सुविचार
27019.39
निफ्टी
8083.05
सोना
28,0००.00
चांदी
42,5००.00
डॉलर
६०.68
यूरो
79.57
पिछला 26867.55
अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ, बीती हुई बात की चिंता करने से सुधार नहीं हो सकता। -जेम्स डगलस
पिछला 8027.70 पिछला 28,1००.00 पिछला 42,9००.00
çÕãUæÚU
कुल पृष्ठ १6+4 =20 } मूूल्य G2.५0
न्यूज़ इनबॉक्स आज आईसीयू से बाहर आ सकते हैं लालू
मुंबई|हृदय का वॉल्व बदले जाने के बाद से एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, मुंबई में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को आईसीयू से बाहर आ सकते हैं। लालू की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। लेकिन अभी 15 दिनों तक उनसे किसी के मिलनेजुलने पर पाबंदी रहेगी। डॉक्टरों ने ऐसी हिदायत दी है।
पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का िनधन
मुंबई। देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया। मंगलवार शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाया गया। वाहनवती, यूपीए-1 एवं यूपीए-2 के दौरान देश के अटॉर्नी जनरल थे।
महाकाल मंदिर के भस्मी कक्ष में लगी आग
प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के भस्मी कक्ष में आग लग गई। हादसा मंगलवार की शाम काे हुआ। श्रद्धालुओं को रोककर मंदिर खाली कराया गया। 2 घंटे में आग काबू हो सकी।
{30 साल से लोग जल जमाव से त्रस्त हैं, सरकार को न चिंता, न शर्म {खुले नाले साफ करते हैं, अंडर ग्राउंड नहीं, संप हाउस तक नहीं पहुंच रहा पानी
विधि संवाददाता | पटना
शहर में गंदगी और जल जमाव पर मंगलवार को फिर हाईकोर्ट ने सरकार को खरी-खोटी सुनाई। जस्टिस वीएन सिन्हा और जस्टिस पीके झा की खंडपीठ ने कहा- हम लोग 30 साल से जलजमाव से त्रस्त हैं, सरकार को न शर्म है, न चिंता। 15 अगस्त को गांधी मैदान में जैसे झंडारोहण हुआ वह अचंभित करने वाला था। देश के हर राज्य की राजधानियों से गंदा है पटना। इट इज ए स्लम कैपिटल सिटी। जल जमाव दूर करने के लिए दायर पीआईएल पर सुनवाई के दाैरान नगर आयुक्त कुलदीप नारायण मौजूद थे।
24 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीता भारत
जीत के हीरो
अजिंक्य रहाणे
106 रन
मारुति की सियाज देगी 26.1 किमी का माइलेज
िदन
कैसे काम करते हैं मोदी पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर
जीने की राह | पढ़े प्रदेश पेज पर
भास्कर इंटरव्यू
चार साल से लंदन में रह रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से विशेष बातचीत पढ़िए खेल पेज पर।
अंतर +०.१5
अंतर +०.05
15 आतंकी हैं प्रदर्शनकारी : नवाज
बुधवार, 3, सितंबर, 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष 9, 2071
कोर्ट लाइव :
वकील शंभू शरण सिंह ने 9 बड़े नालों की सूची सौंपी। कहा- खुले नाले तो साफ करते हैं, लेकिन अंडर ग्राउंड नहीं। इस कारण संप हाउस तक पानी नहीं पहुंच पाता। कोर्ट ने आयुक्त से पूछा-इसमें कितना खर्च होगा। आयुक्त ने कहा- 400-500 करोड़। कोर्ट ने कहा-आप नगर विकास विभाग के हुई या नहीं। मुख्य सचिव ने हमें भरोसा प्रधान सचिव से मिलें। अपनी योजना सौंपें। दिलाया था कि पैसों की समस्या नहीं होगी। अगली सुनवाई पर बताएं कि राशि स्वीकृत हां, पैसे मिलने के बाद तीन महीने में निगम
को काम पूरा करना होगा। -आयुक्त ने कहा- बाईपास के उत्तरी इलाकों में जल जमाव नहीं है। हमलोगों ने पानी निकालने का हर संभव प्रयास किया है। -कोर्ट ने कहा-नालों की सफाई संतोषजनक नहीं है। ऐसी व्यवस्था करिए कि पानी चार घंटे में निकल जाए। देश के दूसरे शहरों में ऐसा ही होता है।
जजों ने कहा- शनिवार को योगीपुर संप हाउस पहुंचिए, हम भी पहुंचेंगे
दोनों जजों ने आयुक्त कुलदीप नारायण, अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल तथा वकील शशि भूषण कुमार को शनिवार की सुबह 7 बजे योगीपुर संप हाउस पहुंचने को कहा। कहा- हम भी आएंगे, विभिन्न इलाकों में जल जमाव की स्थिति भी देखेंगे।
आगे क्या : 5 सितंबर को फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने आयुक्त से कहा कि आप बताइए कि 9 बड़े नालों की सफाई के लिए राशि स्वीकृत हुई या नहीं।
अनंत सिंह ने 10 करोड़ कोपीड़ितामिलकेरहीपरिजनों धमकी रंगदारी मांगी, केस दर्ज भागलपुर लव जेहाद
भास्कर न्यूज । पटना
बर्मिंघम | टीम इंडिया ने 24 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई। भारत ने (49.3 आेवर) पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान भारत इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक 3-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का चौथा वनडे मैच उसने नौ विकेट से आसानी से जीता। (30.3 आेवर) आखिरी वनडे मैच 5 सितंबर को होगा। {इससे पहले भारत 1990 {धोनी ने 91 वनडे जीत में अजहरुद्दीन की कप्तानी अजहर की 90 जीत का में इंग्लैंड में सीरीज जीता था रिकॉर्ड तोड़ा। पढ़िए पेज 14
यांगोन| म्यांमार की पहली इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन मेय मायट नोई 60 लाख का ताज आयोजकों के माफी मांगने पर लौटाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें ताज छीने जाने की जानकारी नहीं थी।
अंतर -4००
पिछला 79.52
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने विधायक विधायक के प्रतिनिधि ने कहा- आरोप गलत, जमीन के बदले 8 करोड़ लेकर भागा व उनके लोगों पर लगाया आरोप विधायक के प्रतिनिधि संजीत कुमार ने बताया कि
10 चौके, 4 छक्के
माफी मांगने पर ताज लौटाएंगी ब्यूटी क्वीन
अंतर -10०
भास्कर न्यूज | भागलपुर/पटना
उज्जैन|विश्व
नई दिल्ली| मारुति सुजुकी अपनी नई कार सियाज पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी। इसकी कीमत 8 से 8.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
अंतर +55.35
पटना देश में सबसे जजोंगंकीदफटकार ी राजधानी : हाईकोर्ट और आयुक्त के जवाब
गोवा बीच पर पुरुषों के लिए हो ड्रेस कोड लागू
पणजी| भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा बीच पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। साथ ही कहा कि बीच पर पुरुषों के अंडरगारमेंट पहनकर जाने पर रोक लगाई जाए।
अंतर +151.84
पिछला ६०.53
पटना
मोदी सरकार के
सेंसेक्स
इंग्लैंड
206
212/1
मोदी सरकार के 100 दिन पूरे
उनके फ्लैट में घुस गए थे। फिर धमकाते हुए कहा कि अपने भाई राजू सिंह को 10 करोड़ रुपए अनंत सिंह उर्फ दादा के घर पर पहुंचाने को कहो। नहीं तो तुम्हारे भाई को गोलियों से छलनी कर देंगे। इसके एक दिन पहले 21 अगस्त को भी बंटू व एक अन्य व्यक्ति ‘पुष्पा मेंसन अपार्टमेंट’ के उनके फ्लैट में घुस कर उनकी मां के साथ बदसलूकी की थी।
जदयू विधायक अनंत सिंह द्वारा 10 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बाबत ‘एवीआर ग्रीन हाउस’ कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक (डायरेक्टर) राजू सिंह के भाई राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने श्रीकृष्णपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें विधायक के साथ ही उनके लोगों पर रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने का आरोप जबरन लिखवाई जमीन लगाया गया है। पीड़ित राघवेन्द्र श्रीकृष्णपुरी के विवेकानंद पार्क रोड राघवेन्द्र के मुताबिक पहले भी अनंत में महुअल कोठी अपार्टमेंट के फ्लैट सिंह ने श्रीकृष्णपुरी इलाके में जबरन साढ़े छह कट्ठा जमीन लिखवा ली नंबर 102 में रहते हैं। जब इनका (राघवेन्द्र) परिवार गोली मारने की धमकी थी। अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ तो दोनों पुलिस को दिए लिखित बयान में फ्लैट के साथ ही सारा सामान कब्जा राघवेन्द्र ने कहा है कि बीते 22 करने की धमकी दी गई। शेष पेज|9 पर अगस्त की शाम बंटू व चार अज्ञात
अनंत सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो देश में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 80% जनता हमसे खुश है। मार्केट भी सरकार के सुर से सुुर मिला रहा है। लेकिन कांग्रेस का दावा है कि सौ दिनों में सिर्फ प्रशासनिक आतंक फैला है। संस्थाओं की गरिमा गिराई गई है। अच्छे दिन सिर्फ भाजपा के आए हैं। बहरहाल, भाजपा ने कहा है कि जनता को तुलना करने दीजिए..
ने कहा100 दिन मेंं विकास दर बढ़ाई कांिसर्फग्रेसभाजपा के 80% लोग हमसे खुश: सरकार अच्छे दिन आए मोदी का दावा
Áपहली बार 27000 के पार पहुंचा Áनिफ्टी भी 8 हजार के पार पढ़िए पेज 13
ऑनलाइन होगा रजिस्टर-टू भास्कर न्यूज | पटना
राज्य सरकार रजिस्टर-टू को ऑनलाइन करेगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे भूमि विवाद के कई मामले स्वतः निपटाए जा सकेंगे। जमीन के स्वामित्व व जमाबंदी की जानकारी खुद ही इंटरनेट से डाउनलोड कर सकेंगे। यही नहीं कौन सी जमीन है, इसकी सूचना भी नेट कांग्रेस Áचुनाव में भाजपा ने कहा था कि सत्ता किसकी पर रहेगी। मंगलवार को विभाग की में आए तो विदेशों में जमा 85 लाख करोड़ सौ दिन में वापस लेकर आएंगे। 100 दिन बीत गए पर 85 समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रधान सचिव व्यासजी ने अपर रु. भी नहीं ला पाई। समाहर्ताओं की क्लास ली। भाजपा Áकेंद्र का पहला फैसला ही कालेधन पर जनवरी से भूमिहीनों को जमीन पर एसआईटी गठित करना रहा। यूपीए सरकार चार कब्जा के लिए अभियान : बैठक साल से फैसला अटकाए हुए थी। के बाद उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर भूमिहीनों को जमीन पर दखल दिलवाया जाएगा। इन्हें पर्चा तो कांग्रेस {डीजल से लेकर हर चीज महंगी हो रही मिला, लेकिन कब्जा नहीं मिल पाया है। मोदी पहले मनमोहन पर निशाना साधते थे। है। दिसम्बर तक इसकी समीक्षा होगी क्या आज महंगाई नहीं दिखती? और जनवरी से गरीबों को मालिकाना भाजपा {महंगाई की दर साढ़े चार साल में सबसे हक दिलवाया जाएगा। सिलिंग एक्ट नीचे है। पेट्रोल सिर्फ अगस्त महीने में ही पांच के तहत लंबित मामलों की त्वरित रुपए तक सस्ता हो चुका है। शेष पेज|9 पर सुनवाई होगी।
कांग्रेस बनाम भाजपा
कांग्रेस का जवाब
जो विकास दर कभी िवकास दर अप्रैल-जून 4.5-4.6 के बीच डोल रही की है। इन 90 दिनों में 55 थी। उसे हम 5.7 प्रतिशत दिन तो यूपीए की सरकार पर ले आए। देश पॉलिसी रही। मोदीजी को आए तो पैरालिसिस से उबर चुका 35 दिन हुए थे? -आनंद है। - जापान में दिया बयान शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता टोक्यो/ नई दिल्ली|मोदी सरकार के सौ दिन मंगलवार को पूरे हो गए। जिक्र जापान से भारत तक हुआ। जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ दिन की सरकार का हवाला देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं। कहा- मात्र सौ दिन में हम देश को पटरी पर ले आए। उधर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा- दावे सारे झूठे हैं। देश में कहीं सुकून नहीं है। न महंगाई घटी, न सुरक्षा का आभास है। सीमा भी अशांत है। इस बीच दो मंित्रयों-जावड़ेकर और जितेंद्र सिंह ने अपने मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड पेशकर उपलब्धि बताई।
सभी आरोप बेबुनियाद हैं। राघवेन्द्र के भाई राजू सिंह ने ही विधायक के साथ जालसाजी की है। जमीन देने के बदले मोटी रकम (8 करोड़) लेकर वह चंपत हो गया। गलत जमीन दिखा दी और एग्रीमेंट का पेपर भी ले उड़ा। पुलिस को भी सच्चाई की जानकारी है। राजू को विश्वास पर रकम दी गई थी पर उसने धोखा दिया है।
काला धन
महंगाई
जापान यात्रा के चौथे दिन मंगलवार को मोदी के कई रंग दिखे। एक कार्यक्रम में उन्होंने ड्रम बजाया, तो दूसरी जगह छात्रों के साथ ‘वंदे मातरम...’ गुनगुनाया। एक जगह बच्चों के साथ सेल्फी भी खींची।
भागलपुर लव जेहाद प्रकरण में पीड़िता का दोबारा कोर्ट में बयान (धारा 164 के तहत) दर्ज कराया जाएगा। एसएसपी विवेक कुमार ने यह भरोसा दिया है। इसके लिए लोक अभियोजक से राय मांगी गई है। पीड़िता ने मंगलवार को माता-पिता के साथ एसएसपी से मिलकर {कोर्ट में दोबारा न्याय की गुहार लगाई। दर्ज होगा बयान एसएसपी, कहलगांव {24 घंटे में के एएसपी और महिला आरोपियों को थानाध्यक्ष के समक्ष पीड़िता पकड़ो, नहीं तो ने फिर से बयान दिया। आंदोलन : विहिप बयान की वीडियोग्राफी भी की गई। उसने वही बातें दुहराई हैं जो पहले मीडिया को बतायी थीं। दूसरी ओर, पीड़िता के परिजनों को फोन पर अब भी धमकियां मिल रही हैं। इससे ये लोग भारी दहशत में हैं। हालांकि एसएसपी ने मामले की त्वरित जांच की बात कही है। थानाध्यक्ष पर भी लगे गंभीर आरोपों की जांच कहलगांव के एएसपी नीरज सिंह से कराई जा रही है। इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। आरोपी लड़का नाथनगर के शाहजंगी मोहल्ले का रहने वाला है। मामले में लड़का और उसकी मां, पिता, बहन व मामा को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल आरोपी लड़का इसी मामले में जेल में बंद है। इस बीच विहिप ने पुलिस-प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटे का वक्त दिया है। अन्यथा सड़क पर उतरने की धमकी दी है। शेष पेज|9 पर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का एलान
2015 तक कालाजार से मुक्त होगा भारत {5 से बिहार के प्रभावित 11 जिलों में कालाजार रोगियों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे भास्कर न्यूज | पटना
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि वर्ष 2015 तक देश को कालाजार मुक्त बना दिया जाएगा। 5 सितम्बर से बिहार के अधिक प्रभावित 11 जिलों में कालाजार रोगियों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। चेचक और पोलियो के बाद देश से कालाजार भगाने का रोड मैप तैयार हो गया है। खसरा, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, सुगर, ब्लड प्रेशर के खिलाफ जेहाद छेड़ना है। शेष पेज|9 पर
पढ़िए पेज 4 भी
व्यापारियों को मिलेंगे क्रेडिट कार्ड: राधामोहन
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि छोटे व मध्यम व्यापारियों को केंद्र क्रेडिट कार्ड दिलाएगा। इसके लिए वे खुद वित्त मंत्रालय से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने छोटे व मध्यम व्यापारियों के लिए क्रेडिट कार्ड दिलाने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद की सरकार इसे लागू नहीं करा सकी। अब मोदी सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है। कृषि मंत्री मंगलवार को खाद्यान्न व्यवसायियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-कर को तर्कसंगत बनाने के लिए कृषि को जीएसटी से बाहर रखा गया है।
कैबिनेट में चार फैसले गया के लिए, राजेंद्र कृषि विवि को केंद्रीय दर्जे की बाधा दूर 5वां -नीतीश के गांव में पुलिस चौकी खुशखबरी
पुराने कोर्ट केस पर केंद्र सरकार की शर्त मानने को राज्य सरकार तैयार, 2010 से ही मामला अधर में
पंकज कुमार सिंह | पटना
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा को केंद्रीय विवि का दर्जा जल्द ही मिल जाएगा। इसके लिए लगभग सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। विवि के पुराने कर्मियों से जुड़े कोर्ट केस का मामला राज्य सरकार के जिम्मे होगा। राज्य सरकार इस पर सहमत हो गई है। जल्द ही केंद्र को इससे संबंधित पत्र भेज दिया जाएगा। देश का यह तीसरा केंद्रीय कृषि विवि होगा। केंद्र सरकार ने 2010 में ही आरएयू को केंद्रीय कृषि विवि का वर्ष 1 }अंक 223
दर्जा देने की घोषणा की थी। इसके बाद राज्य ने आनन-फानन में बिहार कृषि विवि सबौर की स्थापना की। लेकिन आरएयू को केंद्रीय विवि का दर्जा देने का मामला पिछले चार वर्षों से अधर में है। नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी जब बिहार के ही राधामोहन सिंह को मिली, तो इस दिशा में पहल तेज हुई। इस बाबत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि अब इस दिशा में बात आगे बढ़ी है। जल्द ही आरएयू को केंद्रीय कृषि विवि का दर्जा मिल जाएगा।
14 राज्य }58 संस्करण
400 से कोर्ट केस लंबित
आगे क्या
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के पुराने कर्मियों के लगभग 400 केंद्रीय विवि के रूप में शुरू होने के बाद नियुक्ति और अन्य कोर्ट केस लंबित हैं। इसमें नियुक्ति, प्रोन्नति व वेतन कटौती मामलों की जिम्मेदारी केंद्र लेगी। पुराने मामले पर कोर्ट के सहित कर्मियों को हटाने आदि का मामला जुड़ा है। फैसले को लागू कराना बिहार सरकार की जिम्मेदारी होगी।
ये होंगे फायदे
इन राज्यों में है केंद्रीय कृषि विवि
>राज्य सरकार को वेतन आदि > फसल, फल, सब्जी के साथ {इंफाल सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, मेघालय मद में प्रति वर्ष 80 करोड़ रुपए ही पशुधन मत्स्यपालन को और {बुंदेलखंड सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, यूपी की बचत होगी। बढ़ावा मिलेगा राजेंद्र कृषि विवि को जल्द ही केंद्रीय विवि >विश्वविद्यालय में पढ़ाई की > नामांकन में बिहार के छात्रों का दर्जा मिल जाएगा। राज्य सरकार से इस गुणवत्ता में सुधार होगा। को प्राथमिकता मिलेगी दिशा में सकारात्मक बातचीत हो रही है। लगभग > शोध कार्य में तेजी आएगी, > विवि कर्मियों को भी वेतन व सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। छात्रों को अधिक मिलेगी सुविधा । सुविधा अधिक मिलेगी। -राधामोहन सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री
^
बिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर
भास्कर न्यूज | पटना
राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छाप दिखी। कैबिनेट ने मांझी के गृह जिले गया में दो ट्रैफिक थाना और दो डीएसपी के पद को मंजूरी दी। वहीं नीतीश के गांव में भी पुलिस आेपी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में गया और बोधगया में एक-एक यातायात थाना खोलने और बोधगया में एक डीएसपी और
गुजरात } महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
गया में एक ट्रैफिक डीएसपी का पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। गया के यातायात थाने के लिए 219 और ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय के लिए 15 पदों के सृजन को भी मंजूरी मिली। वहीं बोधगया के यातायात थाने के लिए 60 और डीएसपी कार्यालय के लिए 15 नए पद सृजित किए गए हैं। नीतीश के गांव में पुलिस चौकी के लिए 31 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। साथ ही झंझारपुर आरएस शिविर को ओपी के रूप में सृजित किया है। इसके 14 पद मंजूर हुए। अन्य फैसले पेज 4 पर मुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर
कृषि समन्वयकों के 1646 पदों पर होगी बहाली
कृषि समन्वयकों के 1646 पदों पर बहाली को स्वीकृति दे दी है। अब कृषि स्नातक के अलावा पशु चिकित्सक, मत्स्यकी में स्नातक, कृषि अभियंत्रण में डिग्रीधारी, वनस्पति शास्त्र में स्नातक भी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रधान सचिव कैबिनेट ब्रजेश मेहरोत्रा ने यह भी बताया कि नियोजित 2745 कृषि समन्वयकों को 11 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। ७ राज्य } 17 स्टेशन