Panipat news in hindi

Page 1

दैिनक भास्कर

पानीपत . मंगलवार 12 अगस्त, 2014

ÕæÁæÚU Öæß बाजार भविष्य

नई दिल्ली, 13 अगस्त (एनएनएस) बुधवार, भाद्रपद बदी तृतीया/चतुर्थी को बारीक चावल, मक्की, बाजरा, चीनी, देशी चना, तुअर, मसूर, उड़द, मटर, काबली चना, मोटा चावल, चीनी, ढैंचा, जायफल, जावित्री, जीरा, अमचूर, धनिया, बादाम, पिस्ता, सरसों, तिल, सोया, बिनौला, अरंडी तेल, लौंग, मेथी, धनिया, जीरा, लालमिर्च, किशमिश, छोटी-बड़ी हरड़, मखाना, आंवला, निकिल में लाभ तथा गेहूं, जौ, जई, ग्वार, ग्वार गम, राजमां चित्रा, शर्मिली, मूंग, मोठ, टिन, सीसा, मूंगफली, अलसी, असगंध, कालीमिर्च, किशमिश, काजू, कलौंजी, गुड़ आदि में हानि हो सकती है। भाग्यांक 2-3-5-7 है। यात्रा विचार- दक्षिण

लोहा व इस्पात

(प्रति टन/कर अतिरिक्त) सरिया: कामधेनु: (8 एमएम) 50500, (10) 48700, (12) 47500, (16-20) 47500, (25) 48100, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस): (8 एमएम) 274, (10) 422, (12) 600, (16) 1065, ( 20) 1665, ( 25) 2599, जिंदल टीएमटी ५०० (ISI) (8 एमएम) ५४२००, (10) 522००, (12) ५०७००, (16x2०) ५१३००, (२५) ५१६००, जयभारत टीएमटी: (8 एमएम) ५४१००, (10) ५१८००, (12) ५०३००, (16-२०-२५) ५११००, एंगल: (५०x६) ४४१००, (७५८) १५१००, चैनल: (७५x४०-१००x५०) ४५१००, गार्डर: ४६५००, प्राइम गोल्ड टीएमटी ५०० (ISI) (८ एमएम)५17००, (१०)497००, (१२x१६)488००, (२०)482००,(२५) 49200, स्टीलगुरू ३xपावर टीएमटी (८ एमएम) ५23००, (१०)506००, (१२x16)494००, (२०)488००, (२५) 49800, अम्बा शक्ति एफई-500 डी: (8 एमएम) 49200, (10) 47700, (12-16) 46800, (20) 46300, (25) 47200, केवीएस (8 एमएम) 49000, (10) 47500, (12) 46500, (16-20) 46000, (25) 47200, सतलुज टीएमटी टीएम: (8 एमएम) 50200, (10) 48100, (12) 46600, (16-25) 47400, टीएमटी: अम्बा शक्ति (8 एमएम) 47200, (10) 45700, (12-16) 44700, (20) 44200, (25) 45200, केवीएस पावरकोन (12) 46500, कैपिटल एंगल: (50&5)(50&6) 41700, (40&5)(40&6) 42200, (35&5)(65&6) 42700, एमएस चैनल: (75&40)(100&50) 41800, एमएस फ्लैट: (50&5) (50&6) 41800, एमएस एंगल: (50&5)(50&6) 41000, (65&5)(65&6) 41500, गार्डर (ज्वाइस्ट): (150&75) 41500, (175&85) 41500, (200&100) 41500, (125&70) 41500, टीआयरन: (40&5)(40&6)(50&6) 41500, (बिलट): (ढाई से तीन इंच) 41000

अलौह धातु

(किलो/कर अतिरिक्त): एंटीमनी: चीन 668, कैडमियम: रॉड 163, मैक्सिको 183, प्लेट 175, लैड (सीसा): इंगट विदेशी (ब्रोकोनिल) 171, एचजेडएल &, देशी मुलायम 136, देशी सख्त (एक-डेढ़ प्रतिशत) 137, चार प्रतिशत 144, गन मैटल स्क्रैप: लोकल 366, मिक्स 369, जालंधर 375, ब्रास (पीतल): हनी 329, रेडिएटर देशी 250, रेडिएटर विदेशी 311, चादरी देशी 328.50, पुर्जे स्क्रैप 325, टिन (रांग): इंगट 1605, जिंक (जस्ता): इंगट (पटरा) 191/200, ड्रास (ढीमा) 164, निकिल प्लेट: रसियन- (4&4) 1242, (9&9) 1247, (4&24) 1252, इंको (4&4) 1310, (4&24) 1325, कॉपर (तांबा): आरमेचर 461.50, पट 456.50, मिक्स्ड स्क्रैप 441.50, सुपर-डी रॉड 492.50, एल्यूमीनियम: सीजी इंगट 174, शीट कटिंग 158, वायर स्क्रैप 161, बर्तनफूट 142, पुर्जाफूट 126.50, रॉड: लोकल 178, कम्पनी 179

बिल्डिंग मैटेरियल

सीमेंट: (भाव प्रति कट्ïटा/50 किलो/सीमेंट साइडिंग शकूरबस्ती पर) एसीसी 268, जेके सुपर (43 ग्रेड) 250, जेके सुपर (पीपीसी)235, बिड़ला उत्तम 238, चेतक 236, जेके लक्ष्मी (पीपीसी) 275, श्रीराम निर्माण 265, अम्बुजा 265, बिनानी (43 ग्रेड) 248, बिनानी (पीपीसी) 231, लाफार्ज (एफओआर) 268, बांगड़ (एफओआर) 256, पीओपी: सकरनी प्लास्टर (आईएसआई) (25 किलो) 145, जेके लक्ष्मी प्लास्ट (20 किलो) 145, (25 किलो) 165, सकरनी वॉल पुट्ïटी (20 किलो) 490, ईंट (एफओआर दिल्ली/वैट अतिरिक्त)(प्रति 1000 नग): अव्वल: हरियाणा 5050, उत्तर प्रदेश 5025, दोयम: हरियाणा 4950, उत्तर प्रदेश 4900, लाल पेटी 4650, रोड़ी (प्रति 400 वर्ग फुट): नीली 16400, सफेद 15000, स्टोन डस्ट: राजस्थान 16700, हरियाणा 16200, बदरपुर: मोटा 16200, बारीक 15200, रेत: सोनीपत &, बागपत 11000

मंडी गोबिंदगढ़

कच्चा माल इंगोट: 33,200, मैल्टिंग स्क्रैप हैवी :29,700, पुराना स्क्रैप: 27,700, एंगल कर्म : 37,400, चैनल: 38,000, हैवी चैनल: 37,900, रीगल एंगल: 37,200, तैयार माल :(प्रतिटन) सरिया चकौर: 33,200, भारतम आईएसआई टीएमटी12 एमएम: 46,900, ज्योति टीएमटी 12 एमएम टीएमटीसरिया: 47,134, राज गार्डर: 38,400रुपए।

न्यूज इनबॉक्स

टाटा मोटर्स का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

मुंबई| चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है। अप्रैल से जून की तिमाही में यह 5,398.21 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,726 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा मोटर्स का मुनाफा बढ़ने में इसकी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री बढ़ने का अहम योगदान है। पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 37.18 फीसदी बढ़कर 64,150.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यह पिछले साल समान तिमाही में 46,761.91 करोड़ थी।

मुथूट फाइनेंस का तिमाही मुनाफे में िगरावट दर्ज

नई िदल्ली|मुथूट फाइनेंस का वित्‍त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 180 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 194 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून तिमाही में मुथूट फाइनेंस की कुल आय 1087 करोड़ रुपए रही है। वित्‍त वर्ष 2013-14 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 1284 करोड़ रुपए थी। कंपनी की अप्रैल-जून फाइनेंस कॉस्‍ट 535 करोड़ रही है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 729 करोड़ रुपए थी।

मारुति बेचेगी सालाना तीस लाख कारें

नई िदल्ली|भारतीय वाहन बाजार में 30 साल से परिचालन कर रही देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी व्यक्तिगत मोटर वाहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के बाद अब यात्रा के अगले चरण की यात्रा की शुरू कर रही जिसमें कंपनी ने सालाना 30 लाख वाहन बेचने पर नजर है। ‘मारुति 2.0’ की अगले 30 साल की रूपरेखा के बारे में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी भारत को वैश्विक बाजार में उल्लेखनीय स्थान दिलाने के प्रयासों के मामले में अगुवा रहेगी।

{िबजनेस प्लस

िहंज तकनीक से बदली जाएगी जांघ की खराब हड्‌डी जालंधर| इंफेक्शन और बार-बार बदली करने के बाद बहुत सारे केसों में जांघ की हड्‌डी खराब हो जाती है। िजसके चलते बहुत से मरीजों का इलाज नहीं हो पाता। लेिकन अब नई िहंज तकनीक से खराब हो चुकी हड्‌डी पर भी घुटना बदलना संभव है। अगले तीन महीने में यह तकनीक जालंधर में शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी ऑर्थोनोवा अस्पताल के िरप्लेसमेंट सर्जन डॉ. हरप्रीत िसंह ने दी। वह हाल ही में अमेिरका से िहंज तकनीक सीखकर देश दौटे हैं।

अब सभी िवत्तीय लेन-देन के िलए एक ही डिमैट अकाउंट! एजेंसी | नई दिल्ली

सरकार सभी िवत्तीय लेन-देन के िलए एक ही िडमैट अकाउंट बनाने पर प्रमुखता से िवचार कर रही है। इसके जरिये शेयर, िडपोिजट, इंश्योरेंस वित्तीय नियामकों और म्युचुअल की बजट प्रावधानों पर फंिनवेडशों जैकेसे आयोिजत बैठक िलए एक ही खाता में िवचार रखा जा सकेगा तािक अलग-अलग िवकल्पों की जरूरत कम की जा सके। बजट में घोषित प्रावधानों पर अमल के मसले पर शनिवार को वित्तीय नियामकों की बैठक में एक ही डिमैट एकाउंट, सभी नियामकों

के लिए केवाईसी का एक नियम बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें इस बात पर चर्चा हुई कि बजट प्रावधानों पर कैसे अमल किया जाए। नियामकों की इस समिति को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) कहा जाता है। इसका गठन यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ था। इसमें रिजर्व बैंक, सेबी और पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए भी शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर राजन ने की। रिजर्व बैंक के अनुसार इस बैठक में कॉर्पोरेट बांड, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर बाजार को मजबूत बनाने, कमोडिटी बाजार में एफआईआई और घरेलू वित्तीय संस्थानों को शामिल करने पर भी चर्चा हुई।

रियल्टी, इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की लिस्टिंग जरूरी

7

ओप्पो एन मिनी फोन लॉन्च कीमत 26,990 रुपए

डिस्क्लोजर और एसेट वैल्युएशन जैसे मानकों का भी पालन करना होगा एजेंसी|नई दिल्ली

सेबी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की यूनिट्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग अनिवार्य कर दी है। पूंजी बाजार नियामक ने निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है। ट्रस्ट को डिस्क्लोजर और एसेट वैल्युएशन जैसे सख्त मानकों का भी पालन करना होगा। रियल्टी और इन्फ्रा सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिए सेबी बोर्ड ने रविवार को इन दोनों ट्रस्ट के नियमों को मंजूरी दी। नियमों के मुताबिक रियल एस्टेट ट्रस्ट की यूनिट्स को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराना जरूरी होगा। लिस्टिंग समझौते की शर्तों के तहत नियमित डिस्क्लोजर भी करने होंगे। इन्फ्रा ट्रस्ट के लिए भी यह शर्त होगी। ट्रस्ट की यूनिट पब्लिक ऑफर के तहत जारी की गई हों या प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत, दोनों परिस्थितियों

सेंसेक्स में 190 अंकों की बढ़त

मुंबई|बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 190.10 अंक की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। भू-राजनीतिक तनाव कम होने के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी की अगुवाई में बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 190.10 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,553.44 अंक तक चला गया था। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 579 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। में लिस्टिंग जरूरी होगी। सेबी ने कहा है कि अगर किसी ट्रांजेक्शन के मामले में यूनिटधारकों की स्वीकृति जरूरी है, तो उस ट्रांजेक्शन से संबंधित पार्टी या उससे जुड़े लोग वोटिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। ट्रस्ट के ट्रस्टी स्वतंत्र होंगे और ट्रस्ट प्रायोजक या मैनेजर से उनका कोई संबंध नहीं होगा। माना जा रहा है कि निवेश के इन दो नए माध्यमों से रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में घरेलू और विदेशी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा।

रियल्टी स्टॉक चमके

रियल्टी और इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट को मंजूरी के बाद सोमवार को ज्यादातर रियल्टी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। बीएसई रियल्टी इंडेक्स सुबह खुला तो 3.42 फीसदी तक चढ़ गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई और यह 0.96 फीसदी बढ़त के साथ 1856.67 पर बंद हुआ। इंडेक्स के 13 में से 8 शेयरों में बढ़त रही। डीएलएफ समेत अन्य कंपनियों के शेयर भी चमके।

वित्तीय समावेशन से खत्म होगा भ्रष्टाचार : राजन

बैंिकंग शेयरों में तेजी

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा कि वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी, यूक्रेन तथा रूस के बीच तनाव कम होने के बाद वैश्विक बाजारों में सुधार से बाजार धारणा मजबूत हुई। कारोबारियों के अनुसार जून का औद्योगिकी वृद्धि आंकड़ा मंगलवार को जारी होगा। निवेशक इसको लेकर आशावान है। इसके कारण वे खरीद कर रहे हैं।

एजेंसी|नई िदल्ली चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में एन-1 मिनी फोन लॉन्च किया। इस स्टाइलिश फोन की कीमत 26,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन एन-1 का छोटा वर्जन है जो इसी साल लॉन्च हुआ था। एन-1 मिनी मार्केट में सोमवार से मिलने लगा है। एन-1 की तरह ही इस फोन के फीचर भी काफी आसान हैं। फोन में मूवेबल कैमरा है जिसे फ्रंट कैमरे की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन से अल्ट्रा एचडी मोड का इस्तेमाल करके कई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर 24 मेगापिक्सल की तस्वीर बनाई जा सकती है।

एन-1 मिनी दिखने में भले ही स्टाइलिश है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं. एन-1 मिनी सिंगल सिम फोन है, जिसमें वाई-फाई, थ्री जी, ब्लूटूथ और जीपीएस, एजीपीएस चलते हैं. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के अलावा एक्सटर्नल माइक्रो एसडी मेमोरी सपोर्ट नहीं है जिसकी वजह से इस फोन में मेमोरी सिर्फ 16 जीबी ही है। इस वक्त भारत में कम दाम में अच्छे फोन आसानी से मिल रहे हैं। मोटो-जी, जियोमी एमआई-3, आसुस जेनफोन 5 जैसे फोन कम कीमत में मिलने के साथ ही अच्छे फीचर्स भी देते हैं। सस्ते और बेहतर विकल्पों के चलते एन-1 मिनी को मार्केट में पैर जमाने में वक्त लगेगा।

हुंदै ने भारत में लॉन्च की नई कार आई-20 एलीट

>खराब सार्वजनिक सेवाओं और भ्रष्टाचार के बीच की कड़ी टूटेगी > कैश बेनिफिट स्कीम की सफलता के लिए बैंकों की लाभप्रदता जरूरी एजेंसी|मुंबई

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने वित्तीय समावेशन का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे खराब सार्वजनिक सेवाओं और भ्रष्टाचार के बीच की कड़ी टूटेगी। वैसे तो वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इन्क्लूजन) की शुरुआत यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 15 अगस्त के भाषण में इस बारे में एक अभियान की घोषणा कर सकते हैं। कैश बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) पर जोर देते हुए राजन ने कहा कि

पैसे से आजादी मिलती है, यह लोगों को अधिकार देता है। गवर्नर ने यहां सोमवार को एक समारोह में कहा कि कैश बेनिफिट स्कीम की सफलता के लिए बैंकों की लाभप्रदता जरूरी है। पैसे ट्रांसफर करने के बदले सरकार बैंकों को कमीशन दे सकती है। उन्होंने कहा कि यह पैसा परिवार की महिला के खाते में जाना चाहिए ताकि पुरुष उस पैसे का गलत इस्तेमाल न कर सकें। उन्होंने कहा कि इसे बच्चों के स्कूल जाने की शर्त से भी जोड़ा जा सकता है। राजन ने कहा कि अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों को सरल बनाने के लिए रिजर्व बैंक इनकी समीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि केवाईसी नियमों के सरलीकरण के तहत ही पिछले महीने नौकरी के लिए

सोने पर आयात शुल्क कम हो : सीतारमण >इससे सोने की तस्करी को भी मिल रहा बढ़ावा

क्या होगा वित्तीय समावेशन अभियान में {गरीब की पहचान करना {उसकी यूनिक बायोमेट्रिक आईडेंटिटी बनाना {इस आईडेंटिटी के आधार पर बैंक खाता खोलना {सरकारी सब्सिडी को उस खाते में जमा करना एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों के बैंक खाता खुलवाने की राह में आनी वाली अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया गया है। अब वे स्थानीय पते का प्रमाण देकर भी खाता खुलवा सकते हैं।

अब साझा हो कर सकेंगे केवाईसी की जानकारी

सेबी ने जारी किया नोटिफिकेशन

मुंबई| पूरे वित्तीय क्षेत्र के लिए एक ही एजेंसी|नई दिल्ली चालू खाता घाटे (सीएडी) को नियंत्रित केवाईसी (नो योर क्लायंट) की दिशा करने के लिए लागू की गई थी। लेकिन में सेबी ने एक बड़ा कदम उठाया वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला इससे इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है। अब सेबी के पास दर्ज केवाईसी सीतारमण ने सोने पर आयात शुल्क है। सख्ती से चालू खाता घाटा भले ही की जानकारी दूसरे वित्तीय नियामक कम किए जाने की वकालत की है। कम हुआ हो, लेकिन इससे सोने की भी साझा कर सकेंगे। सेबी ने इस उन्होंने कहा है कि ऊंचे शुल्क से तस्करी फिर शुरू हो गई है। पिछले वित्त सिलसिले में एक नोटिफिकेशन जारी ज्वैलरी उद्योग को काफी नुकसान हो वर्ष सोने की तस्करी के 2,441 मामले किया है। अभी तक यह सुविधा सेबी रहा है। शुल्क ज्यादा होने के कारण सोने पकड़ में आए। यह संख्या 2012-13 के पास पंजीकृत संस्थानों के बीच की तस्करी भी बढ़ रही है। में 869 और 2011-12 में 500 थी। ही थी। यानी सेबी के अधीन आने देश के कुल निर्यात में जेम्स एवं गौरतलब है कि सोना और पेट्रोलियम वाले किसी संस्थान के पास अगर ज्वैलरी उद्योग की हिस्सेदारी 15 फीसदी उत्पादों के बढ़ते आयात के कारण चालू आपने केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। साल 2013-14 में भारत से कुल खाता घाटा 2012-13 में जीडीपी के है तो सेबी के तहत आने वाले किसी 312 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था, 4.7 फीसदी, यानी 88 अरब डॉलर तक और संस्थान के पास आपको इसकी इसमें जेम्स एवं ज्वैलरी निर्यात 39.5 पहुंच गया था। इसे कम करने के लिए जरूरत नहीं होगी। सेबी की केंद्रीकृत अरब डॉलर का था। आयात शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी कर केआरए (केवाईसी रजिस्ट्रेशन एक खास बातचीत में उद्योग मंत्री दिया गया। इसके अलावा 20 फीसदी एजेंसी) के पास अभी तकरीबन दो ने कहा कि सोना आयात पर सख्ती निर्यात की भी शर्त लगा दी गई। करोड़ निवेशकों की सूचनाएं हैं।

नई िदल्ली| हुंदै की कार पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। हुंदै ने अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार आई-20 का नया वर्जन आई-20 एलीट लॉन्च किया। कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 89 हजार रुपये है। आई-20 फ्लूइडिक स्कलप्चर 2.0 फिलॉसफी पर आधारित है। कार में सेकेंड जेनरेशन का 1.4 CRDI इंजन है। पेट्रोल वर्जन में जहां 5 स्पीड ट्रांसमिशन पर उपलब्ध है वहीं डीजल आई-20 एलीट में 6 स्पीड मैन्युल ट्रांसमिशन है। पेट्रोल आई-20 एलीट की माइलेज 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल 22.54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। हालांकि स्पोर्ट्स और एस्टा के डीजल एवं पेट्रोल वर्जन की माइलेज क्रमश: 21.7 और 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। पेट्रोल: एरा- 4.80 लाख रुपये, मैगना-5.41 लाख रुपये, स्पोटर्ज -5.93 लाख, एस्टा-6.46 लाख रुपये है। डीजल: एरा- 6.09 लाख रुपये, मैगना-6.61 लाख रुपये, स्पोटर्ज-7.13 लाख रुपये, एस्टा-7.66 लाख रुपये है।

अच्छी बारिश से धान का रकबा पिछले एक हफ्ते में 5% बढ़ा एजेंसी|नई िदल्ली

पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के चलते खरीफ धान के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। धान की रोपाई पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 2.1 फीसदी का फसला रह गया है। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक देश के किसानों ने गुरुवार तक 267 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई की है। पिछले साल समान अवधि में 273 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। 31 जुलाई को खत्म हफ्ते में बुआई पिछले साल के मुकाबले 6.9 फीसदी कम बुआई हुई थी। वहीं 24 जुलाई को खत्म हफ्ते में बुआई का फासला 13 फीसदी था। खरीफ सीजन में सामान्य बुआई का क्षेत्र 391 लाख हेक्टेयर है। गुरुवार को खत्म हफ्ते में सबसे ज्यादा बुआई झारखंड में हुई है। राज्य के किसानों ने 784,000 हेक्टेयर में बुआई की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। साथ ही पश्चिम बंगाल में 6 फीसदी रकबा बढ़ा है। अब तक प्रदेश में 26 लाख हेक्टयर में बुआई हुई है। धान के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में बुआई अभी भी 7.1 फीसदी कम हुई है।

अब तक कितनी हुई बारिश

पूरे देश में अबतक 447.5 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य से 18 फीसदी कम है। पिछले हफ्ते यह फासला 22 फीसदी था। सामान्य रुप से समान अवधि में 543.9 मिमी बारिश होना था। रविवार को पूरे देश में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश हुई। इससे पहले शुक्रवार को सामान्य से 39 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। झारखंड में सबसे ज्यादा सामान्य से 301 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई है।

जोधपुर के गुड़ामालानी-सांचौर में 1 खरब घनफीट गैस भंडार खुशखबर

विशेष संवाददाता | जोधपुर गुड़ामालानी-सांचौर बेसिन में करीब एक खरब घनफीट गैस का भंडार मिलने का दावा किया गया है। दावा इस क्षेत्र में तेल-गैस का दोहन कर रही केयर्न इंडिया ने किया है। संभवत: यह देश का सबसे बड़ा गैस भंडार है। गैस भंडार के दोहन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोहन शुरू होने के बाद प्रदेश को 2000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। तेल भंडारों के दोहन के लिए केयर्न इंडिया ने एक अमेरिकी कंपनी को हायर किया है। गैस उत्पादन शुरू होगा तो राजस्थान देश का एक अहम गैस उत्पादक राज्य बन जाएगा। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसके लिए कॉन्ट्रेक्ट भी दे दिए जाएंगे।

केयर्न ने शुरू की दोहन की तैयारी, राजस्थान को 2 साल बाद मिलेगा 2000 करोड़ रु. का राजस्व

भंडार अमेरिका जैसा, तकनीक भी वैसी ही

बाड़मेर बेसिन के गैस भंडारों की प्रकृति उत्तरी अमेरिका के गैस भंडारों जैसी ही है। गैस ठोस चट्टानों के बीच फंसी है जिनकी पारगम्यता (पर्मिएबिलिटी) ना के बराबर है। इसे टाइट गैस भी कहते हैं। यह गैस चट्टानों की फ्रेक्चरिंग के जरिए ही पाई जा सकती है। यह तकनीक अमेरिका में 70 के दशक से काम में ली जा रही है। केयर्न ने टैक्सास की कंपनी के साथ तकनीक, उपकरण व इंजीनियरिंग का करार किया है। गैस के कुओं की टेस्टिंग हो चुकी है। इस साल 6 नए कुएं भी खोदे जाएंगे।

यूं बरसेगा धन अभी उत्पादन 4.80 करोड़ घनफीट 2015 तक (लक्ष्य)- 9 करोड़ घनफीट इतने उत्पादन पर प्रदेश को राजस्व (रॉयल्टी व जीएसटी)- 5 करोड़ रु. प्रतिदिन। 2016 तक (लक्ष्य)- 10 करोड़ घनफीट राजस्व- 2000 करोड़ रु. सालाना।

क्या है टाइट गैस फ्रेक्चरिंग तकनीक

ये भी होंगे फायदे

ट्रांसपोर्टेशन खर्च की बचत : औद्योगिक व घरेलू गैस की आपूर्ति बाड़मेर से होगी, परिवहन लागत बचेगी। बिजली किल्लत नहीं रहेगी : अभी कोयले की

आपूर्ति रुकने पर बिजली उत्पादन बाधित होता है। गैस संयंत्र लगने पर उत्पादन बाधित नहीं होगा।

खाद का उत्पादन बढ़ेगा : गैस का उपयोग रासायनिक खाद बनाने में होगा।

टाइट गैस फ्रेक्चरिंग के जरिए ऐसी चट्टानों से गैस निकाली जाती है जिनसे गैस पार नहीं जा पाती। इन्हें ड्रिल करके (फ्रेक्चरिंग) ही गैस निकल सकती है। दुनिया में टाइट गैस रिजर्वायर बड़ी तादाद में हैं लेकिन तकनीक महंगी है। यह गैस 25 करोड़ साल पुरानी हो सकती है।

दोहन शुरू होने के बाद राजस्थान गैस मार्केट में एक बड़ी भूमिका में होगा। उत्पादन शुरू होने के बाद इसे नेशनल ग्रिड से जोड़ने के लिए हैवी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। -अनिल अग्रवाल, वेदांता समूह के चेयरमैन

टाटा-एसआईए अब "विसतारा' ब्रांड से अक्टूबर में भरेगी उड़ान

नई िदल्ली | टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन्स संयुक्त उपक्रम के तहत अपने नई एयरलाइन "विसतारा' ब्रांड नेम से शुरू करेंगी। यह नई फुल सर्विस एयरलाइन देश में अपनी उड़ानों का संचालन अक्टूबर से शुरू करेगी। इसका पहला विमान सितंबर में आ जाने की उम्मीद है। विसतारा एयरलाइंस के चेयरमैन प्रसाद मेनन ने सोमवार को यह जानकारी दी। वे इस संयुक्त उपक्रम के नए ब्रांड, लोगो और यूनिफाॅर्म की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि सितंबर में एयरलाइन को पहला एयरबस ए-320 विमान मि‍ल जाने की उम्‍मीद है। पांच साल के भीतर कंपनी के बेड़े में 20 विमान शामिल करने की योजना है।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.