Ranchi news in hindi

Page 1

सुविचार

27019.39

निफ्टी

8083.05

सोना

26,7००.00

चांदी

४5,0००.00

डॉलर

६०.68

यूरो

79.57

पिछला 26867.55

अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ, बीती हुई बात की चिंता करने से सुधार नहीं हो सकता। -जेम्स डगलस

पिछला 8027.70 पिछला 26,9००.00 पिछला ४5,0००.00

ÛææÚU¹¢ÇU

·é¤Ü ÂëcÆU 18+8=26 (׊æéçÚU×æU âçãUÌ) B ×êêËØ G 3.00

न्यूज़ इनबॉक्स पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का िनधन

मुंबई। देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। मंगलवार शाम को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाहनवती, यूपीए-1 एवं यूपीए-2 के दौरान देश के अटॉर्नी जनरल थे।

गोवा बीच पर पुरुषों के लिए हो ड्रेस कोड

पणजी| भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा बीच पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। साथ ही कहा कि बीच पर पुरुषों के अंडरगारमेंट पहनकर जाने पर रोक लगाई जाए।

महाकाल मंदिर के भस्मी कक्ष में लगी आग

उज्जैन|विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के भस्मी कक्ष में आग लग गई। हादसा मंगलवार की शाम काे हुआ। श्रद्धालुओं को रोककर मंदिर खाली कराया गया। दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

माल्या की याचिका नहीं सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली | किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या की याचिका

िदन

कैसे काम करते हैं मोदी पढ़ें अिभव्यक्ति पेज पर

जीने की राह | पढ़ें पेज 11 पर

भास्कर इंटरव्यू

चार साल से लंदन में रह रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से विशेष बातचीत पढ़िए खेल पेज पर।

पिछला ६०.53

अंतर +151.84 अंतर +55.35 अंतर -2 ०० अंतर ००

अंतर +०.१5

पिछला 79.52

बुधवार , 3 िसतंबर 2014

ÚU梿è

मोदी सरकार के

सेंसेक्स

अंतर +०.05

v4 शरीफ सरकार ने कहा- प्रदर्शनकारी हैं आतंकी

भाद्रपद शुक्ल पक्ष-9, 2071

24 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीता भारत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे वनडे में 9 विकेट से हराया, रहाणे और धवन ने 183 रनों की साझेदारी की जीत के हीरो

एजेंसी|बर्मिंघम

रहाणे

टीम इंडिया ने 24 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई। महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में उसने पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक 3-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का चौथा वनडे मैच उसने नौ विकेट से आसानी से जीता। भारत अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 5 सितंबर को लीड्स में खेलेगा।

शिखर

106 रन 97* रन 10 चौक 11 चौक 4 छक्के​े 4 छक्के​े

इंग्लैंड

भारत

206 1/212 (30.3 ओवर)

(49.3 अोवर)

लंबे इंतजार के बाद मिली सफलता

{भारत ने 1990 में मो. अजहरुद्दीन के नेतृत्व में इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर 2-0 से हराया था।

इंग्लैंड की धरती पर

मोहम्मद शमी 3/28 भारत की वनडे फॉर्मेट भुवनेश्वर कुमार 2/14 {1983: विजेता प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप रवींद्र जडेजा 2/40 {2002: विजेता नेटवेस्ट सीरीज

हां, रकीबुल के घर गया था : हाजी भास्कर संवाददाता|रांची

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने मंगलवार को कहा कि वे रकीबुल हसन खान उर्फ रंजीत सिंह कोहली को एक साल से जानते हैं। पिछले माह सात अगस्त को वे रकीबुल के घर दावत पर गए थे। रकीबुल ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया था। इसके लिए उसने माफी मांगते हुए निकाह के दावत पर उन्हें आमंत्रित किया था। दावत के दौरान उन्होंने जाना कि रकीबुल ने तारा के साथ पहले हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। बाद में फिर निकाह भी किया। मंत्री ने कहा कि पहली बार जब रकीबुल उनके घर पर गया था, तो उसने अपना नाम रकीबुल हसन कोहली बताया था। वह बराबर उनके सरकारी आवास पर आता था। उन्होंने इफ्तार के मौके पर रकीबुल को कार्ड भी भेजा था। रकीबुल ने भी उन्हें ईद के मौके पर बधाई दी थी। डोरंडा स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में मंत्री हाजी हुसैन ने कहा कि धर्मांतरण कराने की कोशिश गलत है। तारा के

तारा शाहदेव >अल्पसंख्यक कल्याण >एक साल से रकीबुल >संलिप्त लोगों को मंत्री ने स्वीकारा को जानता हूं कठोरतम सजा मिले

प्रकरण

जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करेंगे

मंत्री ने कहा कि इस मामले में रांची पुलिस या सीबीआई जो भी पूछेगी, वे सब कुछ बताएंगे। वे सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे। मंत्री पद से त्यागपत्र देने के सवाल को हाजी हुसैन ने बार-बार अनसुना किया और कहा कि सीबीआई जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी होगा, कार्रवाई होगी।

दो डीएसपी से पूछताछ, एक से आज होगी

तारा शाहदेव प्रकरण में जांच के दायरे में आए दो डीएसपी से मंगलवार को पूछताछ की गई। जिन दो डीएसपी से पूछताछ की गई, उनमें गढ़वा के सुरजीत कुमार और देवघर के अनिमेष नैथानी शामिल हैं। एसएसपी कार्यालय में पूछताछ के दौरान डीएसपी सुरजीत ने कहा कि रकीबुल उसका पुराना मित्र है। दोनों एक समय पड़ोसी थे। इसके अलावा उन्होंने रकीबुल की किसी प्रकार की मदद की है। वहीं डीएसपी अनिमेष ने बताया कि रकीबुल से उसका परिचय डीएसपी सुरजीत ने कराया था। उन्होंने कभी भी रकीबुल की गैरकानूनी पैरवी नहीं की। हुई है। तीसरे डीएसपी अनुदीप सिंह से बुधवार को पूछताछ होगी।

तारा से उनके आवास में बातचीत करतीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य।

मंित्रयों से पूछताछ के िलए स्पीकर से मांगी अनुमति

रांची के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को कहा कि तारा मामले में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, सुरेश पासवान और पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी से पूछताछ के लिए विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोेक्ता से अनुमति मांगी गई है। इसके लिए उन्हें मंगलवार को रांची पुलिस ने अनुरोध पत्र लिखा है। विस अध्यक्ष की अनुमति मिलते ही तीनों माननीयों से पूछताछ शुरू कर दी जाएगी।

तारा की नौकरी के लिए सीएम से बात

शतक बनाने के साथ टीम की जीत से गर्व : रहाणे

प्लेयर ऑफ द मैच अंजिक्य रहाणे ने कहा है कि शतक बनाकर टीम को जीत दिलाने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। रहाणे ने कहा,‘जब आप 100 रन बनाते हो और टीम जीत जाती है तो यह काफी अच्छा लगता है। रहाणे ने कहा,‘इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए जिन्होंने मैच के लिए सही रूपरेखा तैयार की। पिछले कुछ मैचों के बाद मैंने अच्छी बल्लेबाजी की। रहाणे ने कहा कि मुझे धवन के फॉर्म में वापसी की बहुत खुशी है।

राहुल मनरेगा आयुक्त, दिने श बने निबं ध न चार आईएएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार रांची | राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात पदाधिकारियों का स्थानांतरणपदस्थापन किया है। प्रतीक्षारत राहुल पुरवार मनरेगा आयुक्त, जबकि नवप्रोन्नत आईएएस अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र निबंधन महानिरीक्षक बनाए गए हैं। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक ने अधिसूचना जारी कर दी। मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद को विकास आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। भवन निर्माण के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह प्रधान सचिव राष्ट्रीय

बचत विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह को निबंधक सहयोग समितियां, प्रशासक झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड और प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार मिला है। एल. ख्यांग्ते को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि सुनिल कुमार वर्णवाल कल्याण विभाग के सचिव होंगे। वर्णवाल को आवास विभाग के सचिव, आदिवासी कल्याण

जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तारा से मंगलवार को उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा िक तारा ध्रुवतारा की तरह पूरी दुनिया में नाम रोशन करेगी। उसे नौकरी दिए जाने के संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगी।

पहली बार सेंसेक्स हुआ 27000 के पार एजेंसी|मुंबई

शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार आठवें दिन तेजी रही। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 27082.85 अंक को छू गया और अंतत: 151.84 अंक बढ़कर 27019.39 के नए स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 8100 के स्तर को लांघते हुए कारोबार के दौरान 8101.95 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह 55.35 अंक चढ़कर 8083.05 अंक पर बंद हुआ। चालू खाते के घाटे में कमी तथा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बेहतर आर्थिक वृद्धि दर से यह तेजी आई। बीएसई पर 323 शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चस्तर हासिल किया। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 17 शेयरों

100 दिन में 2302 अंक चढ़ा सेंसेक्स

ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक मोदी सरकार की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। भ्रष्टाचार दूर करने और टैक्स नियमों को सरल बनाने की पहल से निवेशकों में भरोसा लौटा है। -एसोचैम 40 कारोबारी सत्रों का समय लगा। सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक 40 कारोबारी सत्रों का समय लगा।

गरीब बच्चों की फीस का भुगतान क्यों नहीं : कोर्ट आरटीआई में गलत जानकारी देते हैं स्कूल भास्कर संवाददाता | रांची राज्य के प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के फीस का भुगतान सरकार क्यों नहीं कर रही है। प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों के नामांकन के संबंध में सरकार क्या कर रही है। झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। रंजन कुमार सिंह की एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार के आदेश को नहीं मानने पर याचिका दायर की थी। वर्ष 5 }अंक 13

आरटीआई के दायरे से बाहर हैं स्कूल

राजधानी के डीएवी, डीपीएस, लोरेटो कान्वेंट आदि विद्यालयों से आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी, पर कुछ विद्यालयों ने कहा कि वे आरटीआई के दायरे बाहर हैं तो कुछ ने गलत जानकारी दी। प्रार्थी ने प्राइवेट स्कूलों में आरटीआई लागू करने की भी मांग की। कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए छह अक्टूबर की तिथि निर्धारित की। 14 राज्य }58 संस्करण

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.