Patna news in hindi

Page 1

सुविचार

सेंसेक्स

27057.41

निफ्टी

8094.10

सोना

27,7००.00

चांदी

42,0००.00

डॉलर

60.95

यूरो

78.84

पिछला 27265.32

समाज में महिलाओं को मिले स्थान से सामाजिक प्रगति को मापा जा सकता है। -कार्ल मार्क्स

अंतर -207.91

पिछला 8152.95 पिछला 27,65०.00 पिछला 41,8००.00

पटना

अंतर +5० +2००

पिछला 60.60

çÕãUæÚU

कुल पृष्ठ १6+4 =20 } मू​ूल्य G2.५0

अंतर -58.85

अंतर +0.35

पिछला 78.10

अंतर +0.74

15 तारा शाहदेव मामला : चारों जजों को नोटिस

गुरुवार, 11, सितंबर, 2014 आिश्वन कृष्ण पक्ष-3, 2071

3447 कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ राज्यपाल ने बहाली के लिए बनाए 100 अंकों पर होगा चयन, एकेडमिक कैरियर के 85 और इंटरव्यू के 15 अंक गए परिनियम को दी मंजूरी भास्कर न्यूज | पटना

न्यूज़ इनबॉक्स 7 नवंबर से शुरू होगा पटना पुस्तक मेला

पटना | पटना पुस्तक मेला इस वर्ष 7 नवंबर से शुरू होगा और 18 नवंबर को समाप्त होगा। पुस्तक मेला के समन्वयक अमित झा ने बताया कि सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा 21वें पटना पुस्तक मेला की तैयारियां चल रही हैं। मेला गांधी मैदान में ही आयोजित किया जाएगा।

टनकुप्पा के बीडीओ 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

गया | निगरानी की टीम ने बुधवार सुबह टनकुप्पा के बीडीओ शेष कुमार को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। चोवार गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह ने शिकायत की थी कि पैक्स सदस्यों की सूची में नाम जोड़ने के लिए बीडीओ 50 हजार मांग रहे हैं।

विकलांगों को मिलेंगे यूनिवर्सल पहचान पत्र

नई दिल्ली | करीब 85 लाख विकलांग नागरिकों को यूनिवर्सल पहचान पत्र दिए जाएंगे। इससे उन्हें देशभर में सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में दिक्कत नहीं होगी। इसका ऑनलाइन डाटाबेस भी होगा।

26,500 घंटियों से बनी 25 फीट की हनुमान प्रतिमा

3447 विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल डी वाई पाटील ने नियुक्ति परिनियम को बुधवार देर शाम मंजूरी दे दी। राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। परिनियम पर फैसला नहीं हाेने से नियुक्ति रुकी हुई थी। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को 3447 शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना पहले ही भेज दी है। आयोग की दलील थी कि परिनियम बनने के बाद ही वह नियुक्ति का विज्ञापन निकालेगा।

वेलिंगटन|आईसीसी वर्ल्डकप 2015 को सट्टेबाजी से दूर रखने के लिए मेजबान न्यूजीलैंड ने क्रिकेटरों के लिए एडवाइजरी जारी की है। क्रिकेटरों को खूबसूरत महिलाओं से दूर रहने को कहा गया है। -विस्तृत खेल पेज पर

तेलंगाना का अपमान किया तो दफना दूंगा: सीएम

हैदराबाद | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मीडिया को धमकी दी है। राव ने कहा है कि तेलंगाना की बेइज्जती करने वाले मीडिया कर्मियों की गर्दन तोड़ देंगे। उन्हें जमीन के 10 किमी नीचे तक दफन कर देंगे।

2020 तक होंडा लॉन्च करेगी हैंड्स फ्री कार

डेट्रॉयट | होंडा 2020 तक हैंड्स फ्री कार लॉन्च करेगी। इसमें रास्ता फीड करना होगा। फिर यह खुद चलेगी। नाम कूरा आरएलएक्स है। इसका प्रोटोटाइप मॉडल इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया जाएगा।

भास्कर न्यूज | श्रीनगर/नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का पानी घटने लगा है लेिकन मुसीबतें बढ़ गई है। सेना अब तक एक लाख लोगों को बचा चुकी है। 5 से 6 लाख लोग अब भी फंसे हैं। कई तो ऐसी जगह फंसे हैं, जहां सेना भी नहीं पहुंच पा रही है। 2 सितंबर को शुरू हुई बारिश और बाढ़ से 240 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लाखों लोग भोजन-पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाढ़ पीड़ितों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। उधर एनडीआरएफ की टीम बुधवार को जब श्रीनगर के एक इलाके में पहुंची तो जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की होड़ में लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे एक जवान घायल हुआ है।

खुफिया एजेंसी ने केंद्र को नक्शा सौंपा है। इसमें बताया गया है कि बाढ़ से पीओके में चल रहे कई आतंकी कैंप बह गए हैं। एजेंसी ने आशंका जताई कि ऐसे में आतंकी घुसपैठ में तेजी आ सकती है। नक्शों के मुताबिक पीओके के गुलतारी, सकार्दू, तरकुटी के सभी कैंप तबाह हो चुके हैं।

पटना के मिलर हाईस्कूल कैंपस में 19 सितंबर को जिला स्तरीय नियोजन मेला लगेगा। इसमें करीब 2500 युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है। श्रम विभाग की आेर से लगाए जा रहे मेले में रिलायंस और हीरो मोटो कॉर्प रिलायंस, हीरो मोटो समेत दो दर्जन कंपनियां भाग लेंगी। अब कॉर्प सहित दो दर्जन तक 19 ने पटना आने की सहमति दी है। कंपनियां देंगी नौकरी 15 सितंबर तक कंपनियों का पंजीकरण होगा। नियोजन अधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि पांचवीं से बीेटेक और एमबीआई डिग्री वालों के लिए नौकरी होगी। अभ्यर्थियों के लिए राज्य के किसी भी नियोजन कार्यालय में निबंधित होना जरूरी है। मेले में प्रमाण पत्र और निबंधन नंबर दिखाना होगा। पढ़िए पेज 5 भी

भास्कर लाइव बाढ़ से बड़ा दर्द...

बाढ़ में कई लोग गुम हो गए हैं। इन लोगों का 4 सितंबर से ही कोई अता पता नहीं है, ये कहां हैं किसी को जानकारी नहीं है। बिखरे दर्द पर गोविदं चौहान की रिपोर्ट...

सेना के जो जवान कश्मीर में लोगों को बचाने में लगे हुए है। उनके अपने परिजन भी खतरे में है। वह भी भूखे प्यासे हंै। इनकी संख्या करीब एक हजार है। लेकिन अपने परिजनों की परवाह किए बगैर जवान दिन रात लोगों को बचाने में लगे हुए है।

सैकड़ों लोग अभी भी कीचड़ वाला पानी पीकर जिंदा हैं सेना के लोग बता रहे हैं कि ऐसी सूचना मिली है कि गांवों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वहां पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है। उनके मकान बह गए। खाने को कुछ नहीं है। कीचड़वाला पानी पीकर जिंदा हैं लोग।

विकास मित्र खुद खाएं, दूसरे को नहीं खिलाएं {कहा-मर्द दारू में पैसे खर्च करते हैं, इसलिए महिलाओं के नाम खाता भास्कर न्यूज| पूर्णिया

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जुबान फिर फिसल गई। मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों से कहा-खुद खाओ, पर दूसरे को मत खिलाओ और विकास पर ध्यान दो। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके। कहाकई तरह की योजनाओं का पैसा जनता के अकाउंट में सीधे जाता है। इसलिए महिलाओं के अकाउंट खोलने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि महिलाएं घर की समस्याओं से रूबरू होती रहती हैं। मर्दों के अकाउंट में पैसा डालने पर वो दारू में उड़ा देते हैं और घर की स्थिति बदतर ही रह जाती है। मांझी बुधवार को बनमनखी में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने पूर्णिया में यूनिवर्सिटी और बनमनखी में आईटीआई कॉलेज खोलने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार का भी खूब गुणगान किया। कहा-नीतीश ने बिहार के विकास के लिए जो रोड मैप बनाया था उसी को आगे बढ़ाया जा रहा है। बनमनखी की बंद पड़ी 14 राज्य }58 संस्करण

बनमनखी की सभा में मुख्यमंत्री। चीनी मिल को खुलवाने का प्रयास सफल नहीं रहा तो मिल में मक्के का प्रोसेसिंग प्लांट खोला जाएगा।

बीडीओ-दारोगा पर कार्रवाई का आदेश

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुने जाने की शिकायत पर एक बीडीओ और एक दारोगा पर कार्रवाई का आदेश डीएम को दिया। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद राजद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश ने आपको सीएम बनाकर उपकार नहीं किया, यह आपका अधिकार था।

अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट

मुजफ्फरनगर | उप्र पुलिस ने भड़काऊ भाषण के मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। उन पर लोकसभा चुनाव में जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर वोट मांगने का आरोप है। अप्रैल में शाह ने मुजफ्फरनगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में आयोजित सभा में कहा था कि यह अपमान का बदला लेने का चुनाव है। अन्याय करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है। शाह पर लगी धाराओं में तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। राज्य में उप चुनाव के समय शाह पर चार्जशीट पेश हुई है। यहां 13 सितंबर को एक लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं।

शाह ने कहा था

यह अपमान का बदला लेने का चुनाव

बस, फोटो लेकर दौड़ पड़ते हैं...

जम्मू का तकनीकी एयरपोर्ट। बाहर हजारों लोगों की भीड़। हर हाथ में एक फोटो। अपनों के, जो बाढ़ में गुम हो गए हैं। श्रीनगर से जैसे ही एयरफोर्स का कोई जहाज किसी को बचाकर लाता है, सब की आंखें एयरपोर्ट के गेट की ओर ताकने लगती। दरवाजे से निकलकर जैसे ही लोग बसों में बैठते, बाहर खड़े लोगों की भीड़ बस में चढ़ जाती। सबके मुंह से एक ही सवाल निकलता है- भाई साहब! इन्हें कहीं देखा है? ये मेरा भाई है...ये मेरे पति हैं.. बहन है... चाचा हैं...। अगर कोई कह दे कि हां, मैने देखा है और ये सुरक्षित हैं, तो इनके चेहरे देखकर लगता है, मानो इन्हें भगवान मिल गया। ...और इंकार सुनते ही दिल बैठ जाता है। पर हताश नहीं होते। फिर इंतजार करने लगते हैं...।

चार दिन से भूखी हैं, इस आस में कि वो सुरक्षित आ जाएं, फिर साथ खाना खाएंगे

>पटना से राहत पैकेट की खेप जम्मू-कश्मीर रवाना - पेज 7 >दो दिन पहले दे दी थी गंभीर खतरे की चेतावानी - पेज 15

लोकसभा चुनाव के दौरान उप्र में भड़काऊ भाषण का मामला

दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा संभव

एक हजार सैनिकों के परिजन भी फंसे हुए हैं

मांझी की फिर फिसली जुबान

पूर्णिया में विवि खुलेगा

वर्ष 1 }अंक 231

2500 को मिलेगी नौकरी

अब अपनों की तलाश

अमित मिश्रा| नई दिल्ली

खूबसूरत लड़कियों से दूर रहें क्रिकेटर : न्यूजीलैंड

साक्षात्कार और एकेडमिक कैरियर के आधार पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का चयन करेगा। 100 अंकों पर चयन किया जाएगा। इसमें एकेडमिक कैरियर के लिए 85 निर्धारित किए गए हैं। जबकि, 15 अंक का साक्षात्कार होगा।

पटना विवि 155 मगध विवि 639 3 माह से राजभवन के विचाराधीन था परिनियम तिलका मांझी 415 शिक्षा विभाग ने तीन माह पहले राजभवन को परिनियम का प्रारूप भेजा था। इस पर एल एन मिथिला राज्यपाल द्वारा बनाई गई कुलपतियों की कमेटी ने कुछ सुझाव दिए थे। फिर इस पर विश्वविद्यालय 523 सभी कुलपतियों की राय ली गई। इसके बाद परिनियम पर अंतिम निर्णय लिया गया। वीर कुंवर सिंह योग्यता : अभ्यर्थियों की न्यूनतम 11 साल से नियुक्ति नहीं विश्वविद्यालय 297 योग्यता स्ना कोत्तर में 55 फीसदी अंक और विश्वविद्यालयों में 11 साल से शिक्षकों जयप्रकाश विवि 414 संस्कृत विवि 87 की नियुक्ति नहीं हुई है। आधे से नेट उत्तीर्ण रखा गया है। यूजीसी 2009 बीआरए विवि 518 अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। के रेगुलेशन के आधार पर जो पीएचडी/ बीएन मंडल विवि 357 पिछले पांच साल से नियुक्ति पर एमफील किए हों, उ नके लिए नेट उत्तीर्ण मंथन चल रहा है। होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। अरबी फारसी विवि 42

जम्मू-कश्मीर; 1 लाख जानें बचाईं, 5 लाख फंसे हैं; हजारों अब भी लापता

खुफिया एजेंसी ने केंद्र को सौंपा नक्शा; बाढ़ से पीओके में बहे कई आतंकी कैंप

नई दिल्ली| मछली पकड़ने के जाल और 26,500 घंटियों से 25 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा तैयार की गई है। कलाकार चारुवी अग्रवाल ने इसे बनाया है। प्रतिमा के खड़ाऊं में मोटर लगी है। खड़ाऊं छूने पर घंटिया बजने लगती हैं।

बीपीएससी शीघ्र शुरू करेगा भर्ती प्रक्रिया

कहां कितनी 19 को मिलर स्कूल मैदान में नियोजन मेला नियुक्तियां

शारदा शर्मा। सुबह से शाम तक जम्मू एयरपोर्ट के बाहर बैठी रहती हैं। पति सुभाष पुलिस विभाग में है। जब बाढ़ आई, तब वे श्रीनगर में थे। तीन दिन पहले टीवी में देखा कि जिस होटल में वे थे, उसकी दो मंजिलें डूब गईं। शारदा ने चार दिन से कुछ नहीं खाया। कहती हैं-वो आ जाएं, फिर साथ खाएंगे।

सौ स्मार्ट सिटी कौनसी होंगी, फैसला कल धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया|नई दिल्ली

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "100 स्मार्ट सिटी' का हिस्सा कौनसे शहर होंगे, उनके नाम पर फैसला शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। सभी राज्यों से तीन-तीन ऐसे शहरों के नाम देने को कहा गया था। विज्ञान भवन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैकेया नायडू के साथ राज्यों के शहरी विकास मंत्री, प्रमुख सचिव और सचिव इन नामों पर चर्चा होगी। इसी बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गाइडलाइन को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। शेष पेज|9 पर

हर पल मौत को देखा; 8 दिन तक नवजात को सिर पर उठाए घूमती रहीं

जम्मू की पिया। पति श्रीनगर में नौकरी करते हैं। 16 दिन पहले यहीं बेटा भी हुआ। बाढ़ के दो दिन पहले अस्पताल से आई थीं। पिया बताती हैं-बाढ़ के रूप में हर पल मौत को देखा है। पहले घर और फिर छत पर भी पानी भर गया। आठ दिन तक बच्चे को सिर पर उठाए रखा। अब जम्मू पहुंचे हैं तो चैन मिला।

शाह के खिलाफ तीसरी चार्जशीट

शाह के खिलाफ यह तीसरी चार्जशीट है। इससे पहले उनके खिलाफ सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामले में भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। सोहराबुद्दीन मामले में तो वे जेल भी जा चुके हैं।

ये लगाई धाराएं

>जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123-3 : धार्मिक आधार पर वोट मांगना >आईपीसी की धारा 188 : सरकारी आदेश न मानना। (हालांकि, नई मंडी सर्कल के डीएसपी योगेंद्र सिंह का कहना है तीन और धाराएं जोड़ी गई हैं। ये धाराएं हैं...।) >आईपीसी की धारा-153ए : धर्म और जाति के आधार पर दो समुदायों के बीच द्वेष फैलाना। >295ए : धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से किया कृत्य। >505 : गलत बयानी करना, अफवाह फैलाना।

घटिया दवा से हुई थी मरीज की माैत !

बिस्मिल्लाह खान की शहनाई गुम या दवा घोटाला | स्वास्थ्य विभाग की जांच में पुष्टि, बीएमएसआईसीएल ने ही की बेटों में संपत्ति विवाद वाराणसी | उस्ताद बिस्मिल्लाह खान थी दवा की सप्लाई, भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मई में गई थी जान भास्कर न्यूज | पटना

भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत घटिया (सब सटैन्डर) दवा से हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल लिग्नोकेन एचसीएल दवा में एड्रेलेनिन की अधिकता से मरीज की मौत हुई। जांच दल ने रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। दल में विभाग के

अपर निदेशक डाॅ. मधुरेन्द्र किशोर और पीएमसीएच के एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार थे। हालांकि विभाग ने रिपोर्ट मिलने से इनकार किया है। पर सूत्रों का कहना कि समीक्षा के बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। एक सप्ताह में इस पर कार्रवाई होने के आसार हैं। गौरतलब है कि 13 मई को बांका के बेलहर निवासी अरविन्द कान के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। 21 मई को ऑपरेशन के दौरान में उसकी मौत हो गई थी।

बीएमएसआईसीएल फिर घेरे में : दवा घोटाले की जांच से जूझ

रही बीएमएसआईसीएल पर दोहरी गाज गिर सकती है। जिस दवा से भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत की बात सामने आई है उसकी आपूर्ति बीएमएसआईसीएल से ही की गई थी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल पर घटिया दवा चढ़ाने का आरोप लगा था। हालांकि इस मौत में डाॅक्टरों की लापरवाही की भी बात कही गई थी।

पढ़िए पेज 4 भी

की सबसे पसंदीदा शहनाई को लेकर अजीब मामला सामने आया है। उनके पांच बेटों में सबसे छोटे बेटे नाजिम हुसैन का दावा है कि उस्ताद की शहनाई उनके पैतृक घर से गुम हो गई है। लेकिन पुलिस का दावा है कि शहनाई उनके घर में ही मौजूद है। जिस शहनाई काे लेकर विवाद हुआ है, उस पर चांदी मढ़ी है। बिस्मिल्लाह खान सोते वक्त भी उसे अपने पास रखते थे। शेष पेज|9 पर

सरेआम कश लगाया तो 20,000 रु. जुर्माना नो स्मोकिंग सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग करने को अपराध की श्रेणी में लाने की चल रही तैयारी एजेंसी | नई दिल्ली

अगर आप सार्वजनिक स्थान पर कश लगाने की आदत नहीं छोड़ पा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। स्वास्थ्य मंत्रालय सरेआम स्मोिकंग करने वालों पर जुर्माना राशि 200 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की तैयारी में है। यही नहीं खुली िसगरेट की िबक्री पर भी रोक लग सकती है। मंत्रालय ने िपछले दिनों एक पैनल बनाकर उससे धूम्रपान पर सुझाव मांगे थे ताकि युवाओं को इसके गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही तंबाकू उत्पादों पर कंट्रोल किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन सुझावों को स्वीकार किया हैं, उनमें कुछ तो बेहद क्रांतिकारी है। पैनल कमेटी ने अन्य सुझाओं के साथ तंबाकू सेवन की उम्र 18 से बढ़ाकर 25 करने की भी सिफारिश की है।

बिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर

25 से कम उम्र वाले नहीं बना पाएंगे धुएं के छल्ले

पैनल कमेटी ने तंबाकू सेवन की उम्र 18 से बढ़ाकर 25 करने की सिफारिश की है। बिक्री केन्द्रों पर विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने, स्वास्थ्य से जुड़े चेतावनी संकेतों का आकार बढ़ाकर पैकेजिंग का लगभग 80 फीसदी करने का सुझाव भी दिया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को अपराध की श्रेणी में लाया जा सकता है और इसलिए जुर्माने की राशि 200 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की जा सकती है।

खुली सिगरेट बिक्री पर प्रतिबंध

एक्सपर्ट का मानना है कि खुली सिगरेट बेचने पर रोक लगाने के सुझाव से मैन्युफैक्चर्स पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि सिगरेट की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा एक या दो स्टिक के तौर पर आता है। इसलिए सरकार को खुली सिगरेट बेचेने वालों पर शिकंजा कसना पड़ेगा। गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

पेनल्टी शुल्क 50 हजार होगा पैनल ने रिपोर्ट पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी है। इसमें पैकेट पर तस्वीरों वाली चेतावनी न छापने वाले मैन्यूफैक्चरर्स पर पेनल्टी शुल्क 5,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए करने की सिफारिश की है। मुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर

बिहार में 14.2% लोग करते हैं धूम्रपान

>2164 करोड़ रुपए सालाना धूम्रपान में उड़ा देते हैं बिहार के लोग। >1341 करोड़ रुपए खर्च होते हैं इनसे होने वाली बीमारियों पर। >सिगरेट के शौकीन हर माह 230 रु. और बीड़ी पीने वाले 43 रुपए खर्च करते हैं।

रिपोर्ट : जीएटीएस के अनुसार ७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.