रांची
‹ØêÊæ §UÙÕæò€â बैठक में उठेगा सफाई का मामला
रांची | रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से निगम सभाकक्ष में होगी। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर की साफ सफाई पर खर्च हो रहे डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि सहित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। निगम प्रशासन की ओर से बैठक का एजेंडा तय किया जा रहा है। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद 23 सितंबर को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी। इसकी भी तैयारी की जा रही है। निगम के ओएस ने सभी सेक्शन इंचार्ज से स्टैंडिंग और बोर्ड की बैठक में रखे जाने वाले एजेंडों की सूची मांगी है।
सेल्समैन से एक लाख की लूट
रांची /हटिया | चार अज्ञात अपराधियों ने अपराह्न ढाई से तीन बजे के बीच सेल्समैन अनीश कुमार मिश्रा से एक लाख आठ हजार रुपए लूट लिये। इस संबंध में तुपुदाना आउटपोस्ट पुलिस स्टेशन में चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार तुपुदाना औद्योगिक परिसर स्थित शाकंभरी राइस मिल्स का सेल्समैन अनीश बुधवार को अपनी मोटरसाइकिल पर खूंटी से तुपुदाना लौट रहा था। वह कंपनी के कारोबार की राशि वसूली करने खूंटी गया था। लौटने के क्रम में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के पास दो अलग-अलग पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने अनीश को पिस्टल के बल पर रोका और आंख में मिर्च का पाउडर झोंक दिया। अपराधियों ने उसके पास से मोबाइल, बैग और पर्स लूट लिया।
वाहन खरीदने पर आज निर्णय संभव
रांची | मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति (एलएलईसी ) की बैठक गुरुवार को दिन में 3.30 बजे से आयोजित होगी। इसमें विशेष तौर पर केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाना है इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 की संशोधित वार्षिक कार्य योजना पर विचार किया जाना है। केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव पर प्राधिकृत समिति की 17 जून 2014 को हुई बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसमें गैर योजना के पार्ट-1 के तहत तहत सात करोड़ रुपए की लागत से 56 एसटीवी वाहन क्रय की अनुशंसा की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान समय में सात करोड़ रुपए से ही उक्त 56 एसटीवी वाहन के बदले 25 एसयूवी वाहन, 500 मोटरसाइकिल एवं 15 बोलेरो वाहनो के क्रय का संशोधित प्रस्ताव विचार के लिए समिति को दिया गया है।
निगम का स्थापना दिवस 13 को
रांची | रांची नगर निगम का स्थापना दिवस समारोह 13 सितंबर को मनाया जाएगा। निगम परिसर में आयोजित होने वाले इस समारोह को यादगार बनाने के लिए रांची नगर निगम कर्मचारी संघ पूरी तरह जुट गया है। समारोह का उद्घाटन 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा। 35वें स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व पार्षद, वर्तमान पार्षद, बोर्ड के सदस्य, रांची विधायक, हटिया विधायक, पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पदाधिकारी, उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
लड़की को भगा ले जाने का आरोप
रांची | कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव में रहनेवाली नाबालिग को भगाने के आरोप में पुलिस ने सुजीत वर्मा को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कांके पुलिस ने बताया कि सुजीत पांच दिन पहले नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। तीन दिन के बाद नाबालिग को घर छोड़ दिया। बुधवार को नाबालिग के घरवाले सुजीत को अपने घर बुला कर नाबालिग से शादी करने की बात कहने लगे। नाबालिग के घरवालों ने सुजीत के परिजनों को फोन कर कहा कि उनका लड़का उनके कब्जे में है। सुजीत के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सुजीत को गांव वाले घेरे हुए हैं। पुलिस सुजीत को वहां से छुड़ा कर थाना ले आई। सुजीत और नाबालिग के घरवालों को गुरुवार की सुबह थाना में बुलाया गया है।
आज से एओएल का एडवांस कोर्स
रांची | आर्ट ऑफ लिविंग व्यक्तित्व विकास केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार से एडवांस कोर्स प्रारंभ होगा। कार्यक्रम स्वामी जातवेद नागलौर आश्रम के तत्वावधान में होगा। चार दिवसीय कोर्स में मौन, ध्यान, योग व सत्संग का सेशन होगा।
आज श्रमदान कर बनाएंगे सड़क
रांची | गुरुवार को श्रमदान कर सड़क बनाने का फैसला लोगों ने लिया है। भाजपा हटिया मंडलमंडल के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कई साल से सिंहमोड़-लटमा सड़क निमार्ण के लिए सरकार से आग्रह किया जाता रहा है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार की सुबह आठ बजे से श्रमदान कर सड़क बनाई जाएगी।
सीसीएल के निदेशक पहुंचे रांची
रांची | सीसीएल के कार्मिक निदेशक आरआर मिश्रा रांची पहुंचे। बुधवार को दोपहर में सेवा विमान से आए। उन्हें रिसीव करने के लिए सीसीएल के अधिकारी पहुंचे थे।
अधिकतर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और नाली का निर्माण किया जाएगा, छह माह पूर्व सीएम कर चुके हैं शिलान्यास भास्कर संवाददाता । रांची इन सड़कों का होगा निर्माण
राजधानी की 22 महत्वपूर्ण सड़कों को चकाचक करने की कवायद अब तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छह माह पूर्व मार्च में शहर की 22 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने टेंडर निकाला, लेकिन टेंडर विवादों में पड़ने के कारण उसे रद्द कर दिया गया। अब सभी सड़कों के प्राक्कलन को रिवाइज किया गया है। रिवाइज होने के बाद सड़कों की कॉस्ट लगभग 15 करोड़ रुपए बढ़ कर 132 करोड़ पर पहुंच गई है। पहले इन सड़कों का प्राक्कलन लगभग 117 करोड़ रुपए का बना था। पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए एक सप्ताह में टेंडर फाइनल करने का भरोसा दिया है। टेंडर फाइनल होकर सड़कें बन जाती हैं तो यह राज्य गठन के बाद सरकार का सबसे बड़ा काम होगा।
आंदोलन के बाद मिला आश्वासन
जिन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास सीएम ने किया था, उन सड़कों की स्थिति काफी खराब है। हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने पूर्व में इन सड़कों के निर्माण के लिए कई बार आंदोलन किया। इसके बाद रांची के विधायक भी सड़क पर उतर गए। तब जाकर सरकार ने शीघ्र ही काम शुरू कराने की बात कही है।
कहां से कहां तक बनेगी सड़क निर्माण राशि {बिरसा चौक टू राजेंद्र चौक वाया हिनू चौक 29.00 { मेन रोड में नाली और फुटपाथ 10.71 { ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग 3.71 { टैगोर हिल रोड दिव्यायन से रिम्स 6.83 { उर्दू लाइब्रेरी से किशोरगंज चौक 4.88 { रानीसती मंदिर से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू रोड 4.22 { शहीद चौक से हरमू रोड वाया जेजे रोड 2.48 { शहीद चौक से राजभवन रोड वाया गांधी चौक 2.58 { उद्धव बाबू लेन टू पुरूलिया रोड 0.96 { काली मंदिर चर्च रोड टू बहू बाजार 5.43 { सहजानंद चौक टू कडरू वाया एजी कॉलोनी 4.66
धोखा | बहला फुसलाकर घर ले गया, किया यौन शोषण
छात्रा का एमएमएस बनाया, हुई धुनाई मोहल्ले में फैला चुका है एमएमएस
भास्कर संवाददाता | रांची
चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज छात्रा का एमएमएस बना कर छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी समीप पूरे मोहल्ले में बांटने के आरोप में सिल्ली के केशवनगर का रहने वाला पुलिस ने बुधवार को आरोपी समीर है। केशवनगर के कुछ लोगों ने उसे साहू को गिरफ्तार कर लिया। समीर फोन किया और कहा कि उसकी बहन सिल्ली थाना क्षेत्र में रहता है। गोंदा का वीडियो उनके मोबाइल पर आया पुलिस ने समीर से पूछताछ की, तो है। गांव के कई लोगों के पास वीडियो उसने बताया कि एमएमएस सिर्फ उसे पहुंच गया है। छात्रा के भाई ने बहन से डराने के लिए बनाया। वीडियो के बारे में पूछा तो छात्रा ने पूरी छात्रा ने पुलिस को बताया कि कहानी बताई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी ने धोखे से उसका एमएमएस उसे पकड़ने की योजना बनाई। भाई ने बना लिया और उससे पैसे की मांग गांव में कई लोगों से फोन कर पूछा तो कर रहा था। देने से इंकार कर दिया, तो एमएमएस की बात सच निकली। इसके आरोपी धमकाने लगा कि वह इंटरनेट बाद योजना के तहत छात्रा को उसके पर वीडियो अपलोड कर देगा। दर्ज बुलाये गए स्थान पर भेजा, जिसके बाद प्राथमिकी में छात्रा ने कहा है कि छह पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक समीर साहू। आरोपी को पकड़ा जा सका। माह पहले वह अपने रिश्तेदार की छात्रा के परिजनों ने बताया कि आरोपी समीर ने बुधवार को पैसा लेकर सिदो-कान्हू पार्क के पास शादी में सिल्ली गई थी। वहां उसकी बुलाया था। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी थी। छात्रा पार्क के समीप अकेली दोस्ती समीर से हो गई। इसके बाद खड़ी थी। आरोपी वहां पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा। छात्रा ने पैसे देने से इंकार किया, दोनों लगातार बात करने लगे। दस दिन तो आरोपी छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा। इसी बीच छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए पहले आरोपी अपनी मां से मिलाने के और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद बहाने छात्रा को अपने घर ले गया। अन्य लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। आरोपी को पार्क से पीटते-पीटते गोंदा थाना लाया गया। वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बनाया और एमएमएस भी बना लिया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी समीर साहू
रातू में भी छात्रा का एमएमएस बनाया, दो हिरासत में भास्कर संवाददाता | रांची/रातू
रातू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाये जाने का सनसनीखेज मामला उभर कर सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यह मामला रातू थाना तक पहुंचा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है। वैसे रातू के थानेदार गिरीश कुमार अंबष्ठ ने छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाये जाने की बात से
साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके पास नहीं आया है और न ही किसी युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में पीड़िता छात्रा के पिता ने बताया है कि एक दिन उसके घर में मनीष नाम का एक लड़का आया। उसने कहा कि वह उनकी बेटी को बदनाम कर देगा। उसका अश्लील एमएमएस तैयार कर लिया गया है। एमएमएस में बाथरूम का सीन दिखाया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि मनीष अच्छा
पांच लाख के जेवरात व नकद चोरी
रांची| डोरंडा थाना क्षेत्र के सुंदरम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में रहने वाले बीएस वर्मा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच लाख रुपए के जेवरात समेत दस हजार रुपए नकद चोरी कर ली। इस संबंध में बीएस वर्मा ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्मा ने बताया कि बुधवार को वे ऑफिस चले गए थे। उनकी घटना की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अफसर। पत्नी टीचर हैं। घर में कोई नहीं था। एक बजे घर आए, तो देखा कि घर में लगा ताला टूटा पड़ा है। घर के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा बीएस वर्मा ने बताया कि घर में कोई नहीं था, तो पड़ा था और जेवरात व नकद गायब थे। घटना रवि स्टोर का स्टाफ सामान देने के लिए उनके की सूचना डोरंडा पुलिस को दी गई। पुलिस घर आया था। उन्होंने आशंका जताई है कि चोरी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। एक में स्टाफ का हाथ हो सकता है। पुलिस उससे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थाना में पूछताछ कर रही है। अपार्टमेंट में रहने है। अपार्टमेंट के गार्ड कहना है कि उसके रहते वाले लोगों ने बताया कि दिन में चोरी की घटना हो गई और किसी को कुछ पता नहीं चला। बीएश वर्मा के फ्लैट में कोई नहीं गया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
पूर्व महिला कर्मी ने एसटी-एससी थाने में दर्ज कराया यौन शोषण का मामला आईआईएम के एक अधिकारी पर दो महीने के दौरान दूसरी बार संस्थान के ही पूर्व महिला कर्मचारी से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। इस बार एक पूर्व महिला कर्मचारी ने संस्थान के एक बड़े अधिकारी पर शारीरिक शोषण, भद्दी गालियां देने और देर रात तक रोकने का मामला एसटी- एसटी थाने में दर्ज कराया है। एसटी-एससी थाने में दर्ज प्राथमिकी में अधिकारी पर धारा 354 ए (1), 504, 3(1), 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को थाना प्रभारी बीडी पासवान ने संबंधित महिला कर्मचारी को थाने बुलाया था और उसका बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
3
132 करोड़ से शहर की 22 सड़कें बनाने की कवायद
आईआईएम अफसर पर प्राथमिकी भास्कर संवाददाता| रांची
रांची. गुरुवार. 11 सितंबर, 2014
क्या है मामला
थाने में पूर्व महिला कर्मचारी ने जो मामला दर्ज कराया है, उसमें लिखित रूप में कहा गया है कि आईआईएम रांची में वह एक मात्र आदिवासी महिला कर्मचारी थी। उसका चयन एक्जीक्यूटिव पर्सनल के पद पर अनुबंध पर हुआ था। शुरू से ही उसका कार्य संतोष प्रद था। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी उसे देर रात तक अनैतिक कार्य करने के लिए बाध्य करते थे। जब भी वे उसे बुलाते थे, उससे अश्लील बातें करते थे। उनकी बातें नहीं मानने पर वे जाति सूचक गालियां भी देते थे। इस हरकत से वे मानसिक रूप से ज्यादा परेशान हो गईं और इसकी शिकायत एक जनवरी 2013 को तत्कालीन निदेशक से की। निदेशक से शिकायत करने के बाद उसे संस्थान से ही निकाल दिया गया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी संस्थान की एक अन्य पूर्व महिला विजिटिंग प्रोफेसर ने संबंधित अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की जा चुकी है।
महिला मोर्चा उतरा समर्थन में
एसटी-एससी थाने में मामला दर्ज होने के बाद महिला के समर्थन में झारखंड महिला मोर्चा महानगर समिति भी आ गई है। मोर्चा की अध्यक्ष रीना तिर्की ने कहा कि इस मामले से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अवगत करा दिया है। तिर्की ने कहा कि एसटी युवती के साथ अगर न्याय नहीं होता है, तो मोर्चा की सदस्य सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी।
लड़का नहीं है। एक दिन वह सिगरेट पी रहा था। वहीं जुआ भी खेल रहा था। इस बात की शिकायत उन्होंने मनीष के पिता से कर दी थी। इस कारण मनीष उनसे बदला लेना चाहता था। इसी वजह से उनकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से अश्लील एमएमएस बना लेने की बात कही जा रही है। यह मामला रातू पुलिस को बता दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मनीष के साथ उसके दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है।
कहां से कहां तक बनेगी सड़क निर्माण राशि { सहजानंद चौक टू हरमू चौक वाया पटेल चौक 2.02 { हरमू चौक टू भारत माता चौक वाया हरमू मुक्ति धाम 4.26 { तुपुदाना सिंह मोड़ टू लटमा रोड 12.36 { मौसीबाड़ी गोलचक्कर टू साइट फोर 05.14 { धुर्वा चेक पोस्ट टू रांची बाइपास रोड 02.64 { बड़गाईं बस्ती रोड 05.27 { रिम्स बिजली चौक टू चेशायर होम वाया जोड़ा तालाब 06.53 { बहू बाजार चौक टू नामकुम थाना 10.80 { दुर्गा मंदिर से जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक 01.80 { कडरू टू हिंदपीढ़ी रोड ब्रिज ओवर हरमू नाला 06.33 नोट : निर्माण राशि करोड़ रुपए में
बैंककर्मी की हत्या के आरोपी राहुल और तौफिक गिरफ्तार दोनों चक्रधरपुर में पकड़े गए, आज खुलासा करेगी पुलिस भास्कर संवाददाता| रांची
डोरंडा थाना के चर्चित बैंककर्मी प्रसून कुमार पाल की हत्या करने के मामले में मोस्ट वांटेड शूटर राहुल त्रिवेदी और तौफिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह दोनों शूटर चक्रधरपुर के चांदमारी में एक घर से पकड़े गए। इस हत्याकांड में शामिल अफसर कुरैशी के तीन नजदीकी रिश्तेदार इरशाद उर्फ गुड्डू, साबिर और हैप्पी को भी हिरासत में लिया गया है। प्रसून कुमार गिरफ्तार शूटरों से रांची पुलिस फाइल फोटो के कई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। तुपुदाना ओपी के प्रभारी मनोज कुमार और जगन्नाथपुर के थानेदार रतन कुमार सिंह को चक्रधरपुर भेजा गया था। रांची के सीनियर एसपी प्रभात कुमार की देखरेख में रांची पुलिस पूरी कार्रवाई कर रही है। सीनियर एसपी ने शूटरों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया की श्यामली शाखा में कार्यरत क्लर्क प्रसून कुमार पाल को 3 सितंबर को अगवा कर लिया गया था। बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश बुढ़मू के इटहे नदी पुल के पास से बरामद की गई थी। उनके पैर और सीने में गोली मारी गई थी। घटना के दिन बैंककर्मी प्रसून कुमार पाल अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए कार से निकले थे। रास्ते में उनकी कार को एक अन्य कार पर सवार कुछ युवकों ने धक्का मार दिया था। तब प्रसून कुमार पाल ने धक्का मारने वाले युवकों से पांच हजार रुपए हर्जाना मांगा था। युवकों ने उनसे कहा था कि उनके पास पैसे नहीं हैं, एटीएम से निकाल कर उन्हें दे देंगे। इसके बाद प्रसून को जबरन कार में बैठाकर उनको अगवा कर लिया गया था। प्रसून कुमार पाल डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा में हिमाद्री अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी पत्नी भी बैंक में काम करती है। घटना के बाद से राजधानी में बैंक कर्मियों का गुस्सा उबाल पर था। बैंक कर्मियों ने मौन जुलूस भी निकाला था। सीनियर एसपी के नाम मांग पत्र सौंप कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की थी।
पहचान लेने के डर से प्रसून को मार दी थी गोली बैंककर्मी प्रसून कुमार पाल को अगवा करने के बाद उन्हें पहले पैर में गोली मारी गई। कटहल कोचा बस्ती के पास उन्हें गोली मारी गई थी। कार में सवार बदमाशों ने आपस में बातें की और कहा कि यह हमलोगों को पहचान गया है। छोड़ देने पर खतरा होगा। इसके बाद ही प्रसून कुमार पाल की हत्या कर देने की योजना बना ली। उन्हें कार से अगवा कर बुढ़मू के इटहे नदी पुल के पास ले गए और सीने में गोली दाग दी। हत्या करने के बाद उनकी लाश वहीं पर फेंक दी। हत्या में शूटर राहुल त्रिवेदी के पिता अरविंद त्रिवेदी की ऑल्टो कार का इस्तेमाल किया गया था। यह कार पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हत्या को अंजाम देने में शामिल थे पांच अपराधी गिरफ्तार राहुल त्रिवेदी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बैंककर्मी प्रसून की हत्या करने में पांच अपराधी शामिल थे। इसमें राहुल के अलावा तौफिक अंसारी, अफसर कुरैशी और चक्रधरपुर के दो शूटर शामिल थे। उनके बारे में भी रांची पुलिस को सबकुछ पता चल गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी पुलिस टीम
बैंककर्मी प्रसून कुमार पाल की हत्या की वारदात को रांची के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने काफी गंभीरता से लिया था। उन्होंने इस कांड में शामिल हत्यारों और शूटरों को खोज निकालने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था। टीम में तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार, जगन्नाथपुर के थानेदार रतन कुमार सिंह, सुखदेवनगर के थानेदार रणधीर कुमार, लालपुर के थानेदार शैलेश कुमार, सदर के थानेदार रंजीत कुमार एवं डोरंडा के इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव शामिल थे। टीम ने कांड में शामिल दो शूटरों को खोज निकाला।
एमबीए स्टूडेंट ने बैचमेट छात्रा पर चलाया ब्लेड छात्र-छात्रा दोनों पूर्व परिचित, किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद हुई घटना, दूसरे छात्रों ने पीटा भास्कर संवाददाता | रांची बहन ने लगाई गुहार मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए डिपार्टमेंट में बुधवार को एक छात्रा पर उसके सहपाठी ने ही ब्लेड से हमला किया। जबकि छात्रा को मामूली खरोंच आई है। इसके बाद उपस्थित स्टूडेंट्स ने आरोपी छात्र की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। इस घटना छात्रों से मामले की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। एमबीए डिपार्टमटें में स्टूडेंट्स बुधवार को क्लास में बैठे थे। तभी के बाद से एमबीएस के स्टूडेंट्स आक्रोश फ़र्स्ट सेमस्ट े र के स्टूडेंट अरुण पॉल की अपने बैच की छात्रा में हैं। मारपीट करने वाला स्टूडेंट और खुशी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। बात बढ़ने पर छात्र छात्रा पुराने परिचित हैं। इससे पहले एक ने ब्लेड चला दिया। इसके बाद छात्रों ने उसकी धुनाई कर दी। संस्थान में दोनों ने एक साथ पढ़ाई की है।
आरोपी स्टूडेंट्स अरुण की दो बहनें कॉलेज में 1.30 बजे पहुंचीं। प्राचार्य से मिलकर भाई द्वारा की गई गलती को माफ करने का आग्रह किया। प्राचार्य ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं। थाने में जाकर बात करें।
यह है मामला
प्रज्ञा केंद्र में काम कर रहे निगमकर्मी, भड़के सीईओ भास्कर संवाददाता| रांची
रांची नगर निगम के सीईओ मनोज कुमार बुधवार सुबह समय से पहले ही कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने निगम के सभी सेक्शन का औचक निरीक्षण किया। कई सेक्शन में कर्मचारी अनुपस्थित थे। यह देख उन्होंने संबंधित सेक्शन इंचार्ज को अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सीईओ जैसे ही प्रज्ञा केंद्र पहुंचे तो वहां निगम के कर्मचारी को काम करता देख वे भौचक रह गए। उन्होंने प्रज्ञा केंद्र में काम कर रहे निगम के कर्मचारियों से कारण पूछा तो बताया गया कि निगम के ही एक पदाधिकारी के कहने पर वे यहां काम कर रहे हैं। इतना सुनते ही सीईओ भड़क गए। उन्होंने केंद्र संचालक का नाम पूछा तो बताया गया कि दीपक रंजन नामक व्यक्ति प्रज्ञा केंद्र का संचालन कर रहा है, जो निगम के एक पदाधिकारी का रिश्तेदार है। इस पर सीईओ ने कर्मचारियों को कहा कि संचालक को बुलाकर उनके पास भेजें, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।
छात्रा और स्टूडेंट्स द्वारा दिए गए आवेदनों को मैंने थाने को अग्रसारित कर दिया है। छात्र ने बाद में मुझसे माफी भी मांगी है। ऐसी घटना से शैक्षणिक वातावरण खराब होता है।'' -डॉ. रंजीत सिंह, प्राचार्य
बेटी के लिए पिता लगा रहे हैं थाना के चक्कर रांची | जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू में रहने वाले सत्येंद्र राम कई दिनों से थाना के चक्कर काट रहे हैं। पुलिस बार-बार उन्हें टाल-मटोल कर वापस भेज दे रही है। सत्येंद्र की बेटी का अपहरण 22 अगस्त को स्कूल के बाहर से हो गया था। इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर
रही है। रोज पिता थाना जाते हैं और रोज उन्हें वापस भेज दिया जाता है। बुधवार को सत्येंद्र ने महिला आयोग में इसकी शिकायत की है। सत्येंद्र ने तीन लोगों राजू, रिंकू और बबलू का नाम पुलिस को बताया है। राजू पर आरोप है कि उसी ने उनकी लड़की का अपहरण किया है। उसका दोनों मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, पर
कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच माह पहले हुई थी लड़ाई : सत्येंद्र ने महिला आयोग से शिकायत की है कि मई महीने में क्वार्टर को लेकर तीनों आरोपी से उनकी लड़ाई हुई थी। उसी समय तीनों ने उन्हें धमकी दी थी कि बरबाद कर देंगे। उसी का बदला लेने के लिए उन लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है।