सेंसेक्स
26867.55
निफ्टी
8027.70
सोना
28,175.00
चांदी
४2,8००.00
डॉलर
६०.53
यूरो
79.52
पिछला 26638.11
मोदी सरकार के िदन भाग-3 कैसे हैं मोदी के मंत्री
पिछला 7954.35 पिछला 28265.00
पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर
पिछला ४28००.00
जीने की राह | पढ़े प्रदेश पेज पर
पिछला ६०.50
सेंसेक्स 26,900 अंक की नई ऊंचाई पर
निफ्टी पहली बार 8,000 पार
मुबं ई|अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते सोमवार को सेंसके ्स ने 26,900.30 अंक की नई ऊंचाई छुई। वहीं, निफ्टी पहली बार 8,000 के स्तर को पार कर 8035 अंक पर पहुच ं गया। सत्र की समाप्ति पर सेंसके ्स 229.44 अंक या 0.86 फीसदी बढ़त के साथ 26867.55 पर बंद हुआ। विस्तृत पेज 7 पर
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे आज
बर्मिंघम| भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। फिलहाल वह 2-0 से आगे है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स-1 पर दोपहर 3.00 से होगा। िवस्तृत खेल पेज पर
भारतीय शोधकर्ता वीना को आस्ट्रेलियाई फेलोशिप मेलबर्न| भारतीय महिला शोधकर्ता वीना सहजवाला को 16 वैज्ञानिकों के साथ ई-कचरे के माइक्रो रीसाइक्लिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लॉरेट फेलोशिप से सम्मानित किया गया। वे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के सेंटर फॉर सस्टेनेबल मैटेरियल्स रिसर्च एंड टेक्नॉलॉजी की निदेशक हैं।
फॉर्म की बिक्री शुरू होते ही डीडीए वेबसाइट क्रैश
नई दिल्ली| दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम के फॉर्म की बिक्री शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी वेबसाइट क्रैश हो गई। सोमवार से ही फॉर्म मिलना शुरू हुए थे। हालांकि फॉर्म 13 बैंकोंं में भी मिल रहे हैं।
एम्स से हटाए गए चतुर्दवे ी को मंत्रालय ने बताया बेदाग
नई दिल्ली | एम्स से हटाए गए मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्दवे ी को पर्यावरण और वन मंत्रालय ने बेदाग बताया है। संजीव वन सेवा अधिकारी हैं। इसी के चलते पर्यावरण मंत्रालय ने उनके बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेजा है। उनसे जुड़ी सभी शिकायतें इसी मंत्रालय के पास आती हैं।
वाट्सएप पर फ्री कॉलिंग भी
न्यूयॉर्क | वाट्सएप जल्द ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे सकती है। इसका इंटरफेस बदलने के साथ ही ट्रांसलेशन का फीचर भी जोड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है। भारत में 5 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
499 रुपए में हवाई सफर
नई दिल्ली| स्पाइसजेट 499 रु. में हवाई सफर कराएगी। एक से तीन सितंबर तक टिकट बुक होंग।े इन पर 18 जनवरी 2015 से 24 जनवरी 2015 तक यात्रा की जा सकेगी। यह योजना केवल घरेलू उड़ानों के लिए है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन के नए नियम
नई दिल्ली| सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने पेंशन के नए नियम बनाए हैं। अब पेंशन जारी होने में देरी पर संबधं ित विभाग का प्रमुख जिम्मेदार रहेगा।
पाकिस्तान का कोहराम इस्लामाबाद | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन ने सोमवार को नाटकीय मोड़ ले लिया। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और मौलाना ताहिर उल-कादरी पर आतंक-विरोधी काननू के तहत मामला दर्ज किया गया। उन पर पाकिस्तान की संसद पर हमला करने की कोशिश का आरोप {किसी भी समय है। उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किए जा गिरफ्तार किया जा सकता सकते हैं इमरान व है। इससे पहले रात भर की के बाद दिन में इमरान मौलाना कादरी बारिश समर्थकों ने पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) के दफ्तर पर धावा बोल दिया। सचिवालय परिसर में भी जा घुस।े हालांकि इमरान उन्हें लगातार मना करते रहे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। बाद में सेना ने भीड़ को इन दाेनों जगहों से खदेड़ा। और सेना की मौजदू गी में सरकारी चैनल पीटीवी का प्रसारण शुरू हो सका। खान और कादरी के समर्थकों ने शनिवार रात को पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए थे।
मंगलवार, 2 िसतंबर, 2014 भाद्रपद, शुक्ल पक्ष अष्टमी, 2071
पानीपत
सचिवालय-पीटीवी के दफ्तर पर धावा सेना ने नवाज शरीफ से कहा-पद छोड़ो!
पीएम नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख रहील शरीफ से िफर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार सेना अध्यक्ष ने पीएम से कुछ समय के लिए पद छोड़ने की सलाह दी है। मीडिया में भी खबरें आईं। लेकिन सरकार ने खंडन कर दिया। वैसे, इमरान ने शरीफ से 30 दिन के लिए इस्तीफा देने को कहा है। ताकि पिछले साल हुए चुनावों की धांधली की निष्पक्ष जांच हो सके। उधर, लाहौर पुलिस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनके भाई शाहबाज के खिलाफ आतंकवाद और ईशनिंदा की धाराएं जोड़ी हैं।
इस्लामाबाद में एक पुलिसकर्मी को पीटते प्रदर्शनकारी।
इमरान-कादरी पर एक और केस दर्ज सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता को तैयार पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) की इमारत पर हमले को लेकर इमरान और कादरी समर्थकों पर एक और मामला दर्ज हो सकता है। यह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लूटपाट करने से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया जाएगा।
राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि वह आंदोलन में किस तरह से मध्यस्थता कर सकती है। यह सवाल उसने इमरान के वकील से पूछा है। कोर्ट इमरान व कादरी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई कर रही थी।
दो साल पहले अम्बाला से भागा विंग कमांडर राजस्थान में पकड़ा गया पासपोर्ट, आईकार्ड, चेक और अन्य कागजात अपने जूतों तथा जुराबों में छिपाए हुए था, जासूसी करने का संदेह
श्रीगंगानगर/अनूपगढ़ | राजस्थान के सीमाई क्षेत्र अनूपगढ़ थाना एरिया में तारबंदी के पास एयर फोर्स का एक भगौड़ा विंग कमांडर झाड़ियों में छिपा हुआ पकड़ा गया। घटना रविवार शाम की है। भगौड़े विंग कमांडर शशांक शेखर (41) ने अपना पासपोर्ट, आई कार्ड व अन्य कागजात जूतों व जुराबों में छिपा रखे थे। संदहे जताया जा रहा है कि शशांक जासूसी कर रहा था। पूछताछ करने के बाद सोमवार शाम उसे अनूपगढ़ पुलिस के सुपर्दु कर दिया। बीएसएफ के अफसरों के अनुसार शाम को कुछ लोगों ने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति खेतों में से होता हुआ तारबंदी के पास उगी झाड़ियों की तरफ गया था। तब पैरों के निशानों के आधार पर पड़ताल करते हुए जवान ने उसे ढढूं निकाला। भागने की कोशिश पर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम शशांक शेखर बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 16 हजार रुपए नगद, जूतों व जुराबों में छिपाकर रखा आई कार्ड, पेन कार्ड, नौ खाली चेक, क्रेडिट कार्ड, एयरफोर्स की कैंटीन का स्मार्ट कार्ड मिला। इनके जुराब में कागजात होने और शशांक के खुद को विंग कमांडर बताने से बीएसएफ का संदहे बढ़ा।
अम्बाला के क्रूरू म के अफसरों को चकमा देकर हुआ था फरार विंग कमांडर शशांक शेखर दो साल पहले 13 मई 2012 को अम्बाला वायुसेना के क्रू रूम के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गया था। शेखर अमृतसर वायुसेना स्टेशन से 24 अक्टूृबर, 2011 से बिना अवकाश के अनुपस्थित था। चंडीगढ़ से ट्रांसफर के बाद उस अमृतसर तैनात किया गया था। इस पर वायुसेना ने उसे 21 दिसंबर 2011 को भगोड़ा घोषित कर दिया। इस बीच 11 मई, 2012 को शशांक को देहरादून से गिरफ्तार िकया गया था। शेष पेज | 11 पर
टेट्रा ट्रक पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह को 14 करोड़ खरीद रिश्वत की पेशकश करने का मामला
घूस की पेशकश करने के आरोपी तेजिदं र गिरफ्तार एजेंसी | नई दिल्ली
टेट्रा ट्रक खरीद मामले में रिटायर्ड ले. जनरल तेजिंदर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। सेना के लिए 1,676 हैवी मोबिलिटी टेट्रा ट्रक खरीदे जाने थे। आरोप है कि सौदे की फाइल आगे बढ़ाने के लिए सितंबर 2010 में तेजिंदर ने तत्कालीन सेनाध्यक्ष को रिश्वत की पेशकश की। उस वक्त सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह थे। उन्होंने खुद बताया था कि तेजिंदर ने उन्हें 14 करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश की। विशेष सीबीआई जज मधु जैन की कोर्ट में 64 वर्षीय
वकील की ड्रेस में आए बदमाशों ने कोर्ट परिसर में युवक को गोली मारी
जींद में पेशी पर आया था युवक, पीठ में लगी गोली, मौत भास्कर न्यूज | जींद
वकील की ड्रेस में आए दो बदमाशों ने जिला कोर्ट परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक पुलिस सुरक्षा में साेमवार को यहां पेशी भुगतने आया था। वकीलों के लिए बन रहे चैंबर तथा कोर्ट कॉरिडोर के पास दिनदहाड़े वारदात करके हत्यारे फरार हो गए। हमले का शिकार संदीप लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी में संदीप को सामान्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहतक के गांव मोखरा निवासी संदीप के खिलाफ वर्ष 2012 में जानलेवा हमला, लूटपाट व शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हुए थे। इसी मामले में वह अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही की अदालत में पेशी को आया था। संदीप जुलाना थाने से एक पुलिसकर्मी और अपने दो साथियों के साथ स्कॉर्पियो में अदालत पहुच ं ा। करीब सवा 11 बजे अपने वकील के साथ वह कोर्ट
{वकीलों के लिए निर्माणाधीन चैंबर के पास दो बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से बदमाशों ने गोली मार दी। गोली संदीप की पीठ व छाती को भेद गई। बेखौफ बदमाश देसी पिस्तौल 315 वहीं छोड़कर पुलिस लाइन वाले गेट से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्तौल को कब्जे में और मौके से खून के धब्बों के नमूने लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जींद के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदीप मोखरा हत्याकांड में मृतक के दत्तक भाई नवीन की शिकायत पर जयभगवान शामलो, संजीवन उर्फ कोकला, आशीष व विकास व अन्य के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने, शस्त्र अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला पार्टीबाजी के चलते पुरानी रंजिश का लगता है। जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंग।े
पर्थ के बाद पुणे: वहां जान बचाने के लिए लोगों ने ट्रेन हिला दी थी, हमने बस को पलटा
अंतर 9०.00 ०.0०
अंतर +०.०3
14 राज्य }58 संस्करण
तेजिंदर को सोमवार को पेश किया गया। कोर्ट में तेजिंदर ने दलील दी कि सीबीआई ने जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। लिहाजा उन्हें जमानत दी जाए। लेकिन जज ने कहा, ‘इस देश का कानून सभी के लिए समान है। तत्कालीन सेना प्रमुख को रिश्वत की पेशकश करने के आरोपी ले. जनरल रैंक के व्यक्ति पर कोर्ट दया नहीं दिखा सकती।’ तेजिंदर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच, तेजिंदर ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
पीएम का जापान में तीसरा दिन | भारत-जापान के बीच कई समझौते हुए, परमाणु करार अटका
गुजराती ह,ूं कारोबार मेरी रगों में है : मोदी
{5 साल में 2.10 लाख करोड़ रु. का निवेश {बुलेट ट्रेन के लिए भी मदद करेगा जापान एजेंसी|टोक्यो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को वहां उद्यमियों और कारोबारियों से मिले। सबको भारत आने का न्योता दिया। साथ ही अपने हुनर का भरोसा दिलाया। कहा, ‘मैं गुजराती हूं और कारोबार मेरी रगों में है।’ मोदी ने जापानी उद्यमियों को गुजरात के सीएम रहते जापान के साथ अपने कामकाज की याद भी दिलाई। बोले, ‘यदि गुजरात का अनुभव पैमाना है तो भारत में भी उन्हें वही प्रतिक्रिया व गति मिलेगी।’ भारत और जापान ने 5 बड़े करारों पर हस्ताक्षर भी किए। जवाब में जापान ने भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। जापान ने भारत को गंगा सफाई, रक्षा और बुलटे ट्रेन सहित कई अहम क्त्रषे में निवेश के लिए पेशकश की है। बुलटे व हाईस्पीड ट्रेन प्रोजके ्ट में जापानी मदद का फायदा हरियाणा को भी मिलेगा। दिल्ली और पानीपत के बीच हाईस्पीड ट्रेन शुरू की जानी है। रैपिड पांच साल में 2.10 लाख करोड़ रु. निवेश का भरोसा दिलाया। जापानी निवेशकों को सहूलियतें देने को प्रधानमंत्री कार्यालय में ‘जापान प्लस’ कमेटी बनाई जाएगी। शेष पेज | 11 पर
पीएमओ में जापानी सिस्टम
पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने सोमवार को संयकु ्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तमाम हासिल के बावजदू दोनों देशों के बीच परमाणु करार नहीं हो पाया। पर दोनों पक्षों ने इसको लेकर चल रही बातचीत को जल्द मूर्तरूप देने का भरोसा दिलाया। जापानी कुशलता से प्रभावित मोदी ने कहा कि उन्होंने पीएमओ में जापानी काइजेन सिस्टम ऑफ मैनजे मेंट लागू कराया है। ताकि वहां जापानी कौशल आ सके।
दोस्ती की बंसी
टोक्यो के एक स्कूल में पहुचं े मोदी ने बांसरु ी पर हाथ अाजमाया।
मोदी की अहम बातें
1. रोजगार के लिए : ‘हम अपने युवाओं को
जापानी कारीगरों की तरह दक्ष बनाना चाहते हैं। दुनिया को 2020 में कुशल श्रमबल भारत मुहैया करवाएगा।’ 2. निवेश को लेकर : अगले पांच साल में जापान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दोगुना करेगा। यानी 2.10 लाख करोड़ रु. का निवेश। 3. निवेशकों को सुविधा : ‘पीएमओ में जापान प्लस स्पेशल मैनेजमेंट टीम बनेगी। इसमें जापानी उद्योगपति दो लोगों को मनोनीत करेंगे। दो हमारी डिसीजन मेकिंग टीम के सदस्य होंगे। अब पूरे देश में गुजरात जैसी सुविधाएं मिलेंगी।’ 4. आपसी संबंध : ‘21वीं सदी कैसी हो भारत और जापान तय करेंगे। भारत के विकास और सहयोग में जापान की अहम भूमिका होगी। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को नए आयाम तक ले जाएंगे।’ 5. पर्यावरण संरक्षण : ‘पर्यावरण संरक्षण में भारत को जापान से मदद चाहिए। हमें ऐसी ऊर्जा की जरूरत है जिससे प्रदूषण न फैले।’
शिमला | हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के मंदिरों में होने वाली पशुबलि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि हजारों पशुओं को बलि के नाम पर प्रति वर्ष मौत के घाट उतारा जाता है। इसके कारण पशुओं को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ती है। यह एक सामाजिक कुरीति है। इसे समाप्त करना बहुत जरूरी है। जज राजीव शर्मा और सुरशे ्वर ठाकुर की खंडपीठ हिमाचल हाईकोर्ट का ने स्पष्ट किया कि आदेश, कहा- आधुनिक निर्दोष पशुओं को समय में आस्था, धार्मिक देवता को प्रसन्न करने लिए भयानक पूजा के नाम पर पशुओं मौत देना सही नहीं को मारना गलत हैं। आधुनिक समय में आस्था, धार्मिक पूजा और चली आ रही कुरीति के नाम पर पशुओं को मारना गलत है। कोर्ट ने आदेश दिया कि अब कोई व्यक्ति पशुओं की बलि नहीं देगा। यह भी कहा कि कोई भी बलि देने के लिए प्रलोभन नहीं देगा और न ही ऐसे कार्य में संलिप्त होगा। कोर्ट ने प्रदेश के सभी संबधं ित अधिकारियों को इन आदेशों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है।
सरकार 218 ब्लॉक रद्द करने को तैयार, पर 46 को छोड़ने की अर्जी एजेंसी|नई दिल्ली
पुण।े शहर में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो कॉलेज स्टूडटें ्स को रौंद दिया। दोनों बस के नीचे फंस गए। यह देख करीब 50 लोग बस की तरफ लपके और देखते ही देखते उन्होंने बस को उठाकर पलट दिया। दोनों युवकों को अस्पताल पहुचं ाया, जहां वे खतरे से बाहर हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। हर काेई पुणे के जज्बे को सलाम कर रहा है। ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ था जब एक युवक ट्रेन के डिब्बे और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया था। लोगों ने डिब्बे को धकेलकर उसकी जान बचाई थी।
रिश्वत की पेशकश के मामले में दया नहीं दिखाई जा सकती' -कोर्ट
3 दागियों और बागियों से किनारा करेगी कांग्रेस
कुरीति है देवताओं के लिए पशुबलि, इसे बंद करो : हाईकोर्ट
दलील : 46 खदानों में या तो उत्पादन शुरू हाे चुका है या होने वाला है, अब अगली सुनवाई 9 िसतंबर को होगी
वर्ष 15 }अंक 90 }महानगर
अंतर +73.35
पिछला 79.78 अंतर -०.26 सोना प्रति 10 ग्राम और चांदी किलोग्राम में
कुल पृष्ठ 16 }मूल्य ~3.00
न्यूज़ इनबॉक्स
अंतर +229.44
केंद्र सरकार अवैध ठहराए गए सभी 218 कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द करने को तैयार है। ताकि इनकी नीलामी की जा सके। पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह इनमें 46 खदानों को छोड़ दे। सरकार की दलील है कि इन 46 खदानों में या तो कोयला खुदाई शुरू हो गई है। या थोड़े ही दिनों में होने वाली है। अगर इनके आवंटन रद्द कर दिए गए तो देश का कारोबारी माहौल बिगड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त के फस ै ले में
सभी आवंटन रद्द हुए तो... पावर, स्टील, बैंकिंग सेक्टर प्रभावित होंगे
{यदि कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द हो गए तो पावर, स्टील और बैंकिगं सेक्टर पर असर पड़ेगा। निवेश व आर्थिक सुधारों की रफ्तार भी धीमी होगी। {देश में करीब दो-तिहाई बिजली कोयले से बनती है। सारे ब्लॉक रद्द हुए तो बिजली संकट गहरा सकता है। {बैंकिंग सेक्टर में एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) का खतरा बढ़ सकता है। पावर सेक्टर में बैंकों के करीब तीन लाख करोड़ रुपए का निवेश दांव पर है। 1993 के बाद से सभी कोयला ब्लॉक आवंटनों को अवैध करार दिया था। शेष पेज | 11 पर
मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार
गुजरात } महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर
७ राज्य } 17 स्टेशन