पटना
भारत आैर इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज से
मैनचेस्टर|भारत आैर इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार से आेल्डट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 टेस्ट जीत चुकी हैं। भारत यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीत सका है। -िवस्तृत खेल पेज पर
मराठी अभिनेत्री स्मिता तलवलकर का निधन
मुंबई|मराठी फिल्म की अभिनेत्री स्मिता तलवलकर का बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 58 साल की थीं। वह पिछले कुछ महीनों से कैंसर का उपचार करा रही थी।
सीआरपीएफ में 10,000 महिलाओं की भर्ती होगी
नई दिल्ली|केंद्र ने सीआरपीएफ में 10 हजार महिलाओं की कॉम्बेट रैंक के लिए भर्ती को मंजूरी दे दी है। इनकी नियुक्ति फील्ड में की जाएगी। इसके लिए फंड भी मंजूर किया गया है।
यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा भारतीय फूड की तलाश
नई दिल्ली। दुनिया भर में यू ट्यूब पर भारतीय खाने को सबसे ज्यादा तलाश किया जाता है। यू ट्यूब के पिछले 12 महीने के डेटा के अनुसार देखने के समय के हिसाब से दुनिया के दस टॉप फूड चैनलों में से दो भारतीय चैनल हैं।
सोनिया, राहुल को राहत
नई दिल्ली | नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी समेत छह लोगों को राहत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त तक टाल दी। विस्तृत पेज 16 पर वर्ष 1 }अंक १97
४३,9००.00
डॉलर
६1.49
यूरो
८2.02
16 साल के किशोेरों पर भी चल सकेगा वयस्कों की तरह केस
दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले किशोरों पर भी वयस्कों की तरह केस चलाया जाएगा। कैबिनेट ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कानून में बदलाव के बाद 18 साल से कम और 16 साल से ज्यादा उम्र के आरोपी भी वयस्क माने जाएंगे। उनके खिलाफ वयस्कों पर लगने वाली आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज होंगे और दोषी होने पर सजा भी होगी। हालांकि किस पर मुकदमा चले और किस पर नहीं, इसका फैसला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड करेगा। किशोर न्याय (देखभाल और बाल संरक्षण) कानून-2000 के मुताबिक 18 साल की उम्र तक के अपराधियों को किशोर माना जाता है। ऐसे अपराधियों को किसी भी मामले में दोषी होने पर तीन साल तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा जाता है।
से कम उम्र का कोई किशोर अगर गंभीर अपराध करता है तो जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड तय करेगा कि उस पर बालिगों की तरह नियमित अदालती मुकदमा चले या उसे सुधार गृह भेजा जाए। 2. वयस्कों की अदालत में मुकदमा चलने के बावजूद किसी भी स्थिति में ऐसे अपराधियों को उम्र कैद या फांसी की सजा नहीं दी जाएगी। 3. कानून की एक धारा में संशोधन कर बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया आसान और तेज बनाने के भी प्रावधान किए गए हैं।
एजेंसी|नई दिल्ली
यूपीएससी के सी-सैट मुद्दे पर असमंजस बना हुआ है। खासकर, संसद में। वजह है, सरकार के दो मंत्रियों के बयान। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह कह चुके हैं कि सी-सैट में शामिल अंग्रेजी भाषा की प्रश्नों के 20 नंबर मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कह दिया कि परीक्षा के पैटर्न में इस बार बदलाव नहीं हो सकता। जावड़ेकर ने इस मामले पर बहस के दौरान राज्यसभा में यह बयान दिया। कहा, ‘सी-सैट पैटर्न रक्षा : केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26 से प्रासंगिक है या नहीं, इंटरव्यू किन बढ़ाकर 49 फीसदी करने का फैसला किया है। हालांकि एक शर्त भाषाओं में होने चाहिए, ऐसे कई मुद्दे रखी गई है कि रक्षा साजो-सामान के निर्माण के लिए बनने वाले हैं जो संवेदनशील हैं। चर्चा जरूरी है। ताकि यूपीएससी के परीक्षा पैटर्न संयुक्त उपक्रमों की कमान भारतीय कंपनियों के हाथों में होगी। जरूरी मुख्य सुधार तय किए मौजूदा स्थिति : देश सैन्य जरूरतों का 70 फीसदी सामान केजा लिए सकें । निश्चित तौर पर सर्वदलीय आयात करता है। इससे लागत बढ़ रही है। रक्षा बजट इस साल बै ठ क बु ल ाई जाएगी। 12.43 फीसदी बढ़ाकर 2,29,000 करोड़ रुपए किया गया है। रेलवे : कैबिनेट ने रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है। यह मंजूरी हाईस्पीड ट्रेन चलाने, उपनगरों को रेल मार्ग से जोड़ने और पीपीपी मॉडल पर माल ढुलाई के मार्ग विकसित करने के लिए होगी। मौजूदा स्थिति : मोदी सरकार ने रेल बजट में मुंबईअहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। रेलवे को अतुल उपाध्याय | पटना 29 हजार करोड़ रुपए की तुरंत जरूरत है। सिर्फ नई परियोजनाएं पूरी करने के लिए उसे पांच लाख करोड़ रुपए चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के पुलिस पदाधिकारियों राह आसान नहीं - पढ़िए पेज 10 और कर्मियों को इस बार राष्ट्रपति पदक से वंचित रहना होगा। इस बार दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नाम की सिफारिश की गई थी। मंत्रिमंडल ने बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी केन्द्रीय सरकार ने इसके लिए विवि की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके पुलिसकर्मियों का नाम ही समय पर साथ ही मोदी सरकार ने बिहार को एक बड़ा तोहफा दिया दिल्ली नहीं भेजा। 15 मई तक लिस्ट है। मोतिहारी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले से चल भेजनी थी, लेकिन भेजी जुलाई में। रही है। जमीन चिह्नित भी कर ली गई है। हालांकि, जमीन सूची तब भेजी गई जब निर्धारित अधिग्रहण का काम अभी बाकी है। मोतिहारी मुख्यालय से समय सीमा के समाप्त हुए लगभग करीब तीन किमी दूर फुरसतपुर में जमीन चिह्नित की गई है। दो महीने बीत गए थे। शेष पेज|10 पर
रक्षा क्षेत्र में 49% और रेलवे में 100% एफडीआई को मंजूरी
दिल्ली दुष्कर्म के आरोपी के सख्त सजा से बच जाने के बाद देशभर से मांग उठी थी कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट बदला जाए। हालांकि कुछ संगठन इसके विरोध में हैं। उनका दावा है कि इससे सुधार के बजाय किशोर और गंभीर अपराधी बन सकते हैं।
ये हैं जरूरी संशोधन
अभी नौ सी-सैट-2 लाख छात्र के अंग्रेजी 24 अगस्त को प्रश्नों के 20 प्रारंभिक परीक्षा अंक मेरिट में देंगे। हम इस नहीं जुड़ेंगे। परीक्षा में अभी और 2011 के बदलाव नहीं कर सकते। इसे परीक्षार्थियों को 2015 में एक तय कार्यक्रम के मुताबिक होने और मौका मिलेगा। (सोमवार को संसद में ) दीजिए। (बुधवार को राज्यसभा में)
दो और फैसले
16 दिसंबर की घटना के बाद तेज हुई थी मांग
1. 16 वर्ष से ज्यादा और 18 वर्ष
इसलिए पड़ी जरूरत
1. दिसंबर 2012 में दिल्ली दुष्कर्म मामले का
सबसे जघन्य दोषी नाबालिग था। उसकी उम्र साढ़े 17 साल थी। किशोर होने के कारण उसे तीन साल के लिए सुधार गृह भेज दिया गया। देश ने इसके खिलाफ गुस्सा जताया था। 2. भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने इस साल मार्च में उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद कानून बदलने की जरूरत आ गई। 3. देश में किशोर अपराध के जितने मामले दर्ज होते हैं उनमें से 64 फीसदी में आरोपी 16 से 18 वर्ष उम्र के किशोर ही होते हैं। 4. हर साल देश में किशोरों के खिलाफ औसतन 34 हजार मामले दर्ज हो रहे हैं। उनमें से 22 हजार मामलों में आरोपी 16-18 वर्ष के हैं।
मायने: ऐसा नहीं है कि अब 16 का किशोर आगे क्या: सरकार कानून का संशोधित वयस्क कहलाएगा। प्रस्ताव में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। संशोधन सिर्फ गंभीर अपराध के मामलों के लिए ही किया गया है।
मसौदा संसद में पेश करेगी। सभी दलों में इस मुद्दे पर आम राय है। लिहाजा, इसके जल्द पारित होने के आसार हैं।
देश में एक ही व्यक्ति की चल रही है: राहुल
{ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम पहली बार वेल में उतरे राहुल मोदी पर साधा निशाना {स्पीकर पर भी आरोप लगायाएकतरफा निर्णय करती हैं साम्प्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा के वेल में उतर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर सीधा निशाना साधा। आरोप लगाया कि देश में सिर्फ एक व्यक्ति यानी मोदी की बात सुनी जा रही है और स्पीकर के फैसले एकतरफा हैं। वहीं, एनडीए सरकार ने राहुल की अचानक सक्रियता पर चुटकी ली। लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, साम्प्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए। उनके साथ राहुल भी नजर आए। वे बीच-बीच में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत कर रहे थे। संसद भवन से बाहर निकलते ही राहुल ने कहा, ‘हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। संसद के अंदर यह भावना है कि देश में किसी भी मुद्दे पर एक व्यक्ति की राय ही मायने रखती है। शेष पेज|10 पर 14 राज्य }58 संस्करण
जेटली ने कहा- कांग्रेस में हो रहा तख्तापलट
राहुल के वेल में जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘वजह साफ है। कांग्रेस में एक धड़ा अक्षम है। इस वजह से उन पर दबाव है। कांग्रेस के राजमहल में तख्तापलट हो रहा है। जो खुद संसद में कुछ नहीं बोलते, वे आज हम पर बोलने नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं।’
सबकुछ ठीक : सोनिया
जेटली के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘उन्हें जो कुछ कहना है, कहने दीजिए। कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक है।’
स्पीकर ने कहा- टिप्पणी करना जरूरी नहीं
महाजन ने राहुल के आरोपों पर कहा, ‘हर बार प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं ईमानदारी से काम कर रही हूं।
विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया
जावड़ेकर के बयान के बाद सपा, बसपा और वाम दलों के सांसद भड़क गए। सदन में हंगामा किया। फिर सदन छोड़कर चले गए। विपक्षी दलों के नेताओं का सवाल था कि इस बार बदलाव नहीं करने के क्या मायने हैंω अंग्रेजी के 20 अंकों को मेरिट में नहीं जोड़ने की केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की घोषणा पर अमल होगा या नहींω सरकार ने इस पर स्थिति साफ नहीं की है। सरकार ने ये भी नहीं बताया कि सर्वदलीय बैठक कब होगी।
अनुवाद में कोई खामी नहीं : जितेंद्र सिंह
सिविल सेवा परीक्षाओं में सवालों के अंग्रेजी से हिंदी में हो रहे अनुवाद में कोई खामी नहीं है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।
बिहार ने देरी से भेजे नाम, पुलिस को नहीं मिलेगा राष्ट्रपति पदक
मोतिहारी में केंद्रीय विवि की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी
साम्प्रदायिक हिंसा पर संसद में हंगामा जीते तो नीतीश ही ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, ट्रेन टेढ़ी कर निकाला
एजेंसी|नई दिल्ली
अंतर +0.57
जावड़ेकर ने ये कहा- जितेंद्र ने ये कहा था-
अगस्त तक चार मैच खेलेगी पटना की टीम
ÖæS·¤ÚU ‹ØêÁ% Ù§ü çÎËÜè
अंतर +0.65
यूपीएससी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव अभी नहीं : जावड़ेकर
के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे। रात आठ बजे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उद्घाटन करेंगे। 10 अगस्त तक यहां 7 मुकाबले होंगे। इसमें 4 पटना के होंगे। गुरुवार को पटना की कबड्डी टीम पुणेरी पलटन से भिड़ेगी। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और एेश्वर्या सहित कई हस्तियां मैच देखने आएंगी। खेल पेज भी पढ़िए
Á जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी Áगंभीर अपराधों में 18 के बदले 16 साल होगी वयस्क होने की सीमा
-1००
सीसैट विवाद : फिर असमंजस
मैच रात 8 बजे से पटना. गुरुवार से प्रो-कबड्डी लीग के मैच पटना
मैच खेले हैं अंक के साथ पटना टीम ने पांचवें नंबर अब तक। दो पर है हमारी में जीती है। टीम
अंतर +25०
18 अमेरिका 7 लाख लोगों को मानता है आतंकी
श्रावण, शुक्ल पक्ष 11 , 2071
854 इंजीनियरिंग प्रो-कबड्डी : स्टेडियम सजा और पॉलिटेक्निक आज पटना-पुणे का शिक्षक बहाल होंगे
वाकई अपनी जिंदगी को प्राण दे गए - पेज 18
चांदी
पिछला ८1.45
गुरुवार 7 अगस्त, 2014
अंतर -74.50
28,5००.00
पिछला ६०.84
çÕãUæÚU
अंतर -242.74
सोना
पिछला ४4,०००.00
कुल पृष्ठ १8+4 =22 } मूूल्य G2.५0
नई दिल्ली|चाचा चौधरी नहीं रहे...। दरअसल कार्टूनिस्ट प्राण का निधन हो गया। वही प्राण जिन्होंने चाचा चौधरी, साबू, पिंकी, बिल्लू और श्रीमतीजी जैसे किरदारों को जिंदगी दी और घर-घर पहुंचाया। लाहौर में जन्मे और मध्यप्रदेश में पढ़ाई करने वाले प्राण कुमार शर्मा को सालभर से कैंसर था। बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
7672.05
पिछला 28,25०.00
बारिश मिमी में
बारिश हुई होनी चाहिए थी अंतर बिहार 489 791 -302 पटना 284.8 507 -222.2
चाचा चौधरी और साबू के प्राण नहीं रहे
निफ्टी
पिछला 7746.55
मीटर
न्यूज़ इनबॉक्स
25665.27
पिछला 25908.01
मानसून
पटना | राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 854 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के बीच हुई बैठक में इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोग ने विभाग से कहा है कि इसी माह विज्ञापन जारी किया जाएगा। शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 20 अंक साक्षात्कार और 30 अंक एकेडमिक करियर और रिसर्च पर मिलेंगे। इन कॉलेजों में पहले से निविदा पर पढ़ा रहे या पहले पढ़ा चुके शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी। उनके मेधा अंक में 5 अतिरिक्त अंक जोड़े जाएंगे। वर्तमान में करीब 175 शिक्षक निविदा पर कार्यरत हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार तरह के पद है। ये हैं सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और प्राचार्य के। शेष पेज|10 पर
सेंसेक्स
मुख्यालय ने की देरी : गृह सचिव
यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सूची 15 मई तक केन्द्र को भेज देनी थी। मुख्यालय से लिस्ट आई जून में। - आमिर सुबहानी, गृह सचिव
ज्वाइन करते ही भेजे थे नाम
मेरे जून में ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही गृह विभाग को लिस्ट भेज दी गई थी। - पीके ठाकुर, डीजीपी
तो फिर गलती किसकी ?
मध्य मई तक लिस्ट भेजनी थी। 24 जून तक अभयानंद डीजीपी थे। उन्हें ही लिस्ट भेजनी थी। सवाल है कि उन्होंने क्यों नहीं भेजी।
कोसी संकट
होंगे सीएम : मांझी
धनबाद | 2015 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर जदयू गठबंधन चुनाव जीतता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने धनबाद में पत्रकारों से कहा कि नीतीश सबसे लोकप्रिय नेता हैं। हम चाहेंगे कि यात्रियों ने कतार बनाकर वह देश के प्रधानमंत्री बनें। बोगी झुकाई और 5 सेमी के लेकिन, यह उनके ऊपर है कि गैप में फंसे यात्री के पैर को वह क्या चाहते हैं। खींचकर निकाल लिया। मांझी ने कहा- विधानसभा उपचुनाव में भी सारी सीटों पर जदयू के नए गठबंधन की ही जीत पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) | तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेशन की है। बुधवार को यहां एक यात्री का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच होगी। बेहतर होगा कि झारखंड में फंस गया। गनीमत रही ट्रेन रुकी हुई थी। यात्रियों को जैसे ही पता लगा कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच कोई व्यक्ति फंस गया है तो वे डिब्बों से नीचे उतरे। यात्रियों ने करीब 90 टन वजनी बोगी को दूसरी ओर झुका दिया। भी ऐसा ही महागठबंधन हो।
घरों को लौटे लोग, खाली हुए कैंप
नई दिल्ली/ सुपौल | नेपाल में सनकोसी नदी पर हुए भूस्खलन से बिहार में बाढ़ नहीं आएगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। इधर, कैंपों से भी लोगों के वापसी का क्रम जारी रहा। दरभंगा के सभी सात कैंपों के शरणार्थी वापस घर चले गए। कैंप खाली हो गए हैं। कोसी बराज पर बुधवार की शाम सात बजे तक 1 लाख 38 हजार 420 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकार्ड किया गया। यहां पांच बजे शाम से पानी कुछ बढ़ा है। हालांकि इससे खतरा नहीं है। शेष पेज|10 पर
स्मार्ट सिटी के हर युवा को पता होगा, जॉब कहां हैं? ऐसी होगी स्मार्ट सिटी: शुरुआती दस्तावेज धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया | नई दिल्ली स्मार्ट सिटी में एम्स की तर्ज पर ट्राॅमा सेंटर और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम बनाया जाएगा। ताकि जीवन बचाने में बहूमूल्य समय खराब न हो। लेकिन एक अहम सुविधा युवाओं के लिए होगी। वे शहर के एक कॉमन डेटाबेस से किसी भी समय यह पता कर सकेंगे कि उनकी पढ़ाई के मुताबिक अभी जॉब कहां हैं? शहरी विकास मंत्रालय के
आला अफसर बता रहे हैं कि फरवरी 2015 में आम बजट पेश होने से पहले कुछ शहरों की स्मार्ट सिटी डीपीआर तैयार हो जाएगी। द वर्ल्ड बैंक के लीड अर्बन स्पेशलिस्ट बरजोर मेहता कहते हैं कि योजनाएं अगले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए। ताकि ये शहर हर साल आने वाली 3 करोड़ की आबादी के हिसाब से व्यवस्था जुटा पाएं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स की एसोसिएट प्रोफेसर
बिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर
भास्कर शृंखला भाग-2
डेबोलीना कुंडू कहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा सेवाएं मोबाइल फोन से जोड़ी जा रही हैं, क्योंकि आज यह सबके पास है। स्मार्ट सिटी की प्लानिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स नई दिल्ली, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद और सेंटर फॉर इनवायरनमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नॉलाजी अहमदाबाद को भी जोड़ा जा रहा है। राज्य सरकारों से भी बातचीत शुरू हो गई है।
गुजरात } महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
कंपनियों-कैंिडडेट की जानकारी एक जगह
{स्मार्ट सिटी में एक डेटाबेस बनाया जाएगा जिससे कंपनियों को पता चलेगा कि जो नौकरी देनी है, वैसी पढ़ाई किया हुआ कैंडिडेट कहां है। कैंडिडेट भी जान सकेंगे कि उनकी पढ़ाई के मुताबिक जॉब कहां है। {स्कूलों में स्मार्टबोर्ड पर इंटरेक्टिव लर्निंग को बढ़ावा। सभी स्कूलों को विकल्प दिया जाएगा कि वे प्रोजेक्टर में दी जा रही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। जापान-चीन में ऐसी पढ़ाई का प्रचलन बढ़ रहा है।
मोबाइल पर ही डॉक्टर की सलाह
{इजरायल की तर्ज पर ‘मिनिमम लॉस ऑफ लाइफ’ का लक्ष्य। मोबाइल, ऑनलाइन या फोन पर ही सामान्य या जटिल बीमारियों पर डॉक्टरों से सलाह ली जा सकेगी। {मोबाइल पर ही बीमारियों की कोडिंग होगी, जैसे एक- फ्रेक्चर के लिए, दो- प्रेग्नेंसी संबंधी आदि। {जैसे ही कोई गंभीर बीमार या घायल एम्बुलेंस में बैठेगा तुरंत संबंधित डॉक्टर के पास अलर्ट पहुंचेगा। मरीज जब तक अस्पताल पहुंचेगा, उसके इलाज की तैयारी की जा चुकी होगी।
मुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर
७ राज्य } 17 स्टेशन