भारत को अब तक 20 पदक
श्रेयसी सिंह को शूटिंग में चांदी
देश-विदेश
कुल पृष्ठ 16 }मूल्य ~3.00
भारत ने रविवार को शूटिंग में दो पदक जीते। दोनों ही डबल ट्रैप इवेंट में। महिला वर्ग में श्रेयसी सिंह ने रजत और पुरुषाें के मुकाबले में असाब ने कांस्य जीता। इन्होंने जीते पदक
{श्रेयसी सिंह (शूटिंग) रजत {मो असाब (शूटिंग) कांस्य {पूनम यादव(वेटलिफ्टिंग) कांस्य
पदक तालिका देश ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड स्कॉटलैंड भारत
गाेल्ड सिल्वर ब्रोंज 24 20 23 22 17 16 11 07 11 05 08 07
(भारत छठे स्थान पर)
न्यूज़ इनबॉक्स खड़गपुर से बीटेक होगा साढ़े तीन साल में
खड़गपुर| जल्द ही आईआईटी के छात्रों को बीटेक की डिग्री साढ़े तीन साल में िमलेगी। नए क्रेडिट स्कोर सिस्टम के जरिए ऐसा संभव हो सकेगा। सिस्टम 2016 से लागू हो सकता है। घोषणा आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती ने की।
तकिए के नीचे रखे सैमसंग फोन में लगी आग
टेक्सास|अमेरिका के उत्तरी टेक्सास में एक 13 साल की बच्ची के सैमसंग गैलक्सी े एस-4 फोन में आग लग गई। बच्ची एरियल टोलफ्री रात में फोन को तकिए के नीचे रखकर सो गई थी। सैमसंग के प्रवक्ता के मुताबिक फोन में लोकल बैटरी थी।
इनवर्टर बनाने पर मिलेंगे 10 लाख डालर
नईदिल्ली| लैपटॉप जैसा इनवर्टर बनाकर 10 लाख डालर (लगभग छह करोड़ रुपए) जीत सकते हैं। गूगल यह राशि लिटल बॉक्स चैलज ें प्रतियोगिता जीतने पर देगा। प्रतियोगी को सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के डीसी करंट को घरों में इस्तेमाल किए जा सकने वाले एसी करंट में बदलने वाला इनवर्टर बनाना होगा।
मारुति एर्टिगा ~70 हजार सस्ती
नई दिल्ली | मारुति ने अपनी कार एर्टिगा की कीमत में 70 हजार रुपए की कटौती की है। कंपनी ने यह कदम हाल में होंडा द्वारा लांच की गई मोबीलिओ को टक्कर देने के लिए उठाया है। एर्टिगा की अभी तक कीमत 5.80 से 8.49 लाख के बीच थी।
"गाजा का बदला मुबं ई में लेंग,े रोक सको तो रोक लो'
मुबं ई | मुबं ई पुलिस कमिश्नर को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इसमें गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों का जवाब मुबं ई में लेने की चेतावनी दी है। इसके बाद मुबं ई में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि चिट्ठी 25 जुलाई को डाक से पुलिस कंट्रोल रूम को मिली।
देश में सूखे की आशंका खत्म होने की उम्मीद : केंद्र
नई दिल्ली | सरकार ने देश में सूखे की आशंका से इनकार किया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के मुताबिक, मध्य, पूर्व व उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। अगस्त में सामान्य बािरश की संभावना है। प्रदेश में अभी भी 55 फीसदी बारिश की कमी है। अगले चार दिनों तक कई इलाकों में अच्छी बािरश की संभावना है।
मानसून मीटर
बारिश होनी थी हुई अंतर हरियाणा 191.3 85.6 -55% 27 जुलाई को 5.6 0.2 -96.5%
सोमवार, 28 जुलाई, 2014 श्रावण, शुक्ल पक्ष-प्रतिपदा, 2071
पानीपत
4 यूक्रेन के संकट की वजह है यूरोप
आयोगों में नियुिक्त िववाद गरमाया | सेक्रेटरी ने कहा- राज्यपाल के ध्यान में लाया जाए मामला
सीएम हुड्डा ने कमिश्नरों को छुट्टी के दिन शपथ दिलाई, सचिव ने नियुक्तियों को गैरकानूनी बताया नियुिक्तयाें पर इसलिए विवाद 1. सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
प्रदेश में अलग-अलग आयोगों में कमिश्नरों और सदस्यों की नियुक्ति का मामला गरमा गया है। इनेलोभाजपा ने तो विरोध किया ही था अब प्रशासनिक सुधार िवभाग के सचिव ने भी इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े िकए हैं। नवनियुक्त कमिश्नरों को शपथ दिलाने के लिए छुट्टी के दिन रविवार को प्रशासनिक सुधार विभाग का दफ्तर खुलवाया गया। विभागीय सचिव प्रदीप पी. कासनी को फाइल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुच ं ने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इन नियुक्तियों को गैरकानूनी बताया और फाइल पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर दी। कासनी ने सवाल उठाए कि न तो अपॉइंटमेंट लेटर जारी हुए हैं और न ही इन लोगों ने अपने पदों से अभी इस्तीफे दिए हैं। इनमें कई लोग तो लाभ के पदों पर काम कर रहे हैं और कुछ लोग अयोग्य हैं। यही नहीं, सेक्रेटरी ने नियुक्तियों से जुड़े पूरे मामले को राज्यपाल के ध्यान में लाए जाने का सुझाव भी फाइल पर लिख दिया। हालांकि इसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पॉलिटिकल एडवाइजर प्रो. वीरेंद्र की पत्नी रेखा रानी, सीएम ऑफिस में कार्यरत व अन्य नजदीकी लोगों को कमिश्नर-सदस्य के रूप में शपथ दिला दी। सीएम के एडवाइजर (हेल्थ) िशव रमन गौड़ और रेखा ने राज्य सूचना आयोग में आयुक्त जबकि आईएएस अफसर सरबन सिंह, हाईकोर्ट की एक जज के पति डॉ. अमर सिंह और सुनील कत्याल ने सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त के रूप में शपथ ली। कुछ को रविवार को ही ज्वाइनिंग भी दे दी गई। वहीं राइट टू सर्विस कमीशन (सेवा का अधिकार) के चीफ कमिश्नर एवं चीफ सेक्टरे री एस. सी. चौधरी और राइट टू फूड कमीशन के चेयरमैन आर. एस. दून ने अभी शपथ नहीं ली है।
सुप्रीम कोर्ट ने सेंटर फॉर पीआईएल के मामले में 3 मार्च, 2011 के आदेश में कहा था कि इस तरह के मामलों में विपक्ष के नेता की असहमति पर विचार होना चािहए। चयन कमेटी के दो सदस्य उनकी राय से असहमत होने के कारण लिखेंगे। विपक्ष के नेता ओम प्रकाश चौटाला हैं और वे नियुिक्तयों पर आपत्ति जता चुके हैं। भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज भी इसके खिलाफ हैं।
सरबन सिंह
पीएचईडी में एसीएस। हुड्ड ा के विश्वासपात्र रहे हैं।
शिवरमन गौड़
नियुिक्त पत्र नहीं मिला है। ये एडवाइजर टू सीएम (हेल्थ) थे।
डॉ.अमर सिंह
जॉइंट कमिश्नर (ईटीसी) थे। हाईकोर्ट की जज के पति हैं।
सुनील कत्याल
सीनियर िडप्टी एडवोकेट जरनल थे। हुड्ड ा के करीबी हैं।
रेखा रानी
सीएम के पॉलििटकल एडवाइजर की पत्नी हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ड्रामा
सरकार की ओर से शपथग्रहण कार्यक्रम गुप्त रखने की कोशिश की गई। इसके लिए न तो कमिश्नरों को अपने परिवार-रिश्तेदार बुलाने दिए और न ही मीडिया को सूचना दी गई। बल्कि मीडियाकर्मियों के पूछे जाने पर यही कहा जाता रहा कि शपथ 1 अगस्त को नए राज्यपाल दिलाएंग।े सूचना मिलने पर जब मीडियाकर्मी सीएम हाउस पहुचं े तो गेट पर रोक दिया गया। बताया गया- आज यहां कोई कार्यक्रम नहीं है। जब कुछ मीडिया कर्मियों ने चीफ सेक्टरे री एस. सी. चौधरी से बात की, तब उन्होंने अंदर जाने की इजाजत दिलाई।
कमिश्नर बोले-नियुक्ति पत्र मिले विभाग ने कहा- जारी ही नहीं किए
सूचना आयोग के आयुक्त शिव रमन गौड़ ने बताया कि उन्हें नियुक्ति पत्र मिल चुका है और एडवाइजर सीएम (हेल्थ) का पद उन्होंने एक दिन पहले ही छोड़ दिया था। इसी तरह राइट टू सर्विस कमीशन के कमिश्नर सरबन सिंह का कहना है कि उन्होंने आईएएस से इस्तीफा दे दिया है जो स्वीकार हो गया। उन्हें भी नियुक्ति पत्र मिल गया है। वहीं विभागीय सचिव कासनी का कहना है कि उनके यहां रविवार को किसी को भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए।
इस जल्दबाजी में नियुक्तियां रुकने का डर तो नहीं!
तीन आयोगों में नव िनयुक्त कमिश्नरोंसदस्यों को शपथ दिलाने में जिस तरह से जल्दबाजी दिखाई गई है, उसके पीछे प्रदेश सरकार का डर भी माना जा रहा है। पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कार्यकाल बीते शनिवार को पूरा हो गया। इसलिए सरकार को डर था कि कहीं भाजपा की पृष्ठभूमि वाले नए राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी इन नियुक्तियों को रोक न दें।
2. सर्च कमेटी ने सिफारिश ही नहीं की
राइट टू सर्विस कमीशन कमिश्नर की नियुक्ति एक्ट की धारा 13 (3) के खिलाफ हैं। नियुिक्तयों के लिए बनाई कई सर्च कमेटी ने डॉ. अमर सिंह के नाम की सिफारिश ही नहीं की थी। एक्ट के मुताबिक, दो सदस्य रिटायर्ड आईएएस (एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी स्तर या इसके समकक्ष होने चाहिए। जबकि डॉ. अमर ज्वाइंट कमिश्नर(ईटीसी) पद से रिटायर हुए हैं, जो डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के हैं।
3. धारा-15(6) के भी खिलाफ
इन्फॉरमेशन कमीशन में उच्च स्तरीय कमेटी ने लीडर अपोजीशन की सहमति लिए बिना रिटायर्ड आईएएस शिव रमन गौड़, रेखा रानी और विजय कुमार नरूला की सिफारिश की थी। रेखारानी प्रिंसीपल थीं, जो ग्रुप बी श्रेणी का पद है। इस तरह सीएम की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति की सिफारिश आरटीआई एक्ट की धारा 15 (6) का उल्लंघन है।
4. विभागीय नोट में भी हुई हेराफेरी सरकार ने शपथ दिलवाने के लिए सीएम को अधिकृत करने संबधं ी मंजरू ी पूर्व गवर्नर जगन्नाथ पहािड़या से शुक्रवार को ही ली थी। नोटशीट में बाद में किसी ने पेन से एक लाइन जोड़ दी कि नियुक्त लोगों के नामों का भी गवर्नर अनुमोदन करते हैं। इस बारे में प्रदीप कासनी का कहना है कि नोट में पेन से लिखी गई लाइन की राइटिंग उनकी नहीं है।
नए राज्यपाल सोलंकी ने शपथ ली
ये है गवर्नर का परिवार
ऊपर बाएं से-वीना भदौरिया (समधन) अभय सोलंकी (बेटा) अमी, रुिच और रचना (बहुए)ं राजेश (बेटा) नेहा चौहान (पोती) ज्योित चौहान (बेटी) िवमल िसंह भदौिरया (समधी)। नीचे बैठे हुए दाएं से- रानी सोलंकी (पत्नी) रोहन (पोता) ऐश्वर्य वर्धन (पोता) और रुनझुन (पोती) के साथ राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी। इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आशुतोष मोहंता ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल ने हिंदी में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हुड्डा समेत कई लोग मौजूद थे।
श्री अकाल तख्त का नया हुक्मनामा
गुरुद्वारों का प्रबंधन न संभाले एचएसजीपीसी हुक्मनामे पर िवचार 29 को चंडीगढ़ | श्री अकाल तख्त साहिब से रविवार को एक और हुक्मनामा जारी हुआ। ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि एचएसजीपीसी हरियाणा के गुरुद्वारों के प्रबंधन में कोई दखलअंदाजी न करे। बोले-एचएसजीएमसी बनने से सिखों में चिंता है। जब तक यह मसला हल नहीं हो जाता, तब तक सिख संगठन और पॉलिटिकल संगठन इस मामले में सावधानी बरतें। गुरुद्वारों का प्रबंध एसजीपीसी के पास ही रहने दें। उधर, एचएसजीपीसी के उपप्रधान दीदार सिंह नलवी ने साफ कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कानून के तहत कमेटी बनाई गई है। जत्थेदार इसमें हस्तक्पषे न करें। कमेटी पंजाब पुनर्गठन एक्ट 1966 के तहत बनी है। इस पर
उधर, नए हुक्मनामे पर एचएसजीपीसी के प्रधान जगदीश झींडा ने कहा कि हमारी 41 सदस्यीय कमेटी सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जाएगी। िफर 29 जुलाई को बैठक में नए हुक्मनामे पर विचार किया जाएगा। अकाली दल के सांसदों के भी हस्ताक्षर हैं। एचएसजीएमसी को फतेहगढ़ साहिब के एक सिख ने चुनौती दी है। जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक जत्थेदार साहिब इंतजार करें। इससे पहले श्री अकाल तख्त से झींडा व नलवी को पंथ से निकालने का हुक्मनामा सुनाया गया था।
देश में सहारनपुर में दंगाइयों पर नजर उधर, गुरुद्वारा प्रधान बोलेपहली बार रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कानूनी कार्रवाई करते
सहारनपुर (उप्र)| देश में पहली बार दंगाइयों पर नजर रखने के लिए मानवरहित ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे कंप्यूटर रिमोट से संचालित किया जा रहा है। आईजी सहारनपुर आलोक शर्मा के अनुसार फिलहाल एक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन से संकरी गलियों की भी निगरानी आसानी से की जा रही है। इसकी बैट्री की लाइफ 40 मिनट की है, यह खत्म होने से पहले ही ऑटो पायलट मोड में आ जाता है। तत्काल उसे संचालनकर्ता वापस बुला लेता है। इसकी लागत 10-20 लाख रु. है। ड्रोन के फोटो व वीडियो सबूत के तौर पर कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है। करीब दो साल पहले ड्रोन कैमरा यूपी पुलिस को मिला। सबसे पहले इसका प्रयोग नक्सल एरिया में हुआ।
दंगा क्यों करा दिया ?
ड्रोन को कंप्यूटर रिमोट से संचालित करते पुलिसकर्मी।
300 मीटर ऊपर उड़ता है| ड्रोन के चारों तरह हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगे हैं। यह जमीन से 300 मीटर ऊपर उड़ते हुए छोटी से छोटी हरकत को कैद कर सकते हैं। जीपीएस सिस्टम लगा होने की वजह से दिशा निर्धारण में आसानी होती है। इसके कैमरे में इंटरनेट डोंगल लगाकर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है।
सुधरने लगे हालात लेकिन कर्फ्यू जारी
सहारनपुर के कुतबु शेर इलाके में तनाव बना है। हालांकि शनिवार के बाद कोई घटना नहीं हुई है। अब तक 33 लोग गिरफ्तार किए गए। सिख समुदाय के लोग जहां गुरुद्वारा बना रहे थे, उसे दूसरा पक्ष कब्रिस्तान की जमीन बता रहा है। इसी पर भड़की हिंसा में 3 लोगों की हत्या हुई थी, 20 से ज्यादा घायल हुए थे। छह थाना क्त्षे रों में लगा कर्फ्यू रविवार को भी जारी रहा। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। स्कूलकॉलेजों में 30 जुलाई तक छुट्टी कर दी गई है।
पोपीन पंवार. सहारनपुर | शनिवार सुबह के तड़के चार बजे हथियारों से लैस करीब 500 लोग श्री गुरुद्वारा िसंह सभा पहुचं ।े सेवादार 70 वर्षीय दलीप सिंह ने गेट तो बंद कर दिया लेकिन दंगाइयों ने जमकर पथराव किया। दंगाई कुतबु शेर थाने पर बैठ गए। तभी वहां पर कांग्सरे ी नेता मोहरम अली पप्पू आया। उसने भीड़ को भड़का दिया। गुरुद्वारा के प्रधान बीर सिंह कहना है कि सात बजे सिटी मजिस्ट्रेट कुजं बिहारी पुलिस बल के साथ चर्चा के लिए गुरुद्वारे आए। तभी 15-20 पुलिसकर्मी भागते हुए आए। बोले- दंगा भड़क गया। उपद्रवियों ने गोलीबारी- पथराव शुरू कर दिया। पुलिसवाले जान बचाकर गुरुद्वारे में छिप गए। कोई कदम नहीं उठाया। जब प्रशासन हरकत में आया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दंगा चारों तरफ फैल चुका था। दुकानों में सामान चल रहा था। प्रशासन को जमीन के नक्शे पर आपत्ति थी तो कानूनी कार्रवाई करते, दंगा क्याें कराया।
बटालियनों की कमान महिला अफसरों को सौंपी जाएगी एजेंसी|नई दिल्ली
सेना की उड्डयन, इंजीनियरिंग और सिग्नल जैसी इकाइयों की बटालियनों वुमंस कीअफसरोंकमानको महिला सौंपी जाएगी। एनडीए च्वाॅइस सरकार ने सेना में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने की दिशा
ट्राई ने संबंधित नियमों में किया संशोधन
{महिला अफसरों की भूमिका बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार में यह फैसला किया है। सेना के सूत्रों ने कहा कि सरकार इस बारे में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करने की योजना बना रही है। इसके मुताबिक
2015-16 से सेना से जुड़ने वाली महिलाओं को बटालियन की कमान संभालने के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें महिलाओं की अपने पुरुष सहयोगियों से बराबरी की प्रतिस्पर्धा रहेगी। इसमें महिलाओं को केवल शारीरिक मानकों में कुछ छूट रहेगी। बाकी पैमानों में उन्हें भी पुरुष अफसरों की तरह कसौटी पर खरा उतरना होगा।
रजिस्ट्शरे न से प्रश्न पूछने तक में कई बदलाव
कंपनियों को बताना होगा, कम कैट में मिलेंगे 30 मिनट एक्स्ट्रा से कम कितनी डाउनलोड स्पीड फीस भुगतान िसर्फ ऑनलाइन
नई दिल्ली | मोबाइल पर इंटरनेट सर्विस दे रही कंपनियों को अब यह कंपनियाें के बड़े-बड़े दावे बताना होगा कि वे यूजर को कम दूरसंचार कंपनियां विज्ञापनों में से कितनी डाउनलोड स्पीड देंगी। 7.2 एमबी प्रति सेकंड या 21 एमबी यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रति सेकंड तक हाई स्पीड देने का इस्तेमाल के दौरान 80 फीसदी टाइम वादा करती हैं। सामान्य तौर पर में वह न्यूनतम डाउनलोड स्पीड 7.1 एमबीपीएस की स्पीड से एक मिले। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण फिल्म 12 से 14 मिनट में डाउनलोड (ट्राई) ने वायरलेस डाटा सेवाओं होनी चाहिए। लेकिन ऐसा होता के गुणवत्ता मानकों में संशोधन किया नहीं है। दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई है। ट्राई के नए नियम 23 अगस्त से को बताया है कि उनकी सबसे तेज लागू हो रहे हैं। यह नियम 2जी और 3जी सर्विस की न्यूनतम डाउनलोड 3जी के सभी डाटा प्लान में लागू स्पीड 399 केबीपीएस है। और होगा। चाहे वे मोबाइल फोन के लिए अधिकतम 2.48 एमबीपीएस। हों या डोंगल के लिए। v4 ÚUæ…Ø B58 â¢S·¤ÚU‡æ वर्ष 15 }अंक 55 महानगर ÎñçÙ·¤â×êÖæS·¤ÚU ãU
इंदौर | कैट देने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है। इस बार उन्हें 30 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंग।े वे बीच में ही किसी भी सेक्शन में स्विच कर सकेंग।े इंडियन इंस्टीट्टयू ऑफ मैनज े मेंट (आईआईएम) इंदौर लगातार दूसरी बार कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) आयोजित कर रहा है। इस बार परीक्षा 16 और 22 नवंबर को यानी सिर्फ दो दिन ही होगी। रजिस्ट्श रे न छह अगस्त से 30 सितंबर के बीच होंग।े एडमिशन कार्ड 16 अक्टूबर के बाद डाउनलोड किए जा सकेंग।े परिणाम दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आएंग।े रजिस्ट्श रे न से प्रश्न पूछने तक में काफी बदलाव किए गए हैं।
यह किए गए हैं बदलाव
1. ऑफलाइन वाउचर्स नहीं मिलेंगे। फीस िसर्फ नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से जमा होगी। 2. परीक्षा के लिए समय 140 की बजाए 170 मिनट किया है। 3.हर सेक्शन में क्वांटिटेटिव एबिलिटी और डाटा एंटरप्रिटेशन, वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग के 50 सवाल होंग।े ये पहले 30 होते थे। परीक्षा शुरू होने के पहले जो ट्टयू ोरियल दिया जाता था, छात्रों को वेबसाइट से पहले ही उसे डाउनलोड करना होगा।
׊ØÂýÎðàæ B ÀUæèâ»É¸ B ÚUæÁSÍæÙ B Ù§ü ç¼ËÜè B ¢ÁæÕ B ¿¢ÇUè»É¸U B ãUçÚUØæ‡ææ B çãU×æ¿Ü Âý¼ðàæU B ©UˆÌÚUæ¹¢ÇU B ÛææÚU¹´ÇU B çÕãUæÚU B Á×ê- ·¤à×èÚU
»éÁÚUæÌ B ×ãUæÚUæcÅþU
×ãUæÚUæcÅþU
×é¢Õ§ü B Õð´»ÜéL¤ B Âé‡æð B ¥ãU×¼æÕæ¼ B ÁØÂéÚU B §´UÎæñÚU
7 ÚUæ’Ø B v| SÅðUàæÙ