत की पेशकश की। उस वक्त सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह थे। उन्होंने खुद बताया था कि तेजिंदर ने उन्हें 14 करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश की। विशेष सीबीआई जज मधु जैन की कोर्ट में 64 वर्षीय तेजिंदर को सोमवार को पेश शेष | पेज 13 पर किया गया।

िशवपुरी में पहले ही िदन गंभीर चूक

िववाद बढ़ने पर केंद्र ने कहा

स्पॉट फिक्सिंग मामले में कोर्ट ने कहा

भास्कर न्यूज | शिवपुरी

एजेंसी|नई दिल्ली

एजेंसी|नई दिल्ली

शिशु और मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे ममता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बांटने के लिए आईं दवाएं ही एक्सपायर्ड निकलीं। कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे ने इस मामले में फार्मासिस्ट शैलेष बरसेकर को मौके पर ही निलंबित कर दिया। सीएमएचओ डॉ एलएस उचारिया {िजस कोल्ड सेंटर को ग्वालियर कमिश्नर केके खरे ने को निलंबित कर दिया। से दवाएं आईं थीं, शाम सोमवार अभियान उसके बीएमओ पर के दूसरे चरणको काही प्रदे श में कार्रवाई नहीं शुभारंभ हुआ। शिवपुरी कलेक्टोरेट परिसर में रथ को हरी झंडी दिखाई जानी थी। इसी मौके पर रथ के निरीक्षण पर कलेक्टर के हाथ एक्सपायर्ड दवा के पैकेट लग गए। पैकेटों को देख कलेक्टर भड़क गए। रथ में एक्सपायर्ड दवा मिलने पर एक फार्मासिस्ट और सीएमएचओ पर तो कार्रवाई कर दी गई। लेकिन जिस सतनवाड़ा कोल्ड सेंटर से यह दवाएं आईं थी, वहां के बीएमओ पर कार्रवाई नहीं की गई। 14 राज्य }58 संस्करण वर्ष 69 }अंक 107 }महानगर

शिक्षक दिवस से पहले ही उसे मनाने के तरीके पर विवाद हो गया है। वजह दो हैं। पहली- पांच सितंबर को स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन। दूसरी- शिक्षक दिवस को गुरु उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी। केंद्र का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा जब शिक्षक पर प्रधानमंत्री देशभर के बच्चों {पश्चिम बंगाल दिवस से मु ख ातिब े। यह मोदी की एक्स्ट्रा सरकार और क्लास होगी।होंगक्यों कि इसका वक्त कांग्रेस ने जताया दोपहर बाद का रखा है। पर था एतराज कांग्रेस का कहना है कि गया मोदी सरकार सिर्फ पैकेजिंग बदलना चाहती है। ताकि उसे खुद की नई सोच बताकर प्रचारित कर सके। कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, एडीएमके और जदयू समेत कई पार्टियों ने केंद्र के निर्देश की आलोचना की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया। इसके मुताबिक मोदी पांच सितंबर को दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे के बीच छात्रों शेष | पेज 13 पर को संबोधित करेंगे।

बीसीसीआई और आईसीसी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने कहा है कि वे मुदगल कमेटी से क्लीन चिट मिलने तक बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते। कमेटी आईपीएल-6 में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के की जांच कर रही है। श्रीनिवासन {सुप्रीम कोर्ट ने आरोपों और दे श के 12 शीर्ष क्रिकेटर भी इसकी जांच कमेटी को जांच के दायरे टी ने शुक्रवार दो माह का और को सुप्रीम कोर्ट मेंकोहैंबं।दकमे लिफाफे में रिपोर्ट वक्त दिया सौंपी थी। सोमवार को इस पर जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर और एफएम इब्राहिम कलीफुल्ला की बेंच ने सुनवाई की। बेंच ने रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया। लेकिन जांच की रफ्तार पर नाराजगी जताई। जांच पूरी करने के लिए कमेटी ने दो महीने का और वक्त मांगा। इस पर बेंच ने कहा, ‘हमने रिपोर्ट देखी है। जांच पूरी करने के लिए इतना समय तार्किक नहीं लगता। जैसा चल रहा है उससे लगता है कि इसमें पांच साल लगेंगे।’ शेष | पेज 13 पर

ममता रथ में एक्सपायर्ड मोदी की लाइव क्लास का श्रीनि क्लीन चिट मिले बिना दवाएं, सीएमएचओ सस्पेंड प्रसारण जरूरी नहीं बोर्ड अध्यक्ष नहीं बन सकते

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड क्च झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.