सुविचार
सेंसेक्स
26867.55
निफ्टी
8027.70
पिछला 26638.11
जो वर्णाश्रम से ऊपर उठ जाता है, वह सदगुरु कहलाता है और वही मानव का हित कर सकता है। -जातक
पिछला 7954.35
26,9००.00
चांदी
४5,0००.00
डॉलर
६०.53
यूरो
79.52
पिछला ४5,0००.00
कुल पृष्ठ 18+4=22 (िन:शुल्क डीबी स्टार सहित) } मूल्य ~ 3.00
पिछला ६०.50 पिछला 79.78
मंगलवार , 2 िसतंबर 2014
ÚU梿è
अंतर +73.35
सोना
पिछला 26,9००.00
ÛææÚU¹¢ÇU
अंतर +229.44
अंतर ०० अंतर ००
अंतर +०.०3 अंतर -०.26
v7 पाक में कभी भी िगरफ्तार हो सकते हैं इमरान व कादरी
भाद्रपद शुक्ल पक्ष-8, 2071
िकसी िदन हम भी बंदूक ढोते नजर न आएं : सीएम दुमका के कार्यकर्ता सम्मेलन में छलकी हेमंत सोरेन की पीड़ा
{केंद्र पर सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप भास्कर संवाददाता|रांची/दुमका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि एक षड्यंत्र के तहत झारखंड के आदिवासियों को नक्सली बताया जाता है। राज्य में जहां-जहां से खनिज संपदा निकाली जाती है, वहां के लोगों व आदिवासियों को कहीं न कहीं एक षड्यंत्र के तहत नक्सल घोषित किया जा रहा है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं, जब षड्यंत्रकारियों के कारण राज्य का प्रत्येक आदिवासी नक्सली के
न्यूज़ इनबॉक्स
सेंसेक्स ने छुई 26,900 अंक की नई ऊंचाई
रूप में दिखेगा। कॉरपोरेट जगत के लोग जो व्यवस्था बना रहे हैं, वह काफी खतरनाक है। पता नहीं, इस व्यवस्था के कारण हम भी किसी दिन बंदूक ढोते नजर न आ जाएं। सोमवार को दुमका में आयोजित प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट जगत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े पूंजीपति हमारे यहां की खनिज-संपदा को हमारे खिलाफ ही अस्त्र-शस्त्र के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा िक राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
विकास के बहाने विस्थापन की साजिश
केंद्र से खनिज का वाजिब हक मांगें : शिबू
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि केंद्र से आप अपने राज्य की खनिज-संपदा का वाजिब हक मांगें। जब तक हमें वाजिब हक नहीं मिलेगा, हमारा विकास नहीं होगा।
जापान में मोदी राग
मुंबई|अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते सोमवार को सेंसेक्स ने 26,900.30 अंक की नई ऊंचाई छुई। वहीं, निफ्टी पहली बार 8,000 के स्तर को पार कर 8035 अंक पर पहुंच गया। सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 229.44 अंक या 0.86 फीसदी बढ़त के साथ 26867.55 पर बंद हुआ। िवस्तृत पेज 15 पर
बर्मिंघम| भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। फिलहाल वह 2-0 से आगे है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स-1 पर दोपहर 3.00 से होगा।
फॉर्म की बिक्री शुरू होते ही डीडीए वेबसाइट क्रैश
नई दिल्ली| दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम के फॉर्म की बिक्री शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी वेबसाइट क्रैश हो गई। सोमवार से ही फॉर्म मिलना शुरू हुए थे। हालांकि फॉर्म 13 बैंकोंं में भी मिल रहे हैं।
वाट्सएप पर अब फ्री वॉइस कॉलिंग भी
न्यूयॉर्क | वाट्सएप जल्द ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे सकती है। इसका इंटरफेस बदलने के साथ ही ट्रांसलेशन का फीचर भी जोड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है। भारत में 5 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
सीबीएसई स्कूलों में गुडपुअर के बदले अब स्माइली
रायपुर|सीबीएसई की नई गाइडलाइन के अनुसार प्राइमरी स्टूडेंट्स की नोट बुक में अब टीचर रिमार्क में गुड, वेरी गुड, वेरी बैड और पुअर की जगह स्माइली फेस यूज करेंगे। अगर बच्चा टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करता है तो उसे मुस्कुराता चेहरा मिलेगा। कमजोर परफॉर्मेंस पर भविष्य के लिए शुभकामनाओं वाले फेस दिए जाएंगे। किसी भी सूरत में उन्हें वेरी बैड या पुअर जैसे रिमार्क नहीं दिए जाएंगे।
मोदी सरकार के भाग-3
िदन
कैसे हैं मोदी के मंत्री
पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर
जीने की राह | पढ़ें पेज 8 पर वर्ष 5 }अंक 12
प्रकरण भास्कर संवाददाता | रांची
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे आज
मेलबर्न| भारतीय महिला शोधकर्ता वीना सहजवाला को 16 वैज्ञानिकों के साथ ई-कचरे के माइक्रो रीसाइक्लिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लॉरेट फेलोशिप से सम्मानित किया गया। वे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के सेंटर फॉर सस्टेनेबल मैटेरियल्स रिसर्च एंड टेक्नॉलॉजी की निदेशक हैं।
तारा शाहदेव हाई प्रोफाइल लोगों से संबधं का पुिलस लगाएगी पता
निफ्टी पहली बार 8,000 पार
भारतीय शोधकर्ता वीना को आस्ट्रेलियाई फेलोशिप
हेमंत ने कहा कि जल-जंगल और जमीन हमारी आत्मा है। हम इसे किसी भी कीमत में खो नहीं सकते। पूंजीपतियों की निगाहें हमारी जमीन पर हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि जमीन के अंदर सोना है। खनिज-संपदा के बिना भी विकास हो सकता है, लेकिन विकास का बहाना बनाकर कॉरपोरेट जगत आदिवासियों को विस्थापित करना चाहता है। सीएम ने सवाल किया कि क्या जिन राज्यों में खनिज नहीं हैं, वहां विकास नहीं हुआ है।
टोक्यो| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को वहां उद्यमियों और कारोबारियों से मिले। सबको भारत आने का न्योता दिया। इस दौरान लोगों से भी मुलाकात कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी कैसी हो, भारत और जापान तय करेंगे। भारत के विकास में जापान की अहम भूमिका होगी। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को नए आयाम तक ले जाएंगे। हम अपने युवाओं को जापानी कारीगरों की तरह दक्ष बनाना चाहते हैं।
भास्कर संवाददाता | सिमडेगा
आईबी अफसर बनकर पूर्व मंत्री सह कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का से पांच करोड़ रुपए मांगने वाले युवक को विधायक एनोस ने पुलिस के हवाले कर दिया। आईबी अफसर बनकर एनोस को लगातार फोन कर रहा विकास कुमार सिंह रुपए लेने के लिए उनके सिमडेगा स्थित आवास पहुंचा था। जमशेदपुर के जुगसलाई में रहने वाले विकास के फर्जी होने का अनुमान एनोस को पहले से था। उन्होंने उसे फिलहाल ढाई करोड़ रुपए देने का झांसा देकर अपने घर में बुलाया था। वहां पोल खुलने के बाद फर्जी आईबी अफसर विकास कांपने लगा और सच्चाई उगल दी। इसके बाद एनोस के कार्यकर्ताओं ने उसका सिर मूंड दिया और पैदल थाने ले गए।
साथ-साथ एनोस भी थाने पहुंचे और उसे पुलिस को सौंप दिया। एनोस के अनुसार, पूछताछ में विकास ने बताया कि तारा शाहदेव प्रकरण का आरोपी रकीबुल हसन भी उसका क्लाइंट है। थाना प्रभारी ने बताया कि विकास बिहार के बलिया गांव का है। विकास के पास से कई फर्जी प्रेस कार्ड, 6 एटीएम, कई विजिटिंग कार्ड एवं करीब पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं।
विकास के प्रति गंभीर नहीं, अब तक नहीं भेजा उपयोगिता प्रमाण पत्र भास्कर संवाददाता|रांची/खूंटी
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने सोमवार को कहा कि झारखंड की सरकार बेपरवाह है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और नि:शक्तों के विकास के प्रति गंभीर नहीं है। इसका प्रमाण यह है कि पिछले साल केंद्र से मिली राशि का अब तक राज्य सरकार ने उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि 22 एवं 23 अगस्त को उन्होंने दिल्ली में राज्य सरकार के मंत्री व विभागीय सचिवों की बैठक बुलाई, लेकिन कोई नहीं आया।
शिष्टाचार भेंट भी नहीं की किसी मंत्री ने
पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और विभागीय सचिव सामान्य शिष्टाचार निभाना भी उचित नहीं समझ रहे। वे दो दिनों की शासकीय यात्रा पर रांची में हैं, लेकिन किसी भी मंत्री ने उनसे मिलना उचित नहीं समझा। विभागीय सचिव ने भी उनसे मिल कर राज्य हित से जुड़ी योजनाओं पर िवमर्श नहीं िकया।
उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजें, तुरंत मिलेगी राशि
मंत्री ने जोर देकर कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर इस साल की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इस आरोप पर कि सरकारी बैठक के लिए बैनर में यहां के मंत्रियों के नाम तक नहीं थे, सरकारी कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम बन जा रहा है, गहलोत ने कहा कि मंत्री अगर कार्यक्रम में आने की स्वीकृति नहीं देंगे, तो उनका नाम कैसे रहेगा।
मंत्री हाजी हुसैन और सुरेश से होगी पूछताछ
तारा शाहदेव प्रकरण में अनुसंधान के क्रम में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, सुरेश पासवान और इंदर सिंह नामधारी से {नामधारी पूछताछ होगी। इस हाजी हुसैन से भी होगी बात का खुलासा को रांची पूछताछ सोमवार के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दो मंत्री और एक माननीय हैं, इस कारण विधानसभा अध्यक्ष से पहले अनुमति मांगी जाएगी। सुरेश पासवान अनुमति मिलने के बाद ही तीनों से पूछताछ होगी। प्रभात कुमार ने बताया कि पूछताछ में मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने सूबे के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान से अपने नजदीकी संबंध इंदर सिंह नामधारी रहने की बात कबूल की है।
एनोस एक्का से 5 करोड़ मांफर्जीगआईबी ने वअधिकारी ाला िगरफ्तार पुिलस के हवाले
राज्य सरकार है बेपरवाह : गहलोत
रकीबुल फिर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर
रकीबुल से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरे राजनीतिक विरोधी इस प्रकरण से नाम जोड़ने की साजिश कर रहे हैं। मैं किसी भी निष्पक्ष एजेंसी से जांच को तैयार हूं। जांच के बाद दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा। सुरेश पासवान, मंत्री
मुझे चुनाव नहीं लड़ना : तारा
राजनीति में आने के संबंध में तारा शाहदेव ने कहा कि उन्हें राजनीति नहीं आना। उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं है। उन्हें कोई चुनाव भी नहीं लड़ना है। सिटी फ्रंट पेज व पेज 3 भी पढ़ें
विधवा से नक्सलियों ने किया दुष्कर्म
भास्कर संवाददाता | चैनपुर (मेदिनीनगर) कंकारी गांव की विधवा के साथ रविवार की रात 12 बजे नक्सली संगठन जेजेएमपी के दो सदस्य आफताब अंसारी एवं आफताब उर्फ इंदू अंसारी ने दुष्कर्म किया। वे आरोपी घर का दरवाजा तोड़कर घुसे और पिस्तौल का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। बाद में जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने लाठी, डंडा से लैस होकर दुष्कर्मी नक्सली के खिलाफ कंकारी मुख्य सड़क जाम कर दिया। इसके बाद चैनपुर पुलिस कंकारी पहुंची। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरनचंद चौक के समीप चैनपुर रामगढ़, रंका मुख्य मार्ग को दो घंटा तक जाम कर दिया। मुखिया रामलखन चौधरी ने पुलिस को बताया कि आफताब व इंदू अंसारी कई माह से आतंक मचाए हुए हैं।
तारा शाहदेव प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल से पूछताछ करने के लिए पुलिस को िफर से अनुमति मिल गई है। जिला पुलिस तीन सितंबर तक उससे इस मामले में फिर पूछताछ करेगी। सोमवार को सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने यह आदेश दिया। इससे पहले भी शुक्रवार 29 अगस्त को उक्त आरोपी रकीबुल से पूछताछ करने के लिए तीन दिनों का पुलिस रिमांड अदालत ने दिया था। सोमवार को सीजेएम के कोर्ट में पेश करने से पूर्व आरोपी रकीबुल का मेडिकल चेकअप डोरंडा स्थित अस्पताल में कराया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने रिमांड के लिए अनुरोध आवेदन के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी दाखिल की।
रकीबुल का सवाल, मां काे बेल क्यों नहीं
रकीबुल ने पेशी के दौरान सवाल कर दिया कि उसकी मां काे बेल क्यों नहीं िमली। इस बेतुके सवाल के जवाब में कोर्ट ने उसे अपने अधिवक्ता से यह सवाल करने की सलाह दी। इस दौरान अदालत कक्ष में रकीबुल के अधिवक्ता अविनाश पांडेय मौजूद थे।
जब्त सामान की सूची कोर्ट में दाखिल नहीं
पुलिस द्वारा 30-31 अगस्त को आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल के तीन अलगअलग किराये के मकानों की तलाशी में कोर्ट के कागजात और लैपटॉप, मोबाइल सिमकार्ड समेत अनेक घरेलू सामान मिले थे। इनकी सूची अभी कोर्ट को नहीं सौंपी गई है।
अपर बाजार में नौ लाख की लूट
बैंक जा रहे व्यवसायी के मुंशी से अपराधियों ने की लूटपाट
दो बार बैंक में पैसा जमा करना जांच का विषय
भास्कर संवाददाता|रांची
अपर बाजार के आरसी शर्मा लेन में सरसों तेल व्यवसायी बबलू छापड़िया के मुंशी पवन कुमार शर्मा से हथियारबंद अपराधियों ने नौ लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सेवा सदन की ओर भाग निकले। घटना सोमवार की सुबह 10.30 बजे घटी। अपराधियों की संख्या पांच बताई जाती है। इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने घटनास्थल का जायजा लिया। अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी भुक्तभोगी पवन शर्मा ने बताया कि तीन साल से वह बबलू छापड़िया के यहां काम कर रहा है। उसका काम बैंक में पैसा जमा करना है। सोमवार को छापड़िया के घर से नौ लाख रुपए लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने निकला था।
विवाद|स्कूल की जमीन को रैयती बताकर कुछ लोगों ने चलाया हल, स्कूल प्रबंधन ने कहा-दान में मिली थी
मारपीट कर लूटा पैसा
सिटी एसपी ने बताया कि पवन शर्मा कमर में पैसा बांध कर बाइक से जा रहा था। बबलू के घर से कुछ ही दूरी पर पांच अपराधियों ने उसे रोका और पिस्तौल निकालकर पैसा निकालने को कहा। विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट की। फिर नौ लाख लूटकर बाइक से भाग निकले।
सिटी एसपी ने बताया कि पवन शर्मा सुबह ही बैंक में काफी पैसा जमा कर आ चुका था। कुछ ही देर में वह दोबारा पैसा जमा कराने निकला था। पुलिस यह पता लगा रही है कि पवन ने एक ही बार में पूरी राशि क्यों जमा नहीं कराई। पैसा ले जाने की जानकारी सिर्फ पवन और बबलू को ही थी, तो फिर अपराधियों को इसका पता कैसे चल गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बबलू छापड़िया का सरसों तेल और डालडा का व्यापार है। अपर बाजार और पंडरा बाजार में उनकी दुकान है। बबलू शहर के पुराना व्यवसायी हैं।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी
को छोड़ सभी कोल ब्लॉक स्कूल मैदान पर कब्जा, छात्रों ने की सड़क जाम 46की नीलामी को तैयार सरकार दान में िमली जमीन : प्रबंधन रैयती जमीन बता विद्या के जमीन पर हल जोतकर रहे हैं ग्रामीण कब्जालयकरने के प्रयास करने वालों
भास्कर संवाददाता | चितरपुर
लारी स्थित केबी हाई स्कूल की जमीन पर सोमवार को सुकरीगढ़ा के कुछ ग्रामीणों ने हल चलाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। इससे नाराज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एनएच 23 जाम कर दिया। इस दौरान बच्चे आरोपियों को गिरफ्तार करने, खेल मैदान पर कब्जा करने वालों पर एफआईआर करने की मांग करते हुए बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। सड़क जाम साढ़े दस बजे सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक रहा। रजरप्पा थाना प्रभारी नगीना पासवान दल-बल के साथ वहां पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। 14 राज्य }58 संस्करण
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन घंटे बाद हटा जाम
थाना प्रभारी के समझाने के बावजूद बच्चे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद प्रभारी थाना प्रभारी ने वहीं मौजूद एक आरोपी देवचरण महतो को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गोला इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार घटना स्थल पर पहुंचे
और बच्चों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि अन्य आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही स्कूल की जमीन पर बाउंडरी निर्माण कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लगभग तीन घंटे बाद जाम हटा।
स्कूल की जमीन पर हल चलाने वाले ग्रामीण विशेश्वर महतो, अरुण महतो, फुल्लू महतो, परमेश्वर महतो, फूलचंद महतो आदि का कहना है कि वे इस जमीन के रैयत हैं। यहां 21 डिसमिल, 998 में 35 डिसमिल, 999 में 29 डिसमिल व 1000 में 28 डिसमिल कूल 1 एकड़ 13 डिसमिल जमीन हमलोगों की है। इसपर कब्जा करने के प्रयास से हमलोगों ने हल चलाया है।
मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार
एजेंसी|नई दिल्ली
केंद्र सरकार अवैध ठहराए गए सभी 218 कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द करने को तैयार है। ताकि इनकी नीलामी की जा सके। पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह इनमें 46 खदानों को छोड़ दे। सरकार की दलील है कि में या तो कोयला खुदाई क्या कहते हैं उप प्रमुख इनशुरू46हो खदानों गई है। या थोड़े ही दिनों में होने वाली है। अगर इनके आवंटन रद्द कर चितरपुर प्रखंड के उप प्रमुख राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिस किसी ने स्कूल दिए गए तो देश का कारोबारी माहौल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास बिगड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त के फैसले में 1993 के बाद से सभी कार्रवाई की जाय। ताकि ऐसी घटना की कोयला ब्लॉक आवंटनों को अवैध पुनरावृत्ति न हो। करार दिया था। शेष पेज 17 पर पर विद्यालय प्रबंधन ने रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। प्राचार्य पूर्णानंद पाठक व सहायक प्राचार्य अशोक कुमार का कहना है कि यह जमीन पिछले 70 वर्षों से स्कूल के कब्जे में है।
गुजरात } महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर
सभी आवंटन रद्द हुए तो... पावर, स्टील, बैंकिंग सेक्टर प्रभावित होंगे >यदि कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द हो गए तो पावर, स्टील और बैंकिंग सेक्टर पर असर पड़ेगा। आर्थिक सुधारों की रफ्तार धीमी होगी। > देश में करीब दो-तिहाई बिजली कोयले से बनती है। सारे ब्लॉक रद्द हुए तो बिजली संकट गहरा सकता है। > बैंकिंग सेक्टर में एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) का खतरा बढ़ सकता है। ७ राज्य } 17 स्टेशन